रविवार, 19 जनवरी 2014

प्रेमी ने बनाया एमएमएस, दोस्तों ने 10 रूपए में बेचा

जबलपुर। एक युवक ने पहले तो स्कूली छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका अश्लील एमएमएस बना लिया। यह एमएमएस युवक ने अपने चार दोस्तों को बांट दिया। इनमें से एक युवक ने यह एमएसएस मैमोरी कार्ड में छात्रा को दिया और फिर चारों उसे ब्लेकमेल करने लगे। चारों ने एमएमएस पूरे गांव में फैलाने की धमकी दी। शनिवार को छात्रा शिकायत लेकर पाटन थाने पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।प्रेमी ने बनाया एमएमएस, दोस्तों ने 10 रूपए में बेचा
पाटन थाना प्रभारी जिया खुर्शीद खान ने बताया कि 20 वष्ाीüय स्कूली छात्रा को गांव के ही रजा खान ने एक साल पूर्व प्रेम जाल में फंसाया था। जब छात्रा के परिजन घर पर नही होते, तब रजा उसके घर जाता और उससे शारिरिक संबंध बनाता। इस दौरान रजा ने उसका एमएमएस भी बना लिया। यह एमएमएस रजा के मोबाइल पर होने की बात छात्रा को पता थी। छात्रा ने कई बार उसे एमएमएस डिलीट करने को कहा, लेकिन रजा ने ऎसा नही किया।

चार दोस्तों को बांटा एमएमएस

यह एमएमएस रजा ने चार दोस्तों अशोक नामदेव, रिंकु सेन, राहुल पांडे और मनोज रजक को बांट दिया। जिसके बाद चारों छात्रा को ब्लैकमेल करने लगे। चारों ने उस पर उनके साथ भी संबंध बनाने का दबाव बनाया। छात्रा को जब उनकी बातों पर विश्वास नही हुआ तो शुक्रवार को अशोक ने एक मैमोरी कार्ड में वह एमएमएस छात्रा को दिया। जिसके बाद शनिवार को छात्रा थाने पहुंची और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।

राहुल पर क्लिपिंग बेचने का संदेह

छात्रा ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि राहुल का पाटन में ही कंप्यूटर सेंटर है। राहुल ने 10-10 रूपए में उसका एमएमएस लोगों को बेचा है। जिस कारण एमएमएस क्षेत्र के अधिकतर लोगों के मोबाइल फोन पर पहुंच गया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर दुराचार और आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पांचों आरोपी भागे

मामले में एफआईआर दर्ज होने की जानकारी लगते ही पांचों आरोपी भाग निकले। टीआई खान के अनुसार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद राहुल का कंप्यूटर सेंटर और उसमें रखे कंप्यूटरों की जांच की जाएगी, जिससे यह पता लग सके कि उसने एमएमएस कब से बांटने शुरू किए हंै। आरोपियों के मोबाइल नंबरों के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है, वहीं परिजनों से पूछताछ के साथ ही उनके ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें