बाड़मेर बस ट्रक कि भिडंत सात घायल
एल आर सेजु
बाड़मेर जिले के शिव तहसील के निम्बला गाँव के बस स्टैंड पर सोढा ट्रावेल्स की बस सवारिया उतारने के लिए स्टैंड पर रुकी उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मर दी। जिससे ट्रकचालक समेत 6-7 लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर शिव से 108 के ई एम् टी बटुकेश्वर और पायलट पुरुषोत्तम ने घायलों को बाड़मेर के राजकीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
इस हादसे में बादाखान/मिराखान 22 सुवाडा(रामसर),इन्द्रदान/पन्नेदान 38 सुमलियाई(फतेहगढ़),भैराराम/जुग्तारम 43 परा (बाड़मेर) और अन्य घायल हो गये।जिन्हे राजकीय अस्प्ताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया हें।