शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2014

सरसों के खेत में रातभर किया रेप

जयपुर। एक और रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। दरिंदों ने लड़की को बंधक बनाकर पूरी रात बलात्कार किया।
मामला जयपुर जिले के शिवदासपुरा का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात दो छात्र घर के बाहर से जबरन सातवीं की एक छात्रा को उठा ले गए। आरोपियों ने पीडिता को बंधक बनाकर रातभर एक सरसों के खेत में रखा और रेप किया।

गुरूवार सुबह छात्रा को डरा धमकाकर आरोपी उसे घर के पास छोड़ गए। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार है। छात्रा के मां-बाप कोटा गए थे। पीडिता और उसके छोटे-भाई बहन घर पर थे।

एसीपी चाकसू राजकमल मीणा ने बताया कि दुष्कर्म पीडिता 13 वर्षीय छात्रा है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है और शिवदासपुरा की एक कॉलोनी में रहती है। बुधवार को मां-बाप छोटे भाई-बहन के साथ उसे घर पर छोड़कर कोटा चले गए।

देर रात करीब ग्यारह बजे छात्रा घर के बाहर किसी काम से आई तो कॉलोनी में किराए पर रहने वाले राधाकिशन और रामखिलाड़ी निवासी मौरण्डी, बस्सी उसे उठा ले गए। डरा धमकाकर एक सरसों के खेत में ले गए।

बंधक बनाकर राधा किशन ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। राम खिलाड़ी ने आरोपी का सहयोग किया। सुबह साढ़े पांच बजे आरोपी छात्रा को घर के पास छोड़कर भाग गए।

शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी राधाकिशन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्र हैं। किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल करा लिया है।

जैसलमेर खाना नहीं मिला तो गार्ड ,फोरमन,ने रोकी इंटरसिटी

जैसलमेर खाना नहीं मिला तो गार्ड ,फोरमन,ने रोकी इंटरसिटी


जैसलमेर हिन्दुस्तान के इतिहास में ऐसा शायद पहले कभी नही हुआ होगा की रेल के ड्राईवर को खाना नहीं मिलने पर उसने रल चलाने से ही मना कर दिया हो . मगर गरुवार को येअजीब वाकया जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर देखन को मिला जहां जैसलमेर दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ड्राईवर और गार्ड को खाना नहीं मिलने पर उन्होंने रेल ही चलने से मना कर दिया जिससे एक बार तो सब सकते में आ गए , 5 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन के नहीं चलने पर यात्री गन सब परेशान हो गए और वजह तलाशने लगे, और जब उन्हें इसकी वजह पता चली तो सब हैरान हो गए , फिर रेलवे के अधिकारियों ने खाने का बंदोबस्त किया तब कहीं जाकर रेल 6 बजकर 50 मिनट पर यानी पूरे पौने दो घंटे देरी से रवाना हो सकी तब तक रायुल में सफ़र करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पडा



जैसलमेर रेलवे स्टेशन के गार्ड रनिंग रूम में ये अव्यवस्था गत तीन माह से जारी है। गत नवंबर माह में खाना बनाने का ठेका दिया गया था। लेकिन एक सप्ताह में ही ठेकेदार का आदमी काम छोड़ कर भाग गया। जिसके बाद से लेकर अव्यवस्थाएं जारी है। यहां वहां से व्यवस्था की जाकर स्टाफ का खाना बनाया जाता है। इस रनिंग रूम में जैसलमेर से चलने वाली तथा आने वाले सभी महत्वपूर्ण गाडिय़ों तथा मालगाडिय़ों का स्टाफ रुकता है तथा रिफ्रे श होकर अपनी रेल लेकर यहां से रवाना होता है। लेकिन गत तीन माह से खाना बनाने वाले की कमी के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इंटरसिटी से जाने वाले यात्री गुरुवार को अजीब स्थिति में फंस गए। करीब डेढ़ घंटे इंटरसिटी प्लेटफार्म पर खड़ी रही। कारण था कि रेल के चालक, सहचालक व गार्ड को खाना नहीं मिला। जिसके चलते ट्रेन अपने तय समय से डेढ़ घंटा देरी से जैसलमेर से रवाना हुई। गार्ड रनिंग रूम की अव्यवस्थाओं के चलते रेल के महत्वपूर्ण स्टाफ को काफी असुविधा हो रही थी। जिस पर गुरुवार को ट्रेन के गार्ड, चालक, सहायक चालक आदि ने स्टेशन अधीक्षक से मिल कर गार्ड रनिंग रूम की अव्यवस्थाओं से अवगत करवाया। करीब चालीस से अधिक के स्टाफ ने रनिंग रूम में कर्मचारियों के अभाव में होने वाले समस्याओं के बारे में बताया। स्टाफ कर्मचारियों ने रसोइया नहीं होने पर गहरा रोष प्रकट किया। साथ ही शीघ्र ही रसोइये की व्यवस्था की मांग की। गुरुवार को विभिन्न ट्रेनों के इस स्टाफ को देर शाम तक रसोइया नहीं होने के कारण भूखा रहना पड़ा।

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014

भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण के लिए राजे ने लिखा पत्र

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों को ओबीसी की केन्द्रीय सूची में शामिल करने की मांग की है। राजे ने पत्र केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है। भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण के लिए राजे ने लिखा पत्र
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि राजस्थान सरकार ने 10 जनवरी 2000 को अधिसूचना जारी कर राज्य के सभी जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया था। लेकिन केन्द्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में भरतपुर और धौलपुर के जाटों को इसमें शामिल नहीं किया गया।

इसके चलते इन जिलों के जाटों को केन्द्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता।

कोर आफ सिगनल की 103वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन


कोर आफ सिगनल की 103वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन
Displaying VT4A7635.jpg
जोधपुर कोर आफ सिगनल की 103वीं वर्षगांठ की यादगार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लेफिटनेन्ट जनरल नितिन कोहली, सिगनल आफिसर इन चीफ और कर्नल कमाण्डेनट ने सिगनल कोर की ओर से समाज में रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक अच्छी पहल कर योगदान दिया। सिगनल कोर परिवार की तरफ से इस कैम्प को पूर्ण रूप से सहयोग मिला और सिगनल कोर के अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी, सरदार, अन्य पद और उनके परिवारजनों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।

जैसलमेर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के दस्तावेजों में फेर बदल करने वाला आरोपी गिरफ्तार


 जैसलमेर  तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के दस्तावेजों में फेर बदल करने वाला आरोपी गिरफ्तार



जैसलमेर करीब डेढ़ साल पहले ओमप्रकाश बिस्सा वरिष्ठ लिपिक जिला परिषद कार्यालय जैसलमेर ने प्राथमिकी दर्ज करवार्इ कि दिनांक 03.09.12 की रात्रि में अज्ञात व्यकित द्वारा तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार हेतु रखे गये दस्तावेज रखे कक्ष का ताला तोड़ कर दस्तावेजों में फेर बदल की गर्इ हैं। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

दौराने अनुसंधान संदिग्ध व्यकित से पुछताछ कर जिस व्यकित के दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गर्इ थी, उस व्यकित के नमूना हस्ताक्षर लिये जाकर जांच करवाने पर हरिकृष्ण बाना पुत्र जवाहर राम जाति जाट निवासी कंकोलगढ़ (खोखसर) तहसील बायतू जिला बाड़मेर द्वारा कार्यालय का ताला तोड़कर दस्तावेज में हैरफेर करना प्रमाणित पाया जाने पर वेद प्रकाश शर्मा थानाधिकारी पु0था0 कोतवाली जैसलमेर के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी भंवरसिंह सउनि मय कानि0 अचलाराम, कैलाश द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

बाड़मेर बिना लार्इसेन्स की अंग्रेजी शराब बरादम

बाड़मेर बिना लार्इसेन्स की अंग्रेजी शराब बरादम 


बाड़मेर देवाराम हैड कानि. प्रभारी पुलिस चौकी गूंगा थाना षिव मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद थुम्बली में मुलजिम हरीसिंह पुत्र सबलसिंह राजपूत निवासी थुम्बली को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 12 पव्वे अवैध व बिना लार्इसेन्स की अंग्रेजी शराब बरादम कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना षिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर दहेज़ प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज

बाड़मेर  दहेज़ प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज


बाड़मेर जिले के अलग अलग थाना में दहेज़ प्रताड़ना के तीन मामले दर्ज कराये गए। पुलिस हेमंत शर्मा ने बताया कि प्रार्थीया ने मुलजिम जीमलखां पुत्र बचुखां मुसलमान निवासी लधे का पार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को अधिक दहेज हेतु तंग व परेषान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इसी तरह प्रार्थीया ने मुलजिम हरूराम पुत्र वीरमाराम जाट निवासी नांद वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा से दहेज की मांग कर मारपीट कर स्त्री धन हड़पकर बंधक बनाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।उधर प्रार्थीया ने मुलजिम विनोद पुत्र मगराज देषान्तरी नि. गडीसर, जैसलमेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा से दहेज की मांग कर मारपीट कर स्त्री धन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर बारह थानो कि पुलिस ने डॉन को किया गिरफ्तार

बारह थानो कि पुलिस ने डॉन को किया गिरफ्तार


बाड़मेर जिस अपराधी कि तलास बाड़मेर जिले के बारह थानो कि पुलिस कर रही थी आखिरकार उस डॉन को पुलिस ने पकड़ ही लिया। गौर तलब हें बाड़मेर जिले के पुलिस मिली थी कि कुख्यात अपराधी दिनिया घुस आया हें ,. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बाड़मेर शहर तथा आसपास के ग्रामीण इलाको में बाड़मेर जिले के बारह थानो कि पुलिस चप्पे चप्पे पर नियुक्त कर छावनी में तब्दील कर दिया था हथियार बंद पुलिस के जवान दिनिया को जगह जगह तलाश रहे थे। दो दिन के प्रयासो के बाद आखिरकार डॉन और कुख्यात अपराधी दिनिया ने पुलिस के के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेष कुमार उर्फ दिनिया पुत्र डूंगराराम जाति जाट निवासी भूरटीया हाल बलदेव नगर बाड़मेर जो जिले के विभिन्न थानो के दर्ज प्रकरणों में वांछित था जिसकी गिरफतारी हेतु जिला पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिषे इत्यादि देकर दबाव बनाया जिसके परिणाम स्वरूप अपराधी दिनेष कुमार द्वारा गुरूवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

लोक सभा चुनाव मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 10 को होगा

बाडमेर, 6 फरवरी। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2014 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 10 फरवरी,2014 को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के अनितम प्रकाशन करने की तिथि 31 जनवरी के स्थान पर 10 फरवरी,2014 कर दी गर्इ है। उन्होने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को त्रुटिरहित फोटोयुक्त मतदाता सूची मुदि्रत करवाकर 10 फरवरी को मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन करवाने के निर्देश दिए है।

 
जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक 13 को

बाडमेर, 6 फरवरी। जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक 13 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने बताया कि उक्त बैठक में महिलाओं पर अत्याचार के प्रकरणों में पुलिस विभाग में दर्ज अभियोगों की प्रगति, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में दर्ज प्रकरणों की प्रगति, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के संबंध में चर्चा, उत्पीडितविधवानिराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्राप्त परिवादों के संबंध में विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कीे जाएगी।


जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला 11 को

बाडमेर, 6 फरवरी। जैण्डर आधारित जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला जिला कलक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 11 फरवरी को प्रात: 11.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित कीे जाएगी। उक्त जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल द्वारा दी गर्इ।

 
अवैध खनन की रोकथाम बाबत बैठक 13 को

बाडमेर, 6 फरवरी। अवैध खनननिर्गमन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को सायं 5.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किये गये प्रयासों की प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

श्री मणिरत्न सागर एवंम लाभ मुनि जी का सीयाणी नगर प्रवेष सम्पन्न

श्री मणिरत्न सागर एवंम लाभ मुनि जी का सीयाणी नगर प्रवेष सम्पन्न

उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब


सीयाणी - थार नगरी के समीपवर्ती पूज्य पलिलवाल रत्न श्री मणिरत्न सागर एवंम लाभ मुनि जी का सीयाणी नगर प्रवेष सम्पन्न हुआ सीयाणी नगर में प्रथम बार दिक्षा मुमुक्षु पींकी छाजेड़ की श्री विचक्षण मणि, सौम्यामूर्ति, शान्त स्वभावी गुरूवर्या श्री सुरंजना श्री म.सा. आदि ठाणा के पावन सानिध्य में सम्पन्न आगामी 13 फरवरी को होगी।

सियाणी जेन श्री सघं के अध्यक्ष बाबुलाल छाजेड़ ने बताया कि पूज्य श्री मणिरत्न सागर एवंम लाभ मुनि जी ने बाड़मेर से विहार कर मारूड़ी देरासर, हाथमा, क होते हुए आज प्रात: 11 बजे सियाणी नगर में प्रवेष किया। पूज्य श्री मणिरत्न सागर एवंम लाभ मुनि जी का पंचायत भवन पर बैण्ड बाजों, ढोल नगाड़ो, एवं सामैया द्वारा स्वागत किया गया। पूज्य गुरूवर्या श्री विचक्षण मणि, सौम्यामूर्ति, शान्त स्वभावी गुरूवर्या श्री सुरंजना श्री म.सा. आदि ठाणा ने गुरूवर श्रीजी अगवार्इ की पुज्य गुरूवर ने सामैया पर वासक्षेप डालकर मंगलचरण सुनाकर प्रवेष की शौभायात्रा रवाना हुर्इ। प्रवेष की शौभायात्रा में शहर के सुप्रसिद्ध बैण्ड अपनी मधुर स्वर लहरीयों बिखेरता हुआ वातावरण को धर्ममय बनाता हुआ चल रहा बाद में ढोल नगाड़ो, के बाद गुरूवर चल रहेािे पीछे पुरूष वर्ग जयकारों के साथ चल रहे थे। पिछे दीक्षार्थी पिंकी छाजेड़ एवं मण्डल की बालिकाएं नृत्य करती हुर्इ पूज्य गुरूवर्या श्री के आगे चल रही थी बाद में गुरूवर्या अपनी साध्वी मण्डल के साथ बाद में मंगलकलष सिर पर धारण किये महिलाएं एवं मंगल गीत गाती महिलाएं चल रही थी। प्रवेष की शौभायात्रा पंचायत भवन से नगर में मुख्य मार्गो से होती हुर्इ आदिनाथ जिनालय एवंम दादा गुरूदेव के दर्षन वंदन कर पास में कुषल विचक्षण नगर में धर्मसभा में परिवर्तित हुर्इ। शौभायात्रा का जगह-जगह अक्षत की गहुलियों से स्वागत एवं जगह-जगह बालक एवं बालिकाओं झूमते नृत्य करते हुए चल रहे थे। धर्मसभा में पूज्य गुरूवरके मुखारबिंद से मंगलाचरण से कार्यक्रम शुरू हुआ तत्पष्चात गुरूवंदना किया बाद में मुमुक्षु पिंकी छोजेड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिक्षा महोत्सव पर आप सभी ज्यादा से ज्यादा पधारकर मुझे आर्षीवाद देवें। बाद में बालिका मण्डाल स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

भुरचदं छाजेड ने बताया कि धर्मसभा को संबोधित करते हुए साध्वीवर्या श्री सिद्धाजंना श्री जी ने कहा कि जिस व्यकित ने मन का उपयोग करना सिख लिया वह व्यकित मन से परे स्वयं के चेतन्य जगत को प्राप्त कर लेता है मन का वातावरण अलग है मन यदि र्इन्द्रीयों से जुड़ता है शरीर से जुड़ता है संसार से जुड़ता है, बाहय आकर्षण से जुड़ता है तो वह नाना योनियों में भटकता है नाना विचारों में भटकता है मन यदि संसार से जुड़ता है तो वह भटकता और भटकाता है यदि सयमं से, निजी चेतना से जुड़ता है तो सिथर होता है और सिथर बनता है तो सिद्ध सिला पर सिथत हो जाता है। पुज्य लाभ मुनि ने र्धम सभा में कहा कि दीक्षा को आत्म कल्याण हेतु मार्ग बताया।जेन धर्म भगवान महावीर स्वामी के साथ गोतम स्वामी का नाम जुउा है। तत्पषचात पुज्य मणिरत्न सागर जी म.सा ने अपने उधबोधन में बताया कि मोक्ष ही जगत के सभी जीवों के कल्याण का रास्ता है उन्होंने मुमुक्षु पींकी छाजेड़ के माता पिता की प्रषंसा करते हुऐ कहा कि घन्य है वे माता पिता जिन्होंने अपनी बेटी को जगत तथा पुरे विष्व में संयम पथ पर जाने कि आज्ञा प्रदान की मुमुक्षु पींकी छाजेड की आगामी 13 फरवरी को दीक्षा है इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में आप अपनी भागीदारी निभाकर दिक्षा के कार्यक्रम को सफल बनावें। इस अवसर पर बाड़मेर,बिषाला, धोरिमन्ना, चौहटन, भादरेष, नवसारी, बालोतरा, जोधपुर, देवड़ा, रामसर, अहमदाबाद सहित कर्इ क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा।़

बीवियों की यातना से परेशान पति बन रहे हैं संन्यासी!

जबलपुर। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाए गए कड़े कानूनों से उल्टे पुरूषों के प्रताडित होने के कई ऎसे मामले सामने आए हैं। जिनमें ये कानून पतियों के लिए ही मुसीबत का सबब बन गए। कुछ मामलों में तो आलम यह है कि पत्नियों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पतियों ने संन्यास ही ले लिया। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।बीवियों की यातना से परेशान पति बन रहे हैं संन्यासी!
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पत्नियों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के बाद बीते पांच वर्ष में 4,500 पति ऎसे फरार हुए कि अब तक उनका पता ही नहीं चल सका और उनमें से कई तो संन्यासी ही बन गए। पत्नियों द्वारा कानून की चाबुक चलाए जाने के बाद संन्यासी बने ऎसे ही कई पति नर्मदा तट पर पूजा अर्चना व मंदिरों मे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

महिलाओं पर बढ़ते अत्याचारों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र से लेकर प्रदेश स्तर पर सरकारों ने पिछले वर्षो में काफी सजगता दिखाई और महिलाओं को सुरक्षा और उनके अधिकारों को संरक्षण देने के लिए कई कड़े कानून बनाए और कई कानूनों में संशोधन कर उन्हें सख्त बनाया। इसके चलते छोटी-मोटी बातों पर भी महिलाएं पुलिस का दरवाजा खटखटा देती हैं, जिससे जीवन में खलल तो पैदा हो ही जाता है, पारिवारिक अशांति भी बढ़ जाती है।

पति-पत्नी के बीच विवादों के चलते परिवार टूटने और पतियों के भाग जाने के जो मामले जबलपुर में आए हैं, वे चौंकाने वाले हैं। परिवार परामर्श केंद्र के परामर्शदाता अंशुमान शुक्ला ने बताया कि जबलपुर में बीते पांच वर्ष में आई पारिवारिक विवाद की शिकायतों के बाद से लगभग 4,500 पति लापता हैं।

अंशुमान ने बताया, ""जो पति घर छोड़ गए हैं, उनमें से कई तो संन्यासी बन गए हैं।"" अंशुमान ने बताया कि शिकायतकर्ता महिलाओं ने ही आकर उन्हें अपने पति के संन्यासी बनने की खबरें दी हैं।

अंशुमान के मुताबिक पत्नियों की ओर से दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए पति भाग जाते हैं, और आने वाली मुसीबत से बचने के लिए फिर उनके पास शेष जीवन संन्यासी बनकर बिताने का ही विकल्प रह जाता है।

पत्नी द्वारा थाने में शिकायत किए जाने से परेशान प्रकाश साहू का कहना है कि उसके पिता का हाल ही में निधन हुआ है, और पत्नी ने प्रताड़ना की शिकायत थाने में दर्ज करा दी। पत्नी उससे इस शर्त पर तलाक चाहती है कि उसे इसके एवज में रकम दी जाए। इस स्थिति से बचने के लिए वह ऎसा रास्ता खोज रहा है, जिससे वह अपने को मुसीबत से बचा सके।

जबलपुर में यदि पतियों के पत्नी से प्रताडित होकर भागने और संन्यासी बनने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो आने वाले समय में नर्मदा के तट और मंदिरों में पत्नियों से दूर भागकर संन्यासी बनने वालों की भरमार हो जाएगी।

विधानसभा में "आमने-सामने" हुए बेनीवाल और खींवसर

जयपुर।14वीं राजस्थान विधानसभा के पहले सत्र के अंतिम दिनऊर्जा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। दोनों के बीच बिजली छीजत को लेकर सवाल-जवाब हुए। इसके चलते सदन में काफी देर तक हंगामा हुआ। विधानसभा में "आमने-सामने" हुए बेनीवाल और खींवसर
ऊर्जा मंत्री खींवसर और बेनीवाल के बीच हंगामे की शुरूआत बेनीवाल द्वारा खींवसर पर आरोप लगाने के बाद हुई। इसके चलते सदन में शोरगुल तेज हो गया और कार्यवाही बाधित हुई। इस दौरान कांग्रेस के सचेतक और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा भी खड़े हो गए। इस पर विधानसभाध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए बाधा डालने पर टोका।

आठ घंटे बिजली देने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहाकि सरकार ने ये वादा किया है लेकिन सरकार के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। इसके चलते फिलहाल किसानों को आठ घंटे बिजली देना संभव नहीं है। इस संबंध में राजपा की गीता वर्मा तथा डॉ. किरोडी लाल मीणा ने सवाल पूछा था। इस पर डोटासरा ने सवाल किया कि भाजपा ने प्रदेश के किसानों के साथ छलावा किया है।

निर्दलीय विधायक मानिक चन्द सुराना के सवाल पर खींवसर ने कहा कि फिलहाल पांच से साढ़े पांच रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी जा रही है। उन्होंने बताया कि अगस्त 2014 तक राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्म निर्भर हो जायेगा। राजपा विधायक डॉ. किरोडी लाल के बिजली की छीजत को 35 प्रतिशत से घटा कर 20 प्रतिशत तक लाने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि छीजत को कम करने के लिये ऑडिट कम्पनी को काम सौंपा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर विचार होगा।

गजब! नए कानून के तहत पत्नी को पीटना हुआ वैध

काबुल। पूरी दुनिया में पत्नी को पीटना कानूनी अपराध है, लेकिन अफगानिस्तान में लगता है ऎसा नहीं है। एक नए कानून के तहत वहां घरेलू हिंसा को कानूनी रूप दे दिया है जिसके चलते रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत करना नामुमकिन हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, नया कानून ऑनर किलिंग (इज्जत के लिए हत्या) को बढ़ावा देगा। गजब! नए कानून के तहत पत्नी को पीटना हुआ वैध
इस नए कानून को अफगानिस्तान की संसद ने पारित कर दिया है और राष्ट्रपति हामिद करजई के हस्ताक्षर के बाद कानून अमल में आ जाएगा। ब्रिटेन के अखबार "द गार्जियन" में छपी खबर के मुताबिक, नया कानून पुरूष्ाों को बिना किसी डर के अपनी पत्नी, बच्चों और बहनों को पीटने का अधिकार दे देगा।

अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए धर्मार्थ संगठन चलाने वाली मनीजा नादेरी ने कहा कि इस तरह का कानून बनाकर सरकार ने महिलाओं के अधिकारों को एक तरीके से खत्म कर दिया है। पिटाई होने पर अब वे शिकायत भी नहीं कर सकेंगी, न ही उन्हें न्याय मिल पाएगा।

छात्रा से रेप, 30 किलो का पत्थर बांधा

जयपुर। नीम का थाना के पाटन थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। बुधवार को छात्रा स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।
छात्रा को परिजन व पुलिस तलाशते रहे। गुरूवार सुबह किसी ने कुएं में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने छात्रा के परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त करवाई।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के मौकलवास निवासी 13 वर्षीय स्कूली छात्रा का शव कुएं में मिला था। पुलिस का मानना है कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई। आरोपियों ने छात्रा के गले में चुन्नी लपेटकर उसके 30 किलो का पत्थर बांधा और उसे कुएं में पटक दिया था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी राजकीय अस्पताल में भिजवाया। सूत्रों ने बताया कि मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले रखा है। वहीं छात्रा की स्कूल व आस-पड़ोस के लोगों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

स्कूल से कर लिया था अगवा
पुलिस ने बताया कि छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली थी। रास्ते से ही उसको अगवा किया गया। छात्रा के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। जिसपर उसकी तलाश की जा रही थी।

सुबह स्वामी की ढाणी स्थित एक खेत में बने कुएं में उसका शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी जल्द से जल्द पकड़ में आ जाएंगे। कुछ लोगों पर संदेह गहराया है, जिसके आधार पर पूछताछ की जा रही है।

"बेशर्म" मंत्री ने डांसर के साथ लगाए ठुमके

लखनऊ। मुजफ्फरनगर हिंसा पीडितों के प्रति उदासीनता को लेकर पहले से आलोचना और विपक्ष के हमले झेल रही समाजवादी पार्टी सरकार अब एक बार फिर से मुश्किल में है।
सपा सरकार में राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप और व पार्टी के कुछ नेता मुजफ्फरनगर में नर्तकी के नृत्य का आनंद लेते कैमरे पर देखे गए।

स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित फुटेज में राज्यमंत्री और मुजफ्फरनगर के स्थानीय सपा नेता एक समारोह में महिला के नृत्य का आनंद ले रहे हैं। मंत्री के समर्थक और नेता नर्तकी पर पांच-पांच सौ रूपये के नोट उड़ाते साफ तौर पर देखे गए।

मामले के तूल पकड़ने के बाद तो स्वरूप ने कहा कि वह एक स्थानीय युवा सपा नेता के यहां शादी समारोह में गए थे। वहां नृत्य चल रहा था। उन्होंने लोगों को नृत्य का आनंद लेते देखा। उनके पीछे खड़े कुछ लोग पैसे भी लुटा रहे थे, लेकिन वह किसी को पैसे लुटाने से कैसे रोक सकते थे।

उधर, विपक्षी दल भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने गुरूवार को संवाददाताओं से कहा कि अखिलेश सरकार मुजफ्फरनगर के दंगों के बाद हुए प्रयासों की सराहना करती है।

देखने वाली बात है कि दंगों के बाद मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री आजम खान वहां जाते तक नहीं, जो मंत्री जाते हैं कि वह नृत्य समारोह का आनंद लेने और ठुमके लगाने में मस्त है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्तियों को मर्यादाओं का भी पालन करना पड़ता है।