जयपुर। राजस्थान में एनआरएचएम में संविदा पर कार्यरत 20 हजार से अधिक नर्सिंगकर्मियों ने बुधवार से हड़ताल शुरू कर दी है। एनआरएचएम कार्मिकों की संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने बताया कि नियमित करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में 20 हजार से अधिक संविदा पर कार्यरत नर्सिगकर्मी सामूहिक अवकाश पर हैं।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संविदा नर्सिगकर्मियों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टरों को सौंपे। प्रवक्ता का कहना है कि उनकी मांग नहीं माने जाने तक संविदा नर्सिगकर्मी हड़ताल पर रहेंगे। संविदा नर्सिगकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।
मालूम हो कि गत वर्ष 15 हजार 773 नर्सेज की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जो अब तक पूरी नहीं हुई है जबकि गत एक वर्ष से संविदा पर काम कर रहे नर्सिगकर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर संविदा नर्सिगकर्मियों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला कलेक्टरों को सौंपे। प्रवक्ता का कहना है कि उनकी मांग नहीं माने जाने तक संविदा नर्सिगकर्मी हड़ताल पर रहेंगे। संविदा नर्सिगकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण इलाकों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।
मालूम हो कि गत वर्ष 15 हजार 773 नर्सेज की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी जो अब तक पूरी नहीं हुई है जबकि गत एक वर्ष से संविदा पर काम कर रहे नर्सिगकर्मियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें