गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

foto..मरु महोत्सव- ''टैटू शो'' के हैरतअंगेज एवं रोमाचंक करतबों ने दर्शकाें को किया रोमांचित

















मरु महोत्सव- ''टैटू शो'' के हैरतअंगेज एवं रोमाचंक करतबों ने दर्शकाें को किया रोमांचित

सीमा प्रहरियों ने पेष किए अनूठे करतब

रेगिस्तान के जहाज ने निभार्इ अपने साथी की दोस्ती

देषी विदेषी सैलानियों को खूब भाया टैटू शो का करतब

दुष्मन को गच्छा देकर सुरक्षित स्थान पर साथी को ले जाने का सजीव प्रदर्षन


जैसलमेर, 24 फरवरी मरु महोत्सव के दूसरे दिन डेडानसर मैदान मे सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रस्तुत किया गया ऊँटों के विभिन्न हैरतअंगेज करतबों वाले ''केमल टैटू शो'' ने दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के प्रहरियों द्वारा ऊंट के विभिन्न रोमांचकारी करतबों को प्रस्तुत कर मरु भूमि एवं सीमाओं की सुरक्षा में इस मूक पशु रेगिस्तान जहाज ने अपनी महत्ता से अवगत करा दिया।

टैटू शो समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार केे विषेष रेपोटर अजय कुमार ,महानिरीक्षक पुलिस रैंज जोधपुर सुनीलदत ,, जिला कलक्टर एन.एल.मीना,, उप महानिरीक्षक बीएसएफ अमित लोढ़ा , बी.एस.राजपुरोहित , एयर कमाण्डोर चंद्रमोली सेवा निवृत आर्इ.ए.एस.अजयकुमार सिंह ,,अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.सी.यादव ,उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्रसिंह चारण ,सहायक निदेषक विनोद पंडया के साथ ही आर्मी व बीएसएफ के अधिकारी , मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारीगण एवं भारी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी उपसिथत थे।

सीमा सुरक्षा प्रहरियों का साथ दिया रेगिस्तान जहाज ने

केमल टैंटू शो में उपसेमादेष्टा कुलदीप सिंह चौधरी़ के नेतृत्व में सीमा प्रहरियों का रेगिस्तान के जहाज ऊंट ने सच्चे साथी का साथ निभाने का सचित्र प्रदर्शन कर दर्शकाें को अचमिभत कर दिया।

ऊटाें पर सीमा प्रहरियों द्वारा मार्च पास्ट

कैमल टैंटू शो के अवसर पर विश्व का एक मात्र केमल माउण्टेण्ड बैण्ड एवं इसकी मधुर धुनों पर प्रशिक्षित ऊंटों ने जो करतब दिखाये वे बहुत ही आकर्षित रहे। राजस्थानी गीतो की धुनों पर ''आओ नी पधारो म्हारे देश'' पर ऊंटों की टोली ने आकर्षक मार्चपास्ट किया तथा अतिथियों को सलामी मंच के सामने सलामी देते हुए गुजरे।

बैण्ड मास्टर के नेतृत्व में राजस्थानी लोकगीत की मधुर धुन पर ''ढोला-ढोल मंजीरा बाजे रे'' ''बन्ना रे बागों में झूला झूलया म्हारी बन्नी ने झूलण दीजे गैन गजरा , म्हारे लहरिये रा नौ सौ रुपया रोकड़ा ,म्हाने लायो दी नी ं'' ''सागर जानी भरने जाऊ, नजर लग जावे'' ''म्हारी घूमर छै नखराली घूमर रमवा मै ज्यासू'' पर कैमल म्युजिक रार्इट का प्रदर्शन किया।

ऊंटों पर एक्रोबैटस

टैंटू शो में सीमा प्रहरियों ने दौड़ते हुए ऊंट पर सवार खड़ी पोजीशन में सैल्यूट दिया वही दौडते हुए ऊट पर मयूर पोजीशन, मच्छी पोजिशन का अदभूत प्रदर्शन कर दर्शको का मन मोह लिया।

सीमा प्रहरियों द्वारा फोरमेशन प्रदर्शन

केमल टैंटू शों में सीमा प्रहरियों ने छ:-छ: की पंä,ि 12-12 ऊटों की क्रासिंग, डार्इगनल फोरमेशन, शक्कर पारा फोरमेशन करने, चक्रव्यूह लहरिया, चौराहा, पीपल के पत्ते के फोरमेशन की प्रस्तुति ने दर्शकाें को आश्चर्य चकित कर दिया।

ऊटों पर पीटी प्रदर्शन

केमल टैंटू शो में सीमा प्रहरियों ने लेटे हुए ऊटो में पीटी का आकर्षक प्रदर्शन किया।

जोकर एवं पणिहारी प्रस्तुति रही सैन्यक

टैंटू शो में जोकर एवं पणिहारी की प्रस्तुति भी रौचक रही एवं जोकर के करतबों को देखकर दर्शक अपनी हंसी रोक नही सके।

बी.ओ.पी आक्रेस्ट्रा का मनोरंजन प्रदर्शन , सीमा प्रहरियों के मनोरंजन का जीवंत प्रदर्षन

शो में बल के लतीफ खां लंगा एवं उनके साथियों ने घरों में उपयोग में आने वाले जरीकन चायपत्ती के खाली डिब्बे, बाल्टी, थाली, मंगा, पाउडर के खाली डिब्बे, बेलचा, गैती, बैलचा इत्यादि वाध यंत्रों का उपयोग लेते हुए देश भकित गीत ''हम तो सीमा के प्रहरी है, फीदा इस पर हो जायेंगे'' ''ए वतन हमको तरी कसम, तुज पर जान लुटायेगे'', चला-चला रे डलेवर गाडी होले-होले इंजन की सीटी में म्हारो मन डोले , फिल्मी गीत चाहिए थोड़ा प्यास प्रस्तुत कर दर्शकाें की वाहवाही लूटी। पूरा पूनम स्टेडियम इनकी प्रस्तुती पर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इन सीमा प्रहरियों ने यह दिखा दिया कि वे किस प्रकार सीमा पर अपना मनोरंजन करते हैं।

ये थे उपसिथत

इस अवसर पर सहायक निदेषक विकास पण्डया, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्र सिंह जाम, चीमाराम प्रजापत, उपअधीक्षक पुलिस सोहनराम विष्नोर्इ के साथ ही हजारों की संख्या में दर्शकगण, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवानों के साथ ही विदेशी सैलानियो ने भी अपनी उपसिथति दर्ज करार्इ एवं इस हैरत अंगेज रेगिस्तानी जहाज के करतबों को उत्साह के साथ देखा तथा इन कार्यक्रमों को अपने कैमरों में कैद किया। कार्यøम का संचालन आकाषवाणी के उदधोषक जफरखान सिंधी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया जिसकी भी वाहवाही हुर्इ। --000--

जीप में बारी-बारी करते रहे मासूमों से दुष्कर्म

मेड़ता रोड। नागौर के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र में दो नाबालिग स्कूल छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। जीप में बारी-बारी करते रहे मासूमों से दुष्कर्म
मामला आठ फरवरी की दोपहर का बताया जा रहा है। पीडिता के परिजनों की ओर से दर्ज कराए गए मामले के अनुसार स्कूल के बाहर खड़ी छात्राओं को जीप में बैठा कर सुनसान इलाके में ले जाया गया। वहां चार आरोपियों ने उनके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दुष्कर्म का शिकार हुई बालिकाएं रेण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती हैं। आठ फरवरी को लंच के वक्त जब वे बाहर खड़ी थीं तो सुरेश नामक आरोपी जीप लेकर आया और एक बालिका के पिता की तबीयत खराब होने का बहाना बना कर दोनों को जीप मेें बैठा ले गया। आरोपी दोनों छात्राओं को जावली ग्राम के रास्ते मेड़ता सिटी की ओर ले गया, जहां उसने जीप को जंगल में रोक दिया।

इस दौरान पीछे से एक अन्य बोलेरो जीप आई। उसमें राकेश विश्नोई, हेतराम विश्नोई और विक्रमसिंह बैठे हुए थे। आरोपियों ने दोनों छात्राओं को जीप से उतारा और अपनी जीप में बैठा लिया।

बाद में चारों आरोपियों ने बारी-बारी से दोनों नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी दोनों बालिकाओं को इग्यासनी बस स्टैण्ड से आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर पटक कर चले गए।

दिल्ली की विधानसभा में आईं अदरक, चूड़ियां, लिपस्टिक!



नई दिल्ली। एक तरफ जहां तेलंगाना को लेकर लोकसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ, वहीं दिल्ली की विधानसभा में भी आज सत्र के पहले दिन हंगामा होता रहा। हालत ये है कि विधानसभा की कार्यवाही 5 बार स्थगित करनी पड़ी। उधर सरकार के लिए राहत की बात ये रही कि दिल्ली कैबिनेट ने आज स्वराज बिल पास कर दिया है और अब इसे एक-दो दिन में सदन में रखा जाएगा।


दिल्ली विधानसभा में आज सरकार ने जनलोकपाल बिल पेश करने का ऐलान किया था लेकिन अंतिम समय में उस बिल को एजेंडे से हटा लिया और कहा कि आज विधायकों को बिल की कॉपी दी जाएगी व बिल कल पेश किया जाएगा। उसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने कानून मंत्री सोमनाथ भारती का मसला उठाया और उनके इस्तीफे की मांग की। हंगामे के चलते कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।



बाद में जब फिर कार्यवाही आरंभ हुई तो बीजेपी ने आप के बर्खास्त विधायक विनोद कुमार बिन्नी के सत्ता पक्ष के साथ बैठने पर आपत्ति जताई। बिन्नी का कहना है कि स्पीकर ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए सरकार के व्हिप के अनुसार वोट देने को कहा है। अब स्पीकर ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है ताकि अवरोध को दूर किया जा सके और सदन की बैठक सुचारू रूप से चल सके।



इसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस के सांसद वेल में पहुंच गए। विधायक आरिफ मोहम्मद ने स्पीकर के सामने रखे कार्यवाही के कागज फाड़कर उड़ा दिए और केजरीवाल के सामने लगे माइक को उखाड़ने की कोशिश की। हंगामे के बाद एक बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सोमनाथ भारती की टेबल पर अदरक, चूड़ियां और लिपस्टिक तक रख दी गई। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही कल दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।



आम आदमी पार्टी सरकार ने जनलोकपाल बिल और दिल्ली स्वराज विधेयक को पारित कराने के लिए 13 से 16 फरवरी तक विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया है। केजरीवाल सरकार विधानसभा सत्र का आखिरी दिन भी खुले स्थान पर करने की मांग पर अड़ी है। हालांकि, अब तक उपराज्यपाल नजीब जंग से सरकार को इसकी इजाजत नहीं मिली है। वहीं सरकार भी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि सेशन कहां बुलाया जाए। इन बिलों पर सरकार को ना तो उपराज्यपाल और न ही केंद्र सरकार से अनुमति मिली है। फिलहाल इस सेशन को लेकर अटकलबाजियों का दौर जारी है।



सदन की कार्यवाही न चल पाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को नहीं बल्कि बीजेपी को सपोर्ट कर रही है। दिल्ली में दोनों मिलकर भ्रष्टाचार कर रही थीं। दोनों को ठेके मिलते थे, दोनों की सरकार थी और सांठगांठ है। आज दोनों एक हुए क्योंकि अंबानी के खिलाफ FIR हुई है, इससे दोनों परेशान हैं। केजरीवाल ने बताया कि बीजेपी-कांग्रेस ने एक होकर आज सदन में प्रस्ताव पारित किया और स्पीकर की शक्तियां सस्पेंड कर दी। इसी से बीजेपी-कांग्रेस की मिलीभगत का खुलासा हो जाता है।



दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट के छात्रों पर नस्लीय हमले हुए। पूरा सदन चाहता था कि इसपर चर्चा हो लेकिन केजरीवाल सरकार सदन को स्कूल की तरह चलाना चाहती है।

तीन बच्चों की मां के `इश्क` की दीवार बने वकील

इंदौर। जिला कोर्ट में कल एक नोटरी ने फर्जी तरीके से शादी के शपथ पत्र बनाए। यह शपथ पत्र दो अलग-अलग धर्म के व्यक्तियों के लिए थे। जो लड़की शादी करने के लिए शपथ पत्र बनवाने आई थी, वह तीन बच्चों की मां है इन्हें वकीलों के विरोध का पता चल गया था और वो दोनों मौके से फरार हो गए।तीन बच्चों की मां के `इश्क` की दीवार बने वकील
जिला कोर्ट में जब भी दो धर्म के लोग शादी के लिए शपथ पत्र बनवाने आते हैं, तब अकसर परिसर में विवाद की स्थिति बनती है। कुछ वकील इसका जमकर विरोध करते हैं। लड़का-लड़की की कई बार पिटाई भी हो चुकी है। कल भी ऎसा ही एक मामला कोर्ट परिसर में हुआ।

एक नोटरी के पास अलग-अलग धर्म के लड़का-लड़की की शादी के लिए शपथ पत्र तैयार किए जा रहे थे। यह खबर वकीलों तक पहुंची तो वह नोटरी का विरोध करने पहुंचे। विरोध की खबर लड़का-लड़की को पता चली तो वह परिसर से फरार हो गए। इस पर वकीलों ने अपना गुस्सा नोटरी व दो अन्य वकीलों पर ही निकाल दिया। नोटरी का तो बोर्ड भी तोड़कर फेंक दिया, साथ ही अन्य तोड़फोड़ भी की।

इसके बाद वकीलों ने पूरा मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। ॉजो महिला शादी करने के लिए शपथ पत्र बनवाने पहुंची थी वह तीन बच्चों की मां है। वह दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने वाली थी लेकिन वकीलों के विरोध के कारण उसके मंसूबे पूरे नहीं हो पाए।

फेसबुक पर लिखी "नमो" कविता, भड़के मुस्लिम

वडोदरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुस्लिम समाज को गले लगा रहे हैं। खुद को उनसे जुड़ने का कोई भी अवसर वह नहीं छोड़ते हैं।
लेकिन आणंद जिले के बोरसाद से उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने उनके लिए एक नई मुसीबत पैदा कर दी है। उन्होंने फेसबुक पर लिखी एक कविता में मोदी की तुलना मोहम्मद साहब से की है, जिसकी वजह से मुस्लिम समाज नाराज हो गया है।

बोरसाद नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत पटेल ने अपने फेसबुक वॉल पर वह विवादास्पद कविता पोस्ट की है। जिससे नाराज मुस्लिम समाज के लोग उनके खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे। उनका कहना था कि उन्होंने अपनी कविता में मोदी के लिए रसूल शब्द का प्रयोग किया है, जो मोहम्मद साहब से जुड़ा है। इस कविता से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

हालांकि पटेल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर ऎसी कोई भी कविता पोस्ट नहीं की है।

सामाजिक कार्यकर्ता जुबेर गोपलानी ने बताया कि आणंद के एसपी ने बोरसाद पुलिस को इस संबंध में लिखित शिकायत देने को कहा है। उन्होंने आश्वसत किया कि उनकी शिकायत दर्ज की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

आलसी प्रेमिका की लगाई ऑनलाइन बोली

जयपुर। एक युवक ने प्रेमिका की तस्वीर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर अपलोड कर प्रेमिका को नीलाम कर दिया। प्रेमिका की आलस से युवक काफी समय से परेशान था। हैरत में डाल देने वाला यह वाकया यूनाइटेड किंगडम के नॉर्थैम्पटन शायर का है।
प्रेमिका को सुधारने का कोई रास्ता न दिखा तो, युवक ने यह कदम उठाया। चौंकाने वाली बात यह कि युवती की तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड होते ही कुछ ही पलों में उसके खरीददार भी आ गए।

56 अंजान लोगों ने युवती को खरीदने के लिए बोली लगाई। युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका साफ-सफाई से दूर गंदगी में रहना पसंद करती है। कूड़े के ढेर से उसे लगाव है।

बहरहाल, ईबे ऑनलाइन शॉपिंग के तकनीकी विभाग द्वारा कुछ ही देर में युवती की तस्वीर वेबसाइट से हटा दी गई, क्योंकि यह उनके नीतियों के विरूद्ध था। युवती की तस्वीर हटाए जाने तक सबसे ज्यादा 1,181 डॉलर तक की बोली लगी थी।

युवती को जब इस बारे में पता चला तो, उसने प्रेमी से किनारा कर लिया। युवक ने मजाक में उसकी तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही तो, युवती का गुस्सा शांत हुआ।

कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते पकड़ा

बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्योरो ने गंगानगर में एक कनिष्ठ अभियंता को गुरूवार को 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि ग्राम पंचायत चार जैड के सरपंच लाजेन्द्र सिंह ने कुछ दिन पहले ब्यूरो में शिकायत की थी कि उनकी पंचायत समिति में कई विकास और निर्माण कार्य गंगानगर पंचायत समिति में कनिष्ठ अभियंता बलविंद्र शर्मा ने रिश्वत न दिए जाने की वजह से लटका रखे थे।

हाल में ही ग्राम में पानी के लिए पाइपलाइन बिछाई गई थी जिसमें दो लाख 66 हजार रूपए खर्च हुए थे। इसका पूर्णता प्रमाणपत्र बनाने की एवज में बलविंद्र पांच प्रतिशत की दर से 12 हजार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कराने के बाद दोपहर करीब दो बजे गंगानगर पंचायत समिति कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान पर बलविंद्र सिंह को लाजेन्द्र सिंह से 12 हजार रूपए की रिश्वत लेते ब्यूरो के दल ने दबोच लिया।

ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि बलविंद्र ने इस राशि में कार्यालय के कुछ अन्य अधिकारी और कर्मचारियों को हिस्सा देना कुबूल किया है। ब्योरो मामले की जांच कर रहा है।

इस गांव की लड़कियों की "खास बात" जानकर रह जाएंगे हैरान!

पटना। बिहार के इस गांव की लड़कियां पिछले 40 सालों से वो परम्परा निभाती आ रही हैं जिसें सदियों से सिर्फ पुरूष ही निभाते आए हैं।
इसमें आख्श्चर्य की बात ये है कि बिहार के मणियां गांव की लड़कियां वो पवित्र धागा धारण करती जिसें जनेऊ कहा जाता है। विशेषतौर पर अब तक जनेऊ पुरूष ही धारण करते आए हैं लेकिन यहां मामला जरा हटकर है।

हाल ही में मणियां गांव के एक विद्यालय में आयोजित यज्ञोपवीत संस्कार में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 13 से 15 साल की उम्र की 9 लड़कियों को जनेऊ धारण कराई गई, जिसके बारे में सुनने वाला हर शख्स हैरान रह गया।

इस गांव में हर साल बसंत पंचमी को आयोजित होने वाले इस यज्ञोपवीत कार्यक्रम की एक और खास बात यह भी है कि यहां लड़कियों को जनेऊ धारण कराने में जातिगत आधार नहीं देखा जाता।

गांव वालों के मुताबिक यह अनोखी परम्परा 1972 में विश्वनाथ सिंह ने शुरू की थी, जिन्होने उस समय लड़कियों के लिए हाई स्कूल स्थापित किया था। इस वक्त विश्वनाथ सिंह ने अपनी 4 बेटियों को स्कूल भेजने समेत बड़ी बेटी का यज्ञोपवीत संस्कार करजनेऊ धारण करवाई थी जो अब परम्परा के रूप में स्वीकृत हो चुकी है।

मंत्री ने थानेदार के सीने पर पास किया "ऑर्डर"

भरतपुर। राजधानी जयपुर से भरतपुर सम्भाग पहुंची राज्य सरकार के मंत्रियों का चारों जिलों की पंचायत समितियों के दौरे पर है। इस दौरान कई नजारे देखने में आ रहे है।
शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ से बुधवार सुबह भरतपुर सर्किट हाऊस में आम लोगों के साथ ही नदबई में तैनात थानेदार अरूण चौधरी भी पत्नी का स्थानांतरण कराने के लिए अर्जी के साथ कक्ष के बाहर खड़े थे।

शिक्षा मंत्री के दौरे पर रवाना होने से पहले नदबई थाना प्रभारी अरूण चौधरी भी उनसे अपनी गुहार लगाई।

मौके पर मौजूद कामां विधायक जगत सिंह ने सिफारिश की। इस पर मंत्री ने थानेदार की प्रार्थना-पत्र को लेकर उसके (थानेदार के) सीने से लगाकर अर्जी पर हस्ताक्षर किए और बोले, जा हो गया काम.....।

इस पर थाने प्रसन्न नजर आया। थानेदार की पत्नी जुरहरा के परैही गांव में कार्यरत है। चौधरी फिलहाल नदबई में थानेदार हैं।

जज साहब, मैं तो सेक्स ही नहीं कर सकता

चंडीगढ़। रेप और हत्या का आरोप झेल रहे डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का कहना है कि वह किसी से सेक्स करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं।
आरोपी के वकील एसके गर्ग नरवाना के अुनसार, राम रहीम ने पंचकुला कोर्ट को बताया कि वह सेक्स करने के लिए शारीरिक तौर पर सक्ष्म नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए ये आरोप बिल्कुल गलत और निराधार हैं।

ैगौरतलब है कि एक महिला संत ने 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पत्र लिखकर राम रहीम की शिकायत की थी। जिसके बाद पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लिया और 24 अक्टूबर, 2002 को सीबीआई जांच के आदेश दिए।

राम रहीम पर हत्या के दो और आरोप हैं। उन पर सिरसा के एक पत्रकार राम चंद्र छत्रपति की हत्या का आरोप है, जो डेरा की गतिविधियोे के बारे में खबरें प्रकाशित करता था। 24 अक्टूबर, 2001 को उसे गोली मारी गई थी, जिसके बाद 21 नवंबर को अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया था। राम रहीम पर जुलाई 2002 में सेक्टर मैनेजर रंजीत सिंह की हत्या कराने का भी आरोप है।

तेलंगाना पर संसद में चले लात-घूसे, 17 सांसद सस्पेंड



नई दिल्ली। पृथक तेलंगाना राज्य गठन विधेयक पेश किए जाने के दौरान लोकसभा में हंगामा करने वाले 17 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संासद जगन मोहन रेड्डी, वेणुगोपाल, राजगोपाल समेत 17 सांसदों को पांच दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।

इससे पूर्व पृथक तेलंगाना के गठन को लेकर गुरूवार को लोकसभा अखाड़े में तब्दील हो गई। सांसद हाथापाई पर उतर आए।

वहीं, काली मिर्च स्प्रे से तीन सांसद बेहोश हो गए। हाथापाई के दौरान टीडीपी के एक सांसद ने चाकू निकाल लिया।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पृथक तेलंगाना गठन विधेयक को पेश करने के लिए उठे। उसी समय पृथक तेलंगाना विरोधी सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

उन लोगों ने सुशील कुमार शिंदे के हाथ से विधेयक छीनने की कोशिश की। तभी कांग्रेस से निष्कासित सांसद एल राजगोपाल ने काली मिर्च स्पे्र कर दिया।

इससे कई सांसदों को खांसी आने लगी। तीन सांसद बेहोश भी हो गए। श्रावस्ती से सांसद विनय कुमार बीमार पड़ गए।

उपद्रवी टीडीपी सांसद वेणुगोपाल ने तीन माइक तोड़ दिए। उन्होंने सांसदों से मारपीट के दौरान चाकू भी निकाल लिया। सांसदों की इस हरकत से संसद की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग गया है।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इसे बेहद शर्मनाक घटना बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि संसद के इतिहास में ऎसा पहले कभी नहीं हुआ। यह संसद के इतिहास का काला दिन है।

सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा में उन्होंने चाकू नहीं दिखाया था। चाकू निकालने का आरोप गलत है।

सदन में हंगामे के बावजूद पृथक तेलंगाना गठन विधेयक पेश किया गया।

नैंसी ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

गांधीनगर। अमरीकी राजदूत नैंसी पॉवेल ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यममंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच गांधीनगर सचिवालय में गुरूवार सुबह मुलाकात हुई।
लोकसभा चुनाव से पहले हो रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। वर्ष 2005 में राजनीतिक वीजा के लिए इनकार करने के करीब एक दशक बाद अमरीका की ओर से मोदी से मिलने का पहला अवसर है।

भारत व अमरीका के संबंधों के भविष्य को देखते हुए अमरीकी राजदूत चुनाव से पूर्व देश के बारे में मोदी के दृष्टिकोण को लेकर मिलाना चाह रही है। यह मुलाकात अमरीका के मोदी के प्रति अपने रूख में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

निर्मल बाबा के बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

मेरठ। मधुमेह की बीमारी में कथित रूप से खीर खाने की सलाह देने पर निर्मल बाबा के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर करने वाले प्रोफेसर के खिलाफ अब निर्मल बाबा की ओर से उनके बेटे सुप्रीम ने मुकदमा दर्ज कराया है।
केस कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ। आरोप है कि प्रोफेसर केस वापस लेने के बदले में निर्मल बाबा से 50 लाख रूपए मांग रहा है।

पुलिस के अनुसार सुप्रीत बरूला ने अदालत में दायर अपने आवेदन में शाहपुर डिग्गी निवासी और बागपत में एक कॉलेज में प्रोफेसर हरीश वीर और शास्त्रीनगर निवासी डॉक्टर राजकुमार पर आरोप लगाया कि इन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर निर्मल बाबा के खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया।

पुलिस के अनुसार वादी सुप्रीत ने हरीशपाल को शुगर मरीज बताने वाले फर्जी सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ कुछ और दस्तावेज भी दिए हैं जिनकी गहराई से छानबीन की जा रही है।

बता दें कि गढ़ रोड शाहपुर डिग्गी निवासी प्रोफेसर हरीशवीर ने निर्मल बाबा के खिलाफ करीब 1 साल पहले मेरठ की एक अदालत में मुकदमा दर्ज कराया था। हरीशवीर का कहना था कि वे शुगर के मरीज हैं और निर्मल बाबा ने दवा के रूप में उन्हें अधिक मीठी खीर खाने की सलाह दी। खीर खाने पर उनकी हालत बिगड़ गई। इस मामले में अदालत ने निर्मल बाबा को तलब किया था।

बीएसएफ के शार्प शूटर्स ने साधे अचूक निशाने


बीएसएफ के शार्प शूटर्स ने साधे अचूक निशाने

जैसलमेर



सीमावर्ती इलाके में स्थित किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज इन दिनों गोलियों की आवाज व मोर्टार के धमाकों से गूंज रही है। यहां देश भर से आए बीएसएफ के जवान अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। मंगलवार से शुरू हुई इंटर फ्रंटियर वेपन शूटिंग प्रतियोगिता में 600 से अधिक जवान हिस्सा ले रहे हैं।
बुधवार को 81 एम एम मोर्टार मे राजस्थान, पंजाब, कश्मीर, त्रिपुरा व मणिपुर और कच्छार सीमान्त की टीमों ने सूझबूझ के साथ अचूक निशाने साधे तथा उनके बीच में मुकाबला जारी है । प्रथम दिन मीडियम मशीन गन के हुए मुकाबलों में गोहाटी सीमान्त के शूटर्स ने 183 अंक प्राप्त कर प्रथम, पंजाब सीमान्त ने 170 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
:  

दो लाख की ड्रेस से सजे राधा-मदनमोहन


दो लाख की ड्रेस से सजे राधा-मदनमोहन


उज्जैन. भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में बुधवार को आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर भगवान श्री राधा मदनमोहनजी का आकर्षक शृंगार किया गया। मुंबई के कलाकारों द्वारा बनाई गई दो लाख रुपए कीमत की ड्रेस भगवान को धारण कराई गई। फोटो : काईद जौहर