जयपुर। एक और रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है। दरिंदों ने लड़की को बंधक बनाकर पूरी रात बलात्कार किया।
मामला जयपुर जिले के शिवदासपुरा का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात दो छात्र घर के बाहर से जबरन सातवीं की एक छात्रा को उठा ले गए। आरोपियों ने पीडिता को बंधक बनाकर रातभर एक सरसों के खेत में रखा और रेप किया।
गुरूवार सुबह छात्रा को डरा धमकाकर आरोपी उसे घर के पास छोड़ गए। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार है। छात्रा के मां-बाप कोटा गए थे। पीडिता और उसके छोटे-भाई बहन घर पर थे।
एसीपी चाकसू राजकमल मीणा ने बताया कि दुष्कर्म पीडिता 13 वर्षीय छात्रा है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है और शिवदासपुरा की एक कॉलोनी में रहती है। बुधवार को मां-बाप छोटे भाई-बहन के साथ उसे घर पर छोड़कर कोटा चले गए।
देर रात करीब ग्यारह बजे छात्रा घर के बाहर किसी काम से आई तो कॉलोनी में किराए पर रहने वाले राधाकिशन और रामखिलाड़ी निवासी मौरण्डी, बस्सी उसे उठा ले गए। डरा धमकाकर एक सरसों के खेत में ले गए।
बंधक बनाकर राधा किशन ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। राम खिलाड़ी ने आरोपी का सहयोग किया। सुबह साढ़े पांच बजे आरोपी छात्रा को घर के पास छोड़कर भाग गए।
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी राधाकिशन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्र हैं। किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल करा लिया है।
मामला जयपुर जिले के शिवदासपुरा का है। जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात दो छात्र घर के बाहर से जबरन सातवीं की एक छात्रा को उठा ले गए। आरोपियों ने पीडिता को बंधक बनाकर रातभर एक सरसों के खेत में रखा और रेप किया।
गुरूवार सुबह छात्रा को डरा धमकाकर आरोपी उसे घर के पास छोड़ गए। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार है। छात्रा के मां-बाप कोटा गए थे। पीडिता और उसके छोटे-भाई बहन घर पर थे।
एसीपी चाकसू राजकमल मीणा ने बताया कि दुष्कर्म पीडिता 13 वर्षीय छात्रा है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ती है और शिवदासपुरा की एक कॉलोनी में रहती है। बुधवार को मां-बाप छोटे भाई-बहन के साथ उसे घर पर छोड़कर कोटा चले गए।
देर रात करीब ग्यारह बजे छात्रा घर के बाहर किसी काम से आई तो कॉलोनी में किराए पर रहने वाले राधाकिशन और रामखिलाड़ी निवासी मौरण्डी, बस्सी उसे उठा ले गए। डरा धमकाकर एक सरसों के खेत में ले गए।
बंधक बनाकर राधा किशन ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। राम खिलाड़ी ने आरोपी का सहयोग किया। सुबह साढ़े पांच बजे आरोपी छात्रा को घर के पास छोड़कर भाग गए।
शिवदासपुरा थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी राधाकिशन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी छात्र हैं। किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल करा लिया है।