शुक्रवार, 31 जनवरी 2014

जैसलमेर तेंबड़े राय मंदिर से सोने के 9 व चांदी के 150 छतर चोरी





तेंबड़े राय मंदिर से सोने के 9 व चांदी के 150 छतर चोरी

फिर चोरों का निशाना बना मंदिर

जैसलमेर जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित तेम्बड़ेराय मंदिर में चोरों ने लाखों के सोने चांदी के सामान पर हाथ साफ किया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात चोर मंदिर में घुसे और 9 सोने के छतर व 150 से अधिक चांदी के छतर के साथ ही चांदी का बाजोट, झारी आदि चुरा लिए। इस सामान की कीमत 15 से 20 लाख रुपए आंकी गई है। मंदिर में रखी तिजोरी को चोरों ने तोडऩे का प्रयास किया लेकिन तिजोरी नहीं खुली। गौरतलब है कि जैसलमेर में मंदिरों में चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है। एक के बाद एक मंदिर इस गिरोह का निशाना बन रहे हैं। गत 21 जनवरी को मूलसागर के भूरेरियो राय मंदिर में 4 किलो चांदी व 15 हजार रुपए की चोरी हुई थी।

मंदिरों में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय


जैसलमेर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं वे लगातार मंदिरों को अपना निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं एक के बाद एक मंदिर में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है। पिछले दो माह में करीब 6 मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें कालेडूंगर राय मंदिर, चूंधी गणेश, गजरूपसागर, भूरेरियो राय मंदिर, बाईराम जी आश्रम स्थित मंदिर, भूरेरियो राय मंदिर शामिल है। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें