रविवार, 2 फ़रवरी 2014

अज्ञात युवक ने हरियाणा के सीएम हुड्डा को जड़ा थप्पड़!

पानीपत। हरियाणा के पानीपत में आज कांग्रेस के रोड शो के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को एक युवक ने थप्पड़ जड़ मार दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पानीपत में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हु्डा एक खुली जीप पर सवार थे। तभी एक युवक हुड्डा के करीब पहुंचा और उन्हें थपपड़ जड़ दिया। अज्ञात युवक ने हरियाणा के सीएम हुड्डा को जड़ा थप्पड़!
इस युवक की पहचान कमल मखीजा के रूप में हुई है। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत पकड़ लिया और इसे हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक यह पढ़ा लिखा युवक बेरोजगार है और राज्य में नौकरी ना मिल पाने को लेकर अपने गुस्से का इजहार करने के लिए उसने मुख्यमंत्री के साथ बदसलूकी की। पुलिस कमल से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें