बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

रेलवे स्टेशन पर लगी राहुल की चौपाल

नई दिल्ली। राहुल गांधी मंगलवार को कुलियों की समस्या सुनने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे।
कुलियों और गैंग मैन ने चौपाल लगाकर अपनी-अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। स्टेशन पर राहुल गांधी की चौपाल करीब 2 घंटे चली।

जहां कुलियों ने साल में तीन बार मुफ्त यात्रा के लिए पास की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बच्चों के लिए रेलवे में नौकरी और समान उठाने के लिए किराया बढ़ाने की मांग की।

वार्ता के दौरान राहुल ने गरीबी रेखा और मध्य वर्ग के बीच रह रहे करीब 70 करोड़ लोगों के लिए "मूलभूत न्यूनतम अधिकार" के साथ ठोस समर्थन आधार तैयार करने के लिए बातचीत की।

राहुल ने कहा कि भारत में 70 करोड़ लोग विभिन्न तरह के छोटे मोटे काम करते हैं। वे आगे बढ़ना चाहते हैं। वे कुछ सहयोग चाहते हैं। हम उनकी जिंदगी की बेहतरी के लिए हर किसी की आवाज को सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें