लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर शनिवार को समाजवादी पार्टी समर्थक एक युवक ने अण्डा फेंका। अण्डा फेंकने से विश्वास के संवाददाता सम्मेलन में अफरातफरी मच गई। अण्डा विश्वास को नहीं लगा। युवक ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे प्रेस कांफ्रेंस कुछ देर तक बाधित रही। बाहर आने के बाद युवक ने कहा कि उसे इस बात का मलाल रहेगा कि कुमार के थप्पड़ नहीं मार सका। उसका कहना था कि आप कार्यकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट भी की। मालूम हो की राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में आप को राष्ट्रद्रोही बताते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। आप नेता पर अण्डा फेंकने वाले युवक ने अपने को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड बिजनौर का अध्यक्ष बताया और कहा कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर दिए गए विश्वास के बयान से वह आहत था। उसने आप नेता के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पार्टी समर्थकों ने उसे बाहर निकाल दिया। विश्वास अमेठी में रविवार को प्रस्तावित अपने रोड शो के बारे में जानकारी दे रहे थे। विश्वास ने इसे हताशा का नमूना बताते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा और सपा घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि आप मोदी समेत सभी बडे नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी और उन्हें लोकतांत्रिक ढंग से चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की प्रेसकांफ्रेंस में भी इसी तरह से किया गया था। स्याही फेंकी गई थी लेकिन उनकी पार्टी इससे डरने वाली नहीं है। वह कल अमेठी जाएंगे और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम करेंगे। वह धर्म के नए ठेकेदारों से डरने वाले नहीं हैं। राजनीति में अब ठेकेदारों की नहीं चलेगी। आप नेता ने कहा कि उनके विरोधी उनकी पांच दस साल पुराने कवि सम्मेलनों में की गई हास्य टिप्पणियों को मुद्दा बना रहे हैं और उन्हें धार्मिक भावना भड़काने वाला बताकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक आम आदमी पार्टी नहीं थी उन्होंने मंच से मोदी की भी तारीफ की है। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को वोट तक दिया था क्योंकि कोई विकल्प जनता के पास नहीं था। उन्होंने कहा कि यदि किसी की भावनाएं आहत हुई होंगी तो वह उन लोगों से माफी मांगते हैं। |
शनिवार, 11 जनवरी 2014
विश्वास कुमार पर सपा वर्कर ने फेंका अंडा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें