गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014

भारत में मौजूद कुछ असामान्य मंदिर और अनोखे स्मारक

आस्था या विश्वास के लिए ये ज़रूरी नहीं है कि आप उसे किसी विशेष वास्तु में ढूंढें, ये किसी भी आकार आकृति और रूप में आपके सामने आ सकता है। क्या पता शायद अगली बार एक खिलौने वाला हवाई जहाज ही आपकी आस्था का प्रतीक बन जाये। आस्था के सम्बन्ध में भारतियों की एक अलग राय है कभी यहां लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र एक बुलट होती है तो कभी कोई पेड़ पौधा कभी लोग सिगरेट से अपनी मनोकामना की पूर्ति कराते हैं तो कभी कोई कुछ करता है। 33 करोड़ देवी देवता होने के बावजूद एक "रॉयल इंफील्ड बुलट" की पूजा, या "किसी मज़ार पर सिगरेट चढ़ाना" अब इसे आस्था कहा जाए या अंधविश्वास लेकिन बात जो भी हो सुनने में और देखने में ये सब बड़ा रोचक होता है। आप यकीन मानें या ना मानें लेकिन हिंदुस्तान में ऐसे बहुत से मंदिर है जो हमेशा से ही कौतुहल का विषय रहे हैं। इसी क्रम में आज फिर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ असामान्य मंदिरों और स्थानों के बारे में। आज आपको ऐसा बहुत कुछ पढ़ने को मिलेगा जिसकी कल्पना आपने कभी नहीं की होगी। साथ ही इन बातों को पढ़ने के बाद आपको विश्वास हो जायगा कि भारत के लोगों कि आस्था इतनी आसामान्य है कि आप उसे शब्दों में पिरो नहीं सकते हैं। काल भैरव नाथ मंदिर , मध्य प्रदेश असामान्य: जहां प्रसाद में मिलती है शराब हर साल हज़ारों लोग उज्जैन के काल भैरव नाथ मंदिर आते हैं और महाकाल को शराब चढ़ाते हैं, यही शराब यहां प्रसाद के रूप में भी बांटी जाती है। कहा जाता है कि काल भैरव नाथ इस शहर के रक्षक हैं। इस मंदिर के बाहर साल के 12 महीने और 24 घंटे शराब उपलब्ध रहती है। चाइनीज काली मंदिर, कोलकाता असामान्य : प्रसाद में मिलती है न्यूडल चाइनीज काली मंदिर, कोलकाता कोलकाता के टांगरा में एक 60 साल पुराना चाइनीज काली मंदिर है। इस मंदिर की एक ख़ास बात ये है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रवासी चीनी लोग इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं। यहाँ आने वालों में ज्यादातर लोग या तो बौद्ध हैं या फिर ईसाई। एक बात और है जो इस मंदिर को खास बनाती है वो ये है कि इस मंदिर के मुख्य पुजारी एक बंगाली ब्राह्मण हैं । यहां आने वाले लोगों को प्रशाद में न्यूडल, चावल और सब्जियों से बनी करी परोसी जाती है। 
भारत में मौजूद कुछ असामान्य मंदिर और अनोखे स्मारक
हवाई जहाज गुरुद्वारा, पंजाब असामान्य : जहां चढ़ाया जाता है खिलौने वाला हवाई जहाज पंजाब के दोआबा क्षेत्र में पड़ने वाला संत बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा भी बड़ा विचित्र है यहां आने वाले भक्त गुरूद्वारे पर खिलौने का हवाई जहाज चढ़ाते हैं।

भारत में मौजूद कुछ असामान्य मंदिर और अनोखे स्मारक

 ऐसा करने के पीछे लोगों में ये मान्यता है कि बाबा उन्हें विदेश बेजते हैं। आज भी रोजाना हज़ारों लोग इस गुरूद्वारे पर मत्था टेकने आते हैं यहां आने के बाद आप यूके यूएसए और कनाडा जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को इस स्थान पर एकत्र हुए देख सकते हैं। यहां गुरूद्वारे के बाहर आपको कई दुकानें मिलेंगी जो हवाई जहाजों के खिलौने बेचती हैं और इन्हें खरीदने के लिए लोगों कि भीड़ लगी रहती है। एकमात्र ब्रहमा मंदिर, राजस्थान असामान्य : विश्व का एकमात्र ब्रहमा मंदिर ब्रहमा मंदिर, पुष्‍कर झील के किनारे पर स्थित है। यह भारत के कुछ मंदिरों में से एक है जो हिंदूओं के भगवान ब्रहमा को समर्पित है। यह मंदिर मूल रूप से 14 वीं सदी में बनाया गया था। मंदिर में राजसी छवि वाले कमल पर विराजमान, ब्रहमा जी की चार मुख वाली मूर्ति स्‍थापित है जिसके बाएं तरफ उनकी युवा पत्‍नी गायत्री और दाएं तरफ सावित्री बैठी हैं।
भारत में मौजूद कुछ असामान्य मंदिर और अनोखे स्मारक
 बुलट बाबा, राजस्थान असामान्य : जहां पूजी जाती है एक बुलट बुलट बाबा या ओम बनना समाधी राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। यहां आने वाले भक्त रॉयल इंफील्ड की एक बुलट की पूजा करते हैं। साथ ही यहां चढ़ावे के तौर पर "बुलट बाबा" को शराब चढ़ाई जाती है। यहां के स्थानीय निवासियों का मानना है कि बुलट बाबा यहां के लोगों की सड़क यात्रा के दौरान हादसों से सुरक्षा करते हैं। 

भारत में मौजूद कुछ असामान्य मंदिर और अनोखे स्मारक
बाबा जसवंत सिंह वॉर मेमोरियल असामान्य : वॉर मेमोरियल जो पूजा जाता है मंदिर कि तरह अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पड़ने वाला ये स्थान कोई मंदिर नहीं बल्कि एक वॉर मेमोरियल है मगर यहां मौजूद भारतीय सेना के जवानों द्वारा इसे किसी मंदिर से कम नहीं समझा जाता। यहां आज भी सुबह 4.30 को बाबा को चाय, सुबह 9 पर नाश्ता और शाम 7 बजे डिनर दिया जाता है। ये वॉर मेमोरियल भारतीय सेना के जवान जसवंत सिंह को समाप्त है। मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित इस सैनिक ने चीनी सिपाहियों के विरुद्ध युद्ध में अपनी जान की कुर्बानी दी थी। 1962 में भारत-चीन युद्ध में लगातार 72 घंटे लड़ कर उन्होंने साहस और शौर्य का बेजोड़ परिचय दिया था। जसवंत घर का रख-रखाव काफी अच्छे से किया गया है, ताकि यहां आने वाले पर्यटक इस जांबाज सिपाही को श्रद्धांजली अर्पित कर सकें।

 

करिश्माई कलाकार ममे खाँ माँगणियार रेत के धोरों से सात समन्दर पार बिखेरा फन का जादू

करिश्माई कलाकार ममे खाँ माँगणियार
रेत के धोरों से सात समन्दर पार बिखेरा फन का जादू



जैसलमेर

रेतीले धोरों की धरा पश्चिमी राजस्थान कला और लोक संस्कृति की नदियाँ बहाने वाली रही है। ठेठ सीमावर्ती दुर्गम इलाकों से लेकर ढांणियों और शहरों तक गूंजती लोक लहरियाँ यहाँ की सांगीतिक परम्पराओं का आज भी जीवंत दिग्दर्शन कराती हुई यह संदेश मुखरित करती हैं कि यहाँ का लोक संगीत दुनिया के मुकाबले इ€कीस ही ठहरता है।
पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में निवासरत मांगणियार ऐसा अनूठा समुदाय है जिसका हर सदस्य परम्परागत लोक संगीत का संवाहक है। गाने-बजाने का मौलिक हुनर इनकी वंश परम्परा का मूल हिस्सा रहा है जो पीढिय़ों से पूरे वेग के साथ प्रवाहित होता आया है।
इस क्षेत्र के मांगणियार कलाकार दुनिया के कई मुल्कों में अपने लोक संगीत की छाप छोड़ चुके हैं। प्रदेश व देश का कोई सा भी लोक साँस्कृतिक महोत्सव मांगणियारों के बिना अधूरा ही है। इन्हीं मांगणियारों में नई पीढ़ी के हुनरमंद कलाकार ममे खां बॉलीवुड से लेकर सात समन्दर पार तक के लोक गायन और संगीत परिवेश में अपनी पैठ रखते हैं।
विरासत में मिला गायन का हुनर
जैसलमेर जिले के छोटे से गाँव सत्तों में अपने जमाने के महान लोक गायक राणे खाँ के घर जन्मे ममे खाँ को लोक संगीत विरासत में मिला। पिता ही उनके पहले गुरु रहे जिनसे ममे खाँ ने परम्परागत लोक संगीत और सूफी म्यूजिक की दीक्षा ली व खूब अभ्यास करते हुए पिता के न€शे कदम पर चल कर यह हसीन मुकाम पाया।
बचपन से ही दुनिया में छा जाने वाला कलाकार बनने की तमन्ना संजोने वाले ममे खाँ ने पूरी लगन से अपने संास्कृतिक व्यक्तित्व को निखारा। मात्र बारह वर्ष की आयु में इस होनहार बालक को साँस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) नई दिल्ली में अपने मौलिक हुनर का परिचय देने और निखारने का अवसर मिला।
अपनी आवाज और अदाओं से ही हर किसी को मंत्र मुग्ध कर देने वाले ममे खाँ के लिए किशोरावस्था के बाद से ही शौहरत के कई रास्ते खुल गए। वे मुम्बई, दिल्ली, मद्रास, केरल और देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही विश्व के कई देशों में अपनी विलक्षण प्रतिभा व वाणी माधुर्य की पहचान कायम कर चुके हैं। आधुनिक व पुरातन संगीत से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण आयोजनों में वे शिरकत कर चुके हंै। खासकर यूरोप, यूएसए, कनाड़ा, एशिया और अरब देशों में कई बार यात्रा कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
कई शैलियों के उस्ताद हैं
ममे खाँ मांगणियार संगीत की कई विधाओं में महारथ हासिल कर चुके हैं। मांगणियारी संगीत की विभिन्न शैलियों में उनका गायन बेमिसाल है। मुख्य रूप से कल्याण, कमायचा, दरबारी, तिलंग, सोरठ, बिलवाला, कोहियारी, देश, करेल, सुहाब, सामेरी, बिरवास, मलार आदि का गायन हर आयोजन को ऊँचाई देता है।
देश-विदेश में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर ममे खाँ ने अपनी धाक जमायी है। अमेरिका, इंगलैण्ड, जर्मनी, फ्रंास, सिंगापुर, स्पेन, स्वीडन, पोलेण्ड, आस्ट्रिया, मलेशिया, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, कनाडा, इटली, बैकहोम आदि में कई बार साँस्कृतिक आयेाजनों में वे शिरकत कर चुके हैं। देश के नामी कला संस्कृति व संगीत संस्थानों में उनकी प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया है। रूपायन संस्थान ने मेमे खाँ पर केन्द्रित ’’राजस्थान डेजर्ट वंडर फोक सोंग्स ’’ कार्यक्रम पर सी.डी. भी जारी की है जिसमें ममे खाँ के गाए संगीत, भजनों, परम्परागत सूफी संगीत का समावेश है।
ममे खाँ ने दुनिया की नामी हस्तियों के समक्ष अपना हुनर दिखाया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के मुख्य आतिथ्य में नइ दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय समारोह, बोरुण्डा संगीत समारोह, प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापना दिवस पर आयोजित महोत्सवों, पर्यटन उत्सवों, साँस्कृतिक केन्द्रों के कार्यक्रमों, सूफी महोत्सव, देश के तमाम प्रतिष्ठित समारोहों तथा लोक संगीत से जुड़े कई कार्यक्रमों में वे अपनी अलग पहचान कायम कर चुके हैं।
कई देशों में है पहचान
ममे खाँ देश-विदेश में डेढ़ सौ से अधिक प्रतिष्ठित महोत्सवों और समारोहों में अपना कमाल दिखा चुके हैं। इनमें कोटा, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, पुष्कर के फेस्टिवलों, दिल्ली ट्यूरिज्म व क्राफ्ट फेस्टिवल, भोपाल के आदिवासी लोक कला मण्डल, रवीन्द्र मंच शिल्पग्राम उत्सव, राजस्थान फेस्टिवल, मरु महोत्सव, मारवाड़ महोत्सव, थार महोत्सव, पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्रों, रवीन्द्र भवन(भोपाल), दिल्ली में दस्तकार महोत्सव, आईसी.सी.आर सूफी महोत्सव, जनेन्द्र भवन(मद्रास), स्वर लयम इन्स्टीट्यूट (केरल) ,कोच्चि, अर्नाकुलम, दिल्ली हाट (स्पीक मैके), इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय(भोपाल), टाटा नगर, जीएल इण्डिया कंपनी, संगीत एवं नाटक प्रभाग (भोपाल), रुहानियत सूफी कार्यक्रम(मुम्बई), रवीन्द्र मंच (पूणे), सिकंदरा €लब हैदराबाद, रुहानियत(कोलकाता), जोधपुर, नेहरु मेमोरियल त्रिमूर्ति भवन दिल्ली, पेट्रोनेट कंपनी(जयपुर), चित्रकला परिषद बैंग्लोर आदि में अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं।
इसी प्रकार खमानी ऑडिटोरियम(दिल्ली), ऑल इण्डिया सूफी एवं मैजेस्टिक म्यूजिक फेस्टिवल(पूणे), छतीसगढ़ पर्यटन महोत्सव, जमशेदपुर थियेटर टाटा, आइडिया जलसा(मुम्बई), नागौर फोर्ट सूफी दरबार, उस्ताद राणे खाँ वार्षिकोत्सव (जैसलमेर), संगीत महाभारती व Žल्यू फ्रोग (मुम्बई), गोल्फ €लब (कोलकाता), चोईस €लब कोच्चि आदि में हुए कार्यक्रमों में अपने फन का कमाल दिखा चुके हैं।
ममे खाँ पचास से अधिक देशों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाओं की ओर से आयोजित महत्त्वपूर्ण समारोहों व उत्सवों में शिरकत कर यादगार छाप छोड़ चुके हैं। इनमें फ्रांस, बेल्जियम, यूएसए, स्पेन, स्वीडन, लंदन, स्कॉटलैण्ड, जर्मनी, इटली, हॉलेण्ड, कनाड़ा, टर्की, यमन, अफ्रीका, पाकिस्तान, लेबनान, आस्ट्रिया, मलेशिया, मोर€को, दुबई, पौलेण्ड, क्रोएशिया, ऑयरलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, अल्जीरिया, सिंगापुर, न्यूजीलैण्ड आदि प्रमुख हैं।


बालीवुड में पैठ
ममे खाँ के कार्यक्रमों ने विदेशों में काफी प्रसिद्घि पायी है। विदेशी मीडिया ने भी उनके कार्यक्रमों को प्रमुखता से स्थान दिया है। देश भर में 200 से अधिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभा चुके ममे खाँ दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में शताधिक बार अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। बॉलीवुड में भी अपनी पैठ रखने वाले ममे खाँ ने कविता सेठ के साथ आईएम फिल्म का गीत गाया है। ऋतिक रोशन की ‘लक बाई चाँस’ फिल्म में ममे खाँ ने शंकर महादेवन के साथ गीत पेश किया है।
जैसलमेरी मांगणियारों की गायन शैली को साम समंदर पार पहुँचा कर ख्याति दिलाने वाले ममे खाँ जाँगड़ा एवं सूफी शैली के अपनी तरह के बेजोड़ गायक हैं। भगवान श्रीकृष्ण के भजन, नीम्बूड़ा, दमादम मस्त कलंदर व रियासतकालीन संस्कृति के गीतों पर केन्द्रित उनका गायन श्रोताओं की $खास पसंद रहा है।
दिल्ली में तीन बार सूफी फेस्टीवल में अपनी गायकी का परिचय देने वाले ममे खाँ देश-विदेश के दो दर्जन थियेटरों में भी अपने हुनर का कमाल दिखा चुके हैं। परम्परागत संगीत के संरक्षण व प्रचार-प्रसार के साथ ही ममे खाँ ने कई नवीन विधाओं को भी आत्मसात किया है। संसार भर में गायकी के लिए मशहूर मि€स फ्यूजन ग्रुप में ममे खाँ के साथ फ्रांस व ईरान के कलाकार भी शामिल हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकगायन में मशहूर कलाकार ममे खाँ राजस्थान प्रदेश ही नहीं बल्कि हिन्दुस्तान की वह श$िख्सयत हंै जिस पर सभी को ना$ज है। राजस्थान भर के लिए यह गौरव की बात है कि रेत के धोरों से निकला यह कलाकार पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है।

बताओ, वाड्रा की राज्य में कितनी जमीन

अजमेर। राजस्व मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की राजस्थान में मौजूद जमीनों की तलाश में जुट गया है।
मंडल ने सभी जिला कलक्टर को खत लिखकर इस संबंध में शीघ्र जवाब मांगा है।

राज्य से भाजपा के चार सांसद इस संबंध में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को खत लिखकर जांच की मांग कर चुके हैं।

अब राजस्व मंडल ने सभी जिला कलक्टर से पूछा है कि आपके अधीन क्षेत्र में वाड्रा की कहां और कितनी जमीन है। उसे किस मूल्य पर खरीदा गया है। सभी जिलों से सूचना आने के बाद राजस्व मंडल इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजेगा।

सोनिया गांधी बोलीं, आरक्षण जाति से ही



नई दिल्ली। राजनीतिक दलों ने संकेत दिए हैं, फिलहाल आरक्षण का आधार जातिगत ही रहेगा। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी के जातिगत आरक्षण को खत्म कर आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के बयान पर चर्चा के लिए कोई भी राजनीतिक दल तैयार नहीं है।

संसद में बुधवार को जातिगत आरक्षण पर सभी दल एकमत हो गए। संसद में हंगामे के बाद कांग्रेस ने भी द्विवेदी के बयान से किनारा कर लिया।

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, कांग्रेस का दृढ़ विचार है कि आरक्षण जाति आधारित ही जारी रहना चाहिए। उन्होंने दो पेज का बयान जारी कर इस मुद्दे पर पार्टी का रूख स्पष्ट किया। कहा, आरक्षण की व्यवस्था कांग्रेस ही लाई थी और पार्टी इसी व्यवस्था पर कायम रहेगी।

सदन में हंगामा बढ़ते देख संसदीय मामलों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने कहा, सरकार संविधान प्रदत्त आरक्षण देती रहेगी। बावजूद इसके ऎसा विरोध हुआ कि शीतकालीन सत्र का पहला ही दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने जनार्दन द्विवेदी से स्पष्टीकरण भी मांगा है।

क्या कहा था द्विवेदी ने
जातिगत आधार पर आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। राहुल गांधी को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए पहल करनी चाहिए। जो जातियों की बेडियां तोड़ेगा, वही भविष्य का नेता होगा।

भाजपा ने बताया शिगूफा
भाजपा ने द्विवेदी के इस बयान के समय और मंशा पर सवाल उठाए। भाजपा प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, जनता का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस ने यह नया शिगूफा छोड़ा था। कांग्रेस जानबूझकर नया विवाद खड़ा करना चाहती है, ताकि महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे से बच सके। अभी सरकार विरोधी लहर है। इसीलिए यह सब किया जा रहा है।

सदन में लगे सरकार विरोधी नारे
सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर सरकार से जवाब मांगा। बसपा सांसदों ने सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए सदन में सरकार विरोधी नारे लगाए। सबसे अहम बात, हंगामे के बीच राजीव शुक्ला ने जब कांग्रेस का रूख साफ किया तब जनार्दन द्विवेदी भी सदन में मौजूद थे, लेकिन वह इस पर कुछ भी कहने से बचे।

द्विवेदी संविधान के विरूद्ध बोल रहे हैं। कांग्रेस को मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट करनी होगी।
रामविलास पासवान लोजपा नेता

कांग्रेस सामाजिक न्याय खत्म करने की कोशिश में है। इसका विरोध किया जाएगा।
रामगोपाल यादव सपा नेता

द्विवेदी की निजी राय थी। कांग्रेस मौजूदा आरक्षण नीति के ही पक्ष में है, न कि इसमें बदलाव के।
रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस आरक्षण की व्यवस्था से दूर भागने की कोशिश कर रही है। इसमें साजिश की बू आती है।
केसी त्यागीजद(यू) नेता

एक शिक्षक के हिस्से में चार विद्यार्थी!



बाड़मेर।शिक्षा विभाग में विद्यालयों की मॉनिटरिंग, शिक्षकों के पदस्थापन व छात्र-शिक्षक अनुपात को लेकर अजीब स्थिति है। एक और जहां माध्यमिक विद्यालयों में केवल दो या तीन शिक्षक कार्यरत है। वहीं दूसरी इसी विभाग के अधीन ऎसे भी स्कूल है, जिनमें बारह विद्यार्थियों के लिए तीन-तीन शिक्षक नियुक्त है। वर्ष भर में इन शिक्षकों को मिलने वाले वेतन व इनसे लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों के बीच इतना असंतुलन हैकि खर्च होने वाली राशि से उन विद्यार्थियों को देश के किसी भी महंगे कॉन्वेण्ट स्कूल में आसानी से पढ़ाया जा सकता है।

शहर व कस्बों के निकट ही ऎसा


जिला मुख्यालय बाड़मेर, बालोतरा व पंचायत समिति मुख्यालयों एवं इनके ईर्द-गिर्द ऎसे दर्जनों विद्यालय है, जहां नामांकित विद्यार्थियों की संख्या पचास से भी कम है। उस पर संकट यह कि विद्यालय में जितने विद्यार्थी नामांकित है, उपस्थिति उसकी आधी अथवा उससे भी कम रहती है। सही मायने में ऎसे विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति के मामले में भी कागजी घोड़े ही दौड़ रहे हैं।


शिक्षकों की पहुंच के लिए सुविधाजनक इन विद्यालयों का संचालन कहने को तो जरूरतमंद विद्यार्थियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि प्रभावशाली व पहुंच वाले शिक्षकों की नौकरी बिना किसी तकलीफ के चलती रहे, उस नाते ये विद्यालय चल रहे हैं।

एक विद्यार्थी पर तीन हजार खर्च



बाड़मेर शहर में हिन्दी व अंगे्रजी माध्यम ऎसा कोईविद्यालय नहीं है, जहां एक विद्यार्थी की फीस प्रतिमाह तीन हजार रूपए हो, लेकिन सरकारी खजाने में अनजाने ही सही, पर एक विद्यार्थी पर प्रतिमाह तीन हजार रूपए खर्च हो रहे हैं। जिन विद्यालयों में तीन-तीन शिक्षक है और छात्रों की उपस्थिति दस-पंद्रह है, वहां पर ऎसा ही हो रहा है। तीन तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तनख्वाह, पोषाहार का खर्च जोड़ दिया जाए तो ऎसे विद्यालयों में प्रतिमाह नब्बे हजार से एक लाख रूपया खर्च हो रहा है।

20 से कम नामांकन हो तो बंद


जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या बीस से कम हो, उन्हें अनार्थिक विद्यालय घोषित कर बंद करने का प्रावधान है,लेकिन संकट यह है कि शहरों व पंचायत समिति मुख्यालयों के भीतर व निकट स्थित ऎसे विद्यालयों में तिकड़म लगाकर नामांकन बीस से अधिक दर्शा दिया जाता है। ऎसा ही उपस्थिति के मामले में कर दिया जाता है। इन तिकड़मों के जरिए ये विद्यालय चल रहे हैं और जिम्मेदार आंखें मूंदे हुए हैं।

केस-1

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बायतु के अधीन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तरलाई में चौतीस विद्यार्थियों का नामांकन है। यहां नामांकित विद्यार्थियों की औसत उपस्थिति पंद्रह से भी कम रहती है। यहां पर तीन अध्यापक अध्यापिकाएं कार्यरत है। कईबार विद्यालय की स्थिति यह रहती है कि जितने शिक्षक हैं, उसके दुगुने विद्यार्थी ही विद्यालय पहुंचते हैं।

केस-2


ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाड़मेर के अधीन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोडली भाखरी में 31 विद्यार्थी नामांकित है। इनमें से बमुश्किल 13-14 विद्यार्थी विद्यालय आते हैं। यहां पर भी तीन शिक्षक कार्यरत है। शहर के भीतर स्थित इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के लिहाज से यह विद्यालय बेहद सुविधाजनक है और वे तबीयत से अपनी नौकरी कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार

बालोतरा।शहर पुलिस ने बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे एक सटोरिए को गिरफ्तार कर 5 लाख 32 हजार 754 रूपए का हिसाब-किताब जब्त किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार शाम थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में एएसआई रावताराम मय टीम ने शहर के नेहरू कॉलोनी इलाके में एक कमरे में दबिश दी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार

यहां पर अली खां पुत्र गफ्फार शाह अंसारी सिडनी में चल रहे सिक्सर पर्थ अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पाया गया। तलाशी लेने पर उससे 5 लाख 32 हजार 754 रूपए का सट्टे का हिसाब-किताब पाया गया। आरोपित ने मुकेश सिंधी के मकान में यह कमरा किराए पर ले रखा था। पुलिस ने आरोपित अली हुसैन के कब्जे से हिसाब-किताब की डायरियां, 24 मोबाइल मय लाइन बॉक्स, एक लैपटॉप, टेलीविजन, दो वॉकी फोन, चार्जर, केलकुलेटर, सेट अप टॉप बॉक्स आदि बरामद किए हैं। आरोपित से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

दंग रह गई पुलिस


कमरे में तलाशी के दौरान मिले उपकरणों व अत्याधुनिक तकनीक को देखकर पुलिस अधिकारी व टीम में शामिल जवान दंग रह गए। दरअसल आरोपित सटोरिए ने 24 मोबाइल सेटों को एक सूटकेस में फिक्स कर इन सभी का कनेक्शन एक लाइन बोर्ड पर दे रखा था। बकायदा इसका कंट्रोलिंग सिस्टम भी कर रखा था। ताकि किसी भी मोबाइल से कॉल आने पर उसे अटेण्ड किया जा सके। यह सिस्टम देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

बुधवार, 5 फ़रवरी 2014

अब मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के साथ आराम भी कीजिए

जयपुर। लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग ने जोरदार बंदोबस्त कर लिए हैं। इसके तहत मतदाताओं को गर्मी से बचाने की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारियों की होगी। साथ ही वोटिंग में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके तहत एक पुरूष मतदाता के बाद दो महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदाताओं को अप्रेल-मई में गर्मी के दौरान सिर पर गीला तौलिया लगाकर घर से निकलने की सलाह भी देंगे।अब मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के साथ आराम भी कीजिए
मिलेगा आराम और होगा उपचार
मतदान केन्द्र पर गोद में बच्चा लेकर आने वाली महिला, बुजुर्ग और विकलांगों को मतदान में प्राथमिकता मिलेगी और केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधा के भी बंदोबस्त रहेंगे। तबीयत बिगड़ने पर मतदाता को आराम के लिए अतिरिक्त कमरों की व्यवस्था की जाएगी। चुनाव के दौरान तेज गर्मी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार ऎसे ही कई इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोग गर्मी के बावजूद मतदान के लिए आएं और मतदान प्रतिशत कम न हो।

लंबी कतार वाले केंद्र होंगे चिह्नित...
पिछले चुनावों के दौरान जिन मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतारें लगती हैं। उन मतदान केन्द्रों को पहले से चिह्नित कर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। कहा गया है कि यहां कतार को सही रखने के लिए एनएसएस व एनसीसी के छात्रों को भी तैनात किया जा सकता है।

सुविधा जांच के लिए नोडल अधिकारी...
मतदान केन्द्रों पर सभी सुविधाओं की जांच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निग अधिकारी के स्तर पर अलग-अलग नोडल अधिकारी रखे जाएंगे। जिनके नाम व नंबर इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान में भी शामिल किए जाएंगे।

वोटिंग में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता

केन्द्रों पर बिजली, पानी और छाया की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।
केन्द्र पर मतदान कक्ष के अलावा अतिरिक्त कमरे खाली रखे जाएं।
मतदान के लिए महिला-पुरूष की अलग-अलग कतारें लगाई जाएं।
एक पुरूष मतदाता के बाद दो महिलाओं को प्रवेश दिया जाए
मतदाता पर्ची और लोगों को चुनाव संबंधी जानकारी देने के लिए हेल्प डेस्क हो।
मूक-बधिर मतदाता की मदद के लिए अलग स्टाफ रखा जाए और शारीरिक रूप से विकलांगों के लिए रैम्प हों।
गर्मी में डीहाइड्रेशन से बचाव के लिए प्रत्येक पोलिंग पार्टी को छोटा फर्स्ट-एड किट दिया जाए, जिसमें सभी आवश्यक दवाएं होंगी। दवाओं के साथ एक पर्चा होगा, जिसमें लिखा होगा कि किस तकलीफ में कौनसी दवा ली जाएगी।
लू से बचाव के लिए ओआरएस का पैकेट दिया जाए
मतदाताओं में प्रचार किया
जाए कि वे गीला तौलिया सिर पर घर से निकलें।
शांतिपूर्ण मतदान की निगरानी के लिए संचालित की जाने वाली पेट्रोल यूनिट में आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सा विभाग का पैरामेडिकल स्टाफ रखा जाए। ऎसी व्यवस्था की जाएगी यह पेट्रोल यूनिट सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पहुंच सके।

बाप रे! पति-पत्नी, बेटों ने किया 25 महिलाओं का रेप

रेप के कई मामले आपने सुने होंगे। पर ये एक ऎसा मामला है जिसमे पति-पत्नी और उनके बेटे महिलाओं को रेप का शिकार बनाया। ये खेल पिछले 30 साल से चल रहा था। कई बार पति ने अपने बेटों को भी साथ मिलकर रेप करने के लिए कहा।
22 रेप, 13 यौन शोषण के मामले साबित

इंग्लैंड का 51 वर्षीय डेबोरा बाबिक अब तक कई महिलाओं से रेप कर चुका है। हालांकि कोर्ट में 22 रेप मामले ही साबित हो पाए हैं। इसके अलावा चार रेप की कोशिश और 13 यौन शोषण के मामले में भी आरोप साबित हुए।

पत्नी करती बचाव

रेप करने के लिए वह हर महिला को जान से मारने की धमकी देता। हर रेप के बाद उसकी पत्नी डेबोरा बाबिक पीडित महिला को मुंह नहीं खोलने के लिए तरह-तरह के गिफ्ट देती।

दोनों बेटे भी दुष्कर्मी

इस दम्पत्ति के दोनों बेटे भी रेप के मामलों में सजा दी गई है। इनमें से बडे बेटे मैथ्यू 23 ने दो महिलाओं का रेप किया और एक मामले में रेप की कोशिश की। दूसरे बेटे मिकोरली 17 ने भी एक महिला से दुष्कर्म किया। मैथ्यू को 8 साल और मिकोरली को 3 साल की सजा हुई है।

ऎसे खुला मामला

इस रेपिस्ट फैमिली की पोल तब खुली जब एक महिला ने बाबिक के दुष्कर्म की आवाज उठाई। महिला की शिकायत पर जब इसे पकड़ा गया तो दुष्कर्मी की पत्नी ने महिला को फोन कर जान से मारने की धमकी दी।

फोन ट्रेकिंग और गवाही के कारण दुष्कर्मी पति और उसकी सहयोगी पत्नी को सजा हो गई। मिलान बाबिक को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही उसकी पत्नी को भी जेल भेज दिया गया है।

राजे ने पीएम से मांगी कानून में रियायत

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को पत्र लिख कर व्यापारियों के लिए खाद्य सुरक्षा कानून के प्रावधानों में रियायतें देने की मांग की है। राजे ने यह मांग भी की है कि इस कानून की पालना में आ रही दिक्कतों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी बुलाएं। राजे ने पीएम से मांगी कानून में रियायत
हाल ही खाद्य पदार्थ व्यापारियों की ओर से मुख्यमंत्री राजे को इस बारे में एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें कानून के अप्रायोगिक प्रावधानों से हो रहीं समस्याओं के निदान की मांग की गई थी। राजे ने अपने पत्र के साथ इस ज्ञापन को भी प्रधानमंत्री को भेजा है।

राजे ने कहा है कि कानून के तहत खाद्य व्यापारियों के पंजीकरण और लाइसेंस शर्तो में रियायत दी जानी चाहिए। व्यापारियों ने राजे को बताया कि कानून के कई प्रावधानों से खाद्यान्न एवं खाद्य पदार्थो के व्यापार में मुसीबतें खड़ी हो गई हैं।

कृषि उत्पाद बाजार के कमीशन एजेन्ट सीधे किसानों से अरिष्कृत उत्पाद खरीदते हैं और इसी रूप में आगे बेचते हैं। ऎसे में इन एजेन्टों को कानून के प्रावधानों से मुक्त रखना चाहिए। लेकिन कानून में परिष्कृत और गैर परिष्कृत उत्पादों में कोई भेद स्पष्ट नहीं किया गया है।

राजे ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री से कानून के ऎसे प्रावधानों के बारे मेें फिर से समीक्षा करने और इस दौरान पंजीकरण की समय सीमा आगे बढ़ाने की मांग की है।

जेल में सात फेरे, जेलर बने बाराती

नसरूल्लागंज।शादी को दो दिन बचे थे और दूल्हे ने किसी को पीट दिया। कार्रवाई हुई, तो उसे भेज दिया गया जेल। बड़ा सवाल उपजा कि अब शादी कैसे हो? मामला कोर्ट पहुंचा, तो अदालत ने आदेश दिया कि जेल में ही मंडप सजे और वहीं सात फेरे हों। हुआ भी वही।

मामला सीहोर जिले के नसरूल्लागंज स्थित उप जेल का है। यहां मंगलवार को बाकायदा मंडप सजाकर बुदनी के गुवाडिया गांव के रहने वाले डालचंद्र के बेटे गौरीशंकर का रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ। बाराती और घाराती सब यहीं जुटे। बाराती बने जेलर संतोष गौर, जिन्होंने दूल्हा-दुल्हन की पांव पखराई भी की।

ऎसे बिगड़े हालात और सज गया मंडप


दरअसल, गौरीशंकर की शादी पनागर जिला नरसिंहपुर निवासी हल्कीप्रसाद कीर की बेटी सोना से तय हुई थी, पर गौरीशंकर ने पड़ोसी प्रभुदास बैरागी संग लड़ाई लड़ ली। पुलिस ने गौरीशंकर और उसके पिता पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों को उप जेल भेज दिया।


चूंकि शादी के आमंत्रण पत्र वितरित हो चुके थे और दोनों परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। गौरीशंकर के परिजनों ने प्रथम सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार की अदालत में अर्जी लगाई। इस पर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को निर्घारित तारीख को जेल में उसकी शादी कराने के निर्देश दिए थे। विवाह में वकील, गौरीशंकर के पड़ोसी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

मैं भी रहूंगी जेल में


शादी में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब दुल्हन सोना ने जेल प्रबंधन से ये कह दिया कि वो भी जेल में ही रहेगी। उसे इजाजत दी जाए, बाद में परिजनों के समझाने पर वो मानी।

फ्रांसिसी महिला पर्यटकों के साथ जोधपुर में गंदा काम

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर घूमने आई दो फ्रांसिसी महिला पर्यटकों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पर्यटकों के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। दोनों ने भागकर अपनी अस्मत बचाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।फ्रांसिसी महिला पर्यटकों के साथ जोधपुर में गंदा काम
मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस की दो महिलाएं जोधपुर घूमने आई हुई थी। बुधवार को दो युवक उनसे मिले। युवकों ने उन्हें मंडोर उद्यानघूमाने की बात कही। इसके बाद युवक दोनों युवतियों को घुमाते-घुमाते पहाड़ी की ओर ले गए। वहां दोनों ने उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर युवतियों ने विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाई। दोनों भागकर खुले में आई। इसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही दोनों को हिरासत में ले लिया।

राजे ने दिए संकेत, निजी बसों के लिए खुल सकते हैं हाइवे!

जयपुर। प्रदेश सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गो(हाइवे) को निजी बसों के लिए खोल सकती है। इसके तहत राजमार्गो को चरणबद्ध रूप से अराष्ट्रीयकृत किया जा सकता है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई परिवहन विभाग और राजस्थान निगम की समीक्षा बैठक के दौरान इस विषय पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री राजे ने परिवहन सेवाओं को जनता की सुविधाओं के अनुसार ढालने पर जोर दिया।

अवैध वाहनों पर लगेगी रोक
इस संबंध में परिवहन आयुक्त मुकेश शर्मा ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि निजी बसों को हाइवे के इस्तेमाल की अनुमति देने पर समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। इस प्रक्रिया से अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगेगी। साथ ही सरकार को आय भी होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निजी क्षेत्र की बसों को हाइवे पर संचालन की अनुमति नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्गो को अराष्ट्रीयकृत करने से यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

पीपुल्स फैं्रडली हो बस सेवा
बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहाकि रोडवेज की व्यवस्था सुधारने के लिए व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम और पैसेंजर इंर्फोमेशन सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही राज्य में बस सेवाओं को जनता के माकूल बनाया जाए। बैठक के दौरान ओवरलोड वाहनों की बढ़ती संख्या पर चर्चा की गई। इसके तहत इस समस्या से निपटने के लिए टोल नाकों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य सचिव समेत परिवहन और रोडवेज के आला अधिकारी मौजूद थे।

ममता को बख्शा, कांग्रेस-लेफ्ट पर बरसे मोदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव मिशन 272 प्लस के चुनावी अभियान के तहत भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेद्र मोदी ने कोलकाता रैली में खूब गरजे लेकिन टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोले।
मोदी सिर्फ लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर बरसे। कोलकाता के ऎतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर हुई पहली रैली में जुटी रिकार्ड भीड़ को देख मोदी गदगद हो गए।

मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत बांग्ला भाषा में कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। रैली में उमड़ी अपार भीड़ को देख मोदी बोले कि दिल्ली में जो थर्डफ्रंट के जो नेता बैठे हैं वे हेलीकाप्टर लेकर आए और देखें, उन्हें पता चल जाएगा हवा का रूख क्या है।

जनता तो फैसला कर चुकी है। मोदी ने कहा कि इस बार राजनीतिक पंडितों का हिसाब गलत साबित होगा। इन दिनों हर चुनाव में पूर्वानुमान गलत निकले हैं। ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है। आज देश विकास की मांग कर रहा है। विकास के इंतजार में 60 साल बीत गए जनता अब और इंतजार नहीं करेगी।

मोदी ने कहा कि हम "विकास भी इमान भी गरीबों का सम्मान" भी का मंत्र लेकर चले हैं। जन आकांक्षाओं की पूर्ति हमारा ध्येय है। मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा देश को दिशा देता रहा है।

इस चुनाव में बंगाल देश को दिशा दिखा सकता है। इस बार पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी को जिता कर दें। ऎसा इसलिए यहां तो टीएमसी की सरकार काम करेगी। लोकसभा की सब सीटें देकर मुझसे हिसाब मांगना की मोदी तुमने क्या किया। 2014 में देश में बीजेपी की सरकार हो इस बार ये करके देखिए।

बंगाल के भाग्य को बदलने के लिए अकेले बंगाल सरकार काम नहीं कर पाएगी। देश की सरकार का भी सहयोग चाहिए। हम विकास के काम का हिसाब देंगे। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि बंगाल की जनता के दोनों हाथों में लड्डू हो, टीएमसी से राज्य का हिसाब मांगे, हमसे देश का हिसाब मांगे।

मोदी ने जनता का आह्वान किया कि हमें अगर आप सब सीटें देते हैं तो मेरा बार-बार आने का मन करेगा, उत्साह बढ़ जाएगा। बंगाल में एक बार बीजेपी को भरपूर सहयोग कर दें। मैं वादा करता हूं कि हम उन सब गड्ढों को भर देंगे जो बीते 60 साल के शासन में हुए हैं। बंगाल के लोगों ने क्रांतिकारी निर्णय लेकर राज्य में परिवर्तन कर लिया अब देश के लिए भी ऎसा जज्बा दिखा दीजिए।

मोदी ने कहा भारत को आधुनिक बनाने में बंगाल की अहम भूमिका रही है। बंगाल की धरती का गुजरात से विशेष नाता रहा है। गुरूदेव रविन्द्र नाथ ठाकुर बहुत साल गुजरात में रहे। गुजरात के टेक्टाइल को विकसित करने में सुभाषचंद्र बोस के भाई की भूमिका रही। हरिपुरा कांग्रेस गुजरात में हुई वहीं सुभाष चंद्र बोस ने अपनी ताकत का अहसास दिलाया। महर्षि अरबिंदो भी गुजरात में लंबे समय रहे।

थर्डफ्रंट ने पूर्वी क्षेत्र का बर्बाद किया

थर्डफ्रंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्वी क्षेत्र को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया। पश्चिम में विकास का सबसे बड़ा कारण वहां थर्डफ्रंट का कभी न होना रहा है। मोदी ने भरोसा दिलाया कि वे पूर्वी इलाके को विकास में पिछड़ने नहीं देंगे। उन्होंने बंगाल में बांग्लादेशियों की घुसपैठ को गंभीर बताते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों की रोजी रोटी छिन रही है।

बंगाल राष्ट्र गुरू बने तब भारत बनेगा विश्व गुरू

विवेकानंद का सपना था हम एक बार फिर भारत माता को जगत गुरू बनाएं। सदियों पहले भारत विश्व गुरू था। भारत तब विश्व गुरू था जब बंगाल राष्ट्र गुरू के पद पर विराजित था। हमें भारत को फिर विश्व गुरू बनाना है तो बंगाल को राष्ट्र गुरू पद हासिल करना होगा तब भारत विश्व गुरू पर विराजित हो सकेगा।

मुसलमानों को वोट बैंक न समझें

मोदी ने गुजरात में मुसलमानों के विकास की बात करते हुए कहा कि हमारे वहां सिर्फ 4800 का हज कोटा है और एप्लीकेशन आती है 37 हजार लोगों की। गुजरात के मुसलमानों के पास पैसा नहीं होता तो क्या वह हज के लिए जा पाता। जबकि पश्चिमी बंगाल में हज कोटा करीब 12 हजार है लेकिन यहां एप्लीकेशन सिर्फ 12 हजार के करीब ही आती है। मोदी ने कहा कि चुनाव आते ही राजनीतिक दल गरीब की माला जपने आ जाते हैं। सेक्यूरिज्म की बातें करते हैं। ये देश के मुसलमान को इंसान नहीं सिर्फ वोटर मानते हैं। मुस्लिम को भी देश के विकास से नहीं जोड़ा।

मोदी बनेंगे पीएम तो.....

सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के पहले ग्लोबल यूथ थे। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने सीपीएम के वर्चस्व का सफाया कर दिया वही केरल में भी कम्यूनिस्टों का सफाया हो गया। अब 2014 में बंगाल की जनता कांग्रेस का भी सफाया कर देगी। सीपीएम ने बंगाल में सिर्फ मर्डर इंडस्ट्री की शुरूआत की। ममता ने गरीबों की संख्या तो कम की पर लेकिन उतनी कम नहीं की जितनी होनी चाहिए। जिस दिन मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, खेत में बुआई से पहले ही किसानों की आमदनी तय कर दी जाएगी। नंदीग्राम में किसानों की जमीन वापस मिलनी चाहिए।

मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे मोदी

मोदी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य केन्द्रीय नेताओं के साथ विशेष विमान से कोलकाता हवाई अड्डा पहुंचे बाद में वे हेलीकॉप्टर से रेसकोर्स मैदान में सेना के अस्थाई हैलीपैड पर उतरे। शुरू में सेना ने मोदी के हेलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति देने से मना कर दिया था। इसको लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। अंतत: शाम को गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद सेना ने अनुमति दे दी।

कार में छोड़ भागे 16 साल की लड़की

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो युवक एक 16 साल की लड़की को किराए की कार में आधी रात को छोड़ भाग निकले। कार ड्राइवर को जब दाल में कुछ काला लगा तो जयपुर पुलिस से मदद मांगी। लेकिन जब तक लड़की को अस्पताल पहुंचा जाता उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उसकी मौत की वजह अधिक खून बहना बताया गया।
जानकारी के अनुसार मानसरोवर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को दो युवक एक किशोरी को मृत अवस्था में किराए की गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि रात्रि करीब एक बजे एक व्यक्ति ने थाने पहुंच सूचना दी कि उसकी गाड़ी में एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है।

किराए की कार में किया सफर
ड्राइवर आबीद ने बताया कि मंगलवार को दातारामगढ़ से दो लड़कों ने उसकी गाड़ी किराए पर ली थी। उनके साथ एक किशोरी भी थी। युवकों ने बताया कि उसे जयपुर इलाज के लिए ले जाना है। एक लड़के ने खुद का नाम महेंद्र बताया था।

अस्पताल में नहीं गए लड़के
जयपुर पहुंचने पर युवक न्यू सांगानेर रोड स्थित एक अस्पताल के सामने पहुंचे लेकिन लड़की को कार में ही रखा। अस्पताल से डॉक्टर बाहर आया और लड़की को देखकर बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। उसके बाद आरोपी लड़के ड्राइवर से कहकर गए कि कुछ देर में आ रहे हैं। लेकिन काफी देर तक वह नहीं आए तो उसने किशोरी को जगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

ड्राइवर थाने पहुंचा, जांच में जुटी पुलिस
स्थिति को देख ड्राइवर घबरा गया और मानसरोवर थाने पहुंच मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद एडीसीपी ज्ञानचंद और एसीपी मानसरोवर सरिता भी थाने पहुंची और मामले की जानकारी जुटाने लगी। एडीसीपी ने बताया कि ड्राइवर के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को एसएमए

स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।




पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा




एडीसीपी के अनुसार किशोरी की उम्र करीब 16 वष्ाü है और उसकी शिनाख्त रेनवाल स्थित हाथीपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं साथ आए एक लड़के की पहचान भी वहीं की हुई है। पुलिस का मानना है कि किशोरी की अधिक ब्लीडिंग होने के कारण मौत हुई है। जानकारी जुटाई जा रही है कि ऎसा क्यों हुआ और लड़के उसको छोड़कर क्यों भाग गए। पुलिस ने किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी है।

जैसलमेर के लिए स्पेशल ट्रेन


दिल्ली जैसलमेर के बीच सैलानियों की बढ़ती संख्या देखकर रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से जैसलमेर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 11 फरवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलेगी और 14 फरवरी को जैसलमेर से दिल्ली के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 04043 दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम 18:10 बजे चलेगी और सुबह 8:00 बजे जैसलरमेर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर जैसलमेर से 23:05 बजे चलेगी और सुबह 11:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को दिल्ली कैंट के अलावा गुड़गांव और बीकानेर में स्टॉपेज दिया गया है।