शनिवार, 11 जनवरी 2014

पीडिता के वकील ने केस छोड़ा

जोधपुर। नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी आसाराम के खिलाफ चार महीनों में वकीलों की लगभग पूरी टीम बदल गई है। सेशन न्यायालय में पैरवी कर रहे पीडित पक्ष के अधिवक्ता मनीष व्यास व कपिल पुरोहित ने केस छोड़ दिया है। पीडिता के पिता के अधिवक्ता व्यास ने शुक्रवार को एनओसी दे दी। दोनों ने भविष्य में पीडिता की ओर से पैरवी करने में असमर्थता जताई है। इससे पहले हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित ने भी त्यागपत्र दे दिया था, अब उनकी जगह अतिरिक्त महाधिवक्ता डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी सरकार का पक्ष रखेंगे।
पीडिता के वकील ने केस छोड़ा
इस संबंध में अधिवक्ता मनीष व्यास का कहना है कि "पीडिता के पिता ने मेरे साथ में किसी अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता को पैरवी के लिए नियुक्त करने की इच्छा जताई थी। मेरा मानना है कि किसी अन्य अधिवक्ता के साथ मेरा सामंजस्य नहीं बैठ पाता है तो ऎसे में बेहतर है कि मैं मुकदमा छोड़ दूं।"


15 से शुरू होगी चार्ज बहस


मामले में अधिवक्ताओं के स्वैच्छिक न्यायिक कार्यो के बहिष्कार के चलते चार्ज बहस शुरू नहीं हो पाई। सेशन न्यायालय (जोधपुर जिला) में शुक्रवार को विशिष्ट लोक अभियोजक राजूलाल मीणा को बहस शुरू करनी थी, लेकिन आरोपी पक्ष के अधिवक्ताओं के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के कारण सुनवाई टल गई।


सेशन न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने अगली सुनवाई तिथि 15 जनवरी मुकर्रर की है। इस दिन चार्ज बहस शुरू होगी। वहीं आसाराम के अलग वाहन में पेशी पर लाए जाने के प्रार्थना पत्र पर भी 15 जनवरी को ही सुनवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें