नई दिल्ली। लोकसभा में रेल मंत्री मल्लिकार्जुल खडगे ने संसद में वर्ष 2014-15 का अंतरिम रेल बजट पेश किया। सदन में भारी हंगामे के बीच अपना भाषण गालिब के इस शेर के साथ शुरू किया "सादिक हूं अपने कौल में गालिब खुदा गवाह। लिखता हूं सच कि झूठ की आदत नहीं मुझे।" हंगामे के चलते वे अपना बजट भाषण पूरा नहीं पढ़ पाए और इसे सदन के पटल पर रख दिया गया।
चुनावी सीजन को देखते हुए अंतरिम रेज बजट में यात्रियों को 17 प्रीमियम व 39 एक्सप्रेस व 10 पेसेंजर ट्रेनों का तोहफा मिला है। प्रीमियम ट्रेनों में प्लेन की तर्ज पर मार्केट के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। खडगे ने कहा कि कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। वैष्णो देवी के लिए रेल सेवा जल्द शुरू होगी। मुम्बई में जुलाई 2014 से वातानुकूलित ईएमयू सेवाओं की शुरूआत की जाएगी। चार मेमू, 3 डेमू गाडियां चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।
यात्री किराया निर्धारण के लिए कमेटी
यात्रियों को किराए में कोई राहत नहीं मिली है। बजट में न तो किराया बढ़ाया गया न ही कम किया गया। रेल टैरिफ प्राधिकरण की स्थापना की घोषणा करते हुए खडगे ने यह शेर पढ़ा "कभी चिलमन में वो झांके, कभी चिलमन से हम झांके, लगा दो आग चिलमन में, न वो झांके, न हम झांकें।" उन्होंने कहा कि रेल दरों का निर्धारण करना पर्दे के पीछे का काम नहीं होगा बल्कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
यात्री सुरक्षा के लिए सात नए कदम
अंतरिम रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए हैं। रेल मंत्री खरगे ने बजट में सुरक्षा के सात नए कदमोंकी घोषणा की। उन्होंने रेलवे दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रेल प्रणाली में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पिछले पांच वर्ष में मानव रहित रेल क्रांसिग पर 2310 चौकीदार तैनात किए गए और 3090 रेल क्रांसिंग पर ऊपर एवं नीचे सड़के, पुलों का निर्माण किया गया। मानवरहित रेल क्रांसिग को बंद किया गया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी निर्मित गाडी टक्कर रोधी प्रणाली का फील्ड परीक्षण भी पूरा किया गया है।
19 नई रेल लाइनों के लिए होगा सर्वेक्षण
अंतरिम रेल बजट में 19 नई रेल लाइनों के लिए सर्वेक्षण कराने की घोषणा की गई।
1. तिपतुर-डुड्डा 2. नीमच-सिंगोली-कोटा 3. दाहोद-मोडासा 4. कराड-कडेगांव-लेनारे-खरसुंडी-अट्टापाडी-डिगांची-महूद-पंढरपुर 5. एटा-अलीगढ 6. करनाल-यमुना नगर बरास्ता असांडीह 7. पुड्डुचेरी तक टिंडीवनम-नागरी नई लाइन का विस्तार 8. चल्लीकेरे-हिरीयूर-हुलीयूर-चिक्कानायकनहल्ली-केबी क्रास-तुरूवेकेरे-चन्ननारायण पटना 9. बेतूल-चांदुर बाजार-अमरावती 10. चकिया-केसरिया-कैठवालिया 11. मिरज-कावठेमनखल-जठ-बीजापुर 12. पुणे-बारामती बरास्ता सास्वद- जेजूरी-मोरेगांव 13. इटावा-औरैया-भोगनीपुर-घाटमपुर-जहानाबाद-बाकेवर-बिंदकी रोड 14. हलदौर-धामपुर 15. बेलगाम-हुबली बरास्ता किट्टुरू 16. पुणे-अहमदनगर बरास्ता केगडाउन कस्ती 17. बेल्लारी-लिंगासुगुर बरास्ता श्रीगुप्प-सिंंधनौर 18. घाटनंदौर-श्रीगौंडा रोड-दौंड बरास्ता कैज- मंजरसुम्भा-पटोदा और जामखेड 19. बिरारी-महातोनी-मारवाडा-मंदनपुर-धामोनी-सागर
64305 करोड़ रूपए की वार्षिक योजना
खडगे ने अगले वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य एवं बजटीय अनुमान का खाका पेश किया और कहा कि इसमें 30223 करोड़ रूपए की बजटीय सहायता एवं 10418 करोड़ रूपए आंतरिक संसाधन एवं 19805 करोड़ रूपए की अतिरिक्त बजटीय सहायता के साथ 64305 करोड़ रूपए की वार्षिक योजना का अनुमान लगाया गया है।
मालूम हो कि इस बार अप्रेल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं इसलिए पूरे रेल बजट की बजाय जुलाई तक रेलवे का कामकाज चलाने के लिए अंतरिम रेल बजट पेश किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार पूर्ण रेल बजट और आम बजट पेश करेगी।
अंतरिम बजट के बाद रेलवे के शेयर गिरे
संसद में पेश अंतरिम रेल बजट से बुधवार को बाजार में निराशा दिखी और रेलवे के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। रेल बजट में किसी बड़े निवेश की बात न होने का सीधा असर रेलवे के शेयरों पर दिखा। बजट पेश होते ही तीतागढ़ वैगन के शेयर 2.4 प्रतिशत गिर गए। कालिंदी रेल निर्माण इंजीनियर्स के शेयरों में 2.7 प्रतिशत तथा केर्नेक्स माइक्रो सिस्टम्स (इंडिया) के शेयरों में 5.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बजट में यात्री किरायों तथा माल भाड़ों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन किसी बड़े निवेश की भी योजना नहीं है।
चुनावी सीजन को देखते हुए अंतरिम रेज बजट में यात्रियों को 17 प्रीमियम व 39 एक्सप्रेस व 10 पेसेंजर ट्रेनों का तोहफा मिला है। प्रीमियम ट्रेनों में प्लेन की तर्ज पर मार्केट के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। खडगे ने कहा कि कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। वैष्णो देवी के लिए रेल सेवा जल्द शुरू होगी। मुम्बई में जुलाई 2014 से वातानुकूलित ईएमयू सेवाओं की शुरूआत की जाएगी। चार मेमू, 3 डेमू गाडियां चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।
यात्री किराया निर्धारण के लिए कमेटी
यात्रियों को किराए में कोई राहत नहीं मिली है। बजट में न तो किराया बढ़ाया गया न ही कम किया गया। रेल टैरिफ प्राधिकरण की स्थापना की घोषणा करते हुए खडगे ने यह शेर पढ़ा "कभी चिलमन में वो झांके, कभी चिलमन से हम झांके, लगा दो आग चिलमन में, न वो झांके, न हम झांकें।" उन्होंने कहा कि रेल दरों का निर्धारण करना पर्दे के पीछे का काम नहीं होगा बल्कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
यात्री सुरक्षा के लिए सात नए कदम
अंतरिम रेल बजट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी कई कदम उठाए हैं। रेल मंत्री खरगे ने बजट में सुरक्षा के सात नए कदमोंकी घोषणा की। उन्होंने रेलवे दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रेल प्रणाली में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पिछले पांच वर्ष में मानव रहित रेल क्रांसिग पर 2310 चौकीदार तैनात किए गए और 3090 रेल क्रांसिंग पर ऊपर एवं नीचे सड़के, पुलों का निर्माण किया गया। मानवरहित रेल क्रांसिग को बंद किया गया। उन्होंने बताया कि स्वदेशी निर्मित गाडी टक्कर रोधी प्रणाली का फील्ड परीक्षण भी पूरा किया गया है।
19 नई रेल लाइनों के लिए होगा सर्वेक्षण
अंतरिम रेल बजट में 19 नई रेल लाइनों के लिए सर्वेक्षण कराने की घोषणा की गई।
1. तिपतुर-डुड्डा 2. नीमच-सिंगोली-कोटा 3. दाहोद-मोडासा 4. कराड-कडेगांव-लेनारे-खरसुंडी-अट्टापाडी-डिगांची-महूद-पंढरपुर 5. एटा-अलीगढ 6. करनाल-यमुना नगर बरास्ता असांडीह 7. पुड्डुचेरी तक टिंडीवनम-नागरी नई लाइन का विस्तार 8. चल्लीकेरे-हिरीयूर-हुलीयूर-चिक्कानायकनहल्ली-केबी क्रास-तुरूवेकेरे-चन्ननारायण पटना 9. बेतूल-चांदुर बाजार-अमरावती 10. चकिया-केसरिया-कैठवालिया 11. मिरज-कावठेमनखल-जठ-बीजापुर 12. पुणे-बारामती बरास्ता सास्वद- जेजूरी-मोरेगांव 13. इटावा-औरैया-भोगनीपुर-घाटमपुर-जहानाबाद-बाकेवर-बिंदकी रोड 14. हलदौर-धामपुर 15. बेलगाम-हुबली बरास्ता किट्टुरू 16. पुणे-अहमदनगर बरास्ता केगडाउन कस्ती 17. बेल्लारी-लिंगासुगुर बरास्ता श्रीगुप्प-सिंंधनौर 18. घाटनंदौर-श्रीगौंडा रोड-दौंड बरास्ता कैज- मंजरसुम्भा-पटोदा और जामखेड 19. बिरारी-महातोनी-मारवाडा-मंदनपुर-धामोनी-सागर
64305 करोड़ रूपए की वार्षिक योजना
खडगे ने अगले वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य एवं बजटीय अनुमान का खाका पेश किया और कहा कि इसमें 30223 करोड़ रूपए की बजटीय सहायता एवं 10418 करोड़ रूपए आंतरिक संसाधन एवं 19805 करोड़ रूपए की अतिरिक्त बजटीय सहायता के साथ 64305 करोड़ रूपए की वार्षिक योजना का अनुमान लगाया गया है।
मालूम हो कि इस बार अप्रेल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं इसलिए पूरे रेल बजट की बजाय जुलाई तक रेलवे का कामकाज चलाने के लिए अंतरिम रेल बजट पेश किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार पूर्ण रेल बजट और आम बजट पेश करेगी।
अंतरिम बजट के बाद रेलवे के शेयर गिरे
संसद में पेश अंतरिम रेल बजट से बुधवार को बाजार में निराशा दिखी और रेलवे के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। रेल बजट में किसी बड़े निवेश की बात न होने का सीधा असर रेलवे के शेयरों पर दिखा। बजट पेश होते ही तीतागढ़ वैगन के शेयर 2.4 प्रतिशत गिर गए। कालिंदी रेल निर्माण इंजीनियर्स के शेयरों में 2.7 प्रतिशत तथा केर्नेक्स माइक्रो सिस्टम्स (इंडिया) के शेयरों में 5.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बजट में यात्री किरायों तथा माल भाड़ों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, लेकिन किसी बड़े निवेश की भी योजना नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें