नई दिल्ली। नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर महिला से बलात्कार करने के आरोप में आम आदमी पार्टी के नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता रमन स्वामी को महिला से बलात्कार के आरोप में 25 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और 8 जनवरी तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीडित महिला ने पुलिस को बताया है कि दक्षिणी दिल्ली के हरिकेश नगर में रमन स्वामी से उसकी मुलाकात कुछ दिन पहले हुई थी। जान पहचान के बाद महिला ने रमन स्वामी से नौकरी दिलाने की सिफारिश की थी।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 25 जनवरी को रमन स्वामी ने महिला को ओखला क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाया। जब महिला पहुंची तो स्वामी उसे अपनी कार में बिठाकर एक मकान पर पहुंचा और उसके साथ बलात्कार किया।
अधिकारी के मुताबिक स्वामी ने महिला को इस बारे में किसी को ना बताने को कहकर धमकी भी दी। इसके बाद महिला ने उसी दिन पुलिस से संपर्क किया। मेडिकल परीक्षण के बाद बलात्कार की पुष्टि होने पर रमन स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि स्वामी ने 4 दिसंबर से पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और ओला विधानसभा क्षेत्र से टिकट भी मांगा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें