रविवार, 19 जनवरी 2014

पहले फेसबुक पर बनाया फ्रेंड, फिर ऎंठे ढाई लाख

सूरत। गुजरात के रांदेर क्षेत्र की एक युवती के साथ कोलकाता निवासी उसकी फेसबुक फ्रेंड ने नया मकान खरीदने के बहाने ढाई लाख रूपए उधार लिए और उसके बाद रूपए लौटाने से इनकार कर दिया। साथ ही कोलकाता आने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। इस सम्बंध में पीडित की शिकायत पर रांदेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पहले फेसबुक पर बनाया फ्रेंड, फिर ऎंठे ढाई लाख

कैसे दिया अंजाम

इंचार्ज पुलिस निरीक्षक एपी ब्र±मभट्ट ने बताया कि पीडिता जिम्मी पुत्री अशोक कलकतावाला रांदेर ताड़वाड़ी इलाके की सिद्धनाथ सोसाइटी में रहती है तथा एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करती है। फेसबुक के जरिए वह कोलकाता के दमदम क्षेत्र में शीतलाकाली मंदिर के निकट स्थित अजयनगर में रहने वाली रश्मि झा के संपर्क में आई थी। कुछ दिनों तक फेसबुक पर चैटिंग के जरिए दोनों दोस्त बन गई। इसी बीच दोनों का एक दूसरे के घर पर आना जाना भी शुरू हुआ।


वापस मांगने पर दी धमकी

वर्ष 2011 में रश्मि ने कहा कि उसे घर खरीदने के लिए साढ़े तीन लाख रूपए की जरूरत है। इस पर जिम्मी ने उसे चेक के जरिए 2 लाख, 50 हजार रूपए दिए। पिछले साल जरूरत पड़ने पर जिम्मी ने उससे रूपए वापस मांगे तो रश्मि ने लौटाने से इनकार कर दिया। उसने कहा जो करना है कर लो रूपए वापस नहीं देगी।

इस पर जिम्मी ने शहर पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को लिखित शिकायत दी। जिसकी प्राथमिक जांच के बाद शनिवार रात रांदेर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें