गुरुवार, 13 फ़रवरी 2014

तेलंगाना पर संसद में चले लात-घूसे, 17 सांसद सस्पेंड



नई दिल्ली। पृथक तेलंगाना राज्य गठन विधेयक पेश किए जाने के दौरान लोकसभा में हंगामा करने वाले 17 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संासद जगन मोहन रेड्डी, वेणुगोपाल, राजगोपाल समेत 17 सांसदों को पांच दिन के लिए सस्पेंड कर दिया।

इससे पूर्व पृथक तेलंगाना के गठन को लेकर गुरूवार को लोकसभा अखाड़े में तब्दील हो गई। सांसद हाथापाई पर उतर आए।

वहीं, काली मिर्च स्प्रे से तीन सांसद बेहोश हो गए। हाथापाई के दौरान टीडीपी के एक सांसद ने चाकू निकाल लिया।

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर पृथक तेलंगाना गठन विधेयक को पेश करने के लिए उठे। उसी समय पृथक तेलंगाना विरोधी सांसदों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

उन लोगों ने सुशील कुमार शिंदे के हाथ से विधेयक छीनने की कोशिश की। तभी कांग्रेस से निष्कासित सांसद एल राजगोपाल ने काली मिर्च स्पे्र कर दिया।

इससे कई सांसदों को खांसी आने लगी। तीन सांसद बेहोश भी हो गए। श्रावस्ती से सांसद विनय कुमार बीमार पड़ गए।

उपद्रवी टीडीपी सांसद वेणुगोपाल ने तीन माइक तोड़ दिए। उन्होंने सांसदों से मारपीट के दौरान चाकू भी निकाल लिया। सांसदों की इस हरकत से संसद की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग गया है।

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इसे बेहद शर्मनाक घटना बताया। भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि संसद के इतिहास में ऎसा पहले कभी नहीं हुआ। यह संसद के इतिहास का काला दिन है।

सांसद वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा में उन्होंने चाकू नहीं दिखाया था। चाकू निकालने का आरोप गलत है।

सदन में हंगामे के बावजूद पृथक तेलंगाना गठन विधेयक पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें