बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

बाड़मेर सिटिजन ऑफ अकाउंटेबल गवर्नेंस की ओर से मोदी के साथ चाय पे चर्चा

सिटिजन ऑफ अकाउंटेबल गवर्नेंस की ओर से मोदी के साथ चाय पे चर्चा



:बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी का चाय का चौपाल अभियान बुधवार से से देश भर में शुरू हो गया। इस अभियान की शुरुआत आज अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई।बाड़मेर में कलेक्ट्रेट केंटीन शाम पांच बजे में इस अभियान पर नरेंद्र मोदी से चर्चा करने पहुंचे। चाय कि चुस्कियो के साथ आम जन ने मोदी कि बात को ध्यान से सूना। केंटीन के बाहर ही नमो चाय चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे भेजा के जिला अध्यक्ष मेजर पर्वत सिंह ,पहाड़ सिंह चुली ,वीर सिंह भाटी ,नाथू सिंह राठोड ,चन्दन सिंह भाटी ,जिला संयोजक सबल सिंह भाटी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश गौड़ ,मांगीलाल महाजन सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और आम जन उपस्थित हुए


बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में चाय की चौपाल लगाकर 300 शहरों में लोगों से बात की शुरुआत करते हुए कहा कि चाय हर किसी से जुड़ी है। अब चाय की चौपाल पर सुशासन की बातें होंगी। मैंने चाय बेचते बेचते बहुत बात सीखी।

चायवालों से नरेंद्र मोदी ने वीडिया कान्‍फ्रेंसिेंग के जरिये कहा कि चाय की चुस्‍की पर हर तबका चर्चा करता है। चाय से चाह बढ़ती है। चाय का ठेला तो फुटपाथ की संसद है।

मोदी ने कहा कि आगामी चुनाव देश के लिए एक महाउत्‍सव है। इसलिए आज की चर्चा सुशसान पर हो रही है। हमारा स्‍वराज अब तक सुराज में नहीं बदल पाया। सरकार के खिलाफ लोगों में काफी नाउम्‍मीदी है। सवा सौ करोड़ लोगों का भरोसा टूट चुका है। भारत जैसे देश में सुशासन पर जोर होना चाहिए। मोदी ने खराब शासन को डायबिटीज के जैसा बताया। जो एक बार शरीर में घर कर जाए तो यह उसे अंदर से काफी कमजोर बना देता है। खराब शासन से सारी बीमारियां घर कर जाती हैं।

मोदी ने यह भी कहा कि चाय से बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं और अब आधुनिक तकनीक के जरिये मैं सबसे जुड़ रहा हूं, अपनी विचारें साझा कर रहा हूं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें