शनिवार, 11 जनवरी 2014

स्तन दूध से साबुन बना रही हैं महिलाएं

बीजिंग। चीन की महिलाओं के बारे में एक अजीब बात सामने आ रही है।
स्तन के दूध का इस्तेमाल कर साबुन बनाकर यहां की महिलओं ने करीब 300 से अधिक साबुन बेचे हैं।

ऎसी खबरें सामने आने के बाद चीनी प्रशासन की और से ऎसी महिलाओं को चेतावनी दी गई है कि वह इस तरह के साबुन न बनाए और न ही बेचे।

हालांकि चीन की जो ऑनलाइन कारोबारी वेबसाइट है उस वेबसाइट ने यह दावा किया है कि स्तन से बने साबुन से न केवल त्वचा गोरी होती है बल्कि काफी लंबे समय तक त्वचा सुरक्षित भी रहती है।

वेबसाइट के अनुसर, चीन में महिलाओं ने अपने बच्चों को दूध पिलाने के बाद बचे दूध का इस्तेमाल साबुन बनाने के लिए करना शुरू किया है। हालांकि ऎसे साबुन के दावों पर डॉक्टरों ने कोई उत्साह नहीं दिखाया।

वैसे स्तन दूध में पोषक तत्वों की काफी विविधता होती है। लेकिन एक डॉक्टर का कहना है कि साबुन बनाने की प्रक्रिया में पोषक तत्व नष्ट हो जाते होंगे। हालांकि कुछ का ये भी मानना है कि ब्रेस्ट मिल्क में मौजूद पोषक तत्व साबुन बनाने की प्रक्रिया में बचे भी रह सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें