रविवार, 2 फ़रवरी 2014

सड़क हादसे में 6 की मौत, 24 घायल

अजमेर। किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित रूपनगढ़ के निकट रविवार सुबह सवारियों से भरी स्लीपर कोच बस की सामने से आ रहे ट्रक से भिडंत हो गई। हादसे में बस सवार पांच यात्रियों सहित ट्रक के खलासी की मौत हो गई।
दुर्घटना में 24 जनों के घायल होने की सूचना है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 22 घायलों का इलाज चल रहा है। स्लीपर कोच में सवार अधिकांश यात्री नागौर, सीकर जिले के हैं।

मृतकों में थांवला कोड की ढाणी निवासी हनुमान पुत्र हंसराज की पहचान हो सकी है। पुलिस शेष मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।

नासिक से नवलगढ़ (सीकर) जा रही स्लीपर कोच की रविवार सुबह 8 बजे कोहरे के चलते मानपुरा गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

सूचना पर परबतसर और रूपनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। उन्हें पास ही स्थित परबतसर के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर के लिए रैफर कर दिया गया। जेएलएन चिकित्सालय में घायलों का उपचार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें