बुधवार, 5 फ़रवरी 2014

राजे ने दिए संकेत, निजी बसों के लिए खुल सकते हैं हाइवे!

जयपुर। प्रदेश सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गो(हाइवे) को निजी बसों के लिए खोल सकती है। इसके तहत राजमार्गो को चरणबद्ध रूप से अराष्ट्रीयकृत किया जा सकता है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई परिवहन विभाग और राजस्थान निगम की समीक्षा बैठक के दौरान इस विषय पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री राजे ने परिवहन सेवाओं को जनता की सुविधाओं के अनुसार ढालने पर जोर दिया।

अवैध वाहनों पर लगेगी रोक
इस संबंध में परिवहन आयुक्त मुकेश शर्मा ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि निजी बसों को हाइवे के इस्तेमाल की अनुमति देने पर समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। इस प्रक्रिया से अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगेगी। साथ ही सरकार को आय भी होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निजी क्षेत्र की बसों को हाइवे पर संचालन की अनुमति नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्गो को अराष्ट्रीयकृत करने से यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

पीपुल्स फैं्रडली हो बस सेवा
बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहाकि रोडवेज की व्यवस्था सुधारने के लिए व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम और पैसेंजर इंर्फोमेशन सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही राज्य में बस सेवाओं को जनता के माकूल बनाया जाए। बैठक के दौरान ओवरलोड वाहनों की बढ़ती संख्या पर चर्चा की गई। इसके तहत इस समस्या से निपटने के लिए टोल नाकों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य सचिव समेत परिवहन और रोडवेज के आला अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें