इटली की एक नन हाल ही मां बनी है और बच्चे के जन्म देने के बाद उसने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. नन का कहना है कि उसे नहीं पता था कि वह प्रेग्नेंट है.
मूल रूप से एल सल्वाडोर की रहने वाली नन ने स्थानीय मीडिया को दिए बयान में कहा, 'मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मुझे बस पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद मैं अस्पताल लाई गई.'
नन ने बच्चे का नाम फ्रांसिस्को रखा है. यह नाम वहां बहुत प्रचलित है, क्योंकि सेंट फ्रांसिस ऑफ एसिसि वहां के राष्ट्रीय संरक्षक संत हैं.
जानकारी के अनुसार, नन रिएती के निकट कैम्पोमोरो में 'लिटिल डिसाइपल ऑफ जीसस' नाम के मठ से ताल्लुक रखती है. यह मठ एक वृद्धा आश्रम की देखरेख करता है.
वहीं, बच्चे के जन्म के बाद लोगों ने नन और बच्चे के लिए दान में पैसे और कपड़े जुटाना शुरू कर दिया है. 47,700 लागों के इस छोटे से शहर के मेयर साइमन पेट्रांगेली ने लागों से नन की प्राइवेसी बनाए रखने का अनुरोध किया है.
दूसरी ओर नन के मठ में बच्चे के जन्म से लागों में हैरानी है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें