मिशन 2014 के लिए चायवाले से बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का सफर तय करने वाले नरेंद्र मोदी अब पूरे देश में चाय की चौपाल लगाएंगे. इसकी शुरुआत गांधीनगर से होगी.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नरेंद्र मोदी की चाय वाली छवि को ताकत में तब्दील करने की तैयारी में जुट गई है. इस चौपाल में पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. बताया जाता है कि नरेंद्र मोदी का यह अभियान 1 फरवरी से शुरू होगा. देशभर के 300 संसदीय क्षेत्रों की तकरीबन 1000 चाय की दुकानों से इसकी शुरुआत की जाएगी. मोदी इंटरनेट और डीटीएच टेक्नोलॉजी के जरिए सीधे वहां बैठे लोगों से जुड़ेंगे.
नरेंद्र मोदी एक दिन में करीब पांच से आठ नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करेंगे, जिसका विषय नमो के साथ चाय पे चर्चा होगा. चुनावी अभियान संभाल रहे सिटिजंस फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंस (सीएजी) के एक मेंबर ने कहा कि मोदी इस चौपाल के जरिए आम लोगों से कई मुद्दों पर व्यापक बहस करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए अभी तक हमारी ओर से 300 दुकानों से समझौता हो चुका है.
गौरतलब है कि सपा नेता नरेश अग्रवाल और कांग्रेस नेता माणिशकंर अय्यर मोदी को उनके चाय बेचने वाले बैकग्राउंड पर आड़े हाथों ले चुके हैं. मोदी की यह पहल विरोधियों के लिए करारा जवाब मानी जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें