बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

foto...अंतरराष्ट्रीय मरू महोत्सव का आगाज






जैसलमेर। स्वर्णनगरी में तीन दिवसीय मरू मेले का आगाज बुधवार को धूमधाम से हुआ। इस बार प्रतिष्ठापूर्ण मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का खिताब जितेन्द्र खत्री ने जीता, वहीं मिस मूमल निकिता ओझा बनी। इससे पूर्व सोनार किले की अखेप्रोल से शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में लोक संस्कृति के कई रंग बिखरे हुए दिखाई दिए। शोभायात्रा में जहां लोक कलाकार संगीत की स्वर लहरियां बिखेर रहे थे, वहीं लोक नृत्य करते कलाकार लोगों का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे।

शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण सीमा सुरक्षा बल के सजे-धजे ऊंटों का कारवां और उन पर रौबदार अंदाज में बैठे बांके जवान रहे, वहीं सीसुब के कैमल माउंटेन बैण्ड ने शोभायात्रा में चार-चांद लगा दिए।

शहीद पूनमसिंह स्टेडियम मे समारोह का विधिवत श्रीगणेश जिला कलक्टर ने चंग पर थाप लगाकर किया। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ की ओर से समूह नृत्य पेश कर महोत्सव के कार्यक्रमो का आगाज किया गया।

पहले दिन मूमल-महेन्द्रा, देसी व विदेशी नागरिको के लिए साफा बांध प्रतियोगिता, मूंछ प्रतियोगिता और सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

मरू महोत्सव के कार्यक्रमो का लुत्फ उठाने देशी-विदेशी सैलानियो व स्थानीय लोगो की भागीदारी रही। समारोह मे जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व अन्य महकमों के अधिकारियो सहित जनप्रतिनधियो ने भी शिरकत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें