जयपुर। एक युवक ने प्रेमिका की तस्वीर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ईबे पर अपलोड कर प्रेमिका को नीलाम कर दिया। प्रेमिका की आलस से युवक काफी समय से परेशान था। हैरत में डाल देने वाला यह वाकया यूनाइटेड किंगडम के नॉर्थैम्पटन शायर का है।
प्रेमिका को सुधारने का कोई रास्ता न दिखा तो, युवक ने यह कदम उठाया। चौंकाने वाली बात यह कि युवती की तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड होते ही कुछ ही पलों में उसके खरीददार भी आ गए।
56 अंजान लोगों ने युवती को खरीदने के लिए बोली लगाई। युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका साफ-सफाई से दूर गंदगी में रहना पसंद करती है। कूड़े के ढेर से उसे लगाव है।
बहरहाल, ईबे ऑनलाइन शॉपिंग के तकनीकी विभाग द्वारा कुछ ही देर में युवती की तस्वीर वेबसाइट से हटा दी गई, क्योंकि यह उनके नीतियों के विरूद्ध था। युवती की तस्वीर हटाए जाने तक सबसे ज्यादा 1,181 डॉलर तक की बोली लगी थी।
युवती को जब इस बारे में पता चला तो, उसने प्रेमी से किनारा कर लिया। युवक ने मजाक में उसकी तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही तो, युवती का गुस्सा शांत हुआ।
प्रेमिका को सुधारने का कोई रास्ता न दिखा तो, युवक ने यह कदम उठाया। चौंकाने वाली बात यह कि युवती की तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड होते ही कुछ ही पलों में उसके खरीददार भी आ गए।
56 अंजान लोगों ने युवती को खरीदने के लिए बोली लगाई। युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका साफ-सफाई से दूर गंदगी में रहना पसंद करती है। कूड़े के ढेर से उसे लगाव है।
बहरहाल, ईबे ऑनलाइन शॉपिंग के तकनीकी विभाग द्वारा कुछ ही देर में युवती की तस्वीर वेबसाइट से हटा दी गई, क्योंकि यह उनके नीतियों के विरूद्ध था। युवती की तस्वीर हटाए जाने तक सबसे ज्यादा 1,181 डॉलर तक की बोली लगी थी।
युवती को जब इस बारे में पता चला तो, उसने प्रेमी से किनारा कर लिया। युवक ने मजाक में उसकी तस्वीर वेबसाइट पर अपलोड करने की बात कही तो, युवती का गुस्सा शांत हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें