गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार

बाड़मेर कचहरी परिसर से आज के सरकारी समाचार 

लोक सभा चुनाव मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 10 को होगा

बाडमेर, 6 फरवरी। अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2014 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन 10 फरवरी,2014 को किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के अनितम प्रकाशन करने की तिथि 31 जनवरी के स्थान पर 10 फरवरी,2014 कर दी गर्इ है। उन्होने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को त्रुटिरहित फोटोयुक्त मतदाता सूची मुदि्रत करवाकर 10 फरवरी को मतदाता सूचियों का अनितम प्रकाशन करवाने के निर्देश दिए है।

 
जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक 13 को

बाडमेर, 6 फरवरी। जिला स्तरीय महिला सहायता समिति की बैठक 13 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने बताया कि उक्त बैठक में महिलाओं पर अत्याचार के प्रकरणों में पुलिस विभाग में दर्ज अभियोगों की प्रगति, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में दर्ज प्रकरणों की प्रगति, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के संबंध में चर्चा, उत्पीडितविधवानिराश्रित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्राप्त परिवादों के संबंध में विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कीे जाएगी।


जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला 11 को

बाडमेर, 6 फरवरी। जैण्डर आधारित जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला जिला कलक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 11 फरवरी को प्रात: 11.00 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित कीे जाएगी। उक्त जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार गोयल द्वारा दी गर्इ।

 
अवैध खनन की रोकथाम बाबत बैठक 13 को

बाडमेर, 6 फरवरी। अवैध खनननिर्गमन की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने एवं पर्यावरण सुरक्षा हेतु गठित कमेटी की बैठक जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू की अध्यक्षता में 13 फरवरी को सायं 5.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने संबंधित अधिकारियों को अवैध खनन निर्गमन की रोकथाम एवं पर्यावरण सुरक्षा के संबंध में किये गये प्रयासों की प्रगति रिपोर्ट सहित बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें