सोमवार, 3 फ़रवरी 2014

बाड़मेर बस ट्रक कि भिडंत सात घायल

बाड़मेर बस ट्रक कि भिडंत सात घायल 

एल आर सेजु 

बाड़मेर जिले के 
शिव तहसील के निम्बला गाँव के बस स्टैंड पर सोढा ट्रावेल्स की बस सवारिया उतारने के लिए स्टैंड पर रुकी उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मर दी। जिससे ट्रकचालक समेत 6-7 लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर शिव से 108 के ई एम् टी बटुकेश्वर और पायलट पुरुषोत्तम ने घायलों को बाड़मेर के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इस हादसे में बादाखान/मिराखान 22 सुवाडा(रामसर),इन्द्रदान/पन्नेदान 38 सुमलियाई(फतेहगढ़),भैराराम/जुग्तारम 43 परा (बाड़मेर) और अन्य घायल हो गये।जिन्हे राजकीय अस्प्ताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें। 

एकतरफा प्यार में पागल हुआ मामा, फेंका भांजी पर एसिड

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में एक रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 35 वर्षीय मामा अपनी भांजी के ही एकतरफा प्यार में ही पागल होकर उस पर एसिड से फेंक दिया। आरोपी ने पहले अपनी 11वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 वर्षीय भांजी का अपहरण कर लिया। लेकिन जब पीडिता ने उसके प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहां पर उसकी स्थिती सामान्य है। एकतरफा प्यार में पागल हुआ मामा, फेंका भांजी पर एसिड

पूरी घटना पर एक नजर...

शहर के सरोजनीनगर इलाके में रहने वाली पीडिता अपनी ट्यूशन क्लास लेने जा रही थी। तभी आरोपी का कॉल उसके पास आता है। उसने उसे मिलने के लिए बुलाया। लेकिन जब पीडिता ने मिलने से मना कर दिया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी और बोला कि अगर वह तुरंत उससे नहीं मिली तो उसे वह जान से मार देगा। धमकी से डरकर पीडिता आरोपी से मिलने बाराबिरवाह चौक मिलने चली गई। जहां पर उसे इंडिया कार में बैठाया। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ गंदी हरकतें करनी शुरू कर दी । जब पीडिता ने आरोपी को गंदी हरकत करने से रोका और उसके प्यार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो आरोपी ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया।

पीडिता हमले के बाद कार से कूदने में सफल रही। उसके बाद उसने एक टैम्पो ड्राइवर से सहायता मांगी, जिसने उसे रामबाई पुलिस स्टेशन पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने पीडिता को अस्पताल में भर्ती कराया। पीडिता के परिवार वालों का कहना है कि आरोपी पिछले कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहे थे। शुरूआती जांच में सामने आया कि यह एक तरफा प्यार का मामला हो सकता है। बाकी जांच अभी पुलिस कर रही है।

सीमा पर शहादत को 14 साल से भूलाया



झुंझुनूं। सेना में सबसे अधिक जांबाज देने वाले राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक परिवार अपने सपूत की शहादत के 14 साल बाद भी सरकारी घोषणाओं और सुविधाओं से महरूम है। प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद शहीद के आश्रितों ने फिर से उम्मीदें पालना शुरू कर दिया है कि शहीद पैकेज के जरिए उनकी भी कोई सुध लेगा।



उल्लेखनीय है कि जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के जयसिंवास गांव के जाबांज अमर चन्द्र जांगिड़ कारगिल युद्ध में 28 दिसम्बर 1999 को शहीद हो गए थे। लेकिन शहादत के 14 साल बाद भी शहीद के परिजन सरकार व सैनिक कल्याण विभाग की और से सहायता का इंतजार कर रहे है। शहीद के आश्रितों को सरकार की और से मिलने वाले शहीद पैकेज का आज भी इंतजार है।


इतलौते बेटा का सफना भी फौजी बनना


शहीद के परिजन सरकार व सरकार के प्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके है लेकिन न्याय नहीं मिला है। शहीद का एकलौता पुत्र विकास अपने पिता की शहादत के समय सिर्फ पांच वर्ष का था जो अब बालिग हो चुका है और अपने रिश्तेदारों की मदद से इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। विकास के अनुसार वह भी अपने पिता की तरह देश की सेवा का जज्बा दिल में रखता है और सेना में भर्ती होकर अपने पूरे गांव का नाम रोशन करना चाहता है।


वीरांगना के भरोसे घर खर्च,बेटे की शिक्षा


शहीद की वीरांगना सुशीला देवी अपने इकलौते बेटे की उच्च शिक्षा व घर खर्च के लिए पशु पालन व खेती करती है। सुशीला सहित उसके परिजनों को आज भी न्याय की आशा है। सरकारें बदलती रही पर शहीद के परिजनों की किसी ने सुध नहीं ली अब जब राजस्थान में नई सरकार बनी है तो शहीद के परिजनों को सरकार से न्याय की आशा है।

राष्ट्रपति से एक मुलाकात के लिए सरेआम उतारे कपड़े

नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में अंदर जाने के लिए सोमवार को एक जोड़े ने हैरान करने वाला कदम उठाया तो सब लोग अचंभित हो गए। इस जोडे को राष्ट्रपति में प्रवेश पाने से रोका गया तो इन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और सबके सामने निवस्र्त्र हो गए।
पुलिस के मुताबिक यह जोड़ा सोमवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचा और अंदर जाकर राष्ट्रपति से मिलने की अनुमति मांगने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने जब पूछा कि वे राष्ट्रपति से क्यों मिलना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उचित जवाब नहीं मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया।

इस पर दंपत्ति ने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें कपड़े पहनाने का प्रयास किया तो वे इसका विरोध करने लगे। पुलिस दोनों को थाने ले गई और उनसे इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

कांची शंकराचार्य अस्वस्थ होकर गिर पडे

नेल्लौर। कांची शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले में रविवार रात गिर पड़े।
शंकराचार्य उच्च रक्तचाप के कारण जिले के शंकरमठ में श्रद्धालुओं को संबोधित करने के दौरान अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है।

होली खेलने गोवर्धन से नाथद्वारा पहुंचेंगे श्रीजी



जयपुर. गोवर्धन (मथुरा, उप्र) के आन्यौर-जतीपुरा से गोवर्धन-गिरिराजजी उदयपुर के नाथद्वारा में होली खेलने जाएंगे। गोवर्धन-गिरिराजजी का विग्रह सात दिन तक नाथद्वारा रहेगा। इस दौरान तीन दिन लगातार होली की धमाल भी होगी। 29 जनवरी को जतीपुरा के मुखारबिंद में गोवर्धन पूजा व डोला के साथ यात्रा शुरू हुई। ये यात्रा 5 फरवरी को नाथद्वारा प्रवेश करेगी।
होली खेलने गोवर्धन से नाथद्वारा पहुंचेंगे श्रीजी
ऐसा माना जा रहा है कि 388 साल पहले आन्यौर-जतीपुरा के मध्य स्थित गोवर्धन पर्वत से नाथद्वारा गए श्रीनाथजी से पहली बार भगवान गोवर्धन का मिलन होगा। श्री गिरिराजजी मुखारबिंद कमेटी व पुरोहित सेवा समिति के तत्वावधान में जतीपुरा से रवाना हुए श्रीजी का विग्रह डोले और 15 गाडिय़ों के लवाजमे के साथ शनिवार को जयपुर पहुंचा। यहां से इनकी यात्रा सोमवार को अजमेर और मंगलवार को ब्यावर पहुंचेगी। यहां विश्राम के बाद पांच फरवरी को नाथद्वारा पहुंचेगी।

संस्था मंत्री दाऊदयाल पुरोहित व व्यवस्थापक पंकज कौशिक के मुताबिक पहली बार बृजवासियों द्वारा तीन दिन होली का धमाल होगा। नवंबर 2006 नाथद्वारा से नवनीतप्रियाजी का विग्रह जतीपुरा में गिरिराजजी मुखारबिंद के लिए रवाना हुआ था। यहां उनका विग्रह 13 दिन रुका था। इस विग्रह को बृजवासियों ने पूरे बृज क्षेत्र का भ्रमण करवाया था।
इसके साथ ही अलग-अलग दिन मनोरथ कार्यक्रम भी हुए थे।

तीन दिन लट्ठमार व गुलाल होली
07 फरवरी को होली महोत्सव मनाया जाएगा नाथद्वारा में।
08 फरवरी को लट्ठमार होली का आयोजन होगा।
09 फरवरी को हुरंगा यानी गुलाल की होली खेली जाएगी।

12 फरवरी को होगी विदाई
10 फरवरी को निकुंज मनोरथ, 11 फरवरी को छप्पन भोग झांकी तथा 12 फरवरी को विदाई होगी।

यात्रा को लेकर विवाद के सुर
श्री गिरिराज के नाथद्वारा पधारने को लेकर नाथद्वारा में असमंजस है। यहां लगे बैनर और निमंत्रण पत्रिका में सात दिन का कार्यक्रम तय है, पर तिलकायत राकेश महाराज को बिना मंजूरी मुख्य अतिथि दर्शाने पर स्वयं तिलकायत ने नाराजगी जाहिर की है तो मंदिर प्रशासन के पास जानकारी नहीं होना सामने आया है।

रविवार, 2 फ़रवरी 2014

अज्ञात युवक ने हरियाणा के सीएम हुड्डा को जड़ा थप्पड़!

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में आज कांग्रेस के रोड शो के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को एक युवक ने थप्पड़ जड़ मार दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पानीपत में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हु्डा एक खुली जीप पर सवार थे। तभी एक युवक हुड्डा के करीब पहुंचा और उन्हें थपपड़ जड़ दिया। अज्ञात युवक ने हरियाणा के सीएम हुड्डा को जड़ा थप्पड़!
इस युवक की पहचान कमल मखीजा के रूप में हुई है। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया और इसे हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह पढ़ा लिखा युवक बेरोजगार है और राज्य में नौकरी ना मिल पाने को लेकर अपने गुस्से का इजहार करने के लिए उसने मुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी की। पुलिस कमल से पूछताछ कर रही है।

गजब! महिला ने किराए पर दे दिया अपना पति



वियना। औरत अगर अपनी किसी चीज का बंटवारा सहन कर नहीं कर सकती वो सिर्फ पति है। कोई भी और नहीं चाहती कि उसका पति किसी और के पास जाए, लेकिन इस दुनिया में एक ऎसी औरत भी है जिसने अपने पति क ो किराए दे दिया।




अपने पति को किराए पर देने वाली यह महिला रेनेट कोगर है ऑस्ट्रिया की रहने वाली है। इस औरत का कहना है कि जिस घर में मर्द की कमी हो वो महिला उसका पति किराए पर ले जा सकती हैं।

इतना ही नहीं बल्कि रेनेट ने अपने पति की रेट भी फिक्स कर रखी है। इसका कहना है कि उसके पति को किराए पर ले जाने वाली महिला को 2 हजार रूपए प्रति घंटे के हिसाब से पैस देना होगा।

रेनेट का कहना है कि उसने ऎसा अपने घर की आर्थिक हालत सुधारने के लिए किया है। हालांकी इस महिला ने यह भी साफ कर दिया कि उसके पति को किराए पर ले जाने वाली महिला उससें सिर्फ घरेलू काम ही करवाएगी इसके अलावा और कुछ भी नहीं।

कैदी और महिला वकील ने की शादी

चेन्नई। जेल में सदाचारी बनकर रहना एक कैदी के लिए वरदान जैसा साबित हुआ है, एक सजायाप्ता कैदी रविवार को महिला अधिवक्ता के साथ यहां परिणय सूत्र में बंधा। उम्र कैद की सजा काट रहे इस कैदी को शादी के लिए 10 दिन की छुट्टी दी गई है। कैदी और महिला वकील ने की शादी
दस दिन का पैरोल

मद्रास हाईकोर्ट ने 38 वर्षीय अपराधी सोमसुन्दरम को शादी करने के लिए 10 दिन का पैरोल दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में सोमसुन्दरम को शनिवार शाम 4 बजे जेल से छोड़ने के आदेश दिए थे। उसे 10 फरवरी की शाम 7 बजे तक की मोहलत मिली है। शादी के लिए छुट्टी की याचिका सोमसुन्दरम की पत्नी अरूणा ने दाखिल की थी।

रविवार सुबह सोमसुंदरम दूल्हे के लिवास में पुलिस सुरक्षा के साथ व्यासरपाडी की बी. वी. कॉलोनी के फिलीकॉन मुनीश्वरर अंगालेश्वरी मंदिर आए। अरूणा भी दुल्हन की साड़ी में सजी थी। आठ बजकर पचास मिनट पर सोमसुंदरम ने अरूणा के गले में मंगलसूत्र बांधा।


सुरक्षा के पूरे इंतजाम

कोर्ट ने पैरोल के दौरान सोमसुन्दरम की सुरक्षा और उस पर ध्यान रखने के लिए जरूरी इंतजाम करने के भी आदेश दिए हैं। जेल अधिकारियों ने जुलाई 2012 में सोमसुन्दरम के जेल में अच्छा व्यवहार करने की पुष्टि की थी। वह योग और ध्यान क्लासेज में भी नियमित रूप से भाग लेता है। इस अपराधी को पैरोल देते समय न्यायाधीश ने टिप्पणी की, अपराधी जेल में 10 साल से है और उसका व्यवहार अच्छा है। इसके खिलाफ इस दौरान कोई शिकायत नहीं आई।

गौरतलब है कि सोमसुन्दरम सहित 13 अन्य को 2001 में पूर्व विधायक एमके बालन की हत्या करने के अपराध में आजीवन कारावास की सजा मिली थी।

कुषल वाटिका प्रथम वर्षगांठ सम्पन्न



कुषल वाटिका प्रथम वर्षगांठ सम्पन्न

सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े, मुनिसुव्रत स्वामी महापूजन सम्पन्न

बाड़मेर, 2 फरवरी। राष्ट्रीय राज मार्ग-15 पर सिथत प्रवर्तिनी प्रमोद श्रीजी म.सा की स्मृति में बनी कुषल वाटिका प्रांगण में मुनिसुव्रत स्वामी, दादावाड़ी, नवग्रह मनिदर, देवी-देव, गुरू मनिदरों की प्रथम ध्वजारोहण प.पू. पल्लीवाल रत्न मुनिराज मणिरत्न सागर जी म.सा. व कुषल वाटिका प्रेरणादात्री प.पू. गुरूवर्या डा. विधुतप्रभा श्रीजी म.सा. आदि की पावन निश्रा में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कुषल वाटिका ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू व प्रचार मंत्री केवलचन्द छाजेड़ ने बताया कि सर्वप्रथम श्री मुनिसुव्रत स्वामी मनिदर में सतरह भेदी पूजा का आयोजन कर सभी 9 मनिदरों के लाभार्थी परिवारों द्वारा परिवारजन के सहित शुभ मुहर्ूत 9.45 बजे गाजे-बाजे, सुप्रसिद्ध बैण्ड, ढोल नगाड़ा व पुण्यायाम-पुण्यायाम, प्रियन्तम-प्रियन्तम के जय घोष के साथ गुरूभक्तों द्वारा मन्त्रोचार व वासक्षेप देकर ध्वाजारोहण किया गया।

कुषल वाटिका के कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि ध्वाजारोहण के कार्यक्रम के बाद कांतिमणी प्रवचन पण्डाल में मणिरत्न सागर म.सा. के मांगलिक के साथ धर्मसभा का अयोजन किया गया। जिसमें गुरूभंगवतों के प्रवचन व कार्यक्रम के लाभार्थी परिवारों का ट्रस्ट मण्डल द्वारा बहुमान किया गया। इस प्रवचन पण्डाल में बीसवें तीर्थंकर मुनिसुव्रत स्वामी महापूजन का अयोजन अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध विधिकारक दिलीप भार्इ व धानेराव के संगीतकार द्वारा 108 आराधकों के साथ विधि-विधान सहित सभी को यंत्र भेंट कर करवाया गया। मुख्य यंत्र के लाभार्थी सम्पतराज प्रकाषचन्द लूणिया, बाड़मेर व यंत्र भेंट करने के लाभार्थी रतनलाल चिंतामणदास पारख परिवार, चौहटन ने लाभ लिया। इस कार्यक्रम में वार्षिक पूजाओं के चढ़ावे बोले गये। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्वामी वात्सल्य का आयोजन मांगीलाल आसूलाल मालू परिवार, चौहटन वालों ने किया। कार्यक्रम में अहमदाबाद, सूरत, पाली, जोधपुर, बालोतरा, सांचोर, धोरीमन्ना, चौहटन व आस-पास के सैकड़ों लोगों सहित ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संघवी तेजराज गुलेच्छा, हरि विहार ट्रस्ट के महामंत्री बाबूलाल लूणिया, ट्रस्टी जगदीष भंसाली, सम्पतराज बोथरा, सुरेष लूणिया, बाबूलाल संखलेचा, रतनलाल हालावाला, सम्पतराज धारीवाल, बाबूलाल मालू, उदयराज गांधी, शंकरलाल धारीवाल, रतनलाल संखलेचा, बाबूलाल सेठिया, चम्पालाल छाजेड़, खेतमल बोथरा, शांतिलाल छाजेड़, बंषीधर बोथरा, सजनराज मेहता, कैलाष कोटडि़या, नाकोड़ा ट्रस्टी वीरचन्द वडेरा, राणमल संखलेचा, पारसमल गोठी, सम्पतराज अवतारी, हस्तीमल बोथरा, धनराज भंसाली, रायचन्द दायमा, भैरचन्द लूणिया, रणजीतमल मालू, विनोदकुमार हालावाला, पुखराज लूणिया, गौतम मालू, खेतमल तातेड़ सहित कर्इ गणमान्य लोग उपसिथत थे।

रूचि के अनुसार विधार्थियों को मिले अवसर : मानवेन्द्र

रूचि के अनुसार विधार्थियों को मिले अवसर : मानवेन्द्र

बाड़मेंर।  मालानी मानव सेवा एवं अनुसंधान संस्थान बाड़मेर द्वारा आयोजित विष्व की प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष या™ाी कल्पना चावला की 11वी पुण्यतिथि के अवसर पर स्थानीय स्टेषन रोड़ हार्इस्कुल में आयोजित विज्ञान प्रदर्षनी के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बोलते हुए षिव विधायक एवं पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिह ने कहा कि विधार्थियों को रूचि के अनुरूप षिक्षा के अवसर प्राप्त होने चाहिए। मानवेन्द्रसिह ने कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नही है परन्तु अवसर नही प्राप्त होने के कारण प्रतिभाऐं आगे नही आ पा रही है। संस्थान का यह एक सफल प्रयास है कि बाड़मेर जैसे पिछड़े क्षेत्रों में नन्हे-मुन्हे वैज्ञानिकों ने प्रदर्षनी में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वास्तव में इन नन्हे वैज्ञानिको का प्रयास काबिल-ए-तारीफ है। कल्पना चावला को श्रद्धांजली देते हुए मानवेन्द्रसिह ने कहा कि विष्व में चावला ने भारत का नाम रोषन किया है। अभिभावको को बालिकाओं को रूचि के अनुसार उच्च षिक्षा के अवसर प्रदान करवाने चाहिए।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भारतीय वन सेवा के अधिकारी उपवन संरक्षक लक्ष्मणलाल ने कहा कि हमें जो कार्य करने चाहिए़़ वह कार्य इस संस्घ्थान के माध्यम से इन नन्हे-मुनने वैज्ञानिको ने कर दिया है। पर्यावरण से सम्बंधित माडलस के माध्यम से इन बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेष दिया है।

कार्यक्रम के विषिषिट अतिथि रामसिंह बोथिया ने कहा कि संस्था हमेषा षिक्षा से संबंधित सराहनीय कार्य कर रही है। भाजपा नगर अध्यक्ष केलाष मेहता ने कहा कि संस्था सदस्यों का कार्य अन्य संस्थाओं से अलग है जो समाज में अच्छा संदेष है। संस्था का हमेषा हमारा सहयोग रहेगा।

कार्यक्रम के शुरूआत में संस्था निदेषक एडवोकेट रमेष कुमार गौड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में भी विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा हमे सहयोग दिया जाता रहा तो हम सेवा में पिछे नही रहेगें। भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करते रहेगें।










कार्यक्रम संयोजक तरूण पारीक ने प्रतिवेदन पेष करते हुए कहा कि पांच दिन तक चली प्रदर्षनी में विज्ञान माडल प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिले भर के वि़धालयों ने भाग लिया ।

माडल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान रमेष कुमार बेनिवाल, द्वितीस स्थान पर महावीर, हर्षित कार्तिक एवं तृतीय स्थान पर योगेष व कार्तिक रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उषा, द्वितीय जसराज लेगा एवं तृतीय स्थान पर छगनलाल रहे। निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर केसर कडेला द्वितीय स्थान पर पल्लवी जोषी एवं तृतीय स्थान पर लाखाराम रहें।

प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय, तृतीय रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमष: 2100 रूपये, 1100 रूपये और 500 रूपये नकद एवं प्रमाण-पत्र दिये गयें। सभी प्रतिभागियों एवं प्रतिभागी विधालयों को सहभागिता प्रमाण-पत्र दिये गये।

कार्यक्रम के दौरान हार्इ स्कुल के प्रधानाचार्य मल्लाराम एवं अन्य स्टाफ के साथ संस्था सदस्य एडवोकेट विजय कुमार, मनोज पारीक, महेन्द्रसिह तारातरा, हरीसिह राजपुरोहित, विक्रमसिह, हितेष सिंधी, सुरेन्द्र बेनिवाल, रमेषसिह र्इन्दा, भरत शर्मा, जयप्रकाष गौड़, श्रवण कुमार, मुकेष कुमार, जोगेन्द्र जैन, हरीष सोनी, मुराद खां, अनिल गौड़, जीया खां, बच्चु खां, सहित सैकड़ो की तादाद में अभिभावक एवं छात्र-छात्राऐं मौजूद थे। मंच का संचालन हेमराज खत्री ने किया । कार्यक्रम के अंत में उपसिथत जनों से कल्पना चावला को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि देते हुए दौ मिनट का मौन रखा।

मोदी का सोनिया पर पलटवार,कांग्रेस बोती है जहर के बीज



मेरठ। मुजफ्फरनगर दंगों के बाद पहली बार पश्चिमी यूपी में नरेन्द्र मोदी ने शंखनाद रैली को संबोधित किया, मोदी ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा करते हुए 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को कई बार याद किया।मोदी का सोनिया पर पलटवार,कांग्रेस बोती है जहर के बीज
मोदी ने सोनिया के जहर की खेती वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर भरा हुआ है, ये लोग ही जहर की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं।

सपा प्रुमुख मुलायम यादव पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि अपने आपको लोहियावादी इन लोगों ने यूपी में गुंड़ागर्दी को बढ़ावा दिया है, इनके राज में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं।

बीजेपी की शंखनाद रैली में मंच पर मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सहित कई नेता मौजूद थे।


केसरिया रंग की चादर

राजनाथ सिंह के बाद रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने संबोधन की शुरूआत में मेरठ की जनता को बलिदानी और साहसी कहा, मोदी ने कहा कि जब मैं हेलिकॉप्टर से आ रहा था, तो ऎसा लग रहा था जैसे कोई केसरिया रंग की चादर मेरठ में बिछ चुकी है।


कमल की जरूरत है

1857 के स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुए मोदी ने कहा कि 150 साल से अधिक का समय हो जाने के बाद भी केन्द्र सरकार ने इस संग्राम के इतिहास को देश को बताने के लिए कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दूसरों के बलिदान को भुलाकर सिर्फ अपने बलिदान को दिखाती रहती है, 1857 के संग्राम को भुलाकर कांग्रेस ने शहीदों का अपमान किया है।


दयानंद सरस्वती ने इस इलाको को अपनी कर्मभूमि बनाया , इस गुजरात के सपूत की मेरठ के लोगों के दिलों में आज भी जगह बरकरार है, मोदी ने कहा कि गुजरात के नौजवान ने यूपी को अपनी कर्मभूमि बनाकर काम किया, ऎसे सपूत को मैं नमन करता हूं।


आबादी बढ़ रही है, विकास नहीं

मोदी ने कहा कि पश्चिी उत्तरप्रदेश में आबादी बढ़ रही है, लेकिन विकास के लिए कोई काम नहीं हो रहा है, उन्होंने कहा कि विकास के मामले में यूपी वहुत पिछड़ा हुआ है।

बिजली के मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरते हुए मोदी ने कहा कि इस प्रदेश में बिजली जाना खबर नहीं, बिजली जब कभी आती है, तो ही खबर बनती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई, उद्योगों और घरेलू काम के लिए बिजली नहीं मिलना लोगों के साथ धोखा है।

विकास के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने मेरठ को विकास के नाम पर कुछ नहीं दिया है, रेल सड़क, बिजली और रोजगार के मामले में यह इलाका पिछड़ा हुआ है।

चरण सिंह और टिकैत होते...

किसानों पर बोलेते हुए मोदी ने कहा कि यूपी में 60 लाख से अधिक गन्ने के किसानों के पास खाने के इंतजाम करने के लाले पड़ रहे हैं, किसानों को उनकी चीनी के दाम समय पर नहीं मिल रहे हैं, मोदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह और महेन्द्र सिंह टिकैत आज होते तो आज किसानों के बुरे हालात नहीं होते।

मोदी ने कहा कि गुजरात में गन्ने की फसल तैयार होते ही, मिलें चालू हो जाती है, फसलों का समय पर दाम मिलता है और जब किसान की फसल बड़ी हो जाती है, तो उस दौरान ही किसान तय कर लेता है कि किस मिल मालिक को फसल बेचनी है।


समाज विरोधी पार्टी

अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी नहीं है, समाज विरोधी पार्टी है, यूपी की कानून व्यवस्था चरमरा गई है, बहन-बेटियां, महिलाएं यहां सुरक्षित नहीं हैं, मोदी ने अखिलेश का नाम लेकर कहा कि मुझसे मुकाबला करने के लिए यूपी को विकास के रास्ते पर लेकर जाओ, रैलियां करने से मेरा मुकाबला करना छोड़ो।

यूपी सपा सरकार बनने के बाद 1.5 लाख महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हुए हैं, ऎसे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा स्थिति बुरी है।


बोलो नेताजी...

मोदी ने सपा प्रमुख मुलायम यादव से लोक बजट को लेकर कहा कि बोलो नेताजी बजट कहां जा रहा है, लोक कल्याण बजट का पैसे का पूरा हिसाब दो जनता को नेताजी।


नहीं पड़ने दूंगा पंजा

मोदी ने कहा कि मैं जब दिल्ली की कमान संभालूंगा, तो आपको विश्वास दिलाता हूं, कि तिजोरी पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा, देश को विकास के रास्ते पर लेकर जाऊंगा।


अरूणाचल जाइए कभी...

दिल्ली में अरूणाचल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया जाता है, सोनिया मैडम कुछ कर नहीं रही हैं, बड़े शर्म की बात है कि पूर्वी भारत के बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। मणिपुर और अरूणाचल की बहिन- बेटियों के साथ दिल्ली में कई बार गलत व्यवहार की घटनाएं सामने आती हैं, मोदी ने कहा कि आप पूर्वी भारत जाइए कभी, अच्छा सम्मान मिलता है, उन्होंने कहा कि हम आपस में नमस्कार बोलते हैं, यहां के लोग जय हिन्द कहते दिखाई देते हैं।

मोदी ने कहा कि पूरा देश एक है, सारे देश के बच्चे हमारे अपने हैं, फिर क्यों एक-दूसरे के साथ गलत व्यहार करते हैं, उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय एकता के जज्बे के साथ रहना चाहिए।


किसान आत्महत्या क्यों कर रहा है

मोदी ने कहा कि सोनिया जी से जब पूछा गया कि किसान क्यों मर रहे हैं,तो उन्होंने कहा कि जहर की खेती करने से किसान हत्या कर रहे हैं।

राहुल ने अपनी म्मी से कांग्रेस के जयपुर अधिवेशन में कहा कि मां सत्ता जहर है, तो आप बताइए सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस के पेट में सबसे ज्यादा जहर भरा हुआ है, ये लोग ही एक- दूसरे को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाते हैं और कांग्रेस ही सबसे ज्यादा जहर के बीज बोती है।

अटल ने बनाए 3 राज्य

नए राज्यों के गठन को लेकर मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 राज्य बनाए थे, तो उस समय शांति का संदेश दे गया, मिठाईयां बंटी, लेकिन कांग्रेस राज में तेलंगाना गठन की घोषणा के बाद आंध्रप्रदेश में आग फैली, अशांति का माहौल बना।


निगाहें पैनी हैं

70 विधानसभा, 14 लोकसभा सीटों वाले पश्चिमी उत्तरप्रदेश में मजबूती के लिए भाजपा रैली के जरिए आगामी लोकसभा चुनाव से पहले माहौल खुद के पक्ष में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, पार्टी सूत्रों के मुताबिक लखनऊ, गोरखपुर, बनारस की रैलियों के बाद मोदी की इस रैली में जबरदस्त भीड़ जुटी, मैदान खचाखच भरने के बाद बाद भी लोगों ने मैदान के बाहर मोदी को सुना।

सड़क हादसे में 6 की मौत, 24 घायल

अजमेर। किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित रूपनगढ़ के निकट रविवार सुबह सवारियों से भरी स्लीपर कोच बस की सामने से आ रहे ट्रक से भिडंत हो गई। हादसे में बस सवार पांच यात्रियों सहित ट्रक के खलासी की मौत हो गई।
दुर्घटना में 24 जनों के घायल होने की सूचना है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 22 घायलों का इलाज चल रहा है। स्लीपर कोच में सवार अधिकांश यात्री नागौर, सीकर जिले के हैं।

मृतकों में थांवला कोड की ढाणी निवासी हनुमान पुत्र हंसराज की पहचान हो सकी है। पुलिस शेष मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।

नासिक से नवलगढ़ (सीकर) जा रही स्लीपर कोच की रविवार सुबह 8 बजे कोहरे के चलते मानपुरा गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

सूचना पर परबतसर और रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। उन्हें पास ही स्थित परबतसर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया। जेएलएन चिकित्सालय में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

आरसीए उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह की मौत

पाली। राजस्थान में पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में रविवार को ट्रक और कार के बीच हुई भिड़न्त में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह तथा कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के पास अपराह्न करीब एक बजे अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में मानवेन्द्र सिंह तथा कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इत्तिला मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंसे सिंह तथा चालक के शव को बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। सिंह के शव को उनके पैतृक गांव रोहट ले जाया गया है।

कर्मचारियों को मिलेगा 100 फीसदी महंगाई भत्ता!

नई दिल्ली। केन्द्र कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। केन्द्र सरकार अगले महीने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। कर्मचारियों को मिलेगा 100 फीसदी महंगाई भत्ता!
अगर ऎसा हुआ तो कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 100 फीसदी हो जाएगा। केन्द्र के इस फैसले से 50 लाख कर्मचारी और 30 लाख पेंशनधार लाभान्वित होंगे। इससे पहले पिछले साल सितंबर में महंगाई भत्ते में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। उस वक्त डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 90 फीसदी हो गया था।

बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जुलाई 2013 से लागू हुआ था। एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक प्रारंभिक आंकलन से पता चला है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 10 फीसदी से कम नहीं होगी। यह एक जनवरी से लागू होगा।