बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

पिता की सेवा के लिए जेल से बाहर आएंगे महिपाल मदेरणा

जोधपुर। भंवरी देवी के अपरहण व हत्या के मामले में जयपुर जेल में बंद पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा अपने बीमार पिता परसराम मदेरणा की देखरेख के लिए उनके साथ अस्पताल में रह सकेंगे। पिता की सेवा के लिए जेल से बाहर आएंगे महिपाल
परसराम मदेरणा फिलहाल जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी सेवा के लिए महिपाल मदेरणा की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चौधरी के माध्यम से बुधवार को अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में अंतरिम जमानत पेश की गई।

जिस पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश संजय कुमार ने मदेरणा को 13 से 17 फरवरी तक अथवा जब तक परसराम मदेरणा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रहते हैं, जो भी कम हो, तब तक पुलिस पहरे में सुबह दस से शाम पांच बजे तक आईसीयू में बीमार पिता के साथ रहने की अनुमति प्रदान की।

इसके साथ ही न्यायालय ने मदेरणा को अंतरिम जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया।

उड़ती फ्लाइट में संबंध बनाना चाहती थी महिला, मना करने पर हो गया बवाल



उड़ती फ्लाइट में एक महिला ने बगल में बैठे पैसेंजर को संबंध बनाने का प्रस्ताव दिया. शख्स हक्का-बक्का रह गया. उसने मना कर दिया तो महिला नाराज हो गई और उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. यह घटना है ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की.
Symbolic Image
स्थानीय अखबार ;सॉल्ट लेक सिटी ट्रिब्यून' में छपी खबर के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आरोपी महिला नशे में थे. पुरुष के प्रस्ताव ठुकराने के बाद वह गुस्से में पागल हो गई और अंट-शंट बोलने लगी.

एयरलाइन स्टाफ ने उस पर काबू पाया और उसे एयरपोर्ट पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.


महंगा पड़ा तलाक, अब चुकाओ 50 लाख

मुंबई। एक पारिवारिक कोर्ट ने अमरीका बेस्ड भारतीय को अपनी पत्नी को जीविका के लिए 50 लाख रूपये चुकाने का आदेश दिया है। हालांकि एनआरआई की पत्नी 65 हजार रूपये प्रति महीना कमाती है। महंगा पड़ा तलाक, अब चुकाओ 50 लाख
कोर्ट ने ये आदेश देते हुए पति और पत्नी के बीच तनख्वाह के भारी अंतर पर भी विचार किया। पत्नी के 65 हजार रूपये प्रति माह के तुलना में पति की सैलरी 1 करोड़ रूपये सालाना है। आदेश सुनाने से पहले कोर्ट ने इस तरह के अन्य मामलों का अध्ययन भी किया।

कोर्ट ने पति को 25 लाख रूपए एकमुश्त और बाकी की रकम पत्नी को फ्लैट खरीदने में मदद के रूप में देनी होगी। इसके साथ ही 10 साल के बेटे के वयस्क होने तक 25 हजार रूपये प्रति महीना पालन-पोषण भत्ते के रूप में देने होंगे। साथ ही कानूनी खर्चे के 50 हजार रूपये भी चुकाने को कहा है।

अदालत ने माना कि तलाक के कारण उन दोनों के बेटे को किराए के मकान में रहना पड़ा। अगर ऎसा नहीं हुआ तो अभी वह अमरीका में रह रहा होता। पति-पत्नी के बीच 8 अप्रेल 2009 को तलाक हुआ था।

अशोक परनामी राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष

जयपुर। जयपुर के आदर्शनगर से विधायक अशोक परनामी को भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। परनामी की नियुक्ति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने की है। अशोक परनामी राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष
इससे पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पास प्रदेशाध्यक्ष का प्रभार था। लेकिन "एक व्यक्ति एक पद" की नीति के चलते वसुंधरा राजे ने इस्तीफा दे दिया था। परनामी का नाम काफी आश्चर्यजनक रहा। इससे पहले डॉ. दिगम्बर सिंह का नाम प्रदेशाध्यक्ष के लिए चल रहा था।

दरिंदगी: रेप के बाद `दादी` का कत्ल

भीलवाड़ा। पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। दादी की उम्र की महिला का रेप के बाद बेरहमी से कत्ल कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की है।

शंभुगढ़ थाना प्रभारी भंवर लाल शर्मा ने बताया कि रेगरिया खेड़ा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय नारायण ने बुधवार दोपहर पड़ोस में रहने वाली 70 साल की महिला से रेप किया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

वारदात के बाद उसके गहने लेकर फरार हो गया। घटना से पूर्व उसने शराब पी रखी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मानवेन्द्र सिंह 17 से दो दिवसीय दौरे पर

मानवेन्द्र  सिंह 17 से दो दिवसीय दौरे पर

बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह 17 फरवरी से दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएगें। विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि दो दिवसीय दौरे के दौरान विधायक गडरोरोड उपतहसील के सीमावर्ती गांवों का दौरा कर जनसुनवाई करेगें। रामसिंह ने बताया कि इस दौरे में संबधित विभागों के अधिकारी विधायक के साथ रहेगें, ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा सके। रामसिंह ने बताया कि 17 फरवरी को विधायक सुन्दरा, रोहिली, जयसिन्धर स्टेशन, जयसिन्धर गांव, तामलोर और गडरारोड का दौरा करेगें। इसके अगले दिन 18 फरवरी को विधायक बीजावल, खलीफे की बावड़ी, शहदाद का पार, खानियानी और रामसर का दौरा कर अभाव अभियोग सुनेगें।

मानवेन्द्र के प्रयासों के 3 तीन नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत

मानवेन्द्र के प्रयासों के 3 तीन नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत


बाड़मेर। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयासों से शिव विधानसभा क्षेत्र में 33/11 केवी के तीन नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत किए गए है। विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक की जनसुनवाई के दौरान संबधित गांव के लोगों ने विधायक के समक्ष बिजली की समस्या रखी थी। समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने दूरभाष पर ऊर्जा मंत्री से बात कर 33/11 केवी के तीन नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करने की बात कही। रामसिंह ने बताया कि जिसके बाद शिव विधानसभा के नागड़दा, असाड़ी और रूपासरिया गांव में 33/11 केवी के तीन नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत किए गए। रामसिंह ने बताया कि नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत होने के बाद जल्द ही इनका निमार्ण कार्य समयबद्व तरीके से पूरा करवानें के प्रयास किए जाएगें, ताकि लोगों को जल्द से जल्द से फायदा मिल सके। नए विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत होने से नागड़दा, असाड़ी और रूपासरिया के आस-पास के सैकड़ों गांवों को बिजली संकट से निजात मिलेगी।

बाड़मेर सिटिजन ऑफ अकाउंटेबल गवर्नेंस की ओर से मोदी के साथ चाय पे चर्चा

सिटिजन ऑफ अकाउंटेबल गवर्नेंस की ओर से मोदी के साथ चाय पे चर्चा



:बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी का चाय का चौपाल अभियान बुधवार से से देश भर में शुरू हो गया। इस अभियान की शुरुआत आज अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई।बाड़मेर में कलेक्ट्रेट केंटीन शाम पांच बजे में इस अभियान पर नरेंद्र मोदी से चर्चा करने पहुंचे। चाय कि चुस्कियो के साथ आम जन ने मोदी कि बात को ध्यान से सूना। केंटीन के बाहर ही नमो चाय चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे भेजा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,पहाड़ सिंह चुली ,वीर सिंह भाटी ,नाथू सिंह राठोड ,चन्दन सिंह भाटी ,जिला संयोजक सबल सिंह भाटी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश गौड़ ,मांगीलाल महाजन सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और आम जन उपस्थित हुए


बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में चाय की चौपाल लगाकर 300 शहरों में लोगों से बात की शुरुआत करते हुए कहा कि चाय हर किसी से जुड़ी है। अब चाय की चौपाल पर सुशासन की बातें होंगी। मैंने चाय बेचते बेचते बहुत बात सीखी।

चायवालों से नरेंद्र मोदी ने वीडिया कान्‍फ्रेंसिेंग के जरिये कहा कि चाय की चुस्‍की पर हर तबका चर्चा करता है। चाय से चाह बढ़ती है। चाय का ठेला तो फुटपाथ की संसद है।

मोदी ने कहा कि आगामी चुनाव देश के लिए एक महाउत्‍सव है। इसलिए आज की चर्चा सुशसान पर हो रही है। हमारा स्‍वराज अब तक सुराज में नहीं बदल पाया। सरकार के खिलाफ लोगों में काफी नाउम्‍मीदी है। सवा सौ करोड़ लोगों का भरोसा टूट चुका है। भारत जैसे देश में सुशासन पर जोर होना चाहिए। मोदी ने खराब शासन को डायबिटीज के जैसा बताया। जो एक बार शरीर में घर कर जाए तो यह उसे अंदर से काफी कमजोर बना देता है। खराब शासन से सारी बीमारियां घर कर जाती हैं।

मोदी ने यह भी कहा कि चाय से बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं और अब आधुनिक तकनीक के जरिये मैं सबसे जुड़ रहा हूं, अपनी विचारें साझा कर रहा हूं।

रेलवे स्टेशन पर लगी राहुल की चौपाल

नई दिल्ली। राहुल गांधी मंगलवार को कुलियों की समस्या सुनने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे।
कुलियों और गैंग मैन ने चौपाल लगाकर अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। स्टेशन पर राहुल गांधी की चौपाल करीब 2 घंटे चली।

जहां कुलियों ने साल में तीन बार मुफ्त यात्रा के लिए पास की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बच्चों के लिए रेलवे में नौकरी और समान उठाने के लिए किराया बढ़ाने की मांग की।

वार्ता के दौरान राहुल ने गरीबी रेखा और मध्य वर्ग के बीच रह रहे करीब 70 करोड़ लोगों के लिए "मूलभूत न्यूनतम अधिकार" के साथ ठोस समर्थन आधार तैयार करने के लिए बातचीत की।

राहुल ने कहा कि भारत में 70 करोड़ लोग विभिन्न तरह के छोटे मोटे काम करते हैं। वे आगे बढ़ना चाहते हैं। वे कुछ सहयोग चाहते हैं। हम उनकी जिंदगी की बेहतरी के लिए हर किसी की आवाज को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।

foto...अंतरराष्ट्रीय मरू महोत्सव का आगाज






जैसलमेर। स्वर्णनगरी में तीन दिवसीय मरू मेले का आगाज बुधवार को धूमधाम से हुआ। इस बार प्रतिष्ठापूर्ण मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का खिताब जितेन्द्र खत्री ने जीता, वहीं मिस मूमल निकिता ओझा बनी। इससे पूर्व सोनार किले की अखेप्रोल से शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में लोक संस्कृति के कई रंग बिखरे हुए दिखाई दिए। शोभायात्रा में जहां लोक कलाकार संगीत की स्वर लहरियां बिखेर रहे थे, वहीं लोक नृत्य करते कलाकार लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे।

शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे ऊंटों का कारवां और उन पर रौबदार अंदाज में बैठे बांके जवान रहे, वहीं सीसुब के कैमल माउंटेन बैण्ड ने शोभायात्रा में चार-चांद लगा दिए।

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मे समारोह का विधिवत श्रीगणेश जिला कलक्टर ने चंग पर थाप लगाकर किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ की ओर से समूह नृत्य पेश कर महोत्सव के कार्यक्रमो का आगाज किया गया।

पहले दिन मूमल-महेन्द्रा, देसी व विदेशी नागरिको के लिए साफा बांध प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता और सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

मरू महोत्सव के कार्यक्रमो का लुत्फ उठाने देशी-विदेशी सैलानियो व स्थानीय लोगो की भागीदारी रही। समारोह मे जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व अन्य महकमों के अधिकारियो सहित जनप्रतिनधियो ने भी शिरकत की।

बाड़मेर महिला पुलिस ने सिखाए छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर



बाड़मेर महिला पुलिस ने सिखाए छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर


बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने अनूठी पहल करते हुए विद्यालयी छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर महिला पुलिसकर्मियो द्वारा सिखाए गए। दक्ष महिला पुलिस कर्मियो द्वारा शहर के विभिन विद्यालयो कि छात्राओं को सामान्य घटनाओ से बचने तथा आपातकाल में अपनी रक्षा करने के गुर सिखाए।

अमूमन छात्राओ को मनचले आवारा लड़को का कई बार सामना करना पड़ता हें। जिसके चलते विद्यार्थीओयो में गबराहट रहती हें वाही लोक लाज से पुलिस तक मामला पहुँच नहीं पता। ऐसे में बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने तथा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दक्ष महिला पुलिस कर्मियो से दिलाने का निर्णय लिया जिसके चलते बुधवार को इन पुलिसकर्मियो ने छात्राओ को प्रशिक्षण दिया। राजकिय बालिका उच्‍च माध्‍यमिक विघालय मालगोदाम रोड बाडमेर में दक्ष महिला पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्‍कूल में अघ्‍धयन रत बालिकाओ को स्‍वयं की आत्‍म रक्षा के सम्‍बन्‍ध में टेनिग दी गई तथा अपने बचाव के तरीके बताये गये जिससे बालिका ओ के किसी भी जगह स्‍वयं की आत्‍मरक्षा करने में आसानी हों इस मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व विधालय प्रधानाचार्य तथा अन्‍य शिक्षिकाएं तथा स्‍कूल बालिकाएं उपस्थित रही

54 साल की उम्र में पूर्व मंत्री का लव अफेयर

मैसूर। कर्नाटक में भाजपा के पूर्व मंत्री एस. ए. रामदास ने बेंगलूरू से लगभग 150 किलोमीटर दूर एक गेस्टहाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि रामदास खतरे से बाहर हैं और एक निजी अस्तपताल में उनका इलाज चल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, एक महिला ने यह दावा किया था कि रामदास ने हाल ही में उनसे शादी की थी और साथ ही उनके रिश्ते का खुलासा ऑडियो और वीडियो के जरिए करने की भी धमकी दी थी, जिसके बाद से 54 वर्षीय अविवाहित रामदास तनाव में थे।

एक सूत्र ने बताया कि हमें गेस्टहाउस के कर्मचारियों से पता चला कि रामदास को मंगलवार शाम कमरे में फंदे से लटकते पाया गया, जहां वह सुबह ही आए थे, जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

35-40 वर्षीय प्रेमकुमारी नाम की महिला ने स्थानीय समाचार चैनलों को बताया था कि हालांकि, वह रामदास को पांच सालों से जानती हैं, लेकिन रामदास द्वारा शादी और देखभाल किए जाने का वादा करने के बाद दोनों पिछले कुछ दिनों में काफी करीब आ गए थे। महिला के पहले पति का निधन हो गया है और पहली शादी से उसके दो बच्चे हैं।

प्रेमकुमारी ने स्थानीय समाचार चैनलों को स्थानीय भाषा (कन्नड़) में बताया कि रामदास ने मेरे मीडिया से बात करने और हमारी बातचीत का खुलासा करने पर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, जो बातचीत मैंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली थी।

ऎसा कहा जा रहा है कि जब मंगलवार को प्रेमकुमारी अपने कार्यालय के बाहर मीडिया से रूबरू हो रही थी, तो रामदास ने मीडिया से बातचीत बंद न करने पर उसके मोबाइल पर फोन कर विषपान करने की धमकी थी। रामदास राज्य में भाजपा की पहली सरकार में मेडिकल शिक्षा मंत्री थे।

17 प्रीमियम, 39 एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा

नई दिल्ली। लोकसभा में रेल मंत्री मल्लिकार्जुल खडगे ने संसद में वर्ष 2014-15 का अंतरिम रेल बजट पेश किया। सदन में भारी हंगामे के बीच अपना भाषण गालिब के इस शेर के साथ शुरू किया "सादिक हूं अपने कौल में गालिब खुदा गवाह। लिखता हूं सच कि झूठ की आदत नहीं मुझे।" हंगामे के चलते वे अपना बजट भाषण पूरा नहीं पढ़ पाए और इसे सदन के पटल पर रख दिया गया।
चुनावी सीजन को देखते हुए अंतरिम रेज बजट में यात्रियों को 17 प्रीमियम व 39 एक्सप्रेस व 10 पेसेंजर ट्रेनों का तोहफा मिला है। प्रीमियम ट्रेनों में प्लेन की तर्ज पर मार्केट के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। खडगे ने कहा कि कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। वैष्णो देवी के लिए रेल सेवा जल्द शुरू होगी। मुम्बई में जुलाई 2014 से वातानुकूलित ईएमयू सेवाओं की शुरूआत की जाएगी। चार मेमू, 3 डेमू गाडियां चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।

यात्री किराया निर्धारण के लिए कमेटी

यात्रियों को किराए में कोई राहत नहीं मिली है। बजट में न तो किराया बढ़ाया गया न ही कम किया गया। रेल टैरिफ प्राधिकरण की स्थापना की घोषणा करते हुए खडगे ने यह शेर पढ़ा "कभी चिलमन में वो झांके, कभी चिलमन से हम झांके, लगा दो आग चिलमन में, न वो झांके, न हम झांकें।" उन्होंने कहा कि रेल दरों का निर्धारण करना पर्दे के पीछे का काम नहीं होगा बल्कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

यात्री सुरक्षा के लिए सात नए कदम

अंतरिम रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए हैं। रेल मंत्री खरगे ने बजट में सुरक्षा के सात नए कदमोंकी घोषणा की। उन्होंने रेलवे दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रेल प्रणाली में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पिछले पांच वर्ष में मानव रहित रेल क्रांसिग पर 2310 चौकीदार तैनात किए गए और 3090 रेल क्रांसिंग पर ऊपर एवं नीचे सड़के, पुलों का निर्माण किया गया। मानवरहित रेल क्रांसिग को बंद किया गया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी निर्मित गाडी टक्कर रोधी प्रणाली का फील्ड परीक्षण भी पूरा किया गया है।

19 नई रेल लाइनों के लिए होगा सर्वेक्षण

अंतरिम रेल बजट में 19 नई रेल लाइनों के लिए सर्वेक्षण कराने की घोषणा की गई।
1. तिपतुर-डुड्डा 2. नीमच-सिंगोली-कोटा 3. दाहोद-मोडासा 4. कराड-कडेगांव-लेनारे-खरसुंडी-अट्टापाडी-डिगांची-महूद-पंढरपुर 5. एटा-अलीगढ 6. करनाल-यमुना नगर बरास्ता असांडीह 7. पुड्डुचेरी तक टिंडीवनम-नागरी नई लाइन का विस्तार 8. चल्लीकेरे-हिरीयूर-हुलीयूर-चिक्कानायकनहल्ली-केबी क्रास-तुरूवेकेरे-चन्ननारायण पटना 9. बेतूल-चांदुर बाजार-अमरावती 10. चकिया-केसरिया-कैठवालिया 11. मिरज-कावठेमनखल-जठ-बीजापुर 12. पुणे-बारामती बरास्ता सास्वद- जेजूरी-मोरेगांव 13. इटावा-औरैया-भोगनीपुर-घाटमपुर-जहानाबाद-बाकेवर-बिंदकी रोड 14. हलदौर-धामपुर 15. बेलगाम-हुबली बरास्ता किट्टुरू 16. पुणे-अहमदनगर बरास्ता केगडाउन कस्ती 17. बेल्लारी-लिंगासुगुर बरास्ता श्रीगुप्प-सिंंधनौर 18. घाटनंदौर-श्रीगौंडा रोड-दौंड बरास्ता कैज- मंजरसुम्भा-पटोदा और जामखेड 19. बिरारी-महातोनी-मारवाडा-मंदनपुर-धामोनी-सागर


64305 करोड़ रूपए की वार्षिक योजना

खडगे ने अगले वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य एवं बजटीय अनुमान का खाका पेश किया और कहा कि इसमें 30223 करोड़ रूपए की बजटीय सहायता एवं 10418 करोड़ रूपए आंतरिक संसाधन एवं 19805 करोड़ रूपए की अतिरिक्त बजटीय सहायता के साथ 64305 करोड़ रूपए की वार्षिक योजना का अनुमान लगाया गया है।

मालूम हो कि इस बार अप्रेल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं इसलिए पूरे रेल बजट की बजाय जुलाई तक रेलवे का कामकाज चलाने के लिए अंतरिम रेल बजट पेश किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार पूर्ण रेल बजट और आम बजट पेश करेगी।

अंतरिम बजट के बाद रेलवे के शेयर गिरे

संसद में पेश अंतरिम रेल बजट से बुधवार को बाजार में निराशा दिखी और रेलवे के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। रेल बजट में किसी बड़े निवेश की बात न होने का सीधा असर रेलवे के शेयरों पर दिखा। बजट पेश होते ही तीतागढ़ वैगन के शेयर 2.4 प्रतिशत गिर गए। कालिंदी रेल निर्माण इंजीनियर्स के शेयरों में 2.7 प्रतिशत तथा केर्नेक्स माइक्रो सिस्टम्स (इंडिया) के शेयरों में 5.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बजट में यात्री किरायों तथा माल भाड़ों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन किसी बड़े निवेश की भी योजना नहीं है।

20 हजार संविदा नर्सिगकर्मी हड़ताल पर

जयपुर। राजस्थान में एनआरएचएम में संविदा पर कार्यरत 20 हजार से अधिक नर्सिंगकर्मियों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी है। एनआरएचएम कार्मिकों की संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने बताया कि नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में 20 हजार से अधिक संविदा पर कार्यरत नर्सिगकर्मी सामूहिक अवकाश पर हैं।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संविदा नर्सिगकर्मियों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टरों को सौंपे। प्रवक्ता का कहना है कि उनकी मांग नहीं माने जाने तक संविदा नर्सिगकर्मी हड़ताल पर रहेंगे। संविदा नर्सिगकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

मालूम हो कि गत वर्ष 15 हजार 773 नर्सेज की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जो अब तक पूरी नहीं हुई है जबकि गत एक वर्ष से संविदा पर काम कर रहे नर्सिगकर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए।

होटल में चल रहा था सेक्स धंधा

जयपुर। मुरलीपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल मे चल रहे वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीपी झोटवाड़ा नसीमुल्लाह खान ने बताया कि मुखबिर से मामले की सूचना मिली थी।
सोमवार शाम को मुरलीपुरा स्थित होटल ताज पर बोगस ग्राहक भेजा गया। जहां एक हजार रूपए में सौदा तय होने पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मो. रफीक होटल मालिक है और मानसिंह लड़कियां सप्लाई करता था।

मानसिंह ऑटोरिक्शा चलता था। जबकि ग्राहक दशरथ को गिरफ्तार किया गया। मौके से गलतागेट थाना क्षेत्र निवासी गीता (32) और भट्टा बस्ती निवासी शमीना (25) को वेश्यावृत्ति करते पकड़ा गया है। आरोपी हजार रूपए में सौदा करते थे।