बारह थानो कि पुलिस ने डॉन को किया गिरफ्तार
बाड़मेर जिस अपराधी कि तलास बाड़मेर जिले के बारह थानो कि पुलिस कर रही थी आखिरकार उस डॉन को पुलिस ने पकड़ ही लिया। गौर तलब हें बाड़मेर जिले के पुलिस मिली थी कि कुख्यात अपराधी दिनिया घुस आया हें ,. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बाड़मेर शहर तथा आसपास के ग्रामीण इलाको में बाड़मेर जिले के बारह थानो कि पुलिस चप्पे चप्पे पर नियुक्त कर छावनी में तब्दील कर दिया था हथियार बंद पुलिस के जवान दिनिया को जगह जगह तलाश रहे थे। दो दिन के प्रयासो के बाद आखिरकार डॉन और कुख्यात अपराधी दिनिया ने पुलिस के के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेष कुमार उर्फ दिनिया पुत्र डूंगराराम जाति जाट निवासी भूरटीया हाल बलदेव नगर बाड़मेर जो जिले के विभिन्न थानो के दर्ज प्रकरणों में वांछित था जिसकी गिरफतारी हेतु जिला पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिषे इत्यादि देकर दबाव बनाया जिसके परिणाम स्वरूप अपराधी दिनेष कुमार द्वारा गुरूवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।
बाड़मेर जिस अपराधी कि तलास बाड़मेर जिले के बारह थानो कि पुलिस कर रही थी आखिरकार उस डॉन को पुलिस ने पकड़ ही लिया। गौर तलब हें बाड़मेर जिले के पुलिस मिली थी कि कुख्यात अपराधी दिनिया घुस आया हें ,. इस सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बाड़मेर शहर तथा आसपास के ग्रामीण इलाको में बाड़मेर जिले के बारह थानो कि पुलिस चप्पे चप्पे पर नियुक्त कर छावनी में तब्दील कर दिया था हथियार बंद पुलिस के जवान दिनिया को जगह जगह तलाश रहे थे। दो दिन के प्रयासो के बाद आखिरकार डॉन और कुख्यात अपराधी दिनिया ने पुलिस के के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेष कुमार उर्फ दिनिया पुत्र डूंगराराम जाति जाट निवासी भूरटीया हाल बलदेव नगर बाड़मेर जो जिले के विभिन्न थानो के दर्ज प्रकरणों में वांछित था जिसकी गिरफतारी हेतु जिला पुलिस द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिषे इत्यादि देकर दबाव बनाया जिसके परिणाम स्वरूप अपराधी दिनेष कुमार द्वारा गुरूवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें