बुधवार, 5 फ़रवरी 2014

जेल में सात फेरे, जेलर बने बाराती

नसरूल्लागंज।शादी को दो दिन बचे थे और दूल्हे ने किसी को पीट दिया। कार्रवाई हुई, तो उसे भेज दिया गया जेल। बड़ा सवाल उपजा कि अब शादी कैसे हो? मामला कोर्ट पहुंचा, तो अदालत ने आदेश दिया कि जेल में ही मंडप सजे और वहीं सात फेरे हों। हुआ भी वही।

मामला सीहोर जिले के नसरूल्लागंज स्थित उप जेल का है। यहां मंगलवार को बाकायदा मंडप सजाकर बुदनी के गुवाडिया गांव के रहने वाले डालचंद्र के बेटे गौरीशंकर का रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ। बाराती और घाराती सब यहीं जुटे। बाराती बने जेलर संतोष गौर, जिन्होंने दूल्हा-दुल्हन की पांव पखराई भी की।

ऎसे बिगड़े हालात और सज गया मंडप


दरअसल, गौरीशंकर की शादी पनागर जिला नरसिंहपुर निवासी हल्कीप्रसाद कीर की बेटी सोना से तय हुई थी, पर गौरीशंकर ने पड़ोसी प्रभुदास बैरागी संग लड़ाई लड़ ली। पुलिस ने गौरीशंकर और उसके पिता पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दोनों को उप जेल भेज दिया।


चूंकि शादी के आमंत्रण पत्र वितरित हो चुके थे और दोनों परिवारों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। गौरीशंकर के परिजनों ने प्रथम सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार की अदालत में अर्जी लगाई। इस पर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को निर्घारित तारीख को जेल में उसकी शादी कराने के निर्देश दिए थे। विवाह में वकील, गौरीशंकर के पड़ोसी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

मैं भी रहूंगी जेल में


शादी में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब दुल्हन सोना ने जेल प्रबंधन से ये कह दिया कि वो भी जेल में ही रहेगी। उसे इजाजत दी जाए, बाद में परिजनों के समझाने पर वो मानी।

फ्रांसिसी महिला पर्यटकों के साथ जोधपुर में गंदा काम

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर घूमने आई दो फ्रांसिसी महिला पर्यटकों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पर्यटकों के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ का प्रयास किया। दोनों ने भागकर अपनी अस्मत बचाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।फ्रांसिसी महिला पर्यटकों के साथ जोधपुर में गंदा काम
मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस की दो महिलाएं जोधपुर घूमने आई हुई थी। बुधवार को दो युवक उनसे मिले। युवकों ने उन्हें मंडोर उद्यानघूमाने की बात कही। इसके बाद युवक दोनों युवतियों को घुमाते-घुमाते पहाड़ी की ओर ले गए। वहां दोनों ने उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर युवतियों ने विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाई। दोनों भागकर खुले में आई। इसके बाद आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही दोनों को हिरासत में ले लिया।

राजे ने दिए संकेत, निजी बसों के लिए खुल सकते हैं हाइवे!

जयपुर। प्रदेश सरकार जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्गो(हाइवे) को निजी बसों के लिए खोल सकती है। इसके तहत राजमार्गो को चरणबद्ध रूप से अराष्ट्रीयकृत किया जा सकता है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई परिवहन विभाग और राजस्थान निगम की समीक्षा बैठक के दौरान इस विषय पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री राजे ने परिवहन सेवाओं को जनता की सुविधाओं के अनुसार ढालने पर जोर दिया।

अवैध वाहनों पर लगेगी रोक
इस संबंध में परिवहन आयुक्त मुकेश शर्मा ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया कि निजी बसों को हाइवे के इस्तेमाल की अनुमति देने पर समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। इस प्रक्रिया से अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगेगी। साथ ही सरकार को आय भी होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में निजी क्षेत्र की बसों को हाइवे पर संचालन की अनुमति नहीं है। राष्ट्रीय राजमार्गो को अराष्ट्रीयकृत करने से यात्रियों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेगी।

पीपुल्स फैं्रडली हो बस सेवा
बैठक में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहाकि रोडवेज की व्यवस्था सुधारने के लिए व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम और पैसेंजर इंर्फोमेशन सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। साथ ही राज्य में बस सेवाओं को जनता के माकूल बनाया जाए। बैठक के दौरान ओवरलोड वाहनों की बढ़ती संख्या पर चर्चा की गई। इसके तहत इस समस्या से निपटने के लिए टोल नाकों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे लगाने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान मुख्य सचिव समेत परिवहन और रोडवेज के आला अधिकारी मौजूद थे।

ममता को बख्शा, कांग्रेस-लेफ्ट पर बरसे मोदी

कोलकाता। लोकसभा चुनाव मिशन 272 प्लस के चुनावी अभियान के तहत भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेद्र मोदी ने कोलकाता रैली में खूब गरजे लेकिन टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोले।
मोदी सिर्फ लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर बरसे। कोलकाता के ऎतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर हुई पहली रैली में जुटी रिकार्ड भीड़ को देख मोदी गदगद हो गए।

मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत बांग्ला भाषा में कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। रैली में उमड़ी अपार भीड़ को देख मोदी बोले कि दिल्ली में जो थर्डफ्रंट के जो नेता बैठे हैं वे हेलीकाप्टर लेकर आए और देखें, उन्हें पता चल जाएगा हवा का रूख क्या है।

जनता तो फैसला कर चुकी है। मोदी ने कहा कि इस बार राजनीतिक पंडितों का हिसाब गलत साबित होगा। इन दिनों हर चुनाव में पूर्वानुमान गलत निकले हैं। ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है। आज देश विकास की मांग कर रहा है। विकास के इंतजार में 60 साल बीत गए जनता अब और इंतजार नहीं करेगी।

मोदी ने कहा कि हम "विकास भी इमान भी गरीबों का सम्मान" भी का मंत्र लेकर चले हैं। जन आकांक्षाओं की पूर्ति हमारा ध्येय है। मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल हमेशा देश को दिशा देता रहा है।

इस चुनाव में बंगाल देश को दिशा दिखा सकता है। इस बार पश्चिम बंगाल की सभी लोकसभा सीटें बीजेपी को जिता कर दें। ऎसा इसलिए यहां तो टीएमसी की सरकार काम करेगी। लोकसभा की सब सीटें देकर मुझसे हिसाब मांगना की मोदी तुमने क्या किया। 2014 में देश में बीजेपी की सरकार हो इस बार ये करके देखिए।

बंगाल के भाग्य को बदलने के लिए अकेले बंगाल सरकार काम नहीं कर पाएगी। देश की सरकार का भी सहयोग चाहिए। हम विकास के काम का हिसाब देंगे। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि बंगाल की जनता के दोनों हाथों में लड्डू हो, टीएमसी से राज्य का हिसाब मांगे, हमसे देश का हिसाब मांगे।

मोदी ने जनता का आह्वान किया कि हमें अगर आप सब सीटें देते हैं तो मेरा बार-बार आने का मन करेगा, उत्साह बढ़ जाएगा। बंगाल में एक बार बीजेपी को भरपूर सहयोग कर दें। मैं वादा करता हूं कि हम उन सब गड्ढों को भर देंगे जो बीते 60 साल के शासन में हुए हैं। बंगाल के लोगों ने क्रांतिकारी निर्णय लेकर राज्य में परिवर्तन कर लिया अब देश के लिए भी ऎसा जज्बा दिखा दीजिए।

मोदी ने कहा भारत को आधुनिक बनाने में बंगाल की अहम भूमिका रही है। बंगाल की धरती का गुजरात से विशेष नाता रहा है। गुरूदेव रविन्द्र नाथ ठाकुर बहुत साल गुजरात में रहे। गुजरात के टेक्टाइल को विकसित करने में सुभाषचंद्र बोस के भाई की भूमिका रही। हरिपुरा कांग्रेस गुजरात में हुई वहीं सुभाष चंद्र बोस ने अपनी ताकत का अहसास दिलाया। महर्षि अरबिंदो भी गुजरात में लंबे समय रहे।

थर्डफ्रंट ने पूर्वी क्षेत्र का बर्बाद किया

थर्डफ्रंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्वी क्षेत्र को इन लोगों ने बर्बाद कर दिया। पश्चिम में विकास का सबसे बड़ा कारण वहां थर्डफ्रंट का कभी न होना रहा है। मोदी ने भरोसा दिलाया कि वे पूर्वी इलाके को विकास में पिछड़ने नहीं देंगे। उन्होंने बंगाल में बांग्लादेशियों की घुसपैठ को गंभीर बताते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों की रोजी रोटी छिन रही है।

बंगाल राष्ट्र गुरू बने तब भारत बनेगा विश्व गुरू

विवेकानंद का सपना था हम एक बार फिर भारत माता को जगत गुरू बनाएं। सदियों पहले भारत विश्व गुरू था। भारत तब विश्व गुरू था जब बंगाल राष्ट्र गुरू के पद पर विराजित था। हमें भारत को फिर विश्व गुरू बनाना है तो बंगाल को राष्ट्र गुरू पद हासिल करना होगा तब भारत विश्व गुरू पर विराजित हो सकेगा।

मुसलमानों को वोट बैंक न समझें

मोदी ने गुजरात में मुसलमानों के विकास की बात करते हुए कहा कि हमारे वहां सिर्फ 4800 का हज कोटा है और एप्लीकेशन आती है 37 हजार लोगों की। गुजरात के मुसलमानों के पास पैसा नहीं होता तो क्या वह हज के लिए जा पाता। जबकि पश्चिमी बंगाल में हज कोटा करीब 12 हजार है लेकिन यहां एप्लीकेशन सिर्फ 12 हजार के करीब ही आती है। मोदी ने कहा कि चुनाव आते ही राजनीतिक दल गरीब की माला जपने आ जाते हैं। सेक्यूरिज्म की बातें करते हैं। ये देश के मुसलमान को इंसान नहीं सिर्फ वोटर मानते हैं। मुस्लिम को भी देश के विकास से नहीं जोड़ा।

मोदी बनेंगे पीएम तो.....

सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत के पहले ग्लोबल यूथ थे। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने सीपीएम के वर्चस्व का सफाया कर दिया वही केरल में भी कम्यूनिस्टों का सफाया हो गया। अब 2014 में बंगाल की जनता कांग्रेस का भी सफाया कर देगी। सीपीएम ने बंगाल में सिर्फ मर्डर इंडस्ट्री की शुरूआत की। ममता ने गरीबों की संख्या तो कम की पर लेकिन उतनी कम नहीं की जितनी होनी चाहिए। जिस दिन मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, खेत में बुआई से पहले ही किसानों की आमदनी तय कर दी जाएगी। नंदीग्राम में किसानों की जमीन वापस मिलनी चाहिए।

मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे मोदी

मोदी पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और अन्य केन्द्रीय नेताओं के साथ विशेष विमान से कोलकाता हवाई अड्डा पहुंचे बाद में वे हेलीकॉप्टर से रेसकोर्स मैदान में सेना के अस्थाई हैलीपैड पर उतरे। शुरू में सेना ने मोदी के हेलीकॉप्टर को उतारने की अनुमति देने से मना कर दिया था। इसको लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। अंतत: शाम को गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद सेना ने अनुमति दे दी।

कार में छोड़ भागे 16 साल की लड़की

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में दो युवक एक 16 साल की लड़की को किराए की कार में आधी रात को छोड़ भाग निकले। कार ड्राइवर को जब दाल में कुछ काला लगा तो जयपुर पुलिस से मदद मांगी। लेकिन जब तक लड़की को अस्पताल पहुंचा जाता उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने उसकी मौत की वजह अधिक खून बहना बताया गया।
जानकारी के अनुसार मानसरोवर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को दो युवक एक किशोरी को मृत अवस्था में किराए की गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि रात्रि करीब एक बजे एक व्यक्ति ने थाने पहुंच सूचना दी कि उसकी गाड़ी में एक किशोरी का शव पड़ा हुआ है।

किराए की कार में किया सफर
ड्राइवर आबीद ने बताया कि मंगलवार को दातारामगढ़ से दो लड़कों ने उसकी गाड़ी किराए पर ली थी। उनके साथ एक किशोरी भी थी। युवकों ने बताया कि उसे जयपुर इलाज के लिए ले जाना है। एक लड़के ने खुद का नाम महेंद्र बताया था।

अस्पताल में नहीं गए लड़के
जयपुर पहुंचने पर युवक न्यू सांगानेर रोड स्थित एक अस्पताल के सामने पहुंचे लेकिन लड़की को कार में ही रखा। अस्पताल से डॉक्टर बाहर आया और लड़की को देखकर बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। उसके बाद आरोपी लड़के ड्राइवर से कहकर गए कि कुछ देर में आ रहे हैं। लेकिन काफी देर तक वह नहीं आए तो उसने किशोरी को जगाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला।

ड्राइवर थाने पहुंचा, जांच में जुटी पुलिस
स्थिति को देख ड्राइवर घबरा गया और मानसरोवर थाने पहुंच मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद एडीसीपी ज्ञानचंद और एसीपी मानसरोवर सरिता भी थाने पहुंची और मामले की जानकारी जुटाने लगी। एडीसीपी ने बताया कि ड्राइवर के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को एसएमए

स अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।




पुलिस जल्द कर सकती है खुलासा




एडीसीपी के अनुसार किशोरी की उम्र करीब 16 वष्ाü है और उसकी शिनाख्त रेनवाल स्थित हाथीपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं साथ आए एक लड़के की पहचान भी वहीं की हुई है। पुलिस का मानना है कि किशोरी की अधिक ब्लीडिंग होने के कारण मौत हुई है। जानकारी जुटाई जा रही है कि ऎसा क्यों हुआ और लड़के उसको छोड़कर क्यों भाग गए। पुलिस ने किशोरी के परिजनों को सूचना दे दी है।

जैसलमेर के लिए स्पेशल ट्रेन


दिल्ली जैसलमेर के बीच सैलानियों की बढ़ती संख्या देखकर रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला से जैसलमेर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 11 फरवरी को दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलेगी और 14 फरवरी को जैसलमेर से दिल्ली के लिए चलेगी। ट्रेन नंबर 04043 दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम 18:10 बजे चलेगी और सुबह 8:00 बजे जैसलरमेर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर जैसलमेर से 23:05 बजे चलेगी और सुबह 11:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को दिल्ली कैंट के अलावा गुड़गांव और बीकानेर में स्टॉपेज दिया गया है।

बंधक बनाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म



ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के शहर क्षेत्र के कै लगुवां चौराहे पर एक युवती के साथ तीन युवकों के जबरदस्ती वाहन में बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने में आया है।
बंधक बनाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म
पुलिस अधीक्षक विजय यादव ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात एक युवती को कै लगुवां चौराहे पर तीनों युवकों ने जबरदस्ती अपने वाहन में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया तथा युवती को बेहोशी की हालत में राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे के पास झाडियों में फेंककर चले गए। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।





महिला से बलात्कार के आरोप में "आप" का नेता रमन स्वामी गिरफ्तार



नई दिल्ली। नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर महिला से बलात्कार करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
महिला से बलात्कार के आरोप में "आप" का नेता रमन स्वामी गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता रमन स्वामी को महिला से बलात्कार के आरोप में 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और 8 जनवरी तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।




पीडित महिला ने पुलिस को बताया है कि दक्षिणी दिल्ली के हरिकेश नगर में रमन स्वामी से उसकी मुलाकात कुछ दिन पहले हुई थी। जान पहचान के बाद महिला ने रमन स्वामी से नौकरी दिलाने की सिफारिश की थी।




पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 25 जनवरी को रमन स्वामी ने महिला को ओखला क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाया। जब महिला पहुंची तो स्वामी उसे अपनी कार में बिठाकर एक मकान पर पहुंचा और उसके साथ बलात्कार किया।




अधिकारी के मुताबिक स्वामी ने महिला को इस बारे में किसी को ना बताने को कहकर धमकी भी दी। इसके बाद महिला ने उसी दिन पुलिस से संपर्क किया। मेडिकल परीक्षण के बाद बलात्कार की पुष्टि होने पर रमन स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया।




पुलिस का कहना है कि स्वामी ने 4 दिसंबर से पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और ओला विधानसभा क्षेत्र से टिकट भी मांगा था।

प्रेमिका की हत्या कर आशिक ने दी जान

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जपनद में एक सिरफिरे आशिक ने पहले प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने अपना गला काटकर जान दे दी। बताया जाता है कि युवक ने यह कदम अपनी प्रेमिका की किसी और से शादी तय होने के चलते उठाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धनौरा टीकरी गाव में 26 वर्षीय सोनू का गांव की ही 25 वर्षीय राधिका से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वहीं राधिका के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे और उन लोगों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। राधिका की 9 फरवरी को शादी होने वाली थी। इसी बात को लेकर सोनू काफी परेशान और तनाव में था।

बताया जाता है कि सोमवार देर रात सोनू राधिका के घर पहंुचा और एक कमरे में चला गया। राधिका की तीन बहन और माता-पिता दूसरे कमरे में टीवी देख रहे थे। सोनू ने राधिका को कमरे में बुला लिया और दरवाजा बंद कर बातचीत शुरू कर दी। इसी दौरान सोनू ने पहले राधिका को चाकू से गोदा और फिर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

शोर सुनकर परिजन कमरे की और दौड़े तो दरवाजा बंद पाया। उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुला लिया। इसी बीच सोनू ने खुद के हाथ की नस काटकर जान देने का प्रयास किया। इसके बाद उसने अपना गला रेत लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

आएएस अधिकारी मोहन्ती को निलंबित

जयपुर। यौन दुष्कर्म के आरोपों से घिरे आएएस अधिकारी बी. बी. मोहन्ती को राज्य सरकार ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। पूरे प्रकरण की मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के स्तर पर समीक्षा के बाद सरकार ने यह निर्णय किया।
मोहन्ती फिलहाल रेट के अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे, वे अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी हैं।

मोहन्ती के खिलाफ अदालत के आदेश पर 25 जनवरी को महेश नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। उसी समय से मोहन्ती घर और कार्यालय से नदारद हैं। निजी हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा का आरोप है कि आईएएस बनाने का झांसा देकर मोहन्ती ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

"आपरेशन ब्लू स्टार"पर खुलासा, उबला पंजाब

चंडीगढ़/लंदन। 1984 में भारत के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को निकालने के लिए चलाए गए "ऑपरेशन ब्लू स्टार" में ब्रिटेन की भूमिका की खुद ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग द्वारा किए जाने के बाद न केवल पंजाब बल्कि देश के लोग सकते में हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि स्वर्ण मंदिर परिसर से आतंकवादियों को बाहर निकालने की कार्रवाई में कांग्रेसी सरकार के ब्रिटेन की सरकार से सलाह लिया जाना देशद्रोह से कम नहीं। बादल ने यहां जारी बयान में कहा कि मुझे विश्वास ही नहीं हो रहाकि किसी संप्रभु देश की प्रधानमंत्री अपने ही लोगों को इस तरह अपमानित करेंगी। अपने ही लोगों के खिलाफ सैन्य विकल्प का इस्तेमाल करेंगी।

यह सिखों, पंजाबियों और देश के लोगों के खिलाफ किया गया एक घोर पाप था। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी इस संबंध में किए गए ब्रिटिश सरकार के खुलासे के बाद कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में किया गया आपरेशन ब्लू स्टार पंजाबियों के खिलाफ जघन्य कृत्य था।

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा किदेश में अंदरूनी मामले में विदेशी सलाह लेकर पूर्व प्रधानमंत्री ने आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और लोगों को धोखा दिया। ऎसा करके इंदिरा गांधी ने स्पष्टरूप से देश की संप्रभुता के साथ समझौते का एक उदाहरण पेश किया।

मालूम हो कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने मंगलवार को ब्रिटिश संसद में कहा कि 1984 में भारत के अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों को निकालने के लिए चलाए गए "ऑपरेशन ब्लू स्टार" में ब्रिटेन की भूमिका "विशुद्ध रूप से सलाहकारी और सीमित थी" और उसका सीमित प्रभाव ही था।

भारत ने इस ऑपरेशन में ब्रिटेन की सलाह के अनुरूप कोई कार्रवाई भी की हो, इसका कोई साक्ष्य नहीं है। ब्रिटिश विदेश मंत्री ने यह दावा 200 फाइलों और 23,000 दस्तावेजों की पड़ताल के बाद किया है। इसके साथ ही तत्कालीन संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से साक्षात्कार भी किया गया। हालांकि इनका नाम नहीं बताया गया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गोपनीय दस्तावेजों को "30 साल बाद सार्वजनिक किए जाने के नियम" के तहत इस घटना से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक होने के बाद जांच के आदेश दिए थे। इस दस्तावेज में कहा गया है कि एलिट स्पेशल एयर सर्विस के एक अधिकारी ने दिल्ली की यात्रा की थी और फरवरी 1984 में आतंकवादियों को निकालने की योजना तैयार करने में भारत सरकार को सलाह दी थी।

लंदन के राष्ट्रीय अभिलेखागार से दो पत्र सार्वजनिक किए गए हैं, दोनों अति गोपनीय और निजी दस्तावेज की श्रेणी में रखे गए थे। एसएएस द्वारा भारतीय अधिकारियों को दी गई सलाह के ब्योरे का इससे खुलासा हुआ है। इसमें से एक दस्तावेज वह पत्र है, जिसे तत्कालीन विदेश मंत्री जीयोफ्री होव के निजी सचिव ने "होम ऑफिस" में अपने समकक्ष पदाधिकारी को लिखा था। इसमें चेतावनी दी गई थी कि ऑपरेशन से ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय में तनाव फैल सकता है, खासतौर पर उस वक्त, जब एसएएस की संलिप्तता सार्वजनिक हो जाएगी।

यह स्पष्ट नहीं है कि इन दस्तावेजों में जिक्र की गई योजना का इस्तेमाल भारत सरकार ने किया या नहीं। ऑपरेशन ब्लू स्टार के कुछ महीने बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों ने संभवत: बदले की भावना से हमला कर हत्या कर दी थी।

अबु सलेम ने ट्रेन में की शादी,कोर्ट सख्त

मुम्बई। मुम्बई में टाडा की अदालत ने माफिया सरगना अबु सलेम की शादी की मीडिया में आ रही खबरों के संबंध में थाणे के पुलिस आयुक्त को जांच करने का मंगलवार को आदेश दिया।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में वकील दीपक साल्वी ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि टाडा की अदालत ने थाणे पुलिस आयुक्त को दिए आदेश में पूछा है कि न्यायिक हिरासत में एक आरोपी बिना अदालत की इजाजत के लिए ट्रेन में शादी कैसे कर सकता है।

विशेष न्यायाधीश जी ए सनाप ने एक अखबार में आई इस खबर पर स्वत:संज्ञान लेते हुए यह आदेश दिया। मीडिया में आई खबरों के अनुसार अबु सलेम ने अदालती सुनवायी के लिए पुलिस हिरासत में लखनऊ जाते समय ट्रेन में एक लड़की से विवाह रचाया।

चुनाव से पहले फिर गरमाया आरक्षण का मुद्दा

नई दिल्ली। आम चुनाव से पहले जाति के बजाए आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की तुरूप चाल सामने लाने का संकेत देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी के सुझाव पर पार्टी विचार करेगी।
द्विवेदी ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है कि अब जातिगत आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था खत्म होनी चाहिए। क्योंकि सामाजिक न्याय की अवधारणा अब जातिवाद में बदल चुकी है। गांधी को भविष्य के नेता के रूप में देश से सांप्रदायिकता एवं जातिवाद समाप्त करने के लिए साहसी कदम उठाना चाहिए।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक मंच से द्विवेदी के इस सुझाव पर कहा कि जनार्दन द्विवेदी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और अगर उन्होंने कोई सुझाव दिया है तो पार्टी उस पर विचार करने के बाद कोई निर्णय लेगी।

द्विवेदी ने एक साक्षात्कार में कहा कि जातिगत आरक्षण खत्म हो जाना चाहिए था। अभी तक ऎसा क्यों नहीं हुआ - इसकी वजह यह है कि स्वार्थी इस प्रक्रिया में घुस गए हैं और दलितों एवं जातीय आधार पर पिछले वर्ग के जरूरतमंदों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। जो इन समुदायों में ऊपरी स्तर पर पहुंच चुके हैं, वही इसका फायदा उठाकर ले जा रहे हैं।

कांग्रेस ने उनके इस सुझाव को सिरे से नकारने के बजाए इस पर विचार करने की बात कहकर इस बात का संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर पार्टी अपनी राय बदलने पर विचार भी कर सकती है।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

यौनकर्मी महोत्सव: 'सेवा के बदले लेती हूं पैसे'


महोत्सव में जुटे दो सौ से ज्यादा यौनकर्मी



पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इन दिनों छह दिवसीय यौनकर्मी महोत्सव चल रहा है।

देश के विभिन्न राज्यों से अपनी मांगों के समर्थन में दो सौ से ज्यादा यौनकर्मी, उनके हितों की लड़ाई में जुटे संगठनों के प्रतिनिधि और लोक कलाकार इस महोत्सव में पहुंचे हैं।


'पेशे को तौर पर मिले मान्यता'

सोनागाछी रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल डॉक्टर समरजीत जाना कहते हैं, "दुर्बार महिला समन्वय समिति की ओर से आयोजित इस छह-दिवसीय उत्सव का मकसद महिलाओं की खरीद-फरोख्त रोकना, यौनकर्मियों को मौलिक अधिकार दिलाना और उनको उनने हक के प्रति जागरूक बनाना है।"समरजीत जाना का कहना है कि यौनकर्मियों को भी एक पेशेवर के तौर पर मान्यता मिलनी चाहिए। दूसरे पेशों की तरह इसे भी कानूनी तौर पर पेशे का दर्जा दिया जाना चाहिए।

इस उत्सव की थीम है ‘प्रतिवादे नारी, प्रतिरोधे नारी' यानी महिलाओं का विरोध, महिलाओं का बचाव।

इस मौके पर बीबीसी ने कुछ यौनकर्मियों से उनके अतीत, इस पेशे की मौजूदा स्थिति और उनके हक की लड़ाई के बारे में बातचीत की।

सुनीता बारा, झारखंड
मैं अब स्वावलंबी और आत्मनिर्भर हूं। मैं पर्याप्त कमा लेती हूं। किसी को सेवा देती हूं तो बदले में मुझे पैसे मिल जाते हैं।हम लोग अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए यहां आए हैं। यौनकर्मियों को समाज में बहुत खराब निगाहों से देखा जाता है। मैं चाहती हूं कि दूसरी कामकाजी महिलाओं की तरह हमें भी इज्जत की निगाह से देखा जाए।हम लोग दूसरी महिलाओं की तरह सम्मान और बराबरी का अधिकार चाहते हैं। आखिर हम भी एक सामान्य महिला हैं।

भाग्या, मैसूर
भाग्या, मैसूर
अपने बच्चों के पालन-पोषण और उनके स्कूल का खर्च उठाने के लिए मैं इस पेशे में आई थी। यह पेशा अच्छा है। इसकी कमाई से बच्चों का लालन-पालन बेहतर तरीके से हो रहा है और मैं भी बेहतर जिंदगी जी रही हूं।मुझे इस पेशे में आने का कोई अफसोस नहीं है। हम चाहते हैं कि सरकार हमारा भी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा दे। हमें सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिलती।
विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली सहायता भी हम तक नहीं पहुंचती। हमें पेंशन मिलनी चाहिए। हम अपने हक की लड़ाई को मजबूत करने यहां आए हैं।


कमरे में बेटी को प्रेमी संग देख कुल्हाड़ी उठाई, और फिर..


आपत्तिजनक स्थिति में थे युवक-युवती





एक युवक को पड़ोस के गांव की एक युवती से मोहब्बत थी। एक दिन व‌ह युवती के घर प‌हुंच गया। युवती के परिजन घर पर नहीं थे। जब वे घर लौटे तो बेटी को प्रे‌मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

वे आपा खो बैठे और कुल्हाड़ी से युवक पर हमला कर दिया। बेटी बचाने आई तो उसको भी पीटा, वह बेहोश हो गई। उन लोगों ने कुल्हाड़ी से युवक को काट डाला और लाश गन्ने के खेत में छिपा दी।

होश में आने पर युवती ने प्रेमी के चाचा को फोन कर वारदात की सूचना दी। पुलिस ने युवती की मां को पकड़कर पूछताछ की। युवक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें तीन गिरफ्तार कर लिए गए, एक फरार है। घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की है।

फोन कर प्रेमी को घर बुलाया था
संदलपुर गांव निवासी सुभाष निषाद (21) का छतौना गांव की शादीशुदा युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले साल 23 मई को युवती की शादी फैजाबाद जिले के राजेपुर गांव में हो गई। इसके बाद भी प्रेमी का उसकी ससुराल में आना जाना जारी रहा।

कुछ दिनों बाद वह मायके वापस आई तो यहां भी अक्सर वह रात में उसके घर पहुंच जाता था। रविवार की रात करीब नौ बजे प्रेमिका ने उसे फोन कर उस समय घर बुलाया जब उसकी मां और छोटा भाई घर से बाहर गए थे।

कुल्हाडी़ से प्रेमी को काटा, प्रेमिका को पीटा
रात लगभग साढ़े नौ बजे जब दोनों घर वापस लौटे तो कमरे में युवक के साथ बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देख आपा खो बैठे। बाहर से कमरे की कुंडी बंदकर इन लोगों ने गांव के रामचंदर को बुला लिया। वे सभी दरवाजा खोलकर प्रेमी सुभाष पर कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े।

प्रेमी पर हमले का युवती ने विरोध किया तो उसे इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गई। उसके बाद सुभाष की हत्या कर दी गई। सुबह होश में आने पर युवती ने मोबाइल से घटना की सूचना मृतक के चचेरे भाई को दी।


 युवती के मां ने बयां की हकीकत
मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की कड़ाई पर वह टूट गई और घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के बारे में पूरा विवरण बताया। उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से युवक की लाश और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई।

थानाध्यक्ष जेपी वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता राजेंद्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के चौथे आरोपी रामचंदर की तलाश की जा रही है।