गुरुवार, 19 दिसंबर 2013

हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रबल समर्थक थे अशफाक उल्ला खां

फैजाबाद। देश सेवा को सर्वोच्च मानने वाले अमर शहीद अशफाक उल्लाह खां हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर थे। काकोरी काण्ड के सिलसिले में 19 दिसम्बर 1927 को फैजाबाद जेल में फांसी पर चढ़ाए गए अशफाक उल्लाह खां ने समय समय पर ऎसे उदाहरण पेश किये जिनसे यह स्पष्ट होता था कि वह हिन्दू मुस्लिम एकता के न केवल प्रबल समर्थक थे बल्कि इस दिशा में रचनात्मक कार्य भी करते थे।
दिल्ली में गिरफ्तार किये जाने के बाद काकोरी काण्ड के विशेष न्यायाधीश सैय्यद एनुद्दीन ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में वह अकेले मुस्लिम हैं इसलिए उनकी और भी जिम्मेदारी है। जेल में उनसे मिलने आये एक मित्र ने जब जेल से भागने की बात की तो उन्होंने जवाब दिया, "भाई किसी मुसलमान को भी तो फांसी पर चढ़ने दो।"

काकोरी काण्ड के नायक शहीद रामप्रसाद बिस्मिल ने अपनी आत्मकथा में लिखा, कु छ साथी अशफाक उल्लाह के मुसलमान होने के कारण उन्हें घृणा की दृष्टि से देखते थे और हिन्दू मुस्लिम झगड़ा होने पर सजातीय लोग उन्हें गालियां देते थे और काफिर कहते थे, लेकिन अशफाक उल्लाह बिना हिचक अपने रास्ते पर बढ़ते गये। अशफाक उल्लाह खां के क्रातिकांरी आन्दोलन में दिये गये सहयोग को अपनी उपलब्धि मानते हुए बिस्मिल ने लिखा है कि लोगों के फांसी पर चढ़ने से जनता को एक संदेश मिलेगा जो भाईचारे को बढ़ाते हुए देश की आजादी और तरक्की के लिए काम करेगा। राष्ट्रीयता प्रबल समर्थक अशफाक उल्लाह एक अच्छे शायर भी थे। वह हजरत वारसी के नाम से शायरी किया करते थे। उनकी शायरी में ओज और माधुर्य के साथ राष्ट्रीय भावना थी। उनकी शायरी से झलकता था कि उनके मन में गुलामी और सामाजिक वैमनस्यता को लेकर कितनी पीड़ा थी।

स्वतन्त्रता के लिए आशावादी रहे इन क्रांतिकारियों में सदैव स्वतंत्रता की दृढ इच्छाशक्ति। उनका मानना था मरते बिस्मिल, रोशन, लाहिणी, अशफाक अत्याचार से, होंगे सैकड़ों पैदा इनके रूधिर की धार से.. पंडित रामप्रसाद बिस्मिल को गोरखपुर जिला जेल में, अशफाक उल्लाह खां को फैजाबाद जिला जेल में और ठाकुर रोशन सिंह को इलाहाबाद जिला जेल में 19 दिसम्बर 1927 को फांसी दी गयी थी। फैजाबाद जेल में अशफाक उल्लाह खां की जब अन्तिम इच्छा पूछी गयी तो उन्होंने रेशम के नये कपड़े और इत्र मांगा। जेल वालों ने उनकी इच्छा तुरन्त पूरी कर दी। फैजाबाद जेल स्थित फांसीघर अब शहीद कक्ष के नाम से जाना जाता है।

इस अमर शहीद की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा उनके परिजन आते हैं। शहीद की याद में फैजाबाद में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा और अशपकाक उल्लाह मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा (माटी रतन) सम्मान दिया जायेगा।

स्तनों से दूध नहीं "दारू" उतरती है!

न्यूयॉर्क। भला क्या ऎसा होते हुए भी सुना है कि कोई मां अपने बच्चे को स्तनपान करवाए और दूध की जगह दारू उतरने लगे। लेकिन यह सच है इस दुनिया में एक ऎसी औरत है जिसके स्तनों से दूध नहीं बल्कि शराब उतरती है।
यह औरत जिसके स्तनों से दूध की जगह दारू उतरती है वो कोई और नहीं बल्कि अमरीकन रियलिटी टेलीविजन दुनिया कि जानमानी स्टार निकोल ऎलिजाबेथ "स्नूकी" है।

हाल ही में एक अमरीकन औरत ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा करते हुए कहा कि जब एक रात वो अपने बच्चे को स्तनपान करा रही थी उसके स्तनों से दूध की जगह शराब उतरने लगी। वो शराब इतनी खतरनाक थी कि उससें टॉयलेट तक साफ हो सकता था। स्नूकी ने इस बात का जिक्र उसकी 31 दिसम्बर को लॉन्च होने जा रही अपनी नई किताब "बेबी बम्पस" में भी किया है।

स्नूकी के मुताबिक एक रात जब वो शराब पार्टी में टल्ली होकर घर चली गई। यहां आकर जब वो अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी तो उसमें वाइन की स्मेल आई और जब स्नूकी ने चैक किया तो पाया कि उसके स्तनों से शराब उतर रही है। इसके लिए स्नूकी ने कहा कि उसके दूध में वाइन इतनी मात्रा में थी कि उससें टॉयलेट भी साफ किया जा सकता था।

नौकरी से पहले अब ट्रेनिंग में भी आरक्षण !



जयपुर। गुर्जर, जाट, ब्राह्मण और आर्थिक आधार पर आरक्षण के मुद्दों पर राजस्थान की पिछली सरकारें भले ही हांफती रही हों लेकिन वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली नई सरकार इससे जुड़े निर्णय भी तुरत-फुरत लेने जा रही है। हम बात कर रहे हैं प्रदेश में नवनियुक्त सरकार आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को नर्सिग भर्ती के विषय में। सरकार अब भर्ती के साथ ही प्रशिक्षण के लिए प्रवेश में भी आरक्षण देने की तैयारी कर रही है।




जानकारी के अनुसार इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश के एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिग संस्थानों में बनाए गए प्रवेश के नियमों की जानकारी मांगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस मसले से जुडे सभी तथ्य मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिए हैं।




अधिकारिक जानकारी के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभाग की नौकरियों में आदिवासी क्षेत्रों के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षण तय कर रखा है। अब मौजूदा सरकार चाहती है कि इन क्षेत्रों के अभ्यार्थियों को एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग जैसे पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के लिए भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। मुख्यमंत्री के सचिव तन्मय कुमार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जानकारी मांगी गई है।




राज्यपाल कर चुकी हैं पहल




इससे पहले प्रदेश की राज्यपाल माग्रेüट आल्वा बारां, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जालौर समेत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने वहां स्वास्थ्य सेवाओं पर बीते तीन वष्ाü में खर्च किए गए बजट का ब्यौरा भी मांगा था। वहीं राष्ट्रपति के निर्देश पर राजभवन में एक आदिवासी प्रकोष्ठ भी बनाया गया है, जो इन क्षेत्रों में राज्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्वति पर निगाह रखे हुए हैं।




सीएमओ ने मांगी थी जानकारी




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव चुन्नी लाल कायल ने बताया कि सीएमओ ने जानकारी मांगी थी, जो भेज दी है। अब नए निर्देश आएंगे उनकी पालना भी की जाएगी।

शर्मनाक! बेटी पर ही डाले डोरे, गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान में एक शर्मनाक घटना सामने आई है जिसमें खुद पिता ही अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाने लगा।
हालांकि समय रहते बेटी ने बाप की नीयत भांप ली और शोर मचाकर अपनी आबरू बचा ली।

बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते पर कलंकनुमा यह घटना शहर के महेश नगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार आरोपी शख्स ने परिजनों के सोने के बाद उसने बेटी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस बीच किशोरी के शोर मचाने पर मां व अन्य परिजन भी जाग गए और आरोपी दूर हट गया।

रात्रि में ही पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस ने पिता को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एसीपी मानसरोवर सरिता शत्रुघ्न कर रही हैं।

एसीपी ने बताया कि महेश नगर निवासी 14 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा का कहना है कि गत 14 दिसंबर की रात वह पिता, मां व अन्य सदस्यों के साथ सो रही थी।

देर रात करीब तीन बजे उसकी मां बाथरूम गई तो पिता उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसका कुर्ता भी फाड़ दिया। पीडिता के शोर मचाने पर मां भी वहां आ गई।

अब फिर होगा गिरफ्तार
एसीपी के अनुसार 14 दिसंबर की रात्रि को पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग में पकड़ा था। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वहां से वह जमानत पर रिहा हो गया था। बाद में पीडिता की ओर से बुधवार को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। गुरूवार को आरोपी पिता को पुन: गिरफ्तार किया जाएगा।

ताकत वतन कि हमसे हें। सरहद पर एक रात जवानो के साथ


ताकत वतन कि हमसे हें। सरहद पर एक रात जवानो के साथ




बाड़मेर बी.एस.एफ के जवान पाक रेंजर्स की खामोशी या निकमेमप पर किसी प्रकार की कोई रिस्क लेने को तैयार नही हैं। दुश्मन कतई विश्वास करने लायक नही हैं जिसमें एल.ओ.सी की घटना के बाद बी.एस.एफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर और चैकसी बढ़ा दी हैं वैसे बोर्डर पर दिन में दो मर्तबा ऊंटो पर बी.एस.एफ के खोजी जवानों द्वारा नियमित खुर्रा चैकिंग की जा रही हैं।
नई टोली भयंकर सर्दी में सरहद पर जाने के लिए तैयार हो रही है इन सब जवानो ने सर्दी से निपटने के लिए पूरा जपात कर लिया है और रात ,में नफरी करने के लिए अपने हथियारों के साथ ही आधुनिक उपकरण लेकर तैयार है


अब रात के समय में तापमान कितना भी गिर जाए तो आप तो इस सर्दी से बचने के लिए रजाई के अन्दर सो रहे होगे या हीटर लगाकर सो रहे होगे लेकिन सीमा पर आग जलना मनाई है क्योकि इससे दुश्मन को हमारी पोजीसन का पता चल जाता है हमारे जबाज जवान ठण्ड में भी अपनी ड्यूटी बड़ी मुस्तेदी के साथ करते नजर आ रहे है


इस ठंडी रात में भी तीन से चार बार कम्पनी कमांडर जिप्सी से नफरी करते है ताकि कोई जवान अपनी ड्यूटी में कोताही न बरते इन दिनों रात के समय में जवान को ड्यूटी मुस्तेदी से करे इस लिए कई बार चाय भी दी जा रही है




जाबाजों की जज्बे को हमने देखा बारीकी से

चाहे घोर धुंध हो या फिर कडाके की सर्दी हर परिस्थिति में दुश्मन के नापाक इरादों का दमन करने का जज्बा बीएसएफ़ के जवानो को मिला हैं इसमें कोई भी शक या सवाल नहीं हैं। हर परिस्थति में दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए 24 घंटे तैयार सीमा के रक्षक यानी बॉर्डर पर बीएसएफ़ के जवानो के देखकर तो यही लगता है कि अब सीमा पर पडोसी को उसकी गुस्ताखियों की सजा देने के लिए हमारे जबाज तैयार है। फर्स्ट इंडिया की टीम ने जवानो का साथ बिताई और यह जानने कि कोशिश की आखिर किस तरह जवान इतनी भयंकर सर्दीली हवाओ में ड्यूटी को मुस्तेदी से करता है

  सर्दियों में जब बॉर्डर पर तापमान 1 या दो डिग्री हो जाता है और धुंध बढ़ जाती है तो बॉर्डर पर यह खतरा रहता है कि कोहरे की आड़ में कभी भी कोई बड़ी घुसपेठ हो सकती है या सीमा पार से कोई भी अवांछित गतिविधि हो सकती है इसलिए बीएसएफ़ भयंकर सर्दियों में जब पार जीरो डिग्री के आस -पास होता है तो अपने आधुनिक हथियरो और बॉर्डर के अलर्ट कर हेड क्वाटर पैर बेठे जवान और अधिकारियो को बॉर्डर पर भेज के नफरी के साथ ही उपकरणे से बॉर्डर को पूरा खगाला जाता है। यहाँ तक बीएसएफ़ बॉर्डर के आस -पास के गावो में MOB लगाकर बॉर्डर पर आने जाने वाले की तलाशी लेती है

यहाँ पर रूटीन में होने वाली नफरी के साथ ही दिन में जिप्सी से पेट्रोलिंग, ऊँटो से पेट्रोलिंग, ,पैदल पेट्रोलिंग और रात के समय में कम्पनी कमांडर के साथ ही कई अधिकारी देर रात तक तारबंदी के पास पेट्रोलिंग पर जाकर जवानो की हर ड्यूटी जैसे खुर्रा चैकिंग , फटा चैकिंग आदि को चेक करते नजर आते है। सीमा पर पहुंचे सीमा सुरक्षा बल के आईजी ए के सिन्हा के मुताबिक़ हम अपनी पूरी तैयारी के साथ बॉर्डर पर तेनात रहकर दुशमन को मुह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहते है हमारे ड्यटी पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ता है हम हर वक्त चौकस रहकर अपनी ड्यटी करते है


 मारे जवान बॉर्डर पर करीब दो तीन डिग्री के तापमान में भी अपनी ड्यटी के मुस्तेदी से करते नजर आ रहे है इसलिए तो हम इन सीमा सुरक्षा बल के जवानो को कहते हैं देश के जाबांज जिहे जान से ज्यादा मुल्क की मिटटी का ज्यादा महत्व पता हैं और तो और ये जवान देश की मिटटी पर पडौसी मुल्क की छाया भी नहीं पड़ने देंगे


जीरो डिग्री सर्दी से विचलित नहीं जाबांज
विश्व के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीमा सुरक्षा बल के जवान रेगिस्तानी इलाको में इस कहर बर्पाती सर्दहवा व सर्द रात्रि में जीरो डिग्री के जांबाज बने हुवें हैं, हड्डिया गलाने वाली ये ठंडी हवाऐं व डरावनी रातो का घुप्प अंधेरा भी इन जवानो का हौसला विचलित नही कर पा रहा हैं। हरदम प्रकृति पर विजेता ये बी.एस.एफ के जवान दुश्मन की किसी भी नापाक गतिवधि को नेस्ताबूद करने के लिए तत्पर नजर आ रहे हैं।


कश्मीर में पूंछ में एल.ओ.सी की घटना के बाद बी.एस.एफ के जवान और अधिक सर्तक व मुस्तैद हैं। भारत माता के जय जयकारों के जोश से लबालब ये बी.एस.एफ के जीरो डिग्री के ये जवान एकटक सीमा पार पाक सीमा में गडा कर हर हलचल पर निगाह रखे हुवें हैं, । सांय सांय करती ठंडी हवा के थपेड़े शरीर पर ऐसे लग रहे हैं जैसे सैंकड़ो सुईयां एक साथ चुभाई जा रही हैं। हड्डिया गलाने वाली ऐसे विपरित एडवर्स कन्डीशन में विश्व के सबसे बढ़े अर्द्धसैनिक बल के सजग जवान इस बियबियान भारत पाक सीमा पर 500-600 मीटर के फासले में बुलंद हौसलो के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं। नींद कोसो दूर हैं, थकान का नामोनिशान नही हैं, लगातार 6-7 घंटे अपने-अपने क्षेत्र की चैकसी में मुस्तैद हैं

सीमा पार विषम परिस्थितियों में हार्ड ड्यूटी कर रहे बी.एस.एफ के जवानो के लिए मुख्ख्यालय द्वारा कई आधुनिक सुविधाऐं मुहैया करवाई हैं। जवान खुश रहे तनाव रहित रहे, इसके लिए कई प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। सीमा चैकियों पर मनोरंजन के लिए टी.वी म्यूजिक प्लेयर लगाए गए हैं, साथ स्टेªश मेनेजमेंट के तहत खेल गविविधियों के साथ ध्यान योगा प्राणायम समय की उपलब्धता के अनुसार करवाया जा रहा हैं।

पाकिस्तान रेंजर्स बहुत कम सीमा चैकियों से बाहर निकलते हैं। कभी कभार ही व पेट्रालिंग या गश्त करते हुवें देखे जाते हैं।

--

मंत्रिमंडल गठन कटारिया,तिवाड़ी और राजेंद्र राठौड़ को लेकर फंस पेंच


 

जयपुर। राज्य मंत्रिमंडल के गठन में लगातार देरी होती जा रही है। इसके पीछे अब असली पेंच भाजपा के तीन वरिष्ठ विधायकों गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी और राजेंद्र राठौड़ को लेकर फंस गया है।

हालांकि 163 विधायकों के होने से जाति, संभाग, वरिष्ठता और संघ पृष्ठभूमि वाले नजरिए से संतुलित मंत्रिमंडल बनाने में पहले से माथापच्ची चल रही है, पर नया पेंच इन तीन नेताओं को लेकर सामने आ रहा है।

गृह विभाग का भी चक्कर
सूत्रों के अनुसार, विभागों को लेकर भी कश्मकश चल रही है। चर्चा है कि संघ खेमा चाहता है कि कटारिया को गृह विभाग दिया जाए। एक चर्चा यह भी है कि संघ खेमा कटारिया को उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाव डाल रहा है।

तीनों को लेकर यह कशमकश
कटारिया, तिवाड़ी, राठौड़ को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए या नहीं तथा मंत्री बनाने पर इन्हें कौन-कौन से महकमे दिए जाएं, इसको लेकर पार्टी में दो धड़ों में सहमति नहीं बन पा रही है।

इनमें एक धड़ा आरएसएस पृष्ठभूमि वाला है। दारिया मुठभेड़ प्रकरण का नाम लेकर जहां एक खेमा चाहता है कि राजेंद्र राठौड़ को मंत्री नहीं बनाया जाए, वहीं दूसरे खेमे का तर्क है कि इस आधार पर तो कटारिया को भी बाहर रखा जाना चाहिए।

सोहराबुद्दीन प्रकरण में कटारिया भी आरोपी हैं। राठौड़ को बाहर रखने की स्थिति में एक खेमा कटारिया के संग ही तिवाड़ी को भी शामिल नहीं करने का पक्षधर है। इसके पीछे सरकार चलाने में सहजता को लेकर पिछले अनुभव जैसे कई तर्क दिए जा रहे हैं।

स्पीकर कौन
पार्टी के भीतर यह सवाल भी तैर रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष कौन बनेगा? इस पद के लिए घनश्याम तिवाड़ी व राव राजेंद्र सिंह को उपयुक्त माना जा रहा है और दोनों में से किसी एक को स्पीकर बनाने की चर्चा बरकरार है।

इनमें से हो सकते हैं मंत्री

गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी, नंदलाल मीणा, कैलाश मेघवाल, राजेंद्र राठौड़, प्रभुलाल सैनी, किरण माहेश्वरी, यूनुस खान, अरूण चतुर्वेदी, सांवरलाल जाट, डा.रामप्रताप, कालूलाल गुर्जर, प्रहलाद गुंजल, ओमप्रकाश हुड़ला, बाबूलाल वर्मा, कमसा मेघवाल,  मानवेन्द्र सिंह श्रीचंद कृपलानी, वासुदेव देवनानी, कालीचरण सराफ, धनसिंह रावत, पुष्पेंद्र सिंह, अभिषेक मटोरिया। संख्या एक से डेढ़ दर्जन तक।

ऑनर किलिंग! प्रेमी युगल के शव मिले

जयपुर। एक ही गांव के माया और सूरजमल के बीच लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरूवार सुबह अचानक उनके शव एक पेड़ से झूलते मिलने से गांवभर में सनसनी दौड़ गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई। अभी तक की पूछताछ में इस घटनाक्रम को ऑनर किलिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि,पुलिस ने जांच पूरी होने तक किसी भी कयास से इनकार करते हुए, जल्द ही सच सामने लाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार दूदू के महला गांव में गुरूवार सुबह पेड़ पर फंदे से झूलते प्रेमी युगल के शव को देख सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

दूदू वृत्ताधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे मामले की सूचना मिली थी। महला गांव स्थित रैगरों का मौहल्ला में एक बबूल के पेड़ से प्रेमी युगल लटका हुआ मिला। मृतकों की शिनाख्त स्थानीय माया (18) और सूरजमल (21) के रूप में हुई है।

प्लास्टिक की रस्सी लगाया फंदा

दोनों ने प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाया है। मृतकों के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है। संभवत: दोनों ने अल सुबह ही फांसी लगाई होगी। मामले में पुलिस ऑनर किलिंग की भी जांच कर रही है। पुलिस घटना स्थल और मृतकों के घर से साक्ष्य जुटाने में लगी है।

शादीशुदा था युवक, परिजन थे घर से बाहर

पूछताछ में सामने आया कि युवक शादीशुदा था। युवती और युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस के अनुसार बुधवार को युवती के परिजन कहीं बाहर गए थे, इस दौरान ही रात में दोनों ने फांसी लगा ली।

म्हनै रमतां ने काजल टीकी लाधी ऐ मां। …… कोरो काजलियो

म्हनै रमतां ने काजल टीकी  लाधी ऐ मां। …… कोरो काजलियो












पूरे राजस्थानी में जनजीवन में काजल को विशेष महत्व है। यह यहाँ के लोगों की दैनिक श्रृंगार का हिस्सा है। इसे अंजण, कज्जल, दीय- सुत, नैनसनेह, पाटणमुखी, मोहणगती आदि कई नामों से भी जाना जाता है। जिस दीये से गृहणियां काजल बनाती हैं, उसे "काजलकर' कहा जाता है। साथ- साथ अपने आप में एक बहुत बड़ा सांकेतिक अर्थ भी रखना है। राजस्थानी लोक गीतों में भी काजल की कई बार चर्चा आ जाती है :-

काली काली काजरिया री रेखज्यूं भूरोड़े भाख्र में चमके बीजली

ढ़ोले री मूभल हाले तो ले चालू मुरधर देश, कोई विरहिगी अपने प्रियतम को गीत के माध्यम से समझाती है कि किस स्थिति में काजल सुखदायी होता है :-

काजल भरियो कूंपालो जी कोई पड़यो पिलंग अध बीचउनाला री रुत बुरी, थांनै खेलत गरभी होम कोरो काजलियोचौमासा री रुत बुरी, खेलत रल गावे काजरियोकाजरियो मत सार चौमासे - कोरो का जलियोनैणों नें समायो रे सियाला री रात का जलियो थांने आणन्द छाय- कोरो काजलियो

नायिका जब अपने प्रेमी से रुठ जाती है, तो बिना कुछ बोले अपने व्यथा का प्रदर्शन अपने काजलभरे नयनों से कर देती है :-

ना वे गावै ना हँसै, मुख बोले बोल।नैणां काजल ना दियो, ना गल पऋयों हार।।

एक नवविवाहिता, जो घूंघट की ओट से तिरछी नजरों से देखती हैं, के लिए एक कवि ने लिखा है:-

बेसर बणी मांग सिर ऊपर, मोत्यां बिंदी झलकै।काजल रेख नैणां में, घूंघट मच्छियां पलकै।।

मारवाड़ क्षेत्र में घर- घर में "घूमर' गीत गाया जाता है। जसोल वाले भटियाणी जी का एक घूमर इस प्रकार है :-

म्हनै रमतां ने काजल टोकी लाधी ऐ मांम्हारी घूमर है नखराली है ऐ मांम्हनै राठौड़ा रै घर भल दीजो ऐ मांम्हनै राठौड़ां रो पेय प्यारो लागे ऐ मां

भक्त कवयित्री मीरां ने काजल के संदर्भ में कहा है :-

गैणा गांठा राणा हम सब त्याग्या,लाग्यो कर रो चूड़ो।काजल टीकी हम सब त्याग्या,त्याग्यो बांधणा जूड़ो।।

इसका तात्पर्य यह है कि मीरा ने कृष्ण विरह में सारे सांसारिक श्रृंगारों का त्याग कर दिया है। काजल इसलिए त्यागा कि श्री कृष्ण का श्याम- सलोना रुप नयनों में रच- बस गया है।वैसे तो काजल सौभाग्यवती स्रियों का श्रृंगार है, परंतु इतिहास गवाह है कि कई बार मृत पति के शव के पास बैठकर यहाँ की वीरांगनाओं ने एक प्रतिज्ञा के ओज के साथ काजल की रेख का अंजन किया। सती का श्रृंगार भी काजल के बिना अधुरा माना जाता था।काजल के साथ-साथ काजलिया रंग भी महत्वपूर्ण है। मारवाड़ क्षेत्र में "काजली तीज' सुहागिनों का त्योहार है। इस दिन सुहागिन स्रियाँ व्रत - उपवास रखती है और सुहाग के प्रतीक के रुप में कागज, टीकी, चूड़ियाँ, मेंहदी और मजीठ आदि का दान करती है। काजल के बिना कई धार्मिक व सामाजिक कृत्य अधूरे माने जाते हैं।

जैसलमेर महारावल ने घबराकर अंग्रेज बहादुर से दोस्ती गांठने का मन बनाया

दीवान सालिमसिंह के अत्याचारों से घबरा 

महारावल मूलराज 
महारावल ने घबराकर अंग्रेज बहादुर से दोस्ती गांठने का मन बनाया
लेखक। मोहनलाल गुप्ता 


जैसलमेर को अंतर्कलह में फंसा हुआ जानकर ई. 1783 में बीकानेर के राजा ने पूगल पर अधिकार कर लिया और उसे अपने राज्य में मिला लिया। उन दिनों जोधपुर राज्य में भी शासनाधिकार को लेकर कलह मचा हुआ था। राजा विजयसिंह अपने पौत्र मानसिंह को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहता था किंतु विजयसिंह का दूसरा पौत्र पोकरण ठाकुर सवाईसिंह के साथ मिलकर राज्य हड़पने का षड़यंत्र कर रहा था। भीमसिंह को जोधपुर राज्य छोड़कर जैसलमेर में शरण लेनी पड़ी। इस दौरान जैसलमेर के महारावल मूलराज तथा जोधपुर के राजकुमार भीमसिंह के मध्य एक संधि हुई तथा महारावल ने युवराज रायसिंह की पुत्री का विवाह भीमसिंह के साथ कर दिया।

कुछ समय बाद परिस्थितियों ने पलटा खाया तथा विजयसिंह की मृत्यु होने पर भीमसिंह जोधपुर का राजा बना। मानसिंह को जोधपुर से भागकर जालोर के किले में शरण लेनी पड़ी। जब भीमसिंह जोधपुर का राजा बना तो जैसलमेर के युवराज रायसिंह को जोधपुर में रहना कठिन हो गया। वह अपने पिता से क्षमा याचना करने के लिये जैसलमेर राज्य में लौट आया। जोरावरसिंह तथा उसके अन्य साथी भी जैलसमेर आ चुके थे।

महारावल ने युवराज के समस्त साथियों तथा जोरावरसिंह को तो क्षमा कर दिया किंतु अपने पुत्र को क्षमा नहीं कर सका और उसे देवा के दुर्ग में नजरबंद कर दिया। रायसिंह के दो पुत्र अभयसिंह और धोकलसिंह बाड़मेर में थे। महारावल ने उन्हें कई बार बुलाया किंतु सामंतों ने डर के कारण राजकुमारों को समर्पित नहीं किया। महारावल ने रुष्ट होकर बाड़मेर को घेर लिया। 6 माह की घेरेबंदी के बाद सामंतों ने इस शर्त पर दोनों राजकुमारों को महारावल को सौंप दिया कि राजकुमारों के प्राण नहीं लये जायेंगे। महारावल ने जोरावरसिंह से दोनों राजकुमारों के प्राणों की सुरक्षा की गारण्टी दिलवायी।

दीवान सालिमसिंह के दबाव पर महारावल मूलराज ने युवराज रायसिंह के दोनों पुत्रों को रायसिंह के साथ ही देवा के दुर्ग में नजरबंद कर दिया। सालिमसिंह अपने पिता की हत्या करने वालों से बदला लेना चाहता था किंतु जोरावरसिंह उन सब सामंतों को महारावल से माफी दिलवाकर फिर से राज्य में लौटा लाया था। इसलिये सालिमसिंह ने जोरावरसिंह को जहर देकर उसकी हत्या करवा दी। कुछ ही दिनों बाद मेहता सालिमसिंह ने जोरावरसिंह के छोटे भाई खेतसी की भी हत्या करवा दी। सालिमसिंह का प्रतिशोध यहाँ पर आकर भी समाप्त नहीं हुआ। उसने कुछ दिन बाद देवा के दुर्ग में आग लगवा दी जिसमें युवराज रायसिंह तथा उसकी रानी जलकर मर गये। रायसिंह के दोनों पुत्र अभयसिंह तथा धोकलसिंह इस आग में जीवित बच गये थे। उन्हें रामगढ़ में लाकर बंद किया गया। कुछ समय बाद वहीं परा उन दोनों की हत्या कर दी गयी।
इस प्रकार जब राजपूताना मराठों और पिण्डारियों से त्रस्त था और अंग्रेज बंगाल की ओर से चलकर राजपूताने की ओर बढ़े चले आ रहे थे, जैसलमेर का राज्य अपनी ही कलह से नष्ट हुआ जा रहा था। बीकानेर का राजा जैसलमेर राज्य के पूगल क्षेत्र को हड़प गया था तो जोधपुर राज्य ने उसके शिव, कोटड़ा तथा दीनगढ़ को डकार लिया था। महारावल ने दीवान सालिमसिंह तथा अपने पड़ौसी राज्यों के अत्याचारों से घबरा कर अंग्रेज बहादुर से दोस्ती गांठने का मन बनाया।

2014 के लिये मेष राशि का राशिफल Aries Horoscope in Hindi - Aries 2014 Hindi Rashifal

2014 के लिये मेष राशि का राशिफल - 2014 Aries Horoscope in Hindi - Aries 2014 Hindi Rashifal


मेष राशि की विशेषतायें


2014 के लिये मेष राशिफलमेष राशि भचक्र की पहली राशि होती है. भचक्र पर इसका विस्तार 0 से 30 अंशों तक का होता है. इस राशि के अंतर्गत अश्विनी नक्षत्र के चार चरण, भरणी नक्षत्र के चार चरण और कृत्तिका का प्रथम चरण आता है. इस राशि का प्रतीक चिन्ह मेढा होता है जिसे आम बोलचाल की भाषा में भेड़ा कहा जाता है. इसके प्रभाव स्वरूप आपके स्वभाव में मेढे वाले गुण देखे जा सकते हैं. आप अपने काम के प्रति पूर्ण समर्पित रहने वाले होंगे और अपने लक्ष्य को किसी भी प्रकार से हासिल कर लेने की कोशिश आप में रहती है. अपने लक्ष्य को पाने में आप निरंतर प्रयासरत रहते हैं. आप में स्थिरता का अभाव होता है. आप परिवर्तन पसंद व्यक्ति होते हैं. एक ही स्थान पर बैठे रहना आपको पसंद नहीं होता है.


आप के काम में भी बदलाव की प्रवृत्ति देखी जा सकती है. आप अचानक से और अनायास होने वाले फैसलों या बदलावों के लिए तैयार रहते हैं. कभी-कभी बिना विचार, मनन किए बिना भी शीघ्रता से आप कोई काम करना शुरू कर सकते हैं. मेष राशि एक चर राशि है इसलिए आप अधिकतर समय गतिशील रहते हैं. आप में उत्सुकता का भाव भी अधिक होता है. हर किसी बात के विषय में जानने के लिए आप सदैव आतुर रहते हैं. आप प्रतिस्पर्धा से घबराते नहीं है.


आपको नेतृत्व करने की चाह रहती है, प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेना आपको अच्छा लगता है. आप सभी स्थानों में अग्रणीय रहना चाहते हैं. खेल कूद में भाग लेना आपको पसंद है इसी के साथ साथ आपको नए-नए परिधानों को पहनने का शौक भी हो सकता है. चुनौतियां स्वीकार करना आपको अच्छा लगता है और आप शारीरिक श्रम करने से पीछे नहीं हटते हैं. साहस, दृढ़ता, संकल्पशक्ति, उत्साह व आत्मविश्वास आपकी अन्य विशेषताएं होती हैं.


कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी भी प्रोजेक्ट को आप अग्रणीय काम के रूप में लेते हैं और अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम को उत्साह के साथ पूरा करते हैं. आपकी सबसे बडी़ कमी यह है कि आपमें जल्दबाजी बहुत होती है और स्थिरता का अभाव है. आपके मन में जो एक बात घुस जाए तो आप उसे पूरा करके ही दम लेते हो, फिर चाहे वह बात सही हो या गलत. कभी कभी आप निष्क्रियता का परिचय भी देते हैं. आपके भीतर प्रतिभा का भंडार होता है लेकिन आप उसका समय पर सदुपयोग नहीं कर पाते हैं. आप अधीर प्रवृत्ति के व्यक्ति होते हैं. कई बार आप कुतर्क और मूर्खतापूर्ण बातें करने से भी परहेज नहीं करते हैं.

मेष राशि के लिए उपयुक्त कैरियर 

इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है, यह एक अग्नि तत्व राशि है. मंगल से प्रभावित होने पर इस राशि में क्रूरता का भाव भी निहीत होता है. इस राशि के प्रभाव स्वरूप आपका व्यवसाय भी इससे प्रभावित रह सकता है. आप में बाहुबल का प्रदर्शन करने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है. मेष राशि के होने से आप सेना, पुलिस, सुरक्षाबल, खिलाडी़, सर्जन अथवा धातु से संबंधित कार्य कर सकते हैं. प्रशासनिक विभाग में कार्य करने वाला, वन्य विभाग में कार्यरत, चिकित्सा में अथवा आई.ए.एस या नेता के रूप में कार्यरत हो सकते हैं. खेलकूद में, नौसेना रक्षक, संवादक या उपदेशक, नेता, फाईनेंस में, होटल, रेस्तरां, चिकित्सा, कृषि और बिजली के उपकरणों के क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं.


2014 मेष राशिफल - पैसा और वित्तीय स्थिति


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मेष पैसा और वित्तीय स्थितिमेष राशि वालों के लिए तिमाही माह का आरंभ अनुकूल फल देने वाला रह सकता है. आपके प्रयासों में भी तेजी बनी रह सकती है. इस अवधि के दौरान आपको अपने संबंधियों से भी आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकते हैं. पिता की ओर से अथवा संतान पक्ष की ओर से भी धन की आमद बनी रह सकती है. अपने काम में आपको कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं या अचानक से कुछ धन की प्राप्ति भी हो सकती है. यदि आपका कोई काम विदेशों से जुडा़ हुआ है तो आप को बाहरी स्त्रोतों से भी धन की प्राप्ति हो सकती है पर तिमाही के अंत में आपके कार्यों में कुछ सुस्ती आ सकती है या हो सकता है कि आपके प्रतिद्वंदी आपको परेशान करने का प्रयास करें इसलिए आपको सचेत रहने की आवश्यकता है.


तिमाही के मध्य भाग में अपनी कार्यकुशलता से आप आर्थिक स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर सकते हैं. इस समय आप अपने अनचाहे खर्चों से परेशान हो सकते हैं. इस समय आप कुछ लोन इत्यादि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसी के साथ किसी की आर्थिक रूप से मदद भी कर सकते हैं. आप अपने लिए कुछ खरीद-फरोख्त भी कर सकते हैं. तिमाही का तीसरा भाग आपके खर्चों में कुछ कमी ला सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार बना रहेगा. इस समय आप कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं जिस कारण से आपके व्ययों में वृद्धि हो सकती है. पर साथ ही साथ आप अपने लिए कुछ बचत भी करने की योजना भी बनाएंगे.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

मेष राशि के जातकों के लिए यह तिमाही आर्थिक दृष्टिकोण से मिले जुले फल देने वाली रह सकती है. इस तिमाही के आरंभ में अपको लाभ के साथ साथ खर्चों की स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है. आप के लिए धन दायक स्थिति बन रही है जिससे आपकी योजनाएं पूर्ण हो सकेंगी. इस समय आपको परिवार की ओर से कुछ धन लाभ हो सकता है या कोई सहायता प्राप्त हो सकती है. इस समय जीवन साथी का सहयोग आपकी आर्थिक स्थिति के लिए सहायक होगा.


तिमाही का मध्य भाग आपके खर्चों में वृद्धि करने वाला रह सकता है. आप अपने घर की साज सज्जा पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपका जीवन साथी भी अपने लिए कीमती वस्तुओं की खरीद कर सकता है और अपने लिए सौंदर्य प्रसाधनों की चाह रहेगा जिसके लिए कुछ धन का व्यय बना रहेगा. इस समय आपको अपने पिता की ओर से भी अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं. पिता द्वारा आर्थिक सहायता मिल सकती है या आप अपने लिए किसी गुरू का सानिध्य भी पा सकते हैं. भू-संपति से भी आपको थोड़ा मुनाफा हो सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

मेष राशि वालों के लिए आर्थिक दृष्टि से यह तिमाही अनुकूल फल देने वाली कही जा सकती है. इस समय आपकी आय के स्तोत्र बढ़ने की संभावना बनती है. आपको जमीन द्वारा कुछ लाभ की संभावना बनती है. इस समय आपको सरकार की ओर से भी कुछ अच्छे लाभ के संकेत मिलते हैं आपको अपने पिता द्वारा सहायता प्राप्त होगी. यह समय आप अपनी मेहनत द्वारा कार्यक्षेत्र में अधिक विस्तार से धन की प्राप्ति कर सकते हैं. काम के सिलसिले में की गई यात्राएं आपके मुनाफे को बढा़ने में सहायक बन सकती हैं.


तिमाही के मध्य भाग में आप अपने भाई बहनों की सहायता भी कर सकते हैं या उनके लिए आपको कुछ धन खर्च करना पड़ सकता है. इस समय आपके शत्रु भी आपको इस ओर से परेशान करने की कोशिशों में लगे रह सकते हैं. कई बार आप निराशा का अनुभव भी कर सकते हैं लेकिन भाग्य का साथ मिलने से आप इस निराशा से आगे बढ़ने में सफल रहेंगे और अच्छी स्थिति पर पुन: स्थापित हो सकेंगे. आपके भाई-बहन भी आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकते हैं ओर यह लाभ किसी भी रुप में आपके लिए उपयोगी हो सकता है. यदि आप विदेशों से जुड़े हैं तो इस समय आपको वहां से लाभ की प्राप्ति हो सकती है.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

मेष राशि के जातकों के लिए तिमाही की शुरूआत अच्छी ना रहने के योग बन रहे हैं. इस समय पैसों के मामले में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपका धन आपके गलत प्रयासों में व्यर्थ हो सकता है. इस समय आपके खर्चे बने रहेंगे इसलिए इस समय आपको अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है. आप अपने शत्रुओं से घाटा उठा सकते हैं या आपके पैसे किसी प्रकार के जुए इत्यादि में भी लग सकते हैं. यदि इस समय आप अपन पैसा किसी जगह निवेश करना चाहते हैं तो सोच विचार कर ही आगे बढे़ और किसी भी वस्तु से अनायास ही आकर्षित न हों. कम समय में अधिक मुनाफे की बात को अधिक न सोचें क्योंकि ऎसी सोच आपको गलत कामों की ओर अग्रसर कर सकती हैं.


इस समय के तिमाही भाग के मध्य समय में आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ सहायता प्राप्त हो सकती है परंतु यह राहत अधिक देर तक आपके लिए शायद न रह पाए क्योंकि ग्रहों की स्थिति के अनुरूप आप किसी बुरी आदतों के कारण भी अपना धन व्यर्थ में गंवा सकते हैं. आपका अधिकतर धन अनैतिक कार्यों की ओर भी लग सकता है. आप जुआ, सट्टा अथवा नशीले पदार्थों की ओर भी आकर्षित होकर अपना समय और धन दोनों ही खराब कर सकते हैं. परंतु आपका साथी आपके लिए सहारा बनकर उभर सकता है.


2014 मेष राशिफल - कैरियर और प्रोफेशन


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मेष 2014 कैरियरमेष राशि वालों के लिए कैरियर की दृष्टि से यह समय अनुकूल रह सकता है. इस स्थिति में आप अपने कामों में कुछ अधिक ही तेजी लेकर चलेंगे. आपके उच्च अधिकारियों द्वारा आपको प्रशंसा भी प्राप्त हो सकती है. आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहयोगियों से आगे बढ़कर अनुकूल तथ्यों को अपनाने में सफल रहेंगे. आपके मित्रों की सहायता भी आपके काम में अच्छे संकेत दे सकती है. इस समय आप अपने काम में कुछ नए विचार ला सकते हैं, आपको भाग्य का साथ प्राप्त होगा. मध्य तिमाही में आपको अपनी नौकरी में पद्दोन्नति के अवसर मिल सकते हैं. परंतु हो सकता है कि इस बदलाव में आप स्वयं को संतुष्ट न पाएं. यदि आप नौकरी की तलाश में हैं या नई नौकरी के लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आपको मार्च से पहले ही ज्वाईनिंग अथवा आवेदन करना चाहिए क्योंकि बाद के समय में आप शायद अपने काम में स्थिरता न पा सकें.


व्यापार से जुडे़ लोगों के लिए यह समय अनुकूल नहीं है. इस समय आपको अपने काम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. आप अपने प्रयासों में भी कुछ कमी का अनुभव कर सकते हैं. तिमाही के आरंभ में आप अपने व्यवसाय में कुछ कुचालें भी चल सकते हैं कूटनीति के साथ काम ले सकते हैं. तिमाही मध्य में साझेदारी में व्यवसाय करने पर आपको अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस समय आपको साझेदारी में घाटा उठाना पड़ सकता है या आप पर कोई लांछन भी लगा सकता है.


यदि आपका व्यवसाय विदेशों से भी है तो आपको वहां से लाभ प्राप्त हो सकता है. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है. इस समय आपको कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं और आपको कोई पद प्राप्ति भी हो सकती है. इस समय आप यदि सोच समझकर काम करते हैं तो आपको अच्छे मौके मिल सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपको अपने साथी से सहायता भी प्राप्त हो सकती है उसकी मदद से आप अपने कामों को आगे बढा़ने में सफल रह सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

मेष राशि के जातकों के लिए यह तिमाही का समय कैरियर की दृष्टि से साधारण ही बना रहेगा. इस समय आप अपने काम में कुछ नई योजनाएं बना सकते हैं. आप इस समय के दौरान अपनी वाक पटुता द्वारा कुछ परेशानी का सामना भी कर सकते हैं. इस समय आपको चाहिए कि आप जो भी काम करें उसे सोच विचार करके ही आगे बढ़े क्योंकि जल्दबाजी मे लिए गए फैसले आपको भ्रमित भी कर सकते हैं. आपको चाहिए की आप अपने कार्यक्षेत्र में किसी से व्यर्थ की तकरार न करें और मतभेदों को पनपने का मौका न दें अन्यथा आपको उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.


तिमाही मध्य के दौरान आप अपने काम में बदलाव की चाह रख सकते हैं इस समय आपको चाहिए कि किसी भी स्थिति को पूरा करने से पहले अच्छे से सोच लें क्योंकि इस समय आपके जल्दबाजी में लिए गए निर्णय बाद में आपकी परेशानी का कारण न बन जाएं. इस समय आपके उच्च अधिकारी आपके काम से अप्रसन्न रह सकते हैं क्योंकि एक काम को पूरा करने में बार-बार प्रयास करने पड़ सकते हैं. ऎसी स्थिति में सफलता और असफलता दोनों की ही संभावनाएं बन रहीं हैं.


इस समय आप अपनी कार्यविधि को गुप्त रहकर ही करना पसंद करेगें. आय के अच्छे स्तोत्र बन सकते हैं. गुरू की उच्च दृष्टि व्यवसाय भाव पर पड़ने के कारण आपको अच्छे लाभ के संकेत मिल सकते हैं और आप अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर सकते हैं. व्यवसायियों के लिए समय अनुकूल रह सकता है और आप विदेशों में भी अपने काम का विस्तार कर सकते हैं. आयात निर्यात की स्थिति आपके लिए लाभदायक रह सकती है. विशेषरुप से उनके लिए जो अपना व्यवसाय पार्टनरशिप में करते हैं. तिमाही का आखिरी भाग आपके लिए कुछ अनुकूल कहा जा सकता है लेकिन परेशानियाँ तथा बाधाएँ भी साथ में ही बनी रहेगी.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

मेष राशि वालों के लिए यह तिमाही कैरियर के दृष्टिकोण से अनुकूल हो सकती है. तिमाही का आरम्भ समय आपको अपने काम में जो भी रूकावटें आ रही थीं वह अब काफी हद तक समाप्ति की ओर अग्रसर रहेंगी. पहले वाली निराशा अब ओर अधिक परेशान नहीं कर पाएगी तथा आप अपनी मेहनत द्वारा सफल रहेंगे. इस अवधि के दौरान आपको अपने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा रूकावटों का सामना भी करना पड़ सकता है. आप किसी न किसी प्रकार से उनसे प्रभावित हो सकते हैं लेकिन यदि आप अपने काम पर एकाग्रचित रहेंगे और सही निर्णयों द्वारा आगे बढेंगे लाभ की प्राप्ति हो सकती है.


तिमाही के मध्य के दौरान आप कुछ विदेश यात्राएं भी कर सकते हैं जिनसे लाभ की प्राप्ति संभव है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए यह समय खूब मेहनत करने का है जिससे उन्हें आगे अच्छे फल मिल सकेंगे. इस समय साझेदारी में काम करने का यदि विचार है तो सर्वप्रथम आप सभी बातों का पूर्ण रूप से ध्यान रखें. आपको अपने साथी से भी इस समय काम में मदद मिल सकती है जिससे कि आप आगे बढ़ सकें. जो लोग प्रॉपर्टी से संबंधित कामों में लगे हुए हैं उन्हें इस समय अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है. इस समय आपको सरकार की ओर से भी अधिक लाभप्रद उपलब्धियों मिल सकती हैं जो आपके काम में आपकी सहायक बनेंगी.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

नौकरी पेशा लोगों के लिए यह तिमाही का आरंभिक दौर परेशानियों वाला रह सकता है. इस समय नीच के शुक्र के साथ सूर्य और राहु की स्थिति काम काज में व्यवधान देने वाली रह सकती है. सहयोगियों का आपको अधिक साथ नही मिलेगा या वह किसी न किसी प्रकार से आपके लिए समस्याएं पैदा कर सकते हैं. आप शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे, लेकिन आपने जो हासिल किया है उससे आप थोड़े बेचैन और असंतुष्ट भी हो सकते हैं. आप अधिकतर बेहतरीन और साहसिक अवसरों की तलाश में रहेंगे.


आप अत्यधिक क्रोधित स्वभाव के हो सकते हैं. यदि आप धुन के पक्के हैं तो आप किसी भी हद तक जा सकते हैं. आप स्वभाव से स्पष्टवादी रहेंगे लेकिन यह स्थिति आपके काम में परेशानी न लेकर आए इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए. इस समय आप भी कुछ चालें चल सकते हैं या गलत लोगों की संगत में आकर अपने लिए समस्याएं खडी़ कर सकते हैं अत: मित्रता का चुनाव सोच समझ कर करें अन्यथा लोग आपका फायदा उठाने में सफल रहेंगे और आपको अपनी मेहनत का उचित फल नहीं मिल पाएगा.


व्यवसायियों के लिए समय ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा, विशेषरुप से उनके लिए जो अपना व्यवसाय पार्टनरशिप में करते हैं. कार्यक्षेत्र में असंतोष पैदा हो सकता है. आप हर समय चिन्तित रह सकते हैं. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक बनी रहने की संभावना बनती है. प्रयासों के बावजूद कार्यक्षेत्र में औसत रुप से ही फलों की प्राप्ति होगी. किन्तु इससे निराश अथवा हताश नहीं होना चाहिए और जोखिमों से दूर रहे.


2014 मेष राशिफल - हैल्थ और फिटनेस


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

मेष 2014 स्वास्थमेष राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तिमाही अनुकूलता में कमी लाने वाली रह सकती है. इस समय के दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ सकता है क्योंकि आपके राशि स्वामी मंगल छठे भाव में गोचर कर रहे हैं. बीमारी के संदर्भ में कुछ अनिश्चितता की स्थिति भी बनी रह सकती है. हो सकता है कि रोग पकड़ में न आ पाए इसलिए आपको अन्य चिकित्सक से भी परामर्श ले लेना चाहिए. फरवरी माह में मंगल तुला राशि में प्रवेश करेंगे जिस कारण राहु और शनि के साथ इनका युति संबंध बनेगा. यह स्थिति आपके गुस्से में वृद्धि करने वाली हो सकती है आपको क्रोध अधिक आ सकता है.


इस समय के दौरान आप उच्च रक्तचाप के शिकार भी हो सकते हैं. इसलिए आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. इस समय अंगारक योग भी बन रहा है इसलिए स्वास्थ्य पर पूर्ण ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको पेट में शूल या दर्द या अल्सर की समस्या भी हो सकती है..पाप ग्रहों की युति व वक्री अवस्था, शारीरिक परेशानियों के साथ मानसिक परेशानियो को भी बरकरार रख सकती है. मार्च माह के दौरान मंगल के वक्री होने पर सेहत बिगड़ सकती है क्योकि स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर ही समझा जाता है. इस समय आपको वाहन आदि चलाने में भी सतर्क रहना चाहिए. दुर्घटना या कोई चोट इत्यादि लगने की संभावना भी बन सकती है.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तिमाही आपके लिए अनुकूल नहीं है. इस समय आपको स्वास्थ्य संबंधी तकलीफो का सामना करना पड़ सकता है. कान में दर्द की शिकायत हो सकती है इसलिए नहाते समय ध्यान रखें की कान में पानी न जाने पाए. स्वास्थ्य में होने वाली गिरावट आपकी मानसिक परेशानी को बढाने वाली हो सकती है. इस व्यर्थ की परेशानी से आप स्वयं को दूर ही रखे तो अच्छा होगा. तिमाही के मध्य बाद का भाग आपके मनोबल को बढा़ने में सहायक रह सकता है. मानसिक परेशानियाँ भी दूर हो सकती हैं . आपको इस समय लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. ज्यादा उत्तेजना से बचें अन्यथा दिल संबंधी विकार उत्पन्न हो सकते हैं.


समय - समय पर चिकित्सक की सलाह लेते रहना चाहिए. त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है, सतर्क रहें. खान - पान का विशेष रुप से ध्यान रखें. इस तिमाही में आपको आंखों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. मधुमेह से प्रभावित हैं तो विशेष ख्याल रखें. अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको कुछ व्यायाम अवश्य करना चाहिए.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह तिमाही आपके लिए मिलेजुले फल देने वाली रह सकती है. अत्यधिक भागदौड़ होने के कारण आपको थकावट का अनुभव हो सकता है जिस कारण आपका मन भी उचाट रह सकता है इसलिए काम के दौरान अपनी सेहत की अवहेलना न करें. राहु और मंगल की स्थिति तिमाही के आरंभ में आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता दे सकती है इसलिए आपको चाहिए की व्यर्थ में क्रोध न करें और स्वयं को शांत रखने का प्रयास करें. आपके स्वभाव में आया चिड़्चिडा़पन दूसरों को आपसे दूर कर सकता है.


तिमाही के आखिरी भाग में सेहत को लेकर अधिक चिंता से मुक्ति मिल सकती है. इस समय आपकी कार्यप्रणाली शरीर में चुस्ती प्रदान करने वाला रह सकती है. आपको पेट की तकलीफो से मुक्ति मिल सकती है. आहार संबंधी आदतों पर ध्यान देना चाहिए और अपनी दिनचर्या का नियम बांधना चाहिए.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

स्वास्थ्य के नजरिये से इस तिमाही में सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. आपको चाहिए कि आप किसी भी बुरी लत से दूर रहें और किसी भी प्रकार के नशे को अपना साथी न बनने दें क्योंकि तिमाही के शुरूआती दौर में आप कुछ मादक द्रव्यों के सेवन की लत से परेशान हो सकते हैं और यह कारण आपकी सेहत के लिए बहुत खराब रह सकता है. आपको मानसिक चिंता और अवसाद की शिकायत रह सकती है.


तिमाही के मध्य भाग में सेहत में सुधार की संभावना देखने को मिलेगी और आप पहले से कुछ ज्यादा अच्छा अनुभव कर सकते हैं. तिमाही के अंतिम भाग में आपको पिता की सेहत पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि इस समय आपके पिता की सेहत भी कुछ खराब हो सकती है. माता का स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा. जीवन साथी का साथ पाकर आप अपनी परेशानियों से कुछ निजात पा सकते हैं.


2014 मेष राशिफल - प्रेम संबंध


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

मेष 2014 प्रेमप्रेम संबंधो के लिए यह तिमाही मिलेजुले फल देने वाली रह सकती है. इस अवधि के दौरान पंचम भाव, सप्तम भाव और नवम भाव का संबंध उभरकर सामने आ रहा है इस कारण से आपके प्रेम संबंधों की शुरूआत हो सकती है या आपके प्रेम संबंध विवाह का रूप ले सकते हैं. इस समय आपके प्रेम संबंध आपके लिए भाग्यदायक हो सकते हैं. जिन लोगों के विवाह की बातचीत चल रही है वह तिमाही मध्य के दौरान में पक्की हो सकती है. प्रेम संबंध भी वैवाहिक रिश्ते में तब्दील हो सकते हैं.


तिमाही अंत के दौरान आपके संबंधी आपके प्रेम संबंधों में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश कर सकते हैं किसी न किसी कारण से आपके संबंधों में भी कुछ वैचारिक मतभेद भी उत्पन्न हो सकते हैं. इस समय आपको किसी भी जल्दबाजी से बचना चाहिए. प्रेम संबंधो में कुछ सुधार की गुंजाइश नजर भी आएगी लेकिन अंतिम सप्ताह से फिर किसी कारण से पुन: मतभेद पैदा हो सकते हैं. परेशान होने की बजाय आप अपने प्रेमी और खुद को कुछ समय दें.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

तिमाही के पहले भाग में आपको प्रेम संबंधों को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है. आप इस समय किसी भी प्रकार के अन्य संबंधों में खुद को न उलझाएं अन्यथा आपको बदनामी मिल सकती है. इस समय आप एक से ज्यादा संबंधों में जाने का मन बना सकते हैं जिस कारण आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. आपके प्रेम संबंधो में दरार आ सकती है. आपका साथी आप पर हावी हो सकता है और आप उनकी बातों को मानने के लिए बाध्य हो सकते हैं. मध्य अवधि के बाद आप के प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता उत्पन्न हो सकती है. आप अपने प्रेम को विवाह में बदलने की चाह रख सकते हैं. नए संबंधों के लिए तिमाही का आखिरी भाग अनुकूल रह सकता है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

प्रेम संबंधों के लिए यह समय आशा के अनुरूप फल देने में कमी कर सकता है. इस तिमाही में आपको अपने प्रेम संबंधों को मजबूत बनाए रखने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं. इस समय किसी सफर में आपको अपना हमसफर फिर से मिल सकता है इसलिए आपको कुछ अधिक सोचने की जरूरत नहीं होगी और आप खुदबखुद इन नए रिश्तों में बंध जाएंगे. तिमाही के मध्यभाग में आपके संबंधों में उतार-चढाव की स्थिति उभर सकती है. आप अपने प्रेमी पर गुस्सा न करें अन्यथा प्रेम में दूरियां बढ़ने में समय नहीं लगेगा. तिमाही के अंत समय तक आप अपने प्रेम संबंधों को सुधारने की कोशिशों में लगे रह सकते हैं. अपने प्रेमी को कोई तोहफा भी भेंट कर सकते हैं इससे आपके रिश्ते में ताजगी बनी रहेगी और प्रेम में भी प्रगाढ़ता बढे़गी.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

प्रेम संबंध के लिए यह समय मिले-जुले फल देने वाला रह सकता है. इस समय आपको अपने प्रेमी का पूर्ण साथ नही मिलेगा या उसके साथ में कमी का अनुभव हो सकता है. आप संबंधों के टूटने का दर्द भी सह सकते हैं. नीच का शुक्र आपके लव और रोमांस को प्रभावित कर सकता है. तिमाही के मध्य भाग में जो आपने गलतियां की हैं अथवा प्रेम की कमी सही है उसमें यह समय कुछ राहत देने वाला रह सकता है. आपके विरोधी इस समय प्रेम संबंधों में टांग अड़ाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. इसलिए आप बिना सोचे विचारे भावनाओं में बहकर कुछ ना करें.


आपको अपने साथी से प्रेम और सहयोग मिल सकेगा. आपका साथी आपके लिए उपयुक्त सहारा बनेगा और आपकी अच्छाई और बुराई दोनों में ही आपके साथी का साथ बना रहेगा. आपको उनसे सुख की अनुभूति प्राप्त होगी और वह आपके प्रेम को समझने वाला होगा.


2014 मेष राशिफल - विद्यार्थी


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक

मेष 2014 परिवारविद्यार्थियों के लिए यह तिमाही सामान्य ही बनी रह सकती है. शिक्षा द्वारा आप अपने कार्यों को उच्च स्तर का रूप देंगे. आपके लिए तिमाही का आरंभ पढा़ई के क्षेत्र में काफी कुछ बेहतर रहने वाला है. अपनी पढाई में आप पूर्ण मन लगाकर ध्यान देंगे. आप यदि किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो आपको अच्छे फल मिलने की संभावना बनती है. तिमाही मध्य के दौरान एकाग्रता में कमी आ सकती है जिस कारण भटकाव की स्थिति उभर सकती है. इस दौरान आपकी शिक्षा में भी व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. शनि और मंगल की दृष्टि शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियां उत्पन्न कर सकती हैं.


मित्रो के साथ मौज मस्ती में आप अपना अधिक समय व्यर्थ कर सकते हैं. प्रेम संबंधों के कारण भी आपका मन शिक्षा से हट सकता है. आपके लिए उचित यही होगा कि आप समझदार बने और शिक्षा की ओर ध्यान दें. तिमाही अंत के दौरान यदि आप शिक्षा के लिए विदेश जाने का सोच रहे हैं तो इसमें आप काफी हद तक सफलता पा सकते हैं. आप टेक्निकल क्षेत्र में भी कुछ रूचि ले सकते हैं.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

शिक्षार्थियों के लिए तिमाही का आरंभ भ्रम की स्थिति उत्पन्न करने वाला रह सकता है. बच्चों में अपनी पढाई को लेकर एकाग्रता में कमी आ सकती है. मौज मस्ती में इनका मन अधिक लगेगा. बुध के नीच राशि में होने के कारण शिक्षा की ओर से ध्यान हटने की संभावनाएं प्रबल बन रही हैं. यदि आपने कुछ सुधार करने की कोशिश नहीं की तो आपके परिणाम भी प्रभावित होंगे.


आपका मन विशेष रुप से खेल - कूद अथवा पिक्चर आदि देखने का कर सकता है. आपके माता-पिता को आपसे निराशा हाथ लगेगी जिससे उनका मन व्याकुल रहेगा. प्रतिस्पर्धाओ में भाग लेने वाले छात्रों के लिए तिमाही मध्य के दौरान स्थिति में सुधार की संभावना बन सकती है. आप इस समय के दौरान अपनी पढाई की ओर सजग रह सकते हैं. अच्छे अंको से पास होना है तो पढ़ाई तो निश्चित तौर पर आपको आरंभ करनी ही होगी.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

विद्यार्थियों के लिए तिमाही का आरंभ समय कुछ अनुकूल कहा जा सकता है. इस समय आप अपनी पढा़ई में अच्छे स्तर का प्रदर्शन कर सकते हैं. आप इस समय अपने शौक को भी अपना कैरियर बना सकते हैं कुछ नई गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. इस समय आपके भीतर छुपी कला सामने आ सकती है और अपने कलात्मक गुणों में वृद्धि पाएंगे. तिमाही मध्य के दौरान में जो छात्र कलात्मक विषयों की ओर आकर्षित हैं वह इस संदर्भ में अपनी पढा़ई कर सकते हैं. तिमाही अंत के समय आपकी शिक्षा में कुछ व्यवधान उत्पन्न हो सकते हैं लेकिन आप अपनी पढा़ई में प्रयासरत तो रहेंगे ही. इस समय मन को एकाग्रचित रखें ओर अपनी बुद्धि को भ्रमित न होने दें.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

तिमाही का पहला तथा दूसरा भाग विद्यार्थियों के लिए तनाव भरा रह सकता है. आप गलत मित्रों का साथ पाकर अपनी पढाई से विमुख हो सकते हैं आपका मन शिक्षा के अतिरिक्त अन्य सभी बातों में लगा रह सकता है. चोरी-छुपे आप मौज मस्ती में लगे रह सकते हैं इसलिए माता पिता को चाहिए कि इस समय वह बच्चों की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दें और उनके पढाने का नियम बांधे जिससे की वह अपनी मौजम्सती के साथ - साथ अपनी पढाई पर भी पूरा ध्यान दें.


जो लोग इस समय किसी प्रतियोगिताओं की तैयारी में लगे हुए हैं उनके लिए यह समय कडी़ मेहनत करने का है क्योंकि इस समय आपको कुछ न कुछ कमी का अनुभव होता रहेगा. आपके प्रयास और कडी़ मेहनत आपको सफलता दिलाने में मददगार होंगे.


2014 मेष राशिफल - यात्रा


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मेष 2014 परिवारयात्राओं के लिए तिमाही का आरंभ समय अधिक सहायक न रह पाए इस समय आप अपनी यात्राओं में कुछ दिक्कतों का सामना कर सकते हैं. इस समय किसी न किसी प्रकार से कोई न कोई असुविधा बनी रह सकती है. इस समय पर आप कुछ धार्मिक यात्राओं पर जा सकते हैं. उद्देश्यों को लेकर की गई यात्राओं की सफलता में संदेह बना रह सकता है. इन यात्राओं में आपकी बेकार की दौड़-धूप अधिक करनी पड़ सकती है. जिस कारण आपको फिजीकल और मैंटल स्ट्रैस का सामना भी करना पड़ सकता है. इसलिए संभव हो सके तो इस समय यात्रा को टाल दें तो बेहतर होगा.


तिमाही मध्य के दौरान का समय यात्रा के लिए अनुकूल रह सकता है. आप अपनी फैमली के साथ भी कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं. तिमाही अंत में आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते है. इसी के साथ कुछ विदेश यात्राएं भी हो सकती हैं पर यात्रा पर जाने से पूर्व सभी औपचारिकताओं को उचित प्रकार से पूरा कर लें जिससे की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाए.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही के दौरान आपको लंबी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है पर साथ ही इन यात्राओं द्वारा राह में कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. विशेषतौर पर आप अपने कीमती सामान का ध्यान रखें. आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं. पिकनिक इत्यादि पर जाने से आपका मन कुछ अच्छा महसूस करेगा. यह बदलाव आपकी स्थिति के लिए सामान्यत: अनुकूल रह सकता है. तिमाही के अंतिम भाग में आपको धार्मिक यात्राओं व तीर्थाटन करने के मौके भी मिल सकते हैं जिससे आप आध्यात्मिक शांति का अनुभव करेंगे. बच्चो के दाखिले आदि को लेकर भी आपको छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती है.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का आरंभ यात्राओं में लगा रह सकता है. इस समय आप अपने काम के सिलसिले में या अन्य किसी प्रयोजन के निमित्त यात्राएं कर सकते हैं. तिमाही के मध्य के दौरान आप अपने परिवार के साथ कहीं धर्म स्थल की यात्राओं पर जा सकते हैं. इस समय आपका रूझान भी इस ओर लगा रह सकता है. आप अपने काम के दौरान विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. परंतु यात्राओं के दौरान आपको तिमाही अंत में कुछ परेशानी हो सकती है. उद्देश्यों को लेकर की गई यात्रा आपके लिए सुखकारी तथा सफल रह सकती है. यात्राएं आपको सफलता तो प्रदान कर देगी लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

यात्राओं के लिए वर्ष की अंतिम तिमाही कुछ कम दूरी की यात्राओं को कराने वाली रह सकती है. इस समय आपको यात्राओं से कुछ लाभ भी प्राप्त हो सकता है. इस समय की जाने वाली यात्राएं आपको आराम का अनुभव न दे सकें क्योंकि यात्रा की सफलता भी कुछ हद तक कमी को दर्शाती है.


अपने काम के सिलसिले में आप कम ही यात्रा करेंगे क्योंकि इस समय आप अपनी कुछ परेशानियों की वजह से भी यात्राओं को टाल सकते हैं. आपकी कुछ यात्राएं परिवार के साथ किसी आवश्यक कामों को करने में भी हो सकती हैं. मध्य भाग में आप अकेले ही कहीं तीर्थ स्थानों की यात्रा पर भी जा सकते हैं. यात्रा पर जाने से पूर्व आपको चाहिए की अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें क्योंकि कहीं कोई अवरोध अचानक से आपके लिए परेशानी या रूकावट का कारण न बन जाए.


2014 मेष राशिफल - परिवार


जनवरी 2014 से मार्च 2014 तक का समय

मेष 2014 परिवारपारीवारिक दृष्टिकोण से तिमाही का आरंभ समय शांतिपूर्ण हो सकता है. भाग्यदायक स्थिति बनी रह सकती है. सभी सदस्य एक-दूसरे को सहयोग प्रदान करेंगे और मिल-जुलकर काम करेंगे. परिवार में कुछ अच्छे कार्यक्रम भी संपन्न हो सकते हैं. इस अवधि के दौरान आपको अपने जीवन साथी से लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है. किंतु पाप ग्रहों की दृष्टि के प्रभावस्वरूप जीवन में तनाव की स्थिति भी बनी रह सकती है. आपकी वाणी में कटुता का भाव रहने की संभावना बनती है. आपके जीवनसाथी के साथ संबंधों में कड़वाहट रह सकती है अथवा जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी प्रभावित रह सकता है.


पिता की ओर से सहायता प्राप्त हो सकती है. आप जमीन आदि में निवेश की सोच सकते हैं. इस तिमाही में आपको लाभ की प्राप्ति तो संभव है लेकिन घरेलू सुख में कमी का अहसास हो सकता है. जाती तिमाही में कुछ सुधार की उम्मीद रख सकते हैं. तिमाही के अंत के दौरान आपके जीवन साथी को कुछ उपलब्धियाँ भी प्राप्त हो सकती हैं. बच्चों की शिक्षा में कुछ धन खर्च हो सकता है तथा कहीं आने जाने पर भी आप धन का व्यय कर सकते हैं. जिन लोगो के प्रेम संबंध बने हुए हैं वह अपने विवाह की बात घर में उठा सकते हैं. आप जो भी करें सोच-समझ कर करें, आवेश या जल्दबाजी में काम ना लें.

अप्रैल 2014 से जून 2014 तक का समय

इस तिमाही में आपके परिवार में कुछ अच्छे शुभ संकेत मिल सकते हैं. आपको अपनी सभी इच्छों की पूर्ति के लिए कुछ अधिक मेहनत करनी पडेगी. परिवार में किसी का खराब स्वास्थ्य भी चिंता का विषय हो सकता है. आपके दांपत्य जीवन में समस्याएं उभर सकती है या आप किसी अतिरिक्त संबंधों की ओर आकर्षित हो सकते हैं ऎसी स्थिति को न उभरने दें अन्यथा आप का सुख प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएगा. भाई-बहनों से कुछ मतभेद हो सकते हैं. कुछ बातों को लेकर जीवनसाथी का स्वभाव अधिक जिद्दी हो सकता है और उसके व्यवहार में भी रुखापन आ सकता है लेकिन यदि आप प्रेम पूर्वक मामलों को सुलझाने का प्रयास करेंगे तो आपको राहत प्राप्त हो सकती है.


तिमाही के मध्य भाग में आपको अपने पिता का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार के सदस्यों से भी आपको स्नेह की प्राप्ति हो सकती है. संतान की शिक्षा या स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रह सकते हैं इससे घर का वातावरण भी प्रभावित हो सकता है. तिमाही के अंतिम भाग में घर के आवश्यक कामों के लिए खर्चे कुछ बढ़े हुए से रह सकते हैं. जिससे आप आर्थिक तंगी का अनुभव कर सकते हैं परंतु तीमाही के अंत में आपको कुछ संतोषजनक फलों की प्राप्ति हो सकेगी. आपको वाहन इत्यादि का सुख भी प्राप्त हो सकता है. आप अपने लिए कुछ अच्छी वस्तुओं की खरीद भी कर सकते हैं.

जुलाई 2014 से सितंबर 2014 तक का समय

तिमाही का आरंभ परिवार के लिए सामान्य रह सकता है. भाई-बहनों के साथ आपके संबंध अनुकूल रह सकते हैं तथा आप उनकी सहायता के लिए पूर्ण तत्पर बने रहेंगे. आपको इस समय अपने पिता द्वारा प्रेम की प्राप्ति हो सकती है माता का सहयोग भी आपके लिए बना रहेगा. किसी न किसी रूप से आपको अपनी पैतृक संपत्ति से भी कुछ लाभ की प्राप्ति हो सकती है मध्य भाग में घर पर कोई कार्यक्रम आयोजित हो सकता है अथवा घर पर धार्मिक गतिविधियां तेज हो सकती है. जिन लोगों के विवाह के विषय में कोई चर्चा हो रही हो तो उन्हें उसमें कुछ हद तक सफलता मिल सकती है.


तिमाही के मध्य के अंत समय पर विवाद हो सकते हैं. क्रूर ग्रहों के प्रभाव स्वरूप आप अपने शत्रुओं से प्रभावित हो सकते हैं या आपके छोटे भाई बहनों से भी आपकी कुछ अनबन हो सकती है इसलिए अधिक भावुक न बनें और शांत रहकर स्थिति के सुधरने का इंतजार करें. इस समय आप अपने घर की साज सजावट भी करवा सकते हैं तथा कोई कीमती वस्तु का क्रय भी कर सकते हैं. जीवन साथी का साथ आपके लिए लाभदायक ही रहेगा. सास बहु के संबंधों में भी सामंजस्यता बनी रह सकती है. संतान की शिक्षा के विषय में कुछ चिंताजनक रह सकते हैं लेकिन बच्चे अपनी मौज मस्ती के कारण आपके इस दृष्टिकोण से प्रभावित न हो पाएं परंतु पढा़ई में खराब प्रदर्शन नहीं करेंगे और आपको उनके द्वारा गर्व की अनुभूति ही प्राप्त होगी.

अक्तूबर 2014 से दिसंबर 2014 तक का समय

मानसिक परेशानी तो आपको बनी ही रह सकती है. इस व्यर्थ की परेशानी से आप स्वयं को दूर ही रखे तो अच्छा होगा. मध्य भाग में आपका मनोबल ऊँचा रह सकता है और मानसिक परेशानियाँ भी दूर रह सकती हैं. अपने प्रयासों को करते रहना चाहिए. जिनके व्यवसाय का संबंध विदेशों से है उन्हें लाभ मिल सकता है. यह समय कुछ उथल - पुथल वाला सिद्ध हो सकता है. इस समय आपको बिजनेस संबंधी कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय समझदारी से लागू करना चाहिए.


छोटे बहन - भाईयों की आवश्यकता पूर्त्ति हेतु भी खर्चे बढ़ सकते हैं. खर्चों की पूर्त्ति के लिए आपको ऋण भी लेना पड़ सकता है. आप यदि शेयर बाजार में निवेश की सोच रहें हैं तो सोच - विचारकर ही निवेश करें. आप गलत तरीकों से आय को बढ़ाने की सोच सकते हैं. मध्य समय आय के कुछ नए स्तोत्र सामने आ सकते हैं. विशेषरुप से आय में इजाफा होने की संभावना बनती है. जीवनसाथी के माध्यम से भी घर में लाभ में वृद्धि हो सकती है.आपको पिता अथवा पिता समान व्यक्ति के सहयोग से धन प्राप्ति हो सकती है. लेकिन जीवनसाथी अथवा संतान के ऊपर धन खर्च हो सकता है अथवा पढ़ाई के कारण भी धन खर्च हो सकता है.

2014 में मेष राशि के लिए उपाय 

पूरे वर्ष आपको हर मंगलवार व शनिवार को नियमित रुप से सुंदरकाण्ड का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा नियमित रुप से आपको संकट मोचन का पाठ संध्या समय में करना चाहिए.