भरतपुर। राजधानी जयपुर से भरतपुर सम्भाग पहुंची राज्य सरकार के मंत्रियों का चारों जिलों की पंचायत समितियों के दौरे पर है। इस दौरान कई नजारे देखने में आ रहे है।
शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ से बुधवार सुबह भरतपुर सर्किट हाऊस में आम लोगों के साथ ही नदबई में तैनात थानेदार अरूण चौधरी भी पत्नी का स्थानांतरण कराने के लिए अर्जी के साथ कक्ष के बाहर खड़े थे।
शिक्षा मंत्री के दौरे पर रवाना होने से पहले नदबई थाना प्रभारी अरूण चौधरी भी उनसे अपनी गुहार लगाई।
मौके पर मौजूद कामां विधायक जगत सिंह ने सिफारिश की। इस पर मंत्री ने थानेदार की प्रार्थना-पत्र को लेकर उसके (थानेदार के) सीने से लगाकर अर्जी पर हस्ताक्षर किए और बोले, जा हो गया काम.....।
इस पर थाने प्रसन्न नजर आया। थानेदार की पत्नी जुरहरा के परैही गांव में कार्यरत है। चौधरी फिलहाल नदबई में थानेदार हैं।
शिक्षामंत्री कालीचरण सर्राफ से बुधवार सुबह भरतपुर सर्किट हाऊस में आम लोगों के साथ ही नदबई में तैनात थानेदार अरूण चौधरी भी पत्नी का स्थानांतरण कराने के लिए अर्जी के साथ कक्ष के बाहर खड़े थे।
शिक्षा मंत्री के दौरे पर रवाना होने से पहले नदबई थाना प्रभारी अरूण चौधरी भी उनसे अपनी गुहार लगाई।
मौके पर मौजूद कामां विधायक जगत सिंह ने सिफारिश की। इस पर मंत्री ने थानेदार की प्रार्थना-पत्र को लेकर उसके (थानेदार के) सीने से लगाकर अर्जी पर हस्ताक्षर किए और बोले, जा हो गया काम.....।
इस पर थाने प्रसन्न नजर आया। थानेदार की पत्नी जुरहरा के परैही गांव में कार्यरत है। चौधरी फिलहाल नदबई में थानेदार हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें