रविवार, 12 जनवरी 2014

विकास शर्मा .ने जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के रूप में पदभार सम्भाला

विकास शर्मा .ने जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के रूप में पदभार सम्भाला


जैसलमेर शनिवार विकास शर्मा आर्इ.पी.एस. द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के रूप में पद ग्रहण कर लिया है। पुलिस अधीक्षक का जन्म सन 1985 में हरियाणा के जिला सिरसा में हुआ। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्प्ज् गुवाहाटी से डिग्री प्राप्त कर वर्ष 2010 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए। जिसके बाद प्रारमिभक प्रशिक्षण में रहे व बाद प्रारमिभक प्रशिक्षण प्रोबेशन के दौरान अक्टूम्बर 2012 से सितम्बर 2012 तक सहायक पुलिस अधीक्षक, पाली ग्रामीण व दिसम्बर 2012 से जुलार्इ 2013 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पाली एवं सितम्बर 2013 से सहायक पुलिस आयुक्त जोधपुर सिटी (मध्य) में अपनी सेवाऐं दी। इसके बाद पदौन्नति पर श्री शर्मा को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के पद पर पदस्थापित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला जैसलमेर की भौगोलिक सिथति को देखते हुए जिले में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कदम उठाये जायेगे तथा अपराधियों के विरूद्ध कड़े कदम उठाये जायेगे, जिससे आमजन में विश्वास बना रहे तथा जिले में कानून एवं व्यवस्था भी बनी रहे। जिले में आये दिन विंड मिल में होने वाली चोरियों पर भी कड़ा रूख अपनाते हुए, विंड मिल में चोरिया करने वाले चोरो एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कदम उठाने जायेगें। जिला जैसलमेर पर्यटन की दृषिट से विश्व-विख्यात है, जिसकी गरिमा को बनाये रखने हेतु आने वाले सैलानियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही तथा जैसलमेर जिले को लपका मुक्त करने की लिए हर-सम्भव प्रयास करने की बात कही।

इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलेवासियों से अपील की कि वह अपने पदस्थापन के दौरान आमजन की कसौटी पर खरा उतरने की तथा जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हरसम्भव कोशिश करेगें। जिसके लिए जनता का भी सहयोग जरूरी है इसलिये जनता भी जिला जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर-सम्भव सहयोग करे।

कांग्रेस के साथ "आप" पर भी मोदी का हमला

पणजी। गोवा में विजय संकल्प रैली में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत ही उनका सपना है। उन्होंने की कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब सिर्फ कांग्रेस पार्टी या उनके नेताओं से नहीं है बल्कि देश से कांग्रेस कलचर को खत्म करना है। इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए आप पार्टी को भी आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस रूपी कलचर की विकृति देश की रगो में कांग्रेस, उसके नेताओं के माध्यम से फैली। इसका परिणाम है कि देश में जातिवाद, वंशवाद, ऊंचनीच, संप्रदायवाद, गरीबी, बेरोजगारी पनपी। इस कलचर को खत्म करना ही कांग्रेस मुक्त भारत का सपना है, इस सपने को साकार करना है। बीते दस साल में देश ने बड़े बुरे दिन देखें हैं। कांग्रेस ने गरीबी, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी मिटाने जैसे वादे बहुत किए पर वह इन वादों को पूरा नहीं कर पाई। इन समस्याओं और बीमारियों की जड़े कांग्रेस के नाम से जानी जाती है।

बीजेपी की ईमानदारी पर सवाल क्यों?

सत्ता में रहने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ता इमानदारी के साथ समर्पण भाव से भारत माता के लिए काम करते हैं। वाजपेयी देश के पीएम रहे, आज तक उनका अपना कोई निजी घर नहीं है। क्या इसके बाद भी हमारी प्रमाणिकता और निष्ठा पर सवाल पूछे जाएंगे। मोदी ने कहा कि बीजेपी ने आम लोगों को नेता बनाया। मैं खुद पार्टी की ताकत से यहां तक पहुंचा। एक चाय वाले को जनता ने इतना सम्मान और प्यार दिया।

केजरीवाल पर भी साधा निशाना

आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा कि सादगी के नाम पर ड्रामा करना कहां तक उचित है। अब देश की जनता को तय करना है कि टीवी पर दिखने से देश का भला होगा या फिर देश के लिए नई सोच रखने वाला नेता देश का भला करेगा। मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर गोवा के मुख्यमंत्री दिल्ली में होते तो क्या होता, सारे देश को पता चल जाता कि इतने पढ़े लिखे होने के बाद भी मनोहर पार्नीकर में कितनी सादगी है। लेकिन मीडिया वालों को दिल्ली के बाहर कुछ दिखता ही नहीं है। मैं खुद 12 साल से गुजरात में हूं, मीडिया वालों से हमेशा हारता रहा लेकिन जनता का दिल जीतता रहा हूं। अब देश को तय करना है कि टेलीविजन का चेहरा चाहिए या नई सोच। जनता चाहे तो देश का भाग्य बदल सकता है।

बीजेपी देगी शासन में पारदर्शीता

मोदी ने कहा कि अब हमे परिवार वाद, जातिवाद मिटाना है। बीजेपी सत्ता में आई तो हम संवैधानिक पदों की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कोई भी हो सत्ता का विकेन्द्रीकरण होना चाहिए। देश के आम लोगों को मौका मिले तभी सही मायने में प्रगति होगी। देश की जवाबदेही तय करने का समय आ गया है। बीजेपी शासन में पारदर्शिता होगी। सबका साथ सबका विकास हारा नारा है।

शिंदे राज्यों को कानून न सिखाएं

मोदी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठी सरकार भारत के संघीय ढांचे को नकार रही है। जितना महत्व केन्द्र सरकार का है उतना ही महत्व राज्य सरकार का है। कांग्रेस ने देश के संघीय ढांचे को नींव से हिला दिया है। हम संघीय ढांचे को और मजबूत बनाएंगे। मोदी ने कहा कि भारत की सभी राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार से शिकायत है। केन्द्र राज्यों पर दबाव डालता रहता है। उन्होंने हाल ही में गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी गुनाहागारों के लिए समान कानून हो लेकिन केन्द्र सरकार अब इसके उलट करने की कोशिशों में लगी है।

केन्द्र सरकार कहती है कि अगर किसी मामले में अरेस्ट करने की नौबत आती है तो ध्यान रखा जाए कि मुसलमान अरेस्ट न हो। क्या रिलिजन के आधार पर तय होगा कि कौन अरेस्ट हो कौन नहीं? अपराधी किसी धर्म जाति का हो उसे सजा और बेगुनाह कोई को न्याय मिलना ही चाहिए। मोदी ने कहा कांग्रेस संप्रदाय के आधार पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। कानून यवस्था राज्य का विषय है दिल्ली में बैठकर शिंदे को राज्य को कानून पढ़ाने का हक नहीं है। धर्म के आधार पर गिरफ्तारी में भेदभाव क्यों? गुनाहागार का कोई मजहब नहीं होता।

पति छोड़ने वाली महिला को 2 लाख का इनाम

नईदिल्ली। गैर-सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल ससुराल में शौचालय नहीं होने के कारण पति से लगभग तलाक के कगार पर पहुंच चुकी एक दलित महिला को दो लाख रूपए का नकद पुरस्कार देगा।
मध्य प्रदेश में देवास जिले के मुंडलाना गांव के देवकरण और सविताकी शादी लगभग तलाक के कगार पर पहुंच गई थी और इसकी एक मात्र वजह थी देव करण के घार में शौचालय का न होना।

ससुराल में शौचालय न होने के कारण सविता को खुले में शौच के लिए जाना पडता था, जो उसे गवारा न था। सविता की शादी आठ वष्ाü पहले भूमिहीन मजदूर देवकरण के साथहुई थी। चार वष्ाü तक असुविधाजनक स्थिति झेलने वाली सविता के लाख कहने पर भी जब शौचालय नहीं बन सका तो वह अपने मायके रोजारी गांव लौट गई।

इतना ही नहीं उसका परिवार अदालत में गुजारा भत्ते के लिए भी अर्जी दे दी। जब अदालत को गत 24 दिसम्बर को यह पता चला कि दोनों के बीच रिश्ते में आई खटास का एक मात्र कारण शौचालय की कमी है।

उसने शौचालय बनाकर रिश्ते को दोबारा पटरी पर लाने के लिए देवकरण को10 जनवरी तक का समय दिया। अब सविता शौचालय बनने के बाद ससुराल लौट आई है।

विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ कि जिद करेंगे। भायल


सिवाना मुख्यालय पर मायड़ भाषा का महासम्मेलन

विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ कि जिद करेंगे। भायल


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समीरी और राजस्थानी मोटियार परिषद् सिवाना के संत्यक्त तत्वाधान में रविवार को सिवाना मुख्यालय पर मायड़ भाषा का महासम्मेलन सिवाना विधायक हमीर सिंह भयल के मुख्य आतिथ्य ,समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी कि अध्यक्षता और पूर्व प्रधान मूल सिंह भायल ,उपाध्यक्ष इन्दर प्रकाश पुरोहित ,महामंत्री भंवर लाल जेलिया ,चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इससे पूर्व नव निर्वाचित विधायक हमीर सिंह भयल का समिति द्वारा अभिनन्दन। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि राजस्थानी केवल भाषा नहीं हमारी पहचान हें। उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा में विधासभा में शपथ लेने कि जिद कर मुझे गर्व महसूस होगा। उन्होंने कहा कि राज्य कि मुखिया वसुंधरा राजे ने घोषणा पात्र में राजस्थानी भाषा को मान्यता और भाषा विकास के प्रयासो को लिया हें ,राजस्थानी भाषा का संवर्धन और सरंक्षण सरकार कि प्राथमिकता हें ,उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते ही राजस्थानी को मान्यता मिल जायेगी ,उन्होंने कहा कि राजस्थानी को प्राथमिक शिक्षा में शामिल करने के भी पुरे प्रयास किये जायेंगे। इस अवसर पर प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि राज्य कि मुखिया ने घोषणा पात्र में राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता का मुद्दा डाल लिया था। इसके लिए सरकार को धन्यवाद ,उन्होंने कहा कि आज़ादी के पेंसठ साल बाद विधानसभा में जन प्रतिनिधि अपनी भाषा में शपथ नहीं ले सकते इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता हें ,उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित सभी विधायको से समिति द्वारा संपर्क कर विधानसभा में राजस्थानी भाषा में शपथ लेने कि जिद करने का आग्रह किया जा रहा हें ,इसके लिए बाड़मेर जैसलमेर में विधानसभा क्षेत्र वार मायड़ भाषा सम्मलेन आयोजित किये जा रहे हें ,इस अवसर पर इन्दर प्रकाश पुरोहित ने कहा कि राजस्थानी हमारी पहचान हें इसे खो दिया तो हमारे पर कुछ भी नहीं बचेगा उन्होंने कहा कि समिति सभी विधायको के पास पहुँचाने का प्रयास कर रही हें ,पूर्व प्रधान मूल सिंह भायल ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए संघर्ष करना पड़े यह वाकई दुर्भागयपूर्ण हें ,उन्होंने विशवास दिलाया राजस्थानी भाषा के आत्मसम्मान के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर भंवर लाल जेलिया ,डॉ हरपाल सिंह राव ,रमेश गौड़ ,भीखदान चारण ,अब्दुल रहमान जायडू ,अर्जुनदान चारण ,जीतेन्द्र जांगिड़ ,सुरेन्द्र सिंह भायल ,संगठन के ब्लॉक संरक्षक सुरेंद्रसिंह भायल के निर्देशन में ब्लॉक महामंत्री प्रकाश सोनी, नगर अध्यक्ष महेंद्र परिहार, सुधीर शर्मा, शौकत अली, सुरेंद्र वैष्णव, अमित शर्मा, पुखराज दहिया, नवीन शर्मा, रज्जाक जौया, मीठालाल मेघवाल, पियुश सारस्वत, नितेश शर्मा, विकास सोनी, पियूष श्रीमाली, विष्णु वैष्णव, हुसैन पठान ने भी सम्बोधित किया ,सम्मलेन का सञ्चालन

शौकत अली ने किया

शनिवार, 11 जनवरी 2014

मानवेन्द्र सिंह कल से तीन दिवसीय दौरे पर


मानवेन्द्र सिंह कल से तीन दिवसीय दौरे पर

बाड़मेर:-11 जनवरी  शिव विधायक एंव भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य मानवेन्द्र सिंह सोमवार से तीन दिवसीय यात्रा पर अपने विधानसभा क्षैत्र शिव के विभिन्न गांवों को दोैरा कर ग्रामीणों की जनसमस्या सुनुगें।

विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह 13 जनवरी को 12 बजे सेलाउ मेें सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें ।उसके बाद 1बजे भोजाारिया, 3बजे आरबी की गफन 4बजे शौभाला 0 5बजे केलनोर ग्रांम पंचायतों मुख्यालयों पर आम ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी जन समस्या सुनुगें व विधानसभा चुनाव में विजय बनाने पर ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करेगें ।

इसी तरह विधायक 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे खबडाला, 12बजे बन्धड़ा,1बजे गिराब,2.30बजे आसाड़ी,3.30बजे चेतरोड़ी 4.30बजे हरसाणी,5.30बजे खारची एंव 6.30बजे बालेवा ग्रांम पंचायतों का दौरा कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें ।

विधायक 15 जनवरी को 11बजे जलदाय एंव बिजली,सड़क विभाग के जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था की समीक्षा कर प्रत्येक गांव तक पानी सड़क व बिजली की सुविधाऐं उपलब्ध करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान करेगें । इसी दिन 1बजे बिशाला में कि्रकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेगें ।

कपिल से अलग हुए गुत्थी चुटकी बनके आएगी छोटे परदे पर



कपिल से अलग हुए सुनील ग्रोवर लाएंगे अपना शो, बनेंगे `छुटकी`


मुंबई : वर्ष 2013 में कपिल शर्मा के कार्यक्रम `कॉमेडी नाइट्स विद कपिल` एवं अपने चर्चित किरदार `गुत्थी` अचानक छोड़ने वाले हास्य अभिनेता सुनील ग्रोवर अब इस किरदार को अपने ही शो में एक अलग अवतार में पुनर्जीवित करने को तैयार हैं।
कपिल से अलग हुए सुनील ग्रोवर लाएंगे अपना शो, बनेंगे `छुटकी`
उनका शो जनवरी में ही एक मनोरंजन चैनल पर प्रसारित होगा। इसके प्रोमो की शूटिंग पिछले सप्ताह कर ली गई। ग्रोवर अपने कार्यक्रम में जिस नए महिला पात्र का परिचय कराएंगे उसका नाम `छुटकी` होगा।

एक सूत्र ने कहा, "चैनल और सुनील ग्रोवर ने गुत्थी के रूप में कई फेरबदल करने के बारे में सोचा। अंत में उन्होंने नए महिला अवतार को छुटकी नाम दिया।"

सूत्र ने बताया, "पात्र के कपड़े और शारीरिक हाव-भाव मिलते-जुलते होंगे लेकिन एकरूप नहीं। सुनील और चैनल सुनील ग्रोवर के कार्यक्रम को एक नई पहचान देना चाहते हैं। वे इसे कपिल शर्मा के शो को आगे की कड़ी जैसा नहीं दिखाना चाहते।"

इस शो में चुटकुले, परिहास और व्यंग्य के जरिये कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग बनाने की योजना बनाई जा रही है।

सूत्र ने कहा, "सुनील के शो का प्रसारण समय कपिल के कार्यक्रम से पहले होना तय हुआ है। कपिल का कार्यक्रम रात 10 बजे प्रसारित होता है, जबकि सुनील का रात 8.30 बजे हुआ करेगा। इस कदम के पीछे एक-दूसरे से प्रतियोगिता करने की बजाय दोनों का अस्तित्व बनाए रखने का विचार है..कम से कम अभी के लिए।" शो का नाम अभी तय होना बाकी है।

मायड़ भाषा महासम्मेलन रविवार को सिवाना में

मायड़ भाषा महासम्मेलन रविवार को सिवाना में



सिवाना. अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर के घटक राजस्थानी मोटियार परिषद सिवानाकी ओर से 12 जनवरी को मायड़ भाषा महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सिवाना मोटियार परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र जांगिड़ ने बताया कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलवाने क लिए चलाए जा रहे अभियान से आमजन को जोडऩे के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में नवनिर्वाचित विधायक हमीरसिंह भायल का अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदनसिंह भाटी, जिला संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह, जिलाध्यक्ष रिड़मलसिंह दांता, जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश पुरोहित , जिला महामंत्री भंवरलाल जेलिया, जिला महासचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी , महेश ददानी, जितेंद्र छंगाणी, सचिव अनिल सुखानी, मोटियार परिषद के प्रदेश मंत्री रमेशसिंह इंदा, चिंतन परिषद के जिलाध्यक्ष रमेश गौड़ ,सचिव अब्दुल रहमान ,अशरफ अली सहित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी शिरकत करेंगे। सम्मेलन में कल्याणसिंह दाखां, भीखदान चारण, चिंतन परिषद बालोतरा अध्यक्ष राजेंद्रसिंह कंवरली, सालगराम परिहार सहित बड़ी संख्या में राजस्थानी भाषा प्रेमी भाग लेंगे। संगठन के ब्लॉक संरक्षक सुरेंद्रसिंह भायल के निर्देशन में ब्लॉक महामंत्री प्रकाश सोनी, नगर अध्यक्ष महेंद्र परिहार, सुधीर शर्मा, शौकत अली, सुरेंद्र वैष्णव, अमित शर्मा, पुखराज दहिया, नवीन शर्मा, रज्जाक जौया, मीठालाल मेघवाल, पियुश सारस्वत, नितेश शर्मा, विकास सोनी, पियूष श्रीमाली, विष्णु वैष्णव, हुसैन पठान सहित कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

पीडिता के वकील ने केस छोड़ा

जोधपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के खिलाफ चार महीनों में वकीलों की लगभग पूरी टीम बदल गई है। सेशन न्यायालय में पैरवी कर रहे पीडित पक्ष के अधिवक्ता मनीष व्यास व कपिल पुरोहित ने केस छोड़ दिया है। पीडिता के पिता के अधिवक्ता व्यास ने शुक्रवार को एनओसी दे दी। दोनों ने भविष्य में पीडिता की ओर से पैरवी करने में असमर्थता जताई है। इससे पहले हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित ने भी त्यागपत्र दे दिया था, अब उनकी जगह अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी सरकार का पक्ष रखेंगे।
पीडिता के वकील ने केस छोड़ा
इस संबंध में अधिवक्ता मनीष व्यास का कहना है कि "पीडिता के पिता ने मेरे साथ में किसी अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता को पैरवी के लिए नियुक्त करने की इच्छा जताई थी। मेरा मानना है कि किसी अन्य अधिवक्ता के साथ मेरा सामंजस्य नहीं बैठ पाता है तो ऎसे में बेहतर है कि मैं मुकदमा छोड़ दूं।"


15 से शुरू होगी चार्ज बहस


मामले में अधिवक्ताओं के स्वैच्छिक न्यायिक कार्यो के बहिष्कार के चलते चार्ज बहस शुरू नहीं हो पाई। सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) में शुक्रवार को विशिष्ट लोक अभियोजक राजूलाल मीणा को बहस शुरू करनी थी, लेकिन आरोपी पक्ष के अधिवक्ताओं के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई।


सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने अगली सुनवाई तिथि 15 जनवरी मुकर्रर की है। इस दिन चार्ज बहस शुरू होगी। वहीं आसाराम के अलग वाहन में पेशी पर लाए जाने के प्रार्थना पत्र पर भी 15 जनवरी को ही सुनवाई होगी।

राजस्थान में किसानों को मिलेगा पांच रूपये में खाना

जयपुर। बढ़ती महंगाई के इस जमाने में एक राहत भरी खबर है। राजस्थान में किसानों को अब पांच रूपये में भोजन कराया जाएगा। खाने में किसानों को छाछ, रोटी और सब्जी परोसी जाएगी। ये भोजन राज्य सरकार के 60 दिनी कार्य योजना के तहत किसान कलेवा योजना में उपलब्ध होगा। ये योजना कृषि मंडियों में आने वाले किसानों पर लागू होगी। इस योजना का प्रस्ताव शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में हुई कृषि एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में पेश किया गया। राजस्थान में किसानों को मिलेगा पांच रूपये में खाना
इस दौरान राजे ने निर्देश दिया कि किसानों को खाद-बीज की ठीक जानकारी दी जानी चाहिए, जिससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी हो। वहीं फसल का पूरा मूल्य भी मिले।

बहरोड़ में बनेगा टयूलिप के फूलों का पार्क
बैठक में दिए गए प्रजेंटेशन में बताया गया कि अलवर जिले के बहरोड़ में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर ट्यूलिप और लिलिनम फूलों का पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा टोंक जिले के देवड़ावास गांव मे जैतून पार्क बनाया जाएगा। साथ ही बागवानी में फ्लोरीकल्चर निदेशालय बनाया जाएगा। इसके अलावा गायों के संरक्षण के लिए गौपालन मंत्रालय भी बनाया जाएगा। इस का जिक्र भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी किया था।

जैविक कृषि को मिलेगा बढ़ावा
बैठक में मुख्यमंत्री राजे ने जैविक कृषि को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि विशेषज्ञों की मदद से किसानों को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। राजे ने कहाकि किसानों को मधुमक्खी पालन, जैतून और खजूर की खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। राजे ने कहाकि किसानों को खेत की मिट्टी का परीक्षण कराकर कार्ड दिया जाएगा। जिससे खेती में मदद मिल सके। राज्य में बहुतायत से होने वाली फसलों के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।

विश्वास कुमार पर सपा वर्कर ने फेंका अंडा

लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके आम
आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर शनिवार को समाजवादी पार्टी समर्थक एक युवक ने अण्डा फेंका। अण्डा फेंकने से विश्वास के संवाददाता सम्मेलन में अफरातफरी मच गई। अण्डा विश्वास को नहीं लगा। युवक ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे प्रेस कांफ्रेंस कुछ देर तक बाधित रही।

बाहर आने के बाद युवक ने कहा कि उसे इस बात का मलाल रहेगा कि कुमार के थप्पड़ नहीं मार सका। उसका कहना था कि आप कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट भी की। मालूम हो की राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में आप को राष्ट्रद्रोही बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं।

आप नेता पर अण्डा फेंकने वाले युवक ने अपने को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड बिजनौर का अध्यक्ष बताया और कहा कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर दिए गए विश्वास के बयान से वह आहत था। उसने आप नेता के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पार्टी समर्थकों ने उसे बाहर निकाल दिया।

विश्वास अमेठी में रविवार को प्रस्तावित अपने रोड शो के बारे में जानकारी दे रहे थे। विश्वास ने इसे हताशा का नमूना बताते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा और सपा घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि आप मोदी समेत सभी बडे नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी और उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से चुनौती देगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की प्रेसकांफ्रेंस में भी इसी तरह से किया गया था। स्याही फेंकी गई थी लेकिन उनकी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। वह कल अमेठी जाएंगे और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम करेंगे। वह धर्म के नए ठेकेदारों से डरने वाले नहीं हैं। राजनीति में अब ठेकेदारों की नहीं चलेगी।

आप नेता ने कहा कि उनके विरोधी उनकी पांच दस साल पुराने कवि सम्मेलनों में की गई हास्य टिप्पणियों को मुद्दा बना रहे हैं और उन्हें धार्मिक भावना भड़काने वाला बताकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी नहीं थी उन्होंने मंच से मोदी की भी तारीफ की है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को वोट तक दिया था क्योंकि कोई विकल्प जनता के पास नहीं था। उन्होंने कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई होंगी तो वह उन लोगों से माफी मांगते हैं।

शर्मनाक! वृद्धा से जीप में 3 ने किया गैंगरेप

झुंझुनंू। हरियाणा की एक बुजुर्ग महिला के साथ राजस्थान के झुंझुनंू जिले में सामूहिक बलात्कार का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीडिता की शिकायत के बाद चिड़ावा पुलिस ने आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार महिला से बलात्कार की यह वारदात पिलानी थाना इलाके में बुधवार की है। चिड़ावा डीएसपी रामनिवास मीणा ने बताया कि नांदा बाढ़डा(हरियाणा) की विधवा ने रिपोर्ट दी कि वह बुधवार को डूलानिया में भैंस खरीदने के लिए झज्जर के अनिल की पिकअप गाड़ी लेकर कासनी गांव आई थी। वापस लौटते समय उसके साथ यह वारदात हुई।

पुलिस के अनुसार पीडिता आरोपी अनिल को वह पहले से ही जानती थी। उसके साथ उसके गांव के संजय व पवन भी थे। वे लोग उसे पिलानी ले आए। वापसी में पीपली के पास जोहड में उसके साथ ज्यादती करने लगे । विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कासनी के अनिल को गिरफ्तार कर लिया।

बाड़मेर माँ का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

बाड़मेर माँ का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सांवलोर ग्राम पंचायत के मेघवालो कि धनि में शनिवार सुबह एक कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ कि हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया मेघवालो कि धनि निवासी चीमा राम पुत्र दीपाराम शराब के नशे में धुत था। जिसके चलते उसकी माँ नावली देवी ने उसे शराब पीने के कारन टोंका तो वह झगड़े पर उतारू हो गया। नशे में धुत चिमाराम में लाठी उठाकर माँ के सर पर वार कर दिया जिसके कारन नावली देवी कि मौत हो गयी। घटनाक्रम कि जानकारी मिलाने पर बाड़मेर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा तफसीस कर चिमाराम को गिरफ्तार कर लिया। चिमाराम नावली देवी का तीसरे नंबर का सबसे छोटा बेटा था।

जल ही जीवन है ,आओ इसे सहेजे :

जल ही जीवन है ,आओ इसे सहेजे : धनवन्ती
-मासूमो ने जाने जल संचय के उपाय ,मनभावन चित्रो ने दी बड़ी सीख
Displaying 20140111_135902.jpg

बाड़मेर ,जल ही जीवन है। इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए। जल संरक्षण सभी का दायित्व है। अगर इसका संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती का सामना करना पडे़गा। युद्ध स्तर पर प्रयास करके कुएं एवं तालाब को बचाना होगा, ताकि वर्षा का जल भूमि में संचय हो सके। यह कहना है समजा सेविका धनवंती चौधरी का। वह सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग बाड़मेर द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी।बच्चो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब मानव अंतरिक्ष के बाहर जीवन के लक्षणों की तलाश करता है, तो सबसे पहले क्या देखता है? वह देखता है जल का अस्तित्व। किसी भी ग्रह में जल की उपस्थिति से यह संकेत मिलता है कि वहां जीवन संभव है। जाहिर है कि जल का अर्थ जीवन है और जीवन का अर्थ जल। हमारी पृथ्वी का 70 प्रतिशत भाग जल में डूबा है, लेकिन इस जल का अधिकांश हिस्सा खारा है। 97 प्रतिशत जल समुद्र के रूप में है, जो पीने के योग्य नहीं है। सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा आम जनता में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता प्रदान कि जा रही है उसी क्रम में स्थानीय गौरव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विधलयी विधार्थियो को जल चेतना पर जानकारी प्रदान कि गई , सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग ने मनभावन पोस्टरो के माध्यम से बच्चो को जल संचय कि बड़ी जानकारी प्रदान की। इस मोके पर विधालय के प्रमुख हरीश मूढ़ ने बच्चो से कहा कि भूगर्भ जल निरंतर नीचे जा रहा है। इसको रोकने की आवश्यकता है। भूगर्भ जल की सुरक्षा हेतु पानी का उपयोग कम करना होगा। बच्चो को सम्बोधित करते हुए इन्वेस्ट मित्र के एमडी अरविन्द खत्री ने कहा कि भू जल कम है . बदलें शहरीकरण के कारण गहरे बोरवेलो के पानी की सतह बहुत नीचे पहुच गयी है उसका पोषण करना बहुत ज़रूरी हो गया है. इस अवशर पर सीसीडीयू के जमील अहमद गोरी ,भगाराम ,रमेश डारा ,प्रवीण प्रजापति ,पारूराम,भवरी चौधरी,मीनू देवी ने भी अपने विचार रखे।

स्तन दूध से साबुन बना रही हैं महिलाएं

बीजिंग। चीन की महिलाओं के बारे में एक अजीब बात सामने आ रही है।
स्तन के दूध का इस्तेमाल कर साबुन बनाकर यहां की महिलओं ने करीब 300 से अधिक साबुन बेचे हैं।

ऎसी खबरें सामने आने के बाद चीनी प्रशासन की और से ऎसी महिलाओं को चेतावनी दी गई है कि वह इस तरह के साबुन न बनाए और न ही बेचे।

हालांकि चीन की जो ऑनलाइन कारोबारी वेबसाइट है उस वेबसाइट ने यह दावा किया है कि स्तन से बने साबुन से न केवल त्वचा गोरी होती है बल्कि काफी लंबे समय तक त्वचा सुरक्षित भी रहती है।

वेबसाइट के अनुसर, चीन में महिलाओं ने अपने बच्चों को दूध पिलाने के बाद बचे दूध का इस्तेमाल साबुन बनाने के लिए करना शुरू किया है। हालांकि ऎसे साबुन के दावों पर डॉक्टरों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया।

वैसे स्तन दूध में पोषक तत्वों की काफी विविधता होती है। लेकिन एक डॉक्टर का कहना है कि साबुन बनाने की प्रक्रिया में पोषक तत्व नष्ट हो जाते होंगे। हालांकि कुछ का ये भी मानना है कि ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद पोषक तत्व साबुन बनाने की प्रक्रिया में बचे भी रह सकते है।

पत्नी समेत दो बेटियों को उतारा मौत के घाट

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार एक पिता ने शनिवार सुबह अपनी पत्नी एवं दो बेटियों की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रो ंके अनुसार दूदू थाना क्षेत्र के सावरदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांदरमूल गांव में शंभूसिंह ने पत्नी मनोहर कंवर और अपनी दो बेटियों दीपू (ढाई) और पूजा (4 वर्ष) की कुल्हाडी से ताबडतोड वार कर मौत के घाट उतार दिया।

सूत्रों ने बताया कि शंभू सिंह काफी समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी शंभू सिंह को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसी तरह की एक अन्य घटना में बाडमेर जिले के सांवलोर गांव में शनिवार एक बेटे ने अपनी मां से कहासुनी होने पर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम मौके पर रवाना हो गए।