शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

कांग्रेस को दगा देंगे पवार,चोरी चुपके मोदी से मिले!

मुंबई। आगामी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और यूपीए को बड़ा झटका लगने वाला है। एक मराठी समाचार पत्र के मुताबिक लोकसभा चुनाव के बाद एनसीपी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को समर्थन दे सकती है। कांग्रेस को दगा देंगे पवार,चोरी चुपके मोदी से मिले!
समाचार पत्र के मुताबिक एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और उसके नेतृत्व वाले यूपीए से नाता तोड़ने का फैसला कर लिया है। मराठी समाचार पत्र लोकसत्ता के मुताबिक 17 जनवरी को शरद पवार और मोदी के बीच नई दिल्ली में गुप्त मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच नए गठबंधन पर चर्चा हुई।

हालांकि एनसीपी ने इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है। एनसीपी का कहना है कि पवार और मोदी के बीच कोई गुप्त बैठक नहीं हुई थी। वहीं मराठी समाचार पत्र का दावा है कि लोकसभा चुनाव के बाद पवार पाला बदल सकते हैं। हाल ही में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने मोदी के पक्ष में बयान दिए थे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था तब पवार ने इसका विरोध किया था। हाल ही में एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने गुजरात दंगों के मुद्दे को लेकर नरेन्द्र मोदी का बचाव किया था। राहुल गांधी ने एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में गुजरात दंगों के लिए नरेन्द्र मोदी की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इस पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सभी को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।

गजब! पेड़ पर उगा दिए शाकाहारी "अंडे"

वॉशिंगटन। आपने अब तक तक तो पक्षियों को ही अंडे देते देखा होगा, लेकिन क्या कभी पेड़ों को भी अंडे देते हुए देखा है। लेकिन यह सच है। अब तक जो लोग अपने आप को शाकाहारी मानकर अंडे नहीं खा रहें थे वो भी आराम से अंडे खा सकते हैं क्योंकि पेड़ पर लगे ये अंडे शुद्ध शाकाहारी हैं।
इन अनोखे तथा शाकाहारी अंडो को पेड़ों से बनाने बनाने का फार्मूला एक अमरीकी कंपनी ने ईजाद किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह शाकाहारी लोगों के लिए एक तोहफा है क्योंकि इन अंडो को कई तरह की बेक्ड चीजों को मिलाकर बनाया गया है।

आपको जानकार हैरानी होगी किन ये शाकाहारी अंडे दिखने में बिल्कुल मुर्गी के अंडो जैसे ही, लेकिन इन्हें बनाने में मटर की कई प्रजातियों, ज्वार तथा 11 तरह के अन्य प्रकार के पौधों से बनाया गया है।

इसमें आश्चर्य की एक बात ये भी है कि ये शाकाहारी अंडे प्राकृतिक अंडो के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक होने के साथ-साथ 19 फीसदी तक सस्ते भी हैं।

जानिए राजस्थान कि लोक कला संस्कृति संगीत

जानिए राजस्थान कि लोक कला संस्कृति संगीत 
राजस्थान : लोक कलाएँ, लोक नाट्य, लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वाद्य एवं लोक चित्रकला

लोक कलाएँ

राजस्थान लोक कला के विविध आयामों का जनक रहा है। लोक कला के अन्तर्गत लोकगीत, लोकनाट्य, लोकनृत्य, लोकवाद्य और लोक चित्रकला आती है, इसका विकास मौखिक स्मरण और रूढ़ियों के आधार पर दीर्घ काल से चला आ रहा है। ये लोक कलाएँ हमारी संस्कृति के प्राण है। मनोंरजन का साधन है। लोक जीवन का सच्चा स्वरूप है।

लोक नाट्य मेवाड़, अलवर, भरतपुर, करौली और जयपुर में लोक कलाकारों द्वारा लोक भाषा में रामलीला तथा रासलीला बड़ी लोकप्रिय है। बीकानेर ओर जैसलमेर में लोक नाट्यों में ‘रम्मत’ प्रसिद्ध है। इसमें राजस्थान के सुविख्यात लोकनायकों एवं महापुरूषों की ऐतिहासिक एवं धार्मिक काव्य रचना का मंचन किया जाता है। इन रम्मतों के रचियता मनीराम व्यास, फागु महाराज, सुआ महाराज, तेज कवि आदि है। मारवाड़ में धर्म और वीर रस प्रधान कथानकों का मंचन ‘ख्याल’(खेलनाटक) परम्परागत चला आ रहा है, इनमें अमरसिंह का ख्याल, रूठिराणी रो ख्याल, राजा हरिशचन्द्र का ख्याल प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय है। राजस्थान में ‘भवाईनाट्य’ अनूठा है जिसमें पात्र व्यंग वक्ता होते है। संवाद, गायन, हास्य और नृत्य इसकी प्रमुख विषेषताएँ है। मेवाड़ में प्रचलित ‘गवरी’ एक नृत्य नाटिका है जो रक्षाबन्धन से सवा माह तक खेली जाती है। गवरी वादन संवाद, प्रस्तुतिकरण आरै लोक-संस्कृति के प्रतीकों में मेवाड़ की ‘गवरी’ निराली है। गवरी का उद्भव षिव-भस्मासुर की कथा से माना जाता है। इसका आयोजन रक्षाबन्धन के दूसरे दिन से शुरू होता है। गवरी सवा महिने तक खेली जाती है। इसमें भील संस्कृति की प्रमुखता रहती है। यह पर्व आदिवासी जाति वर पौराणिक तथा सामाजिक प्रभाव की अभिव्यक्ति है। गवरी में पुरूष पात्र होते है। इसके खेलों में गणपति कान-गुजरी, जोगी, लाखा, बणजारा इत्यादि के खेल होते है।

लोक नृत्य
राजस्थान में लाके नृत्य की परम्परा सदा से उन्नत रही है। यहाँ विभिन्न क्षेत्रों में लोकनृत्यों का विकास हुआ जिससे जनजीवन में आनन्द, जीवट और शौर्य के भावों की अभिवृद्धि हुई है।

(अ) गैर नृत्य - आदिवासी क्षेत्रों में होली के अवसर पर ढोल, बांकिया तथा थाली की संगत में पुरूष अंगरखी, धोती, पगड़ी पहनें हाथ में छड़िया लेकर गोल घेरे में नृत्य में भीली संस्कृति के दर्षन होते हैं।

(ब) गीदड़ नृत्य - शेखावाटी क्षेत्र में लोग होली का डण्डा रोपने से सप्ताह भर तक नंगाडे की ताल पर पुरूष दो छोटे डंडे लके र गीतों के साथ सुन्दर परिधान पहन कर नृत्य करतें है जिसे ‘गीदड़नृत्य’ कहा जाता है।

(स) ढोल नृत्य - मरूस्थलीय प्रदेष जालारे में शादी के समय माली, ढ़ोली, सरगड़ा और भील जाति के लोग ‘थाकना’ शैली में ढोलनृत्य करते हैं।

(द) बम नृत्य - अलवर और भरतपुर में फागुन की मस्ती मंे बड़े नगाड़े को दो बड़े डण्डों से बजाया जाता है, जिसे ‘बम’ कहते है। इसी कारण इसे ‘बमनृत्य’ कहते हैं।

(य) घूमर नृत्य - यह राजस्थान का सर्वाधिक प्रसिद्ध लोकनृत्य है, इसे मांगलिक पर्वों पर महिलाओं द्वारा हाथों के लचकदार संचालन से ढ़ोलनगाड़ा, शहनाई आदि संगत में किया जाता है।

(र) गरबा नृत्य - महिला नृत्य में गरबा भक्तिपूर्ण नृत्य कला का अच्छा उदाहरण है। यह नृत्य शक्ति की आराधना का दिव्य रूप है जिसे मुख्य रूप से गुजरात मंे देखा जाता है। राजस्थान में डूंगरपुर और बाँसवाड़ा में इसका व्यापक पच्र लन हैं।इस तरह गजु रात आरै राजस्थान की संस्कृति के समन्वय का सुन्दर रूप हमें ‘गरबा’ नृत्य में देखने को मिलता है।

अन्य लोक नृत्य
जसनाथी सिद्धों का अंगारा नृत्य, भीलों का ‘राईनृत्य’ गरासिया जाति का ‘वालरनृत्य’ कालबेलियाजाति का ‘कालबेलियानृत्य’ प्रमुख है। पेशेवर लोकनृत्यों में ‘भर्वाइ नृत्य’ 'तेरह ताली नृत्य ' चमत्कारी कलाओं के लिए विख्यात है।

लोक गीत

राजस्थानी लाके गीत मौखिक परम्परा पर आधारित मानस पटल की उपज हैं जो शेडस संस्कारों, रीतिरिवाजों, संयोगवियोग के अवसरों पर लोक भाषा में सुन्दर अभिव्यक्ति करते है। उदाहरणार्थ -‘खेलण दो गणगौर’, म्हारी घूमर छे नखराली एमाय, चिरमी आदि है।
लोक वाद्य
लोककला में राजस्थान के लाके वाद्यों का बड़ा महत्व है, इनके बिना नृत्य, संगीत भी अधूरा लगता है। यहाँ के प्रमुख लोक वाद्यों में ‘रावण हत्था’, तंदूरा, नंगाड़े, तीनतारा, जोगिया सारंगी, पूंगी और भपंग उल्लेखनीय हैं।

लोक चित्रकला
1. पथवारी - गांवो में पथरक्षक रूप में पूजा जाने वाला स्थल जिस पर विभिन्न प्रकार के चित्र बने होते हैं।
2. पाना - राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते हैं, उन्हें पाना कहा जाता है।
3. मांडणा - राजस्थान में लोक चित्रकला की यह एक अनुठी परम्परा है। त्योहारों एवं मांगलिक अवसरों पर पूजास्थल चैक पर ज्यामितीयवतृ , वर्ग या आडी़ तिरछी रेखाआंे के रूप में ‘मांडणा’ बनाये जाते हैं।
4. फड़ - कपड़ों पर किये जाने वाले चित्राकं न को ‘फड़’ कहा जाता है।
5. सांझी - यह गोबर के घर के आंगन, पूजास्थल अथवा चबुतरें पर बनाया जाता है।
लाके गीत, लाके नाटय् , लोकवाद्य, लाके चित्रकला राजस्थानी संस्कृति एवं सम्यता के प्रमुख अंग है। आदिकाल से लेकर आज तक इन कलाआंे का विविध रूपों में विकास हुआ है। इन विधाआंे के विकास में भक्ति, प्रेम, उल्लास और मनोरंजन का प्रमुख स्थान रहा है। इनके पल्लवन में लोक आस्था की प्रमुख भूमिका रही है। बिना आस्था और विष्वास के इन लोक कलाआंे के अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज भी लोककला के मूल तत्त्व जन जीवन में विद्यमान हैं। त्योहार, नृत्य, संगीत, लोकवाद्य, लोक कलाआंे, विभिन्न बोलियों एवं परिणाम के कारण ही राजस्थान को ‘रंगीला राजस्थान’ की संज्ञा दी जाती है। राजस्थान की सांझी संस्कृति के दर्षन यहाँ के जन-जीवन के साथ साहित्य में भी देखे जा सकते हैं। धर्म समभाव एवं सुलह-कुल की नीति यहाँ के धार्मिक जीवन का इतिहास के काल से ही मूल मंत्र रहा है।

चालीस हजार की रिश्वत लेते एईएन गिरफ्तार

जोधपुर।एसीबी की स्पेशल टीम ने गुरूवार को डिस्कॉम के एईएन को 40 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के पास 3 लाख 84 हजार रूपए नकद सहित लगभग आठ मकान और प्लॉट का पता चला है। उसके पास मिली कुल संपत्ति की कीमत की गणना की जा रही है।



एसीबी की स्पेशल विंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि फूलबाग मंडोर निवासी कपिल गहलोत पुत्र राजेश ने हाल में भूरीबेरी में सैंड स्टोन की नई यूनिट लगाई थी। 59 हॉर्स पॉवर बिजली कनेक्शन के लिए उसने सूरसागर स्थित सहायक अभियंता कार्यालय वृत्त पांच के सहायक अभियंता संजय कुमार मंगल पुत्र अंबालाल को पहले 15 हजार रूपए की रिश्वत दी। 28 जनवरी को उसे फोन कर सहायक अभियंता ने मांग सत्यापन के दौरान चालीस हजार रूपए और मांगे।


कपिल की शिकायत पर गुरूवार को एसीबी ने सहायक अभियंता के कार्यालय में छापा मार चालीस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के पास 3 लाख 84 हजार रूपए नकद और इन्द्रा विहार कॉलोनी में एक भव्य कोठी और यहीं एक और प्लॉट, नैनो सिटी में चार, जैन विहार नारनाड़ी और सांगरिया में एक-एक प्लाट सहित कुल आठ प्रॉपर्टी मिली हैं।

एलआईसी और एफडी पर लाखों का इन्वेस्टमेंट



एसीबी निरीक्षक कैलाश पारीक ने सहायक अभियंता के सैकंड इन्द्रा एन्कलेव सेक्शन 7 न्यू पॉवर हाउस रोड स्थित मकान की तलाशी भी ली। जहां पुलिस को बेटा-बेटी व पत्नी के नाम लाखों रूपए की एफडी व एलआईसी में इन्वेस्टमेंट मिला। यूको बैंक में लॉकर होने के साथ एसीबी को 12 तोला सोना व 16 तोला चांदी भी मिली। एक 45 हजार रूपए की एफडी भी मिली। यहां उन्हें सेन्ट्रो कार के कागजात भी मिले।

विवाहिता पर केरोसिन उड़ेल लगा दी आग

विवाहिता पर केरोसिन उड़ेल लगा दी आग

पति सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, झुलसी विवाहिता जोधपुर रेफर

बालोतरा सिवाना थानांतर्गत थापन गांव में पति सहित ससुराल पक्ष ने जान से मारने की नीयत से विवाहिता पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी। इससे विवाहिता करीब ८० फीसदी झुलस गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिवाना थाने में पेश रिपोर्ट के अनुसार गुलशेर मोहम्मद पुत्र हकीम खां निवासी सिणधरी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी भतीजी रोशन बानो की शादी करीब ४ वर्ष शाहरुख पुत्र यासीन खां मोयला मुसलमान निवासी थापन के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति व सास, ससुर सहित ससुराल पक्ष ने उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। गुरुवार को सभी ने मिलकर उस पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी। इससे वह पूरी तरह झुलस गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जैसलमेर तेंबड़े राय मंदिर से सोने के 9 व चांदी के 150 छतर चोरी





तेंबड़े राय मंदिर से सोने के 9 व चांदी के 150 छतर चोरी

फिर चोरों का निशाना बना मंदिर

जैसलमेर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित तेम्बड़ेराय मंदिर में चोरों ने लाखों के सोने चांदी के सामान पर हाथ साफ किया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात चोर मंदिर में घुसे और 9 सोने के छतर व 150 से अधिक चांदी के छतर के साथ ही चांदी का बाजोट, झारी आदि चुरा लिए। इस सामान की कीमत 15 से 20 लाख रुपए आंकी गई है। मंदिर में रखी तिजोरी को चोरों ने तोडऩे का प्रयास किया लेकिन तिजोरी नहीं खुली। गौरतलब है कि जैसलमेर में मंदिरों में चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। एक के बाद एक मंदिर इस गिरोह का निशाना बन रहे हैं। गत 21 जनवरी को मूलसागर के भूरेरियो राय मंदिर में 4 किलो चांदी व 15 हजार रुपए की चोरी हुई थी।

मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय


जैसलमेर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं वे लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं एक के बाद एक मंदिर में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है। पिछले दो माह में करीब 6 मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कालेडूंगर राय मंदिर, चूंधी गणेश, गजरूपसागर, भूरेरियो राय मंदिर, बाईराम जी आश्रम स्थित मंदिर, भूरेरियो राय मंदिर शामिल है। 




गुरुवार, 30 जनवरी 2014

बिजली का करंट लगने से छह बच्चों की मौत

जमुई। बिहार में जमुई जिले में चरका पत्थर थाना के आजद चंदा गांव के निकट गुरूवार को बिजली का करंट लगने से छह बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के आजद चंदा गांव के निकट जब कुछ बच्चे एक मैदान में खेल रहे थे, तभी पहले से टूटकर गिरे बिजली तार की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में छह बच्चों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। बिजली का करंट लगने से छह बच्चों की मौत
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान असलम अंसारी (12), हसमत (10), संजना खातून (8), सुलताना खातून (12), रूसतम (8) और मुरतजा खातून (8) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कैम्प कर रहे हंै।

मर्दों के साथ सेक्स कर मनाएगी यह जन्मदिन

जहां लोग अपने जन्मदिन को पार्टी, केक, खाना पीना इत्यादि के साथ मनाना पसंद करते हैं वहीं एक पोर्नस्टार अपने जन्मदिन पर कुछ बिलकुल ही अलग करने जा रही है।
यह पोर्नस्टार अपने 23 वें जन्मदिन पर कुछ ऎसा करने जा रही है जिसे सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं और अपने सारे काम छोड़कर उससे मिलने के लिए उतावला हो जाएगा।

इस पोर्न स्टार का नाम हैदी वैन होर्नी है और यह अपने 23 वें जन्मदिन को कुछ खास अंदाज के साथ मनाना चाहती है।

इसकी ख्वाहिश है कि अपने 23वें जन्मदिन को वह करीब दो दर्जन मर्दों के साथ सैक्स कर के मनाए।

यानि कि पूरे 23 मर्दों के साथ सोना चाहती है हैदी होर्नी !

इसके लिए बकायदा उसने एक ऑनलाइन अपील भी जारी कर दी है। एक फेसबुक पेज भी बनाया गया है जो पूरी तरह हैदी को डेडीकेटिड है।

अब ऎसे ऑफर को भला कौन सा मर्द टालने वाला था। और फिर वही हुआ जिसका हैदी को इंतजार था।

पूरी 500 एप्लीकेशन्स हैदी के पास अब तक आ चुकी हैं और वह अब इनमें से 23 सबसे फिट मर्दों को तलाश कर रही है।

गैस सब्सिडी के लिए "आधार" की जरूरत नहीं

नई दिल्ली। सब्सिडी वाले सिलेंडरों की सालाना अधिकतम संख्या को नौ से बढ़ाकर 12 करने के सरकार के फैसले के साथ ही गुरूवार को राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अगली समीक्षा तक एलपीजी की प्रत्यक्ष सब्सिडी भुगतान (डीबीटीएल) योजना को निलंबित कर दिया।
पेट्रोलियम मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने फैसले की जानकारी देते हुए संवाददाओं से कहा कि मुद्दे के समिति के पास विचाराधीन होने के कारण आधार से जुड़ी हुई एलपीजी सब्सिडी भुगतान योजना को स्थगित कर दिया गया है।

आधार कार्ड से जुड़ी डीबीटीएल योजना के तहत 18 राज्यों के 289 जिलों के उपभोक्ताओं को बाजार दर पर एलपीजी सिलेंडर खरीदने पर सब्सिडी राशि सीधे उनके खाते में मिल जाती थी। इस महीने इस योजना का विस्तार 105 और जिलों में किया गया था।

उन्होंने कहा कि योजना का मूल्यांकन करने के लिए समिति का गठन कर लिया गया है। मोइली ने कहा कि समिति शिकायतों पर ध्यान देगी।

कई उपभोक्ताओं के पास आधार संख्या नहीं है या फिर उनके बैंक खाते आधार संख्या से जुड़े नहीं हैं।

दिल्ली में सब्सिडी वाले प्रति सिलेंडर की कीमत 414 रूपए है। सब्सिडी सीमा खत्म जाने के बाद उपभोक्ताओं को 1,258 रूपए की बाजार दर पर इसे खरीदना होता है।

सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि यह समिति आधार योजना के सिर्फ एलपीजी पहलू की समीक्षा करेगी। आधार संख्या का उपयोग कई अन्य तरह की सब्सिडी के भुगतान के लिए भी किया जाता है।

रेप आरोपियों को बचाने में जुटा खाप पंचायत

मुजफ्फरनगर। जिले के एक गांव की खाप पंचायत ने फैसला किया है कि वह पुलिस को उन लोगों को गिरफ्तार नहीं करने देगी जो पिछले साल यहां हुए दंगों के दौरान हुए बलात्कार के पांच मामलों में कथित तौर पर संलिप्त पाए गए हैं।
फगुना गांव की घटवाला परिषद की खाप पंचायत की एक बैठक में यह फैसला किया गया। इस बैठक में हरियाणा के खाप प्रमुख चौधरी बलजीत सिंह ने भी हिस्सा लिया।

घटवाला परिषद के प्रमुख हरकिशन सिंह मलिक ने बताया कि पंचायत ने फैसला किया है कि वह पुलिस को गांव के अंदर आकर किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने की इजाजत नहीं देगी।

परिषद ने यह घोषणा भी किया है कि वह आगामी नौ फरवरी को सभी खाप परिषदों के प्रमुखों की गांव में एक बैठक बुलाएगी ताकि इस मामले पर विचार विमर्श किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में पिछले साल हुए दंगों की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल ने दंगों के दौरान हुए बलात्कार के इन मामलों के संबंध में 22 आरोपियों के नामों की सूची स्थानीय पुलिस को भेजी है और उन्हें गिरफ्तार करने को कहा है।

इनमें से एक वेदपाल की गत 24 जनवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों और खाप सदस्यों ने विरोध किया था। पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने गांव में गई तो उसे इन लोगों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था। पिछले साल सितंबर में हुए इन दंगों में साठ से ज्यादा लोग मारे गये थे और चालीस हजार से ज्यादा विस्थापित हुए थे।

पहले सोनपपड़ी खाई और फिर ट्रेन से बाइक उड़ाई



सवाईमाधोपुर। फिल्मों में चलती ट्रेन में चोरी के दृश्य आपने कई बार देखे होंगे। लेकिन हकीकत में कुछ ऎसा ही हुआ राजस्थान के सवाईमाधोपुर में। हालांकि इन चोरों की कहानी फिल्मी स्क्रिप्ट नहीं थी और वे जल्द ही पकड़े गए। दोनों युवकों को सवाईमाधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाइक भी बरामद कर ली। पहले सोनपपड़ी खाई और फिर ट्रेन से बाइक उड़ाई
कंुदी तोड़ी और लगेज रूम में घुसे
मानटाउन थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने बताया कि 28 जनवरी को जोधपुर-भोपाल टे्रन शाम करीब पांच बजे जयपुर से रवाना हुई थी। दोनों आरोपी ट्रेन में जयपुर के सांगानेर स्टेशन से सवार हुए। उन्होंने टे्रन के एसएलआर कोच की सील तोड़ दी और कुंदी खोलकर उसमें घुस गए। डिब्बे में लगेज का सामान रखा हुआ था। इनमें मोटरसाइकिल समेत सोन पपड़ी के चार पीपे भी रखे हुए थे।

पहले खाई सोन पपड़ी
दोनों ने पहले वहां रखे सोन पपड़ी के पीपे को खोला और सोनपपड़ी खाई। रात करीब पौने नौ बजे सवाईमाधोपुर के निकट देवपुरा स्टेशन पहुंचने के दौरान टे्रन धीमी हुई थी। इस दौरान आरोपितों ने वहां रखी बाइक को सरसों के खेतों में फेंक दिया। सोन पपड़ी के पीपे भी एक-एक कर फेंक दिए। बाद में वे भी उतर गए।

पेट्रोल भराने गए तो पकड़ में आए
थानाधिकारी ने बताया कि लगेज में जब वाहन रखा जाता है तो उसमें पेट्रोल खाली होता है। आरोपी बाइक का लॉक तोड़कर पैदल ही उसे लेकर देवपुरा स्टेशन से रवाना हो गए। वे रात करीब दो बजे बजरिया में एक पेट्रोप पम्प पर पेट्रोल भराने पहुंचे। इस दौरान गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने उन्हें देखा। पूछताछ की तो वे सही जवाब नहीं दे पाए। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। मामले में लेखराज मीणा और बनवारी नाथ निवासी जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सोन पपड़ी के पीपे भी जब्त किए। मामला आरपीएफ का होने से जयपुर आरपीएफ थाने के इंचार्ज रणवीर सिंह भी यहां पहुंच गए।

सचिन तेंदुलकर की बेटी ने कहा, मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री!

सचिन तेंदुलकर की बेटी ने कहा, मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री!

मुंबई। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के प्रशंसकों में एक और हस्ती का नाम शामिल हो गया है। ये हैं महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर। सारा ने टि्वट कर उम्मीद जताई है कि मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
सचिन तेंदुलकर की बेटी ने कहा, मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री!
दरअसल सारा ने अपने ट्वीटर पेज पर 25 जनवरी को एक सर्वे कराया। इस उन्होंने राहुल गांधी और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के दो विकल्प बताए और टि्वट करने को कहा। इसके बाद 26 जनवरी को उन्होंने लिखा कि पिछली रात के सर्वे के अनुसार नरेन्द्र मोदी के पास खासा फैन बेस है। इसके चलते वे भारत के भविष्य के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके इस टि्वट को सोशल मीडिया पर भाजपा के कार्यकर्ता काफी प्रचारित कर रहे हैं।





 

"उन खास पलों" का पति ने बनाया एमएमएस



सोलन। पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना हिमाचल प्रदेश के सोलन से सामने आई है।
"उन खास पलों" का पति ने बनाया एमएमएस
एक पति ने अपनी पत्नी के साथ बिताए अंतरंग पलों का एमएमएस बना डाला। हद तो तब हो गई जब उसने से सारे एमएमएस अपने मित्रों को भी शेयर कर दिए।

जब पत्नी ने एमएमएस बांटने का विरोध किया तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मुंह बंद रखने को कहा।

पत्नी ने हिम्मत करके अपने परिजनों को पति के करतूत की जानकारी दी और पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।





 

सहीदो को याद किया जैसलमेर पुलिस ने

सहीदो को याद किया जैसलमेर पुलिस ने 
स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौन धारण
जैसलमेर गुरुवार को शहीद दिवस के उपलक्ष पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। मौन धारण के दौरान विकास शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के अलावा कृष्णचंद यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शिवलाल अपराध सहायक, मेहरानराम गर्ग एएओ, शिवलाल गर्ग कार्यालय सहायक, महेश ओझा, चैनाराम चौधरी प्रभारी बल शाखा, जमनादास वरिष्ठ लिपिक, सवार्इ सिंह प्रभारी गोपनीय शाखा, खेतदान प्रभारी कंट्रोल रूम एवं कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी उपसिथत रहे।

इसके अलावा शहीद दिवस के उपलक्ष पर पुलिस लार्इन जैसलमेर में भी मौन रखा गया जिसमें रणवीरसिंह हवलदार मैजर के अलावा पुलिस लार्इन में पदस्थापित पुलिस कर्मी उपसिथत रहे ।

 

बाड़मेर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन शनिवार को महावीर नगर में

बाड़मेर सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन शनिवार को महावीर नगर में 

बाड़मेर श्री बजरंग सत्संग समिति, बाड़मेर द्वारा पिछले 11 वशोर्ं से अधिक समय से प्रत्येक शनिवार का सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता हैं इसी क्रम में शनिवार 01 फरवरी 2014 को सायं 8.30 बजे समिति के 601 वें सप्ताह में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन, महावीर नगर में श्री कवरा राम जी के निवास स्थान पर रखा गया है।