मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

कमरे में बेटी को प्रेमी संग देख कुल्हाड़ी उठाई, और फिर..


आपत्तिजनक स्थिति में थे युवक-युवती





एक युवक को पड़ोस के गांव की एक युवती से मोहब्बत थी। एक दिन व‌ह युवती के घर प‌हुंच गया। युवती के परिजन घर पर नहीं थे। जब वे घर लौटे तो बेटी को प्रे‌मी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

वे आपा खो बैठे और कुल्हाड़ी से युवक पर हमला कर दिया। बेटी बचाने आई तो उसको भी पीटा, वह बेहोश हो गई। उन लोगों ने कुल्हाड़ी से युवक को काट डाला और लाश गन्ने के खेत में छिपा दी।

होश में आने पर युवती ने प्रेमी के चाचा को फोन कर वारदात की सूचना दी। पुलिस ने युवती की मां को पकड़कर पूछताछ की। युवक के पिता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें तीन गिरफ्तार कर लिए गए, एक फरार है। घटना उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की है।

फोन कर प्रेमी को घर बुलाया था
संदलपुर गांव निवासी सुभाष निषाद (21) का छतौना गांव की शादीशुदा युवती से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले साल 23 मई को युवती की शादी फैजाबाद जिले के राजेपुर गांव में हो गई। इसके बाद भी प्रेमी का उसकी ससुराल में आना जाना जारी रहा।

कुछ दिनों बाद वह मायके वापस आई तो यहां भी अक्सर वह रात में उसके घर पहुंच जाता था। रविवार की रात करीब नौ बजे प्रेमिका ने उसे फोन कर उस समय घर बुलाया जब उसकी मां और छोटा भाई घर से बाहर गए थे।

कुल्हाडी़ से प्रेमी को काटा, प्रेमिका को पीटा
रात लगभग साढ़े नौ बजे जब दोनों घर वापस लौटे तो कमरे में युवक के साथ बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देख आपा खो बैठे। बाहर से कमरे की कुंडी बंदकर इन लोगों ने गांव के रामचंदर को बुला लिया। वे सभी दरवाजा खोलकर प्रेमी सुभाष पर कुल्हाड़ी लेकर टूट पड़े।

प्रेमी पर हमले का युवती ने विरोध किया तो उसे इस कदर पीटा कि वह बेहोश हो गई। उसके बाद सुभाष की हत्या कर दी गई। सुबह होश में आने पर युवती ने मोबाइल से घटना की सूचना मृतक के चचेरे भाई को दी।


 युवती के मां ने बयां की हकीकत
मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस की कड़ाई पर वह टूट गई और घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के बारे में पूरा विवरण बताया। उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से युवक की लाश और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई।

थानाध्यक्ष जेपी वर्मा ने बताया कि मृतक के पिता राजेंद्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के चौथे आरोपी रामचंदर की तलाश की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें