गुरुवार, 6 फ़रवरी 2014

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार

बालोतरा।शहर पुलिस ने बुधवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे एक सटोरिए को गिरफ्तार कर 5 लाख 32 हजार 754 रूपए का हिसाब-किताब जब्त किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार शाम थानाधिकारी सुखाराम विश्नोई के नेतृत्व में एएसआई रावताराम मय टीम ने शहर के नेहरू कॉलोनी इलाके में एक कमरे में दबिश दी।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार

यहां पर अली खां पुत्र गफ्फार शाह अंसारी सिडनी में चल रहे सिक्सर पर्थ अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पाया गया। तलाशी लेने पर उससे 5 लाख 32 हजार 754 रूपए का सट्टे का हिसाब-किताब पाया गया। आरोपित ने मुकेश सिंधी के मकान में यह कमरा किराए पर ले रखा था। पुलिस ने आरोपित अली हुसैन के कब्जे से हिसाब-किताब की डायरियां, 24 मोबाइल मय लाइन बॉक्स, एक लैपटॉप, टेलीविजन, दो वॉकी फोन, चार्जर, केलकुलेटर, सेट अप टॉप बॉक्स आदि बरामद किए हैं। आरोपित से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

दंग रह गई पुलिस


कमरे में तलाशी के दौरान मिले उपकरणों व अत्याधुनिक तकनीक को देखकर पुलिस अधिकारी व टीम में शामिल जवान दंग रह गए। दरअसल आरोपित सटोरिए ने 24 मोबाइल सेटों को एक सूटकेस में फिक्स कर इन सभी का कनेक्शन एक लाइन बोर्ड पर दे रखा था। बकायदा इसका कंट्रोलिंग सिस्टम भी कर रखा था। ताकि किसी भी मोबाइल से कॉल आने पर उसे अटेण्ड किया जा सके। यह सिस्टम देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें