रविवार, 19 जनवरी 2014

हर राज्‍य में IIT, IIM, AIIMS बनाना मोदी का सपना, पहली बार सामने रखा 'विजन 2014'

नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी की राष्‍ट्रीय परिषद की बैठक के अंतिम दिन नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश के सामने अपना 'विजन 2014' पेश किया। उन्‍होंने रामलीला मैदान पर रविवार को दिए भाषण में बहुत सारे सपने दिखाए और काला धान वापस लाने का वादा किया। मोदी ने कहा- काले धन का मुद्दा आडवाणीजी ने उठाया था और हम विदेश में रखी एक-एक पाई वापस लाएंगे। उन्‍होंने स्‍मार्ट सिटी व सैटेलाइट सिटी बसाने और पूरे देश को बुलेट ट्रेन से जोड़ने का सपना भी दिखाया। मोदी ने इंडिया की ब्रांडिंग के लिए 'फाइव-टी' फार्मूला भी पेश किया। इसके अलावा उन्‍होंने राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करने पर अपने ही अंदाज में चुटकी ली। उन्‍होंने शुक्रवार को हुए कांग्रेस के अधिवेशन का जिक्र करते हुए कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम कैंडिडेट लेने आए थे, लेकिन गैस सिलेंडर लेकर चले गए।
हर राज्‍य में IIT, IIM, AIIMS बनाना मोदी का सपना, पहली बार सामने रखा 'विजन 2014'
मोदी ने कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी की ओर से भाजपा और मोदी पर लगाए हर आरोप पर पलटवार किया। साथ ही उन्‍होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा- आपने शासन करने वालों को 60 साल दिए हैं, सेवक को सिर्फ 60 महीने दीजिए। मोदी ने चायवालों के बहाने भी कांग्रेस पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा- आज देश का हर चायवाला सीना तान कर घूम रहा है। वो नामदार हैं, मैं कामदार हूं। हालांकि, इस बार मोदी ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी या अरविंद केजरीवाल के बारे में कुछ नहीं कहा। गौरतलब है कि पिछले दिनों गोवा रैली के दौरान मोदी ने 'आप' पर जमकर हमला बोला था, लेकिन इस बार उन्‍होंने सिर्फ कांग्रेस पर हमले किए।

जानिए मोदी ने क्‍या-क्‍या सपने दिखाए

रामलीला मैदान पर नरेंद्र मोदी ने पहली बार बताया कि उनके 'सपनों का भारत' कैसा होगा। हालांकि, उन्‍होंने जितनी भी घोषणाएं कीं, उनमें सिर्फ काला धन वापस लाने का वादा किया, बाकी उन्‍होंने जो भी कहा, उसे अपना सपना बताया। काले धन पर मोदी ने बड़ी स्‍पष्‍ट भाषा का इस्‍तेमाल करते हुए कहा- आडवाणीजी ने काले धन का मुद्दा उठाया। मैं कहना चाहता हूं कि विदेशी में रखी एक-एक पाई वापस लाई जाएगी और गरीबों के विकास में लगाई जाएगी। उन्‍होंने कहा- हमारे देश में रेलवे का इतना बड़ा नेटवर्क है, लेकिन हमने इस पर ध्‍यान नहीं दिया। क्‍या हमारे देश में चार रेलवे यूनिवर्सिटी नहीं होनी चाहिए? रेलवे हमारे देश की तरक्‍की में अहम योगदान दे सकती है।

मोदी ने स्‍वर्ण चतुर्भुज बुलेट ट्रेन योजना के जरिए पूरे देश को जोड़ने की बात भी कही। इसके अलावा उन्‍होंने बड़े शहरों के साथ सैटेलाइट सिटी, 100 नई स्‍मार्ट सिटी, ट्विन सिटी, हर राज्‍य में आईआईएम, हर राज्‍य में एम्‍स, हर राज्‍य में आईआईटी और नदियों को जोड़ना अपना सपना बताया। मोदी ने ब्रांड इंडिया पर भी जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि ब्रांड इंडिया के फाइव टी (टैलेंट, ट्रेडिशन, टूरिज्‍म, ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी) पर बल देना होगा।

मोदी ने पहली बार कहीं ये बातें

* विदेशों में रखी एक-एक पाई भारत लाएंगे
* देश में 100 नई स्मार्ट सिटी बनाने का सपना
* हर राज्य में IIT, IIM और AIIMS होने चाहिण्‍
* पूरे देश को बुलेट ट्रेन से जोड़ा जाना चाहिए
* 60 साल उनको दिया... हमें 60 महीने देकर देखो
* फाइव टी (टैलेंट, ट्रेडिशन, टूरिज्‍म, ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी) से देश को ब्रांडिंग की जरूरत है
* हेल्‍थ इंश्‍योरेंस नहीं हेल्‍थ एश्‍योरेंस
* वो नामदार हैं मैं कामदार हूं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें