बुधवार, 5 फ़रवरी 2014

कार में छोड़ भागे 16 साल की लड़की

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो युवक एक 16 साल की लड़की को किराए की कार में आधी रात को छोड़ भाग निकले। कार ड्राइवर को जब दाल में कुछ काला लगा तो जयपुर पुलिस से मदद मांगी। लेकिन जब तक लड़की को अस्पताल पहुंचा जाता उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उसकी मौत की वजह अधिक खून बहना बताया गया।
जानकारी के अनुसार मानसरोवर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को दो युवक एक किशोरी को मृत अवस्था में किराए की गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि रात्रि करीब एक बजे एक व्यक्ति ने थाने पहुंच सूचना दी कि उसकी गाड़ी में एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है।

किराए की कार में किया सफर
ड्राइवर आबीद ने बताया कि मंगलवार को दातारामगढ़ से दो लड़कों ने उसकी गाड़ी किराए पर ली थी। उनके साथ एक किशोरी भी थी। युवकों ने बताया कि उसे जयपुर इलाज के लिए ले जाना है। एक लड़के ने खुद का नाम महेंद्र बताया था।

अस्पताल में नहीं गए लड़के
जयपुर पहुंचने पर युवक न्यू सांगानेर रोड स्थित एक अस्पताल के सामने पहुंचे लेकिन लड़की को कार में ही रखा। अस्पताल से डॉक्टर बाहर आया और लड़की को देखकर बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। उसके बाद आरोपी लड़के ड्राइवर से कहकर गए कि कुछ देर में आ रहे हैं। लेकिन काफी देर तक वह नहीं आए तो उसने किशोरी को जगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

ड्राइवर थाने पहुंचा, जांच में जुटी पुलिस
स्थिति को देख ड्राइवर घबरा गया और मानसरोवर थाने पहुंच मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद एडीसीपी ज्ञानचंद और एसीपी मानसरोवर सरिता भी थाने पहुंची और मामले की जानकारी जुटाने लगी। एडीसीपी ने बताया कि ड्राइवर के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को एसएमए

स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।




पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा




एडीसीपी के अनुसार किशोरी की उम्र करीब 16 वष्ाü है और उसकी शिनाख्त रेनवाल स्थित हाथीपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं साथ आए एक लड़के की पहचान भी वहीं की हुई है। पुलिस का मानना है कि किशोरी की अधिक ब्लीडिंग होने के कारण मौत हुई है। जानकारी जुटाई जा रही है कि ऎसा क्यों हुआ और लड़के उसको छोड़कर क्यों भाग गए। पुलिस ने किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें