रविवार, 19 जनवरी 2014

पहले फेसबुक पर बनाया फ्रेंड, फिर ऎंठे ढाई लाख

सूरत। गुजरात के रांदेर क्षेत्र की एक युवती के साथ कोलकाता निवासी उसकी फेसबुक फ्रेंड ने नया मकान खरीदने के बहाने ढाई लाख रूपए उधार लिए और उसके बाद रूपए लौटाने से इनकार कर दिया। साथ ही कोलकाता आने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। इस सम्बंध में पीडित की शिकायत पर रांदेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पहले फेसबुक पर बनाया फ्रेंड, फिर ऎंठे ढाई लाख

कैसे दिया अंजाम

इंचार्ज पुलिस निरीक्षक एपी ब्र±मभट्ट ने बताया कि पीडिता जिम्मी पुत्री अशोक कलकतावाला रांदेर ताड़वाड़ी इलाके की सिद्धनाथ सोसाइटी में रहती है तथा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करती है। फेसबुक के जरिए वह कोलकाता के दमदम क्षेत्र में शीतलाकाली मंदिर के निकट स्थित अजयनगर में रहने वाली रश्मि झा के संपर्क में आई थी। कुछ दिनों तक फेसबुक पर चैटिंग के जरिए दोनों दोस्त बन गई। इसी बीच दोनों का एक दूसरे के घर पर आना जाना भी शुरू हुआ।


वापस मांगने पर दी धमकी

वर्ष 2011 में रश्मि ने कहा कि उसे घर खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रूपए की जरूरत है। इस पर जिम्मी ने उसे चेक के जरिए 2 लाख, 50 हजार रूपए दिए। पिछले साल जरूरत पड़ने पर जिम्मी ने उससे रूपए वापस मांगे तो रश्मि ने लौटाने से इनकार कर दिया। उसने कहा जो करना है कर लो रूपए वापस नहीं देगी।

इस पर जिम्मी ने शहर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को लिखित शिकायत दी। जिसकी प्राथमिक जांच के बाद शनिवार रात रांदेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

प्रेमी ने बनाया एमएमएस, दोस्तों ने 10 रूपए में बेचा

जबलपुर। एक युवक ने पहले तो स्कूली छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील एमएमएस बना लिया। यह एमएमएस युवक ने अपने चार दोस्तों को बांट दिया। इनमें से एक युवक ने यह एमएसएस मैमोरी कार्ड में छात्रा को दिया और फिर चारों उसे ब्लेकमेल करने लगे। चारों ने एमएमएस पूरे गांव में फैलाने की धमकी दी। शनिवार को छात्रा शिकायत लेकर पाटन थाने पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।प्रेमी ने बनाया एमएमएस, दोस्तों ने 10 रूपए में बेचा
पाटन थाना प्रभारी जिया खुर्शीद खान ने बताया कि 20 वष्ाीüय स्कूली छात्रा को गांव के ही रजा खान ने एक साल पूर्व प्रेम जाल में फंसाया था। जब छात्रा के परिजन घर पर नही होते, तब रजा उसके घर जाता और उससे शारिरिक संबंध बनाता। इस दौरान रजा ने उसका एमएमएस भी बना लिया। यह एमएमएस रजा के मोबाइल पर होने की बात छात्रा को पता थी। छात्रा ने कई बार उसे एमएमएस डिलीट करने को कहा, लेकिन रजा ने ऎसा नही किया।

चार दोस्तों को बांटा एमएमएस

यह एमएमएस रजा ने चार दोस्तों अशोक नामदेव, रिंकु सेन, राहुल पांडे और मनोज रजक को बांट दिया। जिसके बाद चारों छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। चारों ने उस पर उनके साथ भी संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा को जब उनकी बातों पर विश्वास नही हुआ तो शुक्रवार को अशोक ने एक मैमोरी कार्ड में वह एमएमएस छात्रा को दिया। जिसके बाद शनिवार को छात्रा थाने पहुंची और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।

राहुल पर क्लिपिंग बेचने का संदेह

छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि राहुल का पाटन में ही कंप्यूटर सेंटर है। राहुल ने 10-10 रूपए में उसका एमएमएस लोगों को बेचा है। जिस कारण एमएमएस क्षेत्र के अधिकतर लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर दुराचार और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पांचों आरोपी भागे

मामले में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी लगते ही पांचों आरोपी भाग निकले। टीआई खान के अनुसार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद राहुल का कंप्यूटर सेंटर और उसमें रखे कंप्यूटरों की जांच की जाएगी, जिससे यह पता लग सके कि उसने एमएमएस कब से बांटने शुरू किए हंै। आरोपियों के मोबाइल नंबरों के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है, वहीं परिजनों से पूछताछ के साथ ही उनके ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है

पाकिस्तान में हिंदू बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 9 वर्षीय एक बच्ची से बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने आज बताया कि रहीम यार खान जिले के मौजा घुनिया की रहने वाली बच्ची की मां काता ने बताया कि उसकी बच्ची गत गुरूवार को अपने घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी।
काता ने पुलिस को सूचित किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची के अभिभावकों और अन्य रिश्तेदारों ने उसका पता लगाने के काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। कल काता के कुछ रिश्तेदारों ने बच्ची का शव खेत में देखा। पुलिस शव को खानपुर स्थित सरकारी अस्पताल ले गई, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसका पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। नाराज परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम किया, जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई।

चिकित्सक ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि लड़की की बलात्कार के समय मौत हो गई।’’ पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़े अल्पसंख्यक हैं, लेकिन उनकी जनसंख्या 18 करोड़ की कुल जनसंख्या की मात्र दो प्रतिशत है। अधिकतर हिंदू दक्षिणी सिंध प्रांत में रहते हैं, जहां अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं का कथित अपहरण और उनका जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन के कई मामले हुए हैं। बलूचिस्तान में हाल के वर्षों में समुदाय को आतंकवादियों और आपराधिक गिरोहों ने निशाना बनाया है।

पत्नियों को पति का वेतन जानने का हक



नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने पत्नियों के हक में एक फैसला सुनाया है। उसने कहा है कि पत्नियों को सरकारी कर्मचारी पति के वेतन के बारे में जानने का पूरा हक है। उनके कार्यालयों को आरटीआई एक्ट के तहत ये जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए।

सूचना आयुक्त एम श्रीधर आचार्युलु ने कहा कि सभी पत्नियों को विशेषतौर पर भरण-पोषण के उद्देश्य से वेतन के बारे में जानने का हक है। उन्होंने कहा कि लोक प्राधिकरण के एक कर्मचारी की पत्नी को खासतौर पर पति के वेतन को जानने का अधिकार बनता है। आयुक्त ने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारी का वेतन थर्ड पार्टी जानकारी नहीं है। इसे स्वेच्छा से आइटीआइ अधिनियम की धारा 4(1)(बी)(एक्स) के तहत बताया जाए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोक प्राधिकरण कर्मियों को मिलने वाले वेतन का स्त्रोत जनता के टैक्स की रकम है। इसलिए आरटीआइ के तहत इसका खुलासा जरूर किया जाए।

श्रीधर ने कहा कि एक ही लोक प्राधिकरण के कर्मचारी या अधिकारी के वेतन को जानना थर्ड पार्टी जानकारी नहीं मानी जा सकती..ऐसे में थर्ड पार्टी जानकारी का बहाना कर लोक प्राधिकरण वेतन संबंधी आरटीआई आवेदनों को खारिज नहीं कर सकते।



उन्होंने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को आगाह करते हुए कहा कि ऐसी जानकारी देने से मना करना न केवल गलत होगा बल्कि इस पर जुर्माना भी लग सकता है।

दरअसल यह चेतावनी ज्योति शेहरावत नामक महिला के संदर्भ में जारी की गई, उन्होंने गृह विभाग में तैनात अपने पति की सेलरी स्लिप देखनी चाही थी।

ज्योति को ये जानकारी देने से मना कर दिया गया, क्योंकि उनके पति ने लिखित तौर पर ऐसी जानकारी देने के लिए मना किया था।

.और शादी के बाद बदल दी दुल्हन



लखनऊ। कहानी फिल्मी है, लेकिन काल्पनिक नहीं। यह एक ऐसे रिश्ते की कहानी है, जिसकी डोर विश्वास पर टिकी होती है। आगरा में डेढ़ वर्ष पहले एक डोर से बंधने वाले पति को शक है कि शादी के बाद उसकी दुल्हन बदल गई। परिवारों में फैसला न हुआ, तो मामला थाने की चौखट पर आ गया है। अब पुलिस शादी का वीडियो देखकर दुल्हन की पहचान करेगी।


इरादत नगर निवासी एक युवती की शादी 19 अप्रैल 2013 को मलपुरा के युवक से हुई थी। लड़की शिक्षामित्र है और लड़का बीएससी करने के बाद पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। ससुराल आने के तीन दिन बाद दुल्हन विदा होकर मायके चली गई। बाद में पति भाई के साथ ससुराल गया और पत्‍‌नी की विदा कराके लाया। बस इसी के बाद से शक पैदा हो गया। दो दिन रहने के बाद पत्‍‌नी को उसके मायके वाले फिर अपने घर बुला ले गए, तबसे वह अपने मायके में ही है।



लड़की के परिवारवालों ने पिछले दिनों महिला थाने में मामले की शिकायत की। उन्होंने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। कल पुलिस के बुलाने पर महिला थाने पहुंचे पति की बात सुनकर सभी दंग रह गए। उसका कहना था कि यह उसकी पत्‍‌नी नहीं है। शादी के बाद जो दुल्हन उसके घर आई थी, विदा के समय वह बदल दी गई। उसका कहना था कि शादी का वीडियो देखकर उसकी पहचान की जा सकती है।



पुलिस ने अब दो फरवरी को दोनों पक्षों को बुलाया है। वीडियो देखकर पुलिस और समाज के गण्यमान्य लोग इस पर फैसला लेंगे।

हर राज्‍य में IIT, IIM, AIIMS बनाना मोदी का सपना, पहली बार सामने रखा 'विजन 2014'

नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक के अंतिम दिन नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश के सामने अपना 'विजन 2014' पेश किया। उन्‍होंने रामलीला मैदान पर रविवार को दिए भाषण में बहुत सारे सपने दिखाए और काला धान वापस लाने का वादा किया। मोदी ने कहा- काले धन का मुद्दा आडवाणीजी ने उठाया था और हम विदेश में रखी एक-एक पाई वापस लाएंगे। उन्‍होंने स्‍मार्ट सिटी व सैटेलाइट सिटी बसाने और पूरे देश को बुलेट ट्रेन से जोड़ने का सपना भी दिखाया। मोदी ने इंडिया की ब्रांडिंग के लिए 'फाइव-टी' फार्मूला भी पेश किया। इसके अलावा उन्‍होंने राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करने पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली। उन्‍होंने शुक्रवार को हुए कांग्रेस के अधिवेशन का जिक्र करते हुए कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम कैंडिडेट लेने आए थे, लेकिन गैस सिलेंडर लेकर चले गए।
हर राज्‍य में IIT, IIM, AIIMS बनाना मोदी का सपना, पहली बार सामने रखा 'विजन 2014'
मोदी ने कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी की ओर से भाजपा और मोदी पर लगाए हर आरोप पर पलटवार किया। साथ ही उन्‍होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा- आपने शासन करने वालों को 60 साल दिए हैं, सेवक को सिर्फ 60 महीने दीजिए। मोदी ने चायवालों के बहाने भी कांग्रेस पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा- आज देश का हर चायवाला सीना तान कर घूम रहा है। वो नामदार हैं, मैं कामदार हूं। हालांकि, इस बार मोदी ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी या अरविंद केजरीवाल के बारे में कुछ नहीं कहा। गौरतलब है कि पिछले दिनों गोवा रैली के दौरान मोदी ने 'आप' पर जमकर हमला बोला था, लेकिन इस बार उन्‍होंने सिर्फ कांग्रेस पर हमले किए।

जानिए मोदी ने क्‍या-क्‍या सपने दिखाए

रामलीला मैदान पर नरेंद्र मोदी ने पहली बार बताया कि उनके 'सपनों का भारत' कैसा होगा। हालांकि, उन्‍होंने जितनी भी घोषणाएं कीं, उनमें सिर्फ काला धन वापस लाने का वादा किया, बाकी उन्‍होंने जो भी कहा, उसे अपना सपना बताया। काले धन पर मोदी ने बड़ी स्‍पष्‍ट भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए कहा- आडवाणीजी ने काले धन का मुद्दा उठाया। मैं कहना चाहता हूं कि विदेशी में रखी एक-एक पाई वापस लाई जाएगी और गरीबों के विकास में लगाई जाएगी। उन्‍होंने कहा- हमारे देश में रेलवे का इतना बड़ा नेटवर्क है, लेकिन हमने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। क्‍या हमारे देश में चार रेलवे यूनिवर्सिटी नहीं होनी चाहिए? रेलवे हमारे देश की तरक्‍की में अहम योगदान दे सकती है।

मोदी ने स्‍वर्ण चतुर्भुज बुलेट ट्रेन योजना के जरिए पूरे देश को जोड़ने की बात भी कही। इसके अलावा उन्‍होंने बड़े शहरों के साथ सैटेलाइट सिटी, 100 नई स्‍मार्ट सिटी, ट्विन सिटी, हर राज्‍य में आईआईएम, हर राज्‍य में एम्‍स, हर राज्‍य में आईआईटी और नदियों को जोड़ना अपना सपना बताया। मोदी ने ब्रांड इंडिया पर भी जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि ब्रांड इंडिया के फाइव टी (टैलेंट, ट्रेडिशन, टूरिज्‍म, ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी) पर बल देना होगा।

मोदी ने पहली बार कहीं ये बातें

* विदेशों में रखी एक-एक पाई भारत लाएंगे
* देश में 100 नई स्मार्ट सिटी बनाने का सपना
* हर राज्य में IIT, IIM और AIIMS होने चाहिण्‍
* पूरे देश को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाना चाहिए
* 60 साल उनको दिया... हमें 60 महीने देकर देखो
* फाइव टी (टैलेंट, ट्रेडिशन, टूरिज्‍म, ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी) से देश को ब्रांडिंग की जरूरत है
* हेल्‍थ इंश्‍योरेंस नहीं हेल्‍थ एश्‍योरेंस
* वो नामदार हैं मैं कामदार हूं...

लोकसभा चुनावों की पूर्व तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक आज

लोकसभा चुनावों की पूर्व  तैयारियों के लिए कांग्रेस की बैठक आज

बाड़मेर। आगामी लोकसभा चुनावों की पूर्व तैयारियां के क्रम में कांग्रेस की बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की बैठक सोमवार को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोषी ने बताया कि बैठक का आयोजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों गिरीष गर्ग और राहुल मालवीय के सानिध्य में किया जाएगा।

जोषी ने बताया कि बैठक सोमवार दोपहर 12 बजे स्टेषन रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होनें बताया कि बैठक में बाड़मेर षहर, ग्रामीण और नगर मण्डल के समस्त पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य, बूथ प्रभारी, नगर परिशद् सभापित और समस्य पाशर्द, पंचायत समिति प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और सभी वार्ड पंच उपस्थित रहेगें। 

जैसलमेर आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 02 लपके गिरफतार

आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 02 लपके गिरफतार


जैसलमेर शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ''आपरेषन वेलकल'' के तहत कल दिनांक 18.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 02 लपको को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि कल दिनांक 18.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा रेल्वे स्टेषन के पास इन्टरसिटी ट्रेन से उतरने वाले पर्यटको को परेषान करते हुए पाया जाने पर लूणेखा पुत्र अलीखा निवासी छत्रेल को एवं साय निरज बस स्टेण्ड के पास पर्यटको को परेशान करते पाया जाने पर इस्लामखा पुत्र नेजेखा निवासी चरनार्इ थाना जाम्बा जिला जोधपुर हाल यश पैलेस, नगर परिषद के पीछ, जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

जैसलमेर शराब माफियो का पुलिस पर हमला भट्टी सहित शराब बरामद


बिग स्टोरी। शराब माफियो का पुलिस पर हमला भट्टी सहित शराब बरामद

जैसलमेर 35 लीटर हथकढी शराब पकडी एवं 3 ढोलकी कच्ची वाश का नष्टीकरण


जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ को मिली मुख्बिर र्इतला मिली कि सरहद सेलत सिथत हरचन्द बेलदार की ढाणी मे प्रागाराम पुत्र हरचंदराम जाति बेलदार निवासी हरचन्द की ढाणी सेलत पुलिस थाना श्री मोहनगढ जो अपनी ढाणी मेंं ंअवैध रूप से हथकढी शराब निकालता व बेचता है। आज भी भारी मात्रा मे हथकढी शराब निकाल रखी है तथा अवैध हथकढी शराब की भटठी भी चढार्इ हुर्इ हैंं। तुरन्त चैक किया जावे तो भारी मात्रा मे हथकढी शराब बरामद हो सकती है। जिस पर मोहनगढ थाना का जाब्ता मोहनसिंह नि0पु0 के नेतृत्व में सरहद सेलत सिथत हरचन्द बेलदार की ढाणी में सिथत प्रागाराम पुत्र हरचंद राम जाति बेलदार निवासी हरचन्द की ढाणी पुलिस थाना श्री मोहनगढ के रहवासी ढाणी पहूचा जहा पर ढाणी के पास बनी चारदिवारी जिसमें आग जलने से धुंआ उठ रहा था तथा वहां पर अवैध हथकढी शराब का बडे पैमाने पर निर्माण किया जा रहा था। मकान के बाहर बने कमरे के पास बनी चारदिवारी (बाडा) कों चैक किया तो अंदर अवैध हथकढाी शराब की भटटी लगी पार्इ गर्इ। वहां से पुलिस ने 20 लीटर अवैध हथकढी शराब बरामद की।

इस प्रकार बनार्इ जाती हैं हथकढी शराब -


इंटों से बनी भटटी में आग जलार्इ जाकर भटटी के ऊपर बडा बर्तन चढाया जाता हैं तथा बर्तन के ऊपर मिटटी की बनी हांडी रखी हुर्इ होती हैं तथा देगडा व हांडी के जोर्इन्ट को गेंहू के आटे व मैट से लेपकर वाष्पीकरण को रोका जाता हैं। हांडी के ऊपर तले की तरफ एक छेद किया हुआ एवं हांडी के तले के ऊपर मैट का लेप किया जाकर प्लासिटक की नली लगार्इ जाती हैं। नली का एक सिरा हांडी के अंदर तथा दूसरा सिरा दूसरे बर्तन में लगाया जाता हैं। बर्तन का मुंह कपडे से बंद कर दिया जाकर कपडे के बीच में से नली डाली जाती हैं। बर्तन में बडे जिसमें कच्ची वाश उबाली जाती हैं से वाष्पीकरण होकर नली के रास्ते से शराब गिरती हैं।

पुलिस दल पर हमला, थाने की जीप को किया क्षतिग्रस्त -

भटटी में लगे अन्य शराब बनाने के उपकरणों की बरामदगी व कच्चे वाश के नष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही थी इस दरम्यान अभियुक्त प्रागाराम द्वारा जोर जोर से हल्ला करने पर प्रागाराम के घर व बाडा के आगे खडे 8-10 आदमी औरतें सभी एक राय व हमलावर होकर हाथों में लाठियां कस्सी व पत्थर लिये हुए शराब बरामदगी स्थल बाडा के आगे आये व पुलिस दल पर हमला किया एवं दस्तयाब प्रागाराम को छुडाने की कोशिश की तथा प्रागाराम ने भी पुलिस जाब्ते से छुडाने के लिए सिपाहियों के साथ मारपीट की। पुलिस दल पर हमला करनेे प्रागाराम पुत्र हरचंदराम, जसराज पुत्र हरचंदराम, गोरखाराम पुत्र नखताराम, झबराराम पुत्र प्रागाराम, माधुराम पुत्र जसराज, भेामाराम पुत्र प्रागाराम, नोजी पतिन प्रागाराम, कस्तुरी पतिन बीरबलराम उर्फ विजयराज, इंदू पतिन झबराराम एवं सुवा पतिन जसराज सभी जातियान बेलदार निवासीयान हरचंद बेलदार की ढाणी सेलत के विरुद्व मामला जूर्म आबकारी अधिनियम एवं राजकार्य बाधा तथा 3 पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान भगवानसिंह सहायक उप निरीक्षक द्वारा किया रहा हैं।


अवैध हथकढी शराब बनाने के उपकरण जब्त तीन के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज -
पुलिस दल पर हमला एवं शराब की भटटी के संबंध में दर्ज प्रकरण में माल मुलजिमान की तलाश हेतु घटनास्थल हरचंद बेलदार की ढाणी सेलत गए थानाधिकारी मोहनगसिंह को जरिये खास मुखबिर र्इत्तला मिली की जसराज पुत्र हरचंदराम के ट्रेक्टर में कच्ची वाश से भरी ढोलकियां एवं अवैध हथकढी शराब तथा शराब निकालने के उपकरण बरतन वगैरा जो भटटी में काम में लिये जाते हैं सभी उपकरण ट्रेक्टर के पीछे ट्रोली में डालकर प्रागाराम के खेत जो ढाणी से पशिचम में हैं की तरफ जा रहे हैं। पीछा किया जावें तो शराब एवं शराब निकालने के आशियाय बरामद हो सकते हैं। उपरोक्त र्इत्तला पर जब पुलिस हरचंद की ढाणी पहुंची तोे पुलिस की गाडी को नजदीक आती देख कर ट्रेक्टर को एकदम रोककर नीचे उतरकर ट्रेक्टर को छोडकर पैदल आगे पशिचम दिशा की तरफ भागे जिनकी पहचान जसराज पुत्र हरचंदराम, झबराराम पुत्र प्रागाराम, गोरखाराम पुत्र नखतुराम जाति बेलदार निवासी हरचंद बेलदार की ढाणी सेलत के रुप में की गर्इ। आगे रास्ता उबड खाबड जमीन एवं घनी झाडियां होने के कारण पुलिस की गाडी को रोककर पैदल पीछा किया गया मगर रास्ता जमीन उबड खाबड तथा खीम्पों, सेवण घास के बुझे, कैर इत्यादि की घनी झाडियां होने से पकड में नहीं आये तथा भागने में सफल हो गए। ट्रेक्टर को चैक किया तो एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय ट्रोली एवं ट्रोली के अंदर एक 35 लीटर काले रंग का जरीकन जिसमें 15 लीटर तरल पदार्थ भरा पाया एवं तीन ढोलकियां में कच्ची वाश जैसा तरल पदार्थ एवं शराब बनाने के काम आने वाले उपकरण (आशियाय) पाये गये। शराब बनाने के ट्रोली में पाये गये उपकरण एक बडा खाली देगडा एल्युमिनीयम का, एक मिटटी की हांडी जिसके तले में छेद किया हुआ, दो प्लासिटक पार्इप के टुकडे आधा इंची के (लम्बार्इ करीब 4 फिट एवं 2 फिट), एक एल्यूमिनीयम का भगौला, एक स्टील का ताम्बडियां जिसके दोनों तरफ रस्सी से लकडी बंधी हुर्इ को वास्ते वजह सबूत जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में भी पुलिस थाना मोहनगढ में जसराज पुत्र हरचंद, गोरखाराम पुत्र नखताराम एवं झबराराम पुत्र प्रागाराम के विरुद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर अनुसंधान भगवानसिंह सहायक उपनिरीक्षक द्वारा किया जा रहा हैं।

कौन मां अपने बेटे की बलि चढ़ा देगी: मोदी

नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय परिषद के बैठक के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का इतना विकराल रूप देश ने कभी नहीं देखा। देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं। महिलाओं की इज्जत पर खतरा है। रोजगार के लिए युवक भटक रहे हैं।

मोदी ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद चुनाव बहुत आए हैं। लेकिन लोकसभा चुनाव सबसे अलग है।

मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हार के डर से कांग्रेस ने पीएम उम्मीवादर घोषित नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर हार सामने दिख रही हो तो कौन मां अपने बेटे की बलि चढ़ा देगी।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को एक चाय वाले से मुकाबला करने पर शर्म महसूस हो रही है।

मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी बैठक में पार्टी बचाने पर चर्चा हुई लेकिन हमने अपनी चर्चा में देश बचाने की बात की है। वो नामदार है मैं कामदार हूं। आज देश का हर चायवाल सीना तानकर घूम रहा है।

मोदी ने कहा कि सामंती सोच वाले चाय वाले से भिड़ने से घबरा रहे है। उनका तथाकथित सम्मान उन्हें इजाजत ही नहीं दे रहा। पिछड़ी जाति में जन्मे आदमी के खिलाफ लड़ना वो अपमान मानते है।

बम ब्लास्ट के बीच पटना में जन सैला उमड़ा। ये दिखाता है कि देश में परिर्वतन आने वाला है। मोदी ने कहा हमारे प्रधानमंत्री के हर एक्ट के लिए कमेटी बनाते है लेकिन लेकिन देश को कमेटी नहीं कमिटमेंट चाहिए।

एक्ट-एक्ट बहुत हो चुका, अब एक्शन चाहिए। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी एक सोच है, हम भी मानते है बिना सोच ना दल हो सकता है। पूरी कांग्रेस पार्टी से सोच डूबी है।

कांग्रेस के कार्यकर्ता देशभर से एक अरमान के साथ जुटे। उन्हें आशा थी कि उनके पीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। वे लेकर आए थे आशा लेकिन उन्हें तीन सिलेंडर हाथ में थमा कर भेज दिया गया।

नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सोच है भारत मधुमक्खी का छत्ता है। हमारी सोच है भारत हमारी माता है। उनकी सोच है गरीबी मन की अवस्था है, हमारी सोच है गरीब दरिद्र नारायण है। वे कहते हैं कि हम जब तक गरीब की बात न करें तो मजा नहीं आता और हम गरीब की बात करें तो दर्द से नींद नहीं आती।

मोदी ने आगे कहा कि उनकी सोच है समाज तोड़ो राज करो और हमारी सोच है समाज को जोड़ो विकास करो। उनके लिए राजनीति सब कुछ है हमारी सोच है राष्ट्रनीति सब कुछ है। उनकी सोच है देश वे चलाएं, जिनके दिल में कांग्रेस है, हमारी सोच है देश वे चलाएंगे जिसके दिल में भारत माता है।

मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव बंटवारे पर बोलते हुए कहा कि वो टिकट उन उम्मीदवारों को देंगे जिनके दिल में कांग्रेस होगी। मोदी ने कहा कि हम उन लोगों को टिकट देंगे जिनके दिल में भारत हो। हमारा लोकतंत्र हमें विश्व की आंख में आंख मिलाकर बात करने का मौका देता है।

अश्लील क्लिप भेजकर पछता रहे हैं दरोगाजी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा को महिला को अश्लील चित्र भेजना इस कदर महंगा पड़ा कि उन्हें अब जेल की हवा खानी पड़ रही है।

पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय पुलिस उपनिरीक्षक एक महिला पत्रकार को मोबाइल फोन पर अश्लील चित्र भेजता था। इसकी शिकायत होने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम उसे यहां धर दबोचा।


इस बीच गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि संबंधित दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिय गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बाड़मेर **राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन**

**राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का होगा आयोजन** 


बाड़मेर राजपूत युवा संगठन व हिमालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 9 वी से लेकर 12 वी कक्षाओ के बालक-बालिकाओ के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं। हिमालय परिवार के जिला संयोजक महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि प्रतियोगिता गणतंत्र दिवस को दोपहर 2-3 बजे तक राणी रूपादे संस्थान में आयोजित होगी। राजपूत युवा संगठन के नेपाल सिंह तिबनियर ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 9-10 व 11-12 के लिए दो वर्ग बनाये गए हैं। तनवीर सिंह फोगेरा ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रशन ही पूछे जायेंगे। निरंजन सिंह भदरू ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओ को श्री राजपूत मल्लिनाथ बोर्डिंग हाउस,स्टेशन रोड में 9 फ़रवरी को होने वाले वार्षिकोत्सव के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र दिए जायेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संगठन कार्यालय में बैठक हुई जिसमे आवड़ सिंह सोढा, रतन सिंह अगोर,नरपत सिंह गेहू,कमल सिंह खारिया, विजय सिंह तारातरा, डूंगर सिंह गोरडिया, उदय सिंह रोहिडी आदि उपस्थित थे।

नन ने बेटे को दिया जन्‍म कहा, मुझे नहीं पता था प्रेग्‍नेंट हूं



इटली की एक नन हाल ही मां बनी है और बच्‍चे के जन्‍म देने के बाद उसने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. नन का कहना है कि उसे नहीं पता था कि वह प्रेग्‍नेंट है.
प्रतीकात्‍मक फोटो
मूल रूप से एल सल्‍वाडोर की रहने वाली नन ने स्‍थानीय मीडिया को दिए बयान में कहा, 'मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं. मुझे बस पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद मैं अस्‍पताल लाई गई.'

नन ने बच्‍चे का नाम फ्रांसिस्‍को रखा है. यह नाम वहां बहुत प्रचलित है, क्‍योंकि सेंट फ्रांसिस ऑफ एसिसि वहां के राष्‍ट्रीय संरक्षक संत हैं.

जानकारी के अनुसार, नन रिएती के निकट कैम्‍पोमोरो में 'लिटिल डिसाइपल ऑफ जीसस' नाम के मठ से ताल्‍लुक रखती है. यह मठ एक वृद्धा आश्रम की देखरेख करता है.

वहीं, बच्‍चे के जन्‍म के बाद लोगों ने नन और बच्‍चे के लिए दान में पैसे और कपड़े जुटाना शुरू कर दिया है. 47,700 लागों के इस छोटे से शहर के मेयर साइमन पेट्रांगेली ने लागों से नन की प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है.

दूसरी ओर नन के मठ में बच्‍चे के जन्‍म से लागों में हैरानी है.


डॉ. मीरा चंद्रशेखर को शीर्ष अमेरिकी पुरस्कार



वाशिंगटन। अमेरिकी विश्वविद्यालय में भौतिकी व खगोल विज्ञान की भारतीय मूल की प्रोफेसर को प्रतिष्ठित चेरी अवार्ड प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनके असाधारण शैक्षिक करियर के लिए प्रदान किया जा रहा है।

बेलर यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को 2014 के रॉबर्ट फोस्टर चेरी अवार्ड फॉर ग्रेट टीचिंग के लिए डॉ. मीरा चंद्रशेखर के नाम की घोषणा की। यह अमेरिका में शिक्षा के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे अधिक धनराशि का अवार्ड है। इसके तहत विजेता को 2.5 लाख डॉलर (करीब 1.53 करोड़ रुपये) प्रदान किए जाते हैं। बेलर यूनिवर्सिटी की कार्यकारी उपाध्यक्ष एलिजाबेथ डेविस ने डॉ. चंद्रशेखर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की जानी-मानी शिक्षिका बताया।

अवार्ड जीतने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के भौतिक विभाग के लिए डॉ. चंद्रशेखर को 25 हजार डॉलर (करीब 15 लाख रुपये) अतिरिक्त दिए जाएंगे, जहां वह भौतिकी की प्रोफेसर हैं।

अवार्ड मिलने पर डॉ. चंद्रशेखर ने खुशी व्यक्त की। आइआइटी मद्रास की पूर्व छात्रा डॉ. चंद्रशेखर ने मैसूर के एमजीएम कॉलेज से 1968 में स्नातक किया था। उन्होंने 1976 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि ली थी। 1978 में यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी में बतौर फैकल्टी काम करना शुरू किया था। उन्हें इससे पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं।

मिशन 2014 के लिए पूरे देश में चाय की चौपाल लगाएंगे नरेंद्र मोदी, गांधीनगर से होगी शुरुआत



मिशन 2014 के लिए चायवाले से बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार का सफर तय करने वाले नरेंद्र मोदी अब पूरे देश में चाय की चौपाल लगाएंगे. इसकी शुरुआत गांधीनगर से होगी.
एक फरवरी से शुरू होगी मोदी की चाय की चौपाल
अंग्रेजी अखबार द टाइम्‍स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नरेंद्र मोदी की चाय वाली छवि को ताकत में तब्दील करने की तैयारी में जुट गई है. इस चौपाल में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी का यह अभियान 1 फरवरी से शुरू होगा. देशभर के 300 संसदीय क्षेत्रों की तकरीबन 1000 चाय की दुकानों से इसकी शुरुआत की जाएगी. मोदी इंटरनेट और डीटीएच टेक्‍नोलॉजी के जरिए सीधे वहां बैठे लोगों से जुड़ेंगे.

नरेंद्र मोदी एक दिन में करीब पांच से आठ नुक्‍कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे, जिसका विषय नमो के साथ चाय पे चर्चा होगा. चुनावी अभियान संभाल रहे सिटिजंस फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंस (सीएजी) के एक मेंबर ने कहा कि मोदी इस चौपाल के जरिए आम लोगों से कई मुद्दों पर व्‍यापक बहस करेंगे. उन्‍होंने बताया कि इसके लिए अभी तक हमारी ओर से 300 दुकानों से समझौता हो चुका है.

गौरतलब है कि सपा नेता नरेश अग्रवाल और कांग्रेस नेता माणिशकंर अय्यर मोदी को उनके चाय बेचने वाले बैकग्राउंड पर आड़े हाथों ले चुके हैं. मोदी की यह पहल विरोधियों के लिए करारा जवाब मानी जा रही है.