भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण के लिए राजे ने लिखा पत्र

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरतपुर और धौलपुर के जाटों को ओबीसी की केन्द्रीय सूची में शामिल करने की मांग की है। राजे ने पत्र केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है। भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण के लिए राजे ने लिखा पत्र
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि राजस्थान सरकार ने 10 जनवरी 2000 को अधिसूचना जारी कर राज्य के सभी जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया था। लेकिन केन्द्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में भरतपुर और धौलपुर के जाटों को इसमें शामिल नहीं किया गया।

इसके चलते इन जिलों के जाटों को केन्द्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता।

टिप्पणियाँ