शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

छात्रा का एमएमएस बनकार किया रेप

जयपुर। राजस्थान की राजधानी में एक युवक ने नौंवी कक्षा की छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाकर कई दिनों तक बलात्कार कया। छात्रा ने अपने परिजनों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय पीडिता नौंवी कक्षा में पढ़ती है आरोपी युवक अनिल सोनी मुख्य बाजार में रहता है और प्राइवेट फाइनेंस का काम करता है।

आरोपी अनिल सोनी ने कुछ दिन पहले स्कूल जा रही पीडिता से दोस्ती की और कुछ दिन बाद उसे अपने ऑफिस बुलाया। ऑफिस बुलाकर उसे किशोरी को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बाद में उसके साथ रेप किया।

रेप का उसने एक एमएमएस बनाया और इस एमएमएस को सार्वजनिक करने की धमकी देकर कई दिनों तक पीडिता से बलात्कार करता रहा। पिछले सप्ताह पीडिता ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने गुरूवार देर रात अनिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अनिल के पास से बरामद किए मोबाइल फोन से कुछ अश्लील फिल्में और पीडिता के कुछ एमएमएस भी मिले हैं।

चारा घोटाले के दोषी लालू को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में दोषी लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को जमानदत दे दी। लालू रांची की बिसरा मुंडा जेल में बंद हैं। चारा घोटाला मामले में दोषी पाए जाने पर लालू को पांच साल की सजा सुनाई गई थी।
चारा घोटाले के दोषी लालू को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने लालू को तीन आधार पर जमानत दी। पहला समानता का आधार, 37 दोषियों को जमानत मिल चुकी है। दूसरा लालू पहले ही एक साल की सजा काट चुके हैं। तीसरा लालू पर लागू शर्ते निचली अदालत तय करेगी।


हालांकि जमानत से लालू की संसद से अयोग्यता पर तथा चुनाव लड़ने को लेकर व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लालू छह साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। लालू की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, न्यायपालिका में हमारा पूरा विश्वास है। वे चुनाव नहीं लड़ सकेंगे लेकिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। हम चुनाव में इसे मुद्दा बनाएंगे।


वहां कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, लालू प्रतिष्ठित नेता हैं और चुनाव आ रहे हैं। ऎसे समय में वे और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं। चूंकि यह शीर्ष कोर्ट का निर्णय है इसलिए हम इसका स्वागत करते हैं।


लालू के वकील जेठमलानी ने ये तर्क दिए -

सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका पर 29 नवंबर को सीबीआई को नोटिस जारी किया था। चीफ जस्टिस पी सतशिवम और जस्टिस रंजन गोगोई ने यह नोटिस जारी किया था। लालू के वकील रामजेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि 44 लोग इस मामले में दोषी पाए गए थे जिनमें से 37 को पहले ही जमानत दी जा चुकी है। छह की जमानत याचिका विचाराधीन है। जेठमलानी ने यह भी बताया कि सिवाय लालू के किसी भी दोषी को जमानत के लिए इनकार नहीं किया गया है। इसके अलावा एक अन्य दोषी जिसे भी पांच साल की सजा हुई थी उसे भी जमानत मिल गई है।

नरेन्द्र मोदी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट। गर्मजोशी से हो रहा स्वागत।

लाइव: नरेन्द्र मोदी पहुंचे, वसुंधरा कुछ देर में लेंगी शपथ

नरेन्द्र मोदी पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट। गर्मजोशी से हो रहा स्वागत। समर्थक कर रहे हैं नारेबाजी।12:42 PM


होटल मेरियट से शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना हुए रवाना उद्धव ठाकरे। भाजपा नेता किरीट सोमैया भी ठाकरे के साथ।12:41PM


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पहुंचे।12:39 PM


छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। समारोह स्थल के लिए हो रहे रवाना।12:37 PM


वीवीआईपी की व्यवस्था सीएम कार्यालय में। शपथ ग्रहण के बाद राजे अतिविशिष्ट व्यक्तियों से विधानसभा के अन्दर बने सीएम कार्यालय में करेंगी मुलाकात।12:05 PM


कुछ ही समय में होगा राजे का "राजतिलक"।12:03 PM


राजे बोलीं अगले पांच साल कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं,सब रहे मिल-जुलकर।12:00 PM


शपथ ग्रहण से पहले भाजपा मुख्यालय पहुंची वसुंधरा राजे। विधायकों,कार्यकर्ताओं और समर्थकों से की मुलाकात।11:57 AM


रमेश पोखरियाल, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारमन, जगत प्रकाश लड्डा, देवल सेन, धर्मेन्द्र प्रधान व शंकर बरूवा...11:54 AM


कलराज मिश्र, जसवंत सिंह जसौल, यशवंत सिन्हा, विनय कटियार, सत्यनारायण जटिया, कप्तान सिंह सोलंकी, सौदान सिंह...11:53 AM


वैंकया नायडू, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, उमा भारती, अनुराग ठाकुर, रामलाल, अमित शाह, अनंत कुमार, सुशील मोदी....11:52 AM


सूर्या फाउंडेशन के जय प्रकाश, सुखबीर सिंह बादल, एस.गुरूमूर्ति, दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्घन, मुरली मनोहर जोशी...11:51 AM


हेमा मालिनी, अडवाणी की पुत्री प्रतिभा अडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार रंजन भट्टाचार्य...11:50 AM


मुख्तार अब्बास नकवी, राजीव प्रताप सिंह रूडी, गोपीनाथ मुंडे, नितिन गडकरी...11:49 Am


ये दिग्गज करेंगे समारोह में शिरकत-शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन...11:49 AM


राजे की शपथ ग्रहण समारोह के एक लाख होंगे साक्षी। मंच का नजारे के लिए 20 बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं समारोह स्थल पर।11:46 AM


राजे बनेंगी राजस्थान की 13वीं मुख्यमंत्री। मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल के हिसाब से आज से 21वां कार्यकाल होगा शुरू।11:42 AM


नरेन्द्र मोदी जयपुर के लिए रवाना। 12.00 बजे तक जयपुर पहुंचने का है कार्यक्रम।11:40 AM


पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पहुंचे जयपुर।11:39 AM


जयपुर में सुरक्षा चाक-चौबंद। वसुंधरा राजे की "ताजपोशी" में शामिल होने उमड़े समर्थक। 15 मिनट बाद पासधारकों का प्रवेश भी समारोह स्थल पर हो जाएगा बंद।11:35 AM


राजे की ताजपोशी के लिए जयपुर का जनपथ सजकर है तैयार। समारोह में नरेन्द्र मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत।11:28 AM


250 पुलिसकर्मी तैनात है एयरपोर्ट पर।11.18


जयपुर एयरपोर्ट पर है कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।11.12


दोपहर 12.00 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे नरेन्द्र मोदी।11.10


राजे दोपहर 01.15 बजे लेंगी शपथ।11.05


वसुंधरा राजे की ताजपोशी का समारोह कुछ ही देर में होगा शुरू।

लाइव: तैयारियां पूरी, बस से पहुंचे भाजपा विधायक

जयपुर। वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुने गए विधायक बस में सवार होकर शपथ ग्रहण स्थल पर पहुंचे। इनके अलावा धर्मगुरू भी पहुंचना शुरू हो गए हैं। शुक्रवार के केवल वसुंधरा राजे ही शपथ लेंगी। सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम को एक दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलवाई जा सकती हैं। रविवार से मल मास शुरू हो रहा है।लाइव: तैयारियां पूरी, बस से पहुंचे भाजपा विधायक
चूरू में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौड़ को भी शुक्रवार शाम जयपुर बुलाया गया है। समारोह विधानसभा के मुख्य द्वार पर सुबह 11.45 बजे शुरू होगा और दोपहर दो बजे तक चलेगा। शपथ लेने के बाद राजे सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय जाएंगी। 1200 अतिथियों के लिए विधानसभा प्रांगण में बैठने की व्यवस्था है। जनपथ पर अंबेडकर सर्किल तक कार्यकर्ता व आमजन बैठ सकेंगे।

बड़ी संख्या में आएंगी जनता

राजे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से भाजपा कार्यकर्ता आएंगे। सभी विधायकों, जिलाध्यक्षों समेत अन्य भाजपा पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

चुनाव में किए 5 वादे

15 लाख नौकरियां
24 घंटे घरेलू बिजली
एसबीसी को 5 व आर्थिक पिछड़े सवर्णो को 14 फीसदी आरक्षण।
प्रदेश की नदियों को जोड़ना।
किसानों को एक और पंंजीकृत बेरोजगारों को तीन फीसदी ब्याज दर पर कर्ज।

एक लाख होंगे शपथ ग्रहण के साक्षी

राज्य में चौदहवीं विधानसभा के गठन के बाद भाजपा नेत्री वसुधंरा राजे शुक्रवार को सूबे की तेरहवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगी। विधानसभा भवन परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह के साक्षी होंगे करीब एक लाख लोग। इनमें विभिन्न धर्मगुरू, पार्टी के दिग्गज नेता, नवनिर्वाचित विधायक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शिरकत करेंगे। समारोह स्थल पर सुरक्षा बंदोबस्त के तहत चप्पे-चप्पे पर खुफिया निगाहें रहेंगी। वहीं, तकरीबन एक हजार पुलिसकर्मी और डेढ़ दर्जन से अधिक आरपीएस अफसरों के हाथों में रहेगी समारोह और आगन्तुक अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान।

20 बड़ी स्क्रीन पर दिखेगा मंच का नजारा

मुख्यमंत्री के तौर पर वसुंधरा राजे के शपथ ग्रहण समारोह में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। समारोह में 25 से 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मुख्य मंच के एक तरफ धर्मगुरू और दूसरी तरफ अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए मंच होंगे। मंच के ठीक आगे दोनों तरफ सांसद व विधायकों के बैठने की व्यवस्था होगी। जबकि सामने का स्थान खास मेहमानों के लिए आरक्षित किया गया है।

इसके बाद अगले हिस्से में दोनों तरफ भाजपा के पदाधिकारियों के बैठने के लिए स्थान रहेगा। विधानसभा भवन परिसर के बाहर आम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। हर तरफ बैठे लोगों को मंच का नजारा दिखाने के लिए 20 बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

राजे ने लिया जायजा

राजे ने रायपुर से जयपुर लौटने के बाद गुरूवार देर शाम विधानसभा प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एक-एक बॉक्स में जाकर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और छोटी-मोटी कमियां दूर करने के निर्देश दिए। राजे वहां करीब आधा घंटे रूकीं। उनके साथ राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिगम्बर सिंह, औंकार सिंह लखावत भी थे। बाद में तीनों नेता देर रात तक व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटे रहे। उनके साथ सार्वजनिक निर्माण व सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

उड़ेंगे गुब्बारे

समारोह के दौरान गुब्बारे भी उड़ाए जाएंगे। राजे ने तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए।

वीवीआईपी की व्यवस्था सीएम कार्यालय में

वसुंधरा राजे अपने शपथ ग्रहण के बाद समारोह में आए अतिविशिष्ट व्यक्तियों से विधानसभा के अन्दर बने मुख्यमंत्री कार्यालय भवन में मुलाकात करेंगी। यहां इन अतिविशिष्ट व्यक्तियों के जलपान की व्यवस्था भी की गई है। विधानसभा में देर रात तक मुख्यमंत्री कार्यालय भवन को सजाने का काम जारी रहा। कार्यालय को फूलों से सजाया गया है।

ये भी करेंगे शिरकत

शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, राजीव प्रताप सिंह रूडी, गोपीनाथ मुंडे, नितिन गडकरी, हेमा मालिनी, अडवाणी की पुत्री प्रतिभा अडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार रंजन भट्टाचार्य, सूर्या फाउंडेशन के जय प्रकाश, सुखबीर सिंह बादल, एस.गुरूमूर्ति, दिल्ली भाजपा विधायक दल के नेता डॉ. हर्षवर्घन, मुरली मनोहर जोशी, वैंकया नायडू, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, उमा भारती, अनुराग ठाकुर, रामलाल, अमित शाह, अनंत कुमार, सुशील मोदी, कलराज मिश्र, जसवंत सिंह जसौल, यशवंत सिन्हा, विनय कटियार, सत्यनारायण जटिया, कप्तान सिंह सोलंकी, सौदान सिंह, रमेश पोखरियाल, प्रकाश जावड़ेकर, निर्मला सीतारमन, जगत प्रकाश लड्डा, देवल सेन, धर्मेन्द्र प्रधान व शंकर बरूवा।

राजे आज लेंगी शपथ,1 लाख लोग होंगे शामिल

जयपुर। भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे शुक्रवार को अकेले शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के मुख्य द्वार पर होगा। जनपथ पर जनता इस शपथ ग्रहण समारोह को देख सकेगी।
सूत्रों के मुताबिक पहले चर्चा थी कि 4-5 विधायक राजे के साथ शपथ लेंगे, लेकिन हाईकमान ने यह निर्णय किया है कि तीनों राज्यों में फिलहाल विधायक दल के नेता ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण धार्मिक गुरूओं की मौजूदगी में होगा। इनके बैठने के लिए मुख्य मंच के साथ ही लगता अलग मंच बनाया जाएगा। बताया जाता है कि भावी मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। इस मंच पर सभी धर्मो के गुरू उपस्थित होंगे।

सुराज संकल्प यात्रा के शुभारम्भ समारोह में भी धार्मिक गुरू मौजूद थे। समारोह में मुख्य मंच के दूसरी तरफ अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए मंच बनाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार मुख्य मंच पर बहुत कम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस कारण यह मंच दूसरे दोनों मंचों की तुलना में लम्बाई के मामले में आधा होगा। मंच के नीचे सांसद व विधायकों, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आमंत्रित आला अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

14 को बन सकता है मंत्रिमण्डल
वसुंधरा राजे शुक्रवार को भले ही अकेले शपथ ग्रहण कर रही हों, लेकिन उनके मंत्रियों को भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार शनिवार को करीब एक दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलवा सकती हैं।

चूरू के चुनाव में फंसे राजेन्द्र राठौड़ को शुक्रवार को मतदान खत्म होते ही जयपुर बुलाया गया है और माना जा रहा है कि शनिवार को शाम तक मंत्रियों को शपथ दिलवाई जा सकती है। इसके अलावा इसके बाद मलमास शुरू हो रहा है, जिसके दौरान एक माह तक शुभ कार्य नहीं होते।

कौन-कौन होगा शामिल
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के राज्य की मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के विशिष्ट ओर राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, रमण सिंह, शिवराज सिंह, राजीव प्रताप रूढ़ी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन, अमित शाह, गोपीनाथ मुण्डे, नितिन गडकरी, सुशील मोदी, उमा भारती, हेमी मालिनी, उधव ठाकरे, राज ठाकरे शामिल होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
शपथ ग्रहण समारोह समारोह के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर ऎहतियात के तौर पर विधानसभा परिसर में शुक्रवार को बैग, झोला अथवा बस्ता लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी।

समारोह स्थल पर प्रवेश पास द्वारा ही दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अति विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी आमंत्रित व्यक्ति जो विधानसभा परिसर के अंदर जाने के लिए आमंत्रित है वे अपने वाहन एसएमएस स्टेडियम के दक्षिणी द्वार के अंदर बने पार्किग स्थल पर पार्क कर पैदल ही विधानसभा के उत्तर पूर्वी गेट नं.1 पर पास दिखाने के पश्चात ही प्रविष्ठ हो सकेगें।

एसएमएस स्टेडियम में पार्किग हेतु वाहन पर अधिकृत पास चिपका होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।

25 हजार की व्यवस्था
समारोह में मंच के नीचे 25 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जनपथ पर कुर्सियां लगाई जाएंगी। मंच का नजारा हर लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए दोनों तरफ थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी।

अस्थायी कनेक्शन
जयपुर डिस्कॉम प्रशासन बिजली व्यवस्था के लिए तीन अस्थायी कनेक्शन जारी करेगा। पीडब्ल्यूडी ने 50-50 किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, जिसके साथ ही बिजली अभियंताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद्र कटारिया, भूपेन्द्र यादव ने अतिरिक्तमुख्य सामान्य प्रशासन सचिव राकेश श्रीवास्तव के साथ मीटिंग कर समारोह की जानकारी ली।

विवाहिता को बंधक बनाकर सामूहिक ज्यादती


विवाहिता को बंधक बनाकर सामूहिक ज्यादती

बालोतरा पचपदरा थाने अंतर्गत विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक ज्यादती करने का मामला दर्ज हुआ।

पुलिस के अनुसार सुथारों की ढाणी आकड़ली निवासी विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 6 दिसंबर को बस से पीहर लापुंदड़ा से सुथारों की ढाणी घर जा रही थी। मीठी बेरी साजियाली बस स्टैंड पर उतर कर जैसे घर को निकल रही थी कि वहां खड़े अकबर खां निवासी सिंधियों की ढाणी साजियाली व रामाराम निवासी खीपसर ने जबरन उसे गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर ले गए। इस दरम्यान उसे 5 दिन बंधक बनाकर रखा और सामूहिक ज्यादती की। बाद में 10 दिसंबर को रात्रि 11 बजे उसे घर छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जेल भेजा : बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा गांव की एक बालिका से ज्यादती के आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जोगाराम पुत्र प्रहलादराम जाट निवासी जाखड़ो की ढाणी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर उसे जेल भेजा गया।

गुरुवार, 12 दिसंबर 2013

लड़कियां, टाइगर, कोकीन, वियाग्रा...लाइफस्टाइल के चलते लाइमलाइट में आया POKER KING

इन दिनों इंस्टाग्राम पर डैन बिल्जेरियन नामक शख्स अपने लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। न्यूड गर्ल्स, बंदूकें, स्पोर्ट्स कार, शराब, कोकीन और विदेशी जानवर इस शख्स के शौक हैं। इसे बंगाल टाइगर के बच्चे बहुत पसंद हैं। पिछले हफ्ते ही उसकी मेहमान और पार्टी गर्ल के ब्रेस्ट को टाइगर के बच्चे ने काट खाया। इसके बाद डैन ने पीड़ित लड़की की ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी करवा कर दी। डैन एक अरबपति पोकर प्लेयर (जुआरी) है। उसके पास 100 मिलियन डॉलर यानी 612 करोड़ रुपए की दौलत है।
लड़कियां, टाइगर, कोकीन, वियाग्रा...लाइफस्टाइल के चलते लाइमलाइट में आया POKER KING
पिछले हफ्ते ही 33 साल का हुआ डैन खुद को अभिनेता, ज्योतिषी और A****LE बताता है। सोशल साइट्स इंस्टाग्राम पर उसे प्लेब्वॉय और किंग कहा जाता है। उसके दो लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं। जुए में बड़े दांव लगाने में माहिर डैन ने यह कला साउथ फ्लोरिडा की यूनिवर्सिटी में छात्र जीवन जीते हुए सीख ली थी। इन सबके बावजूद उसकी लाइफस्टाइल काफी जोखिम भरी है।

कोकीन, वियाग्रा और शराब के अत्यधिक सेवन करने के कारण उसे मात्र 25 साल की उम्र में दो बार हार्ट अटैक आ चुका है। बावजूद इसके उसकी जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया। इंस्टाग्राम पर उसकी मस्ती भरी तस्वीर देखकर फॉलोअर कमेंट के जरिए उसकी जैसी लाइफ जीने का सपना देखते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, डैन के पास लॉस एंजिलिस, सेन डिएगो और लास वेगास में बड़े आलीशान घर हैं। हॉलीवुड हिल स्थित अपने घर में वह 43 हजार रुपए का कंबल ओढ़कर सोता है।
डैन का बचपन काफी परेशानियों में बीता था। 1989 में डैन के पिता पॉल बेल्जेरियन कॉरपोरेट कंपनी में फ्रॉड करने के जुर्म में चार साल की सजा पा चुके हैं। उन पर 1.5 मिलियन डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया था। डैन बताता है कि उसने बचपन में जरा भी मस्ती नहीं की। आज सोशल साइट पर उसकी हर एक तस्वीर अति भड़काऊ जीवन शैली को दिखाती है। इसे लोग देखकर या तो मन ही मन खुश होते हैं या जलते हैं।

समलैंगिकता: जयपुर या सूरत, मिलेगा जोड़ीदार!

जयपुर। समलैंगिकता पर देश भर में बुद्धिजीवी बहस में उलझे हैं। लेकिन आम आदमी के लिए आज भी यह बिरादरी बड़ी जिज्ञासा है। ये लोग कौन हैं? कैसे लगते होंगे? ये सवाल आम हैं और सबसे बड़ी उत्सुकता यह है कि आखिर इस एक मत को मानने वाले लोग आपस में मिल कैसे पाते हैं। तो साहब, यह जान लें कि खुलेआम अपने इस रूख का इजहार नहीं कर पाने वाले ये लोग इंटरनेट पर बड़े व्यवस्थित हैं। जयपुर हो या सूरत या फिर हैदराबाद, तमाम बड़े शहरों में इन लोगों के लिए आपस में अपना जोड़ीदार ढूंढना कोई बेहद मुश्किल खेल नहीं। समलैंगिकता: जयपुर या सूरत, मिलेगा जोड़ीदार!
इंटरनेट बना है बड़ा सहारा

इंटरनेट इन लोगों की आपसी कनेक्शन के लिए बड़ा वरदान साबित हुआ है। कई वेबसाइट्स और सोशल नेटवर्किग समलैंगिकों के बारे में जानकारी से अटे पड़े हैं। यहां यह तक जान सकते हैं कि किस शहर में कौन अपने साथी का इंतजार कर रहा है। हालांकि बताया गया नाम और पता कितना सच्चा, झूठा है, इसका दावा हम यहां नहीं कर रहे। इन वेबवाइट्स पर गे मीटिंग और इसमें रखी जाने वाली सावधानियों, उपयुक्त समय तक के बारे में सलाह दी गई हैं।

जयपुर तक में है सक्रिय
इन वेबसाइट्स की सामग्री विश्वसनीय है तो जयपुर शहर में भी यह बिरादरी इन्टरनेट पर सक्रिय है। समलैंगिक डॉट कॉम नामक एक वेबसाइट को खंगालें तो जयपुर से ऎसे कई पोस्ट मिल जाएंगे, जहां समलैंगिक लोगों ने अपने नाम और मोबाइल नंबर यहां दे रखें हैं। शहरवार बनाए गए पेजों में दिल्ली, मुम्बई, सूरत बंगलौर, सूरत जैसे कई बड़े शहरों से पोस्ट किए गए हैं।

breaking news..जैसलमेर नाचना में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी कि हत्या कि पति गिरफ्तार

जैसलमेर नाचना में पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी कि हत्या कि पति गिरफ्तार


जैसलमेर जिले के नाचना थानाक्षेत्र में गुरूवार देर शाम को एक वयक ने अपनी [अटनि कि कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी ,जानकारी के अनुसार नाचना क्षेत्र के भारेवाला में पीराराम भील नामक युवक ने अपनी पत्नी रुखमा देवी उम्र तेंतीस कि कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मृतका के पीहर पक्ष ने नाचना ठाणे में मामला दर्ज कराया ,पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मृतका का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया जायेगा। हत्या का कारण अवैध सम्बन्ध बताया जा रहा हें।

नौकरी का लालच देकर लेफ्टिनेंट ने किया छात्रा से रेप



मेरठ में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही एक छात्रा के साथ सेना के एक लेफ्टिनेंट द्वारा रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस ने आनन-फानन में महिला थाने में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का बयान अदालत में दर्ज कराया है. मेरठ निवासी आरोपी लेफ्टिनेंट रोहित शर्मा इस समय रुड़की में तैनात है. छात्रा भी मेरठ की है.
रेप
सरधना थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित छात्रा प्रांतीय सिविल सेवा की तैयारी के लिए मेरठ में कोचिंग कर रही है. उसकी दोस्ती क्षेत्र के गांव दबथुवा के रोहित शर्मा से थी. रोहित सेना में लेफ्टिनेंट हैं. छात्रा का आरोप है कि 22 अक्टूबर को रोहित ने उसे यह कहकर रुड़की बुलाया कि सेना के स्कूल में शिक्षिकाओं की भर्ती होनी है और इसमें उसकी नौकरी लग सकती है. छात्रा के रुड़की पहुंचने पर रोहित ने उसे बताया कि ब्रिगेडियर किसी काम से देहरादून गए हैं और अगले दिन लौटेंगे. रोहित ने छात्रा को रुड़की के एक होटल में ठहराया.

महिला एसओ रीता शुक्ला के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि होटल के कमरे में ही लेफ्टिनेंट रोहित ने उसके साथ रेप किया. साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. सहमी छात्रा ने मेरठ आकर बुधवार को महिला थाने में आपबीती सुनाई. मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण महिला एसओ ने अफसरों को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों की अनुमति मिलते ही एसओ ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए छात्रा के बयान दर्ज करा दिए हैं.


CBSE के उपसचिव पर अपनी ही पत्नी से रेप का आरोप

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के उप सचिव लखन लाल मीणा पर इलाहाबाद के धूमगंज थाने में रेप, जबरदस्‍ती गर्भपात, रेप करने के बाद अश्‍लील वीडियो बनाकर ब्‍लैकमेल करने, धोखे से प्रॉपर्टी दखल करने, पहली शादी छुपाकर दूसरी शादी करने और मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.सीबीएसई
यह सभी आरोप उनकी पत्‍नी ने लगाए हैं. यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. लखन लाल मीणा पर आरोप है कि महिला को कोल्‍ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसका रेप किया और फिर अश्‍लील वीडियो क्लिप बनाया. आरोपी मीणा फिलहाल अजमेर में तैनात हैं.

पीड़ित महिला का आरोप है कि इलाहाबाद में तैनाती के दौरान लखन लाल मीणा उनके यहां किराएदार बनकर आए थे. एक दिन उन्होंने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और रेप करके वीडियो क्लिप बनाया. महिला का कहना है कि समाज के डर से उन्‍होंने यह बात किसी को नहीं बताई. यही नहीं, मीणा ने साल 2009 में डरा धमकाकर और वीडियो क्लिप से ब्‍लैकमेल कर उससे जबरन शादी भी की. मीणा से उसे एक बेटा भी है.

महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही मीणा ने दोनों से किनारा करना शुरू कर दिया. इसी बीच उनका अजमेर तबादला हो गया. महिला का कहना है कि उसने कई बार उनसे साथ ले चलने की गुजारिश की मगर वह किनारा करते रहे. दबाव डालने पर 16 अगस्त को वह उन्हें लेने आए. वह बेटे को साथ लेकर उनके साथ चलने को तैयार हुई तो सूबेदार गंज स्टेशन पर ट्रेन चलते ही उन्होंने बेटे को नीचे उतार दिया. उसने शोर मचाया तो थोड़ी दूर पर उसे भी नीचे उतार दिया.

महिला का आरोप है कि उसने इस बारे में पहले धूमनगंज पुलिस से शिकायत की मगर उसकी सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद उसने सीजेएम को शिकायत की. अदालत के आदेश पर लखन लाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.


 

नरेंद्र मोदी ने की थी ईवीएम से छेड़छाड़ इसलिए राजस्थान में हारी कांग्रेसः गहलोत



राजस्थान कांग्रेस चुनावों में करारी हार की समीक्षा करने बैठी तो नतीजा निकला कि नरेंद्र मोदी हैं इसके लिए जिम्मेदार. पर चौंकाने वाला तथ्य ये सामने आया कि पार्टी मोदी की लहर नहीं बल्कि उनके द्वारा ईवीएम से करवाई गई छेड़छाड़ की वजह से हारी.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ऐसा ही लगता है कि उनके खिलाफ आई सुनामी में मोदी का ही हाथ है. अशोक गहलोत को शक है कि मोदी ने अहमदाबाद में ईवीएम मशीनों में प्रोग्रामिंग में गड़बड़ी की है जिसकी वजह से हर पांचवां वोट बीजेपी के खाते में गिरा है. कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इसकी जांच की मांग की है.

दरअसल, कांग्रेस की हार पर गहलोत ने बहुत माथापच्ची की लेकिन कारण समझ में नही आया, फिर किसी ने बताया कि ये सब मोदी की कलाकारी है. गहलोत को अधिकारियों ने फीडबैक दिया है कि बूथ पर वोट तो कांग्रेस के लिए गिरे हैं लेकिन ईवीएम में गिनती पर बीजेपी के निकले हैं.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है कि ईवीएम मशीनों की जांच की जाए क्योंकि इन ईवीएम मशीनों की प्रोग्रामिंग अहमदाबाद में की गई है और वहां मोदी के इशारे पर इस तरह से सेटिंग की गई है कि बूथ पर हर पांचवा वोट बीजेपी के खाते में ही जाए.

कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग में शिकायत से पहले आईटी एक्सपर्ट से जानकारी ली गई है और उन्होंने बताया है कि ऐसा किया जा सकता है. लेकिन बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस हार को पचा नही पा रही है और बहाने ढूंढ रही है.


फर्जी लेटर लिखने के लिए घूस मांगते कांग्रेस, बीजेपी,बीएसपी,जेडीयू के 11 सांसद स्टिंग में फंसे



खोजी पत्रकारिता करने वाले वेब पोर्टल कोबरा पोस्ट ने ‘ऑपरेशन फॉल्कन क्लॉ’ के नाम से एक स्टिंग ऑपरेशन किया है.इसकी चपेट में कथित रूप से 11 सांसद आए हैं. ये सांसद कांग्रेस, बीजेपी, जेडीयू, बीएसपी और एआईएडीएमके जैसी पार्टियों से जुड़े हैं. स्टिंग के मुताबिक इन सांसदों ने रिश्वत के लालच में एक फर्जी ऑस्ट्रलियाई तेल निर्यात कंपनी के पक्ष में रेकमंडेशन लेटर जारी करने पर सहमति जताई. इसके लिए सांसदों ने पचास हजार रुपये से लेकर 50 लाख रुपयों तक की मांग की. कोबरा पोस्ट का दावा है कि इनमें से छह सांसदों ने तो रेकमंडेशन लेटर लिख भी दिए.
कोबरा पोस्ट ने किया ऑपरेशन फॉल्कन क्लॉ
इन 11 सांसदों पर लगाए हैं कोबरा पोस्ट ने आरोपः
कांग्रेसः खिलाड़ी लाल बैरवा, विक्रम भाई अरजन भाई
बीजेपीःलालू भाई पटेल, रविंद्र कुमार पांडे. हरि मांझी
जेडीयूः विश्वमोहन कुमार, माहेश्वर हजारी, भूदेव चौधरी
बीएसपीः कैसर जहां
एआईएडीएमकेः के सुगुमार और सी राजेंद्रन

कोबरा पोस्ट का यह ऑपरेशन एक साल तक चला. इसमें उनके संवाददाता ने खुद को ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में बेस्ड एक ऑयल फर्म का प्रतिनिधि बताया.इसके बाद कुछ बिचौलियों के सहारे सांसदों के स्टाफ तक पहुंचा गया.सांसदों से कहा गया कि वे देश की पेट्रोलियम मिनिस्ट्री को कंपनी के पक्ष में अनुशंसा के पत्र लिख दें.सांसदों को बताया गया कि कंपनी देश के पूर्वोत्तर राज्यों में तेल के खनन का काम करना चाहती है और इस प्रोजेक्ट पर 1 हजार करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी है.

कोबरा पोस्ट के मुताबिक कुल 11 सांसद रकम के बदले में ये लेटर लिखने को राजी हो गए. इनमें से छह ने तो ये लेटर जारी भी कर दिए. इसके लिए कांग्रेस के राजस्थान से सांसद खिलाड़ी लाल बैरवा ने सबसे ज्यादा 50 लाख रुपये की मांग की. किसी भी सांसद ने इस कंपनी के बारे में जानने की जहमत नहीं उठाई. कोबरा पोस्ट के मुताबिक जेडीयू के समस्तीपुर से सांसद महेश्वर हजारी तो एक कदम और आगे निकल आए. उन्होंने कहा कि मिनिस्ट्री में लॉबीइंग के लिए मैं पांच सांसद और ला सकता हूं और सबके पांच-पांच लाख रुपये लगेंगे. कांग्रेस के गुजरात से सांसद विक्रम भाई अरजनभाई के लिए डील कर रहे दलाल ने कहा कि सांसद जी को पैसे हवाला नेटवर्क के जरिए दिए जाएं.

बीजेपी के दमन दीव से सांसद लालू भाई पटेल ने पैसों के जिक्र के दौरान आज तक के लिए कोबरा पोस्ट के सांसदों पर किए गए पिछले स्टिंग ऑपरेशन दुर्योधन का भी जिक्र किया. जिसमें संसद में सवाल पूछने के बदले सांसदों ने पैसे लिए थे और इस फेर में उनकी सदस्यता चली गई थी.

जेडीयू के सांसदों ने कहा कि पैसे लेना मजबूरी है, चुनाव महंगे हो चुके हैं. सुपौल से सांसद विश्वमोहन कुमार ने लेटर लिखने के लिए सबसे कम पचास हजार रुपये मांगे और यह भी कहा कि ये पैसे एक रैली के लिए ले रहा हूं. वर्ना मुफ्त में लिख देता.



और भी... http://aajtak.intoday.in/story/11-members-of-parliament-willing-to-write-letters-of-recommendation-for-a-fictitious-foreign-oil-major-for-money-1-749429.html

टैंकर से टकराई रोडवेज, चार की मौत

जोधपुर। जोधपुर में गुरूवार को रोडवेज और टैंकर की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही हादसे में 30 लोग घायल भी हो गए। घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि दो दिनों में ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले बुधवार को हुए हादसे में जोधपुर-जैसलमेर रोड पर 12 लोगों की जानें गई थी और 9 अन्य घायल हो गए थे।टैंकर से टकराई रोडवेज, चार की मौत
जानकारी के अनुसार जोधपुर-नागौर रोड पर नेतड़ा गांव के पास गुरूवार सुबह रोडवेज और टैंकर की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना में 30 सवारियां घायल हो गई। घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनका इलाज जारी है।

आप को समर्थन, कर रहे हैं विचार: राहुल

नई दिल्ली। दिल्ली की बागडोर कौन संभालेगा , इस बात पर राजनितिक पार्टियों में आपसी एक खास तरह की खींच-तान अभी भी मची हुई है।
जहां हमेशा चुनाव नतीजों के बाद राजनीतिक पार्टियां खुद की सरकार बनाने के लिए उतावली नजर आती हैं वहीं इस बार खास बात यह नजर आ रही है कि इस जंग में सभी पार्टियां एक दूसरे के ऊपर जिम्मेदारी डालने का प्रयास कर रही हैं।

इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन देने पर विचार कर रही है।

जब इस संबंध में आप के कुमार विश्वास से बात की गई तो उन्होंने राहुुल गांधी के इस ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ घटबंधन सरकार नहीं बनाएंगे। अगर कांग्रेस को सरकार बनानी है तो वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना लें ।

मालूम हो कि आप पहले ही किसी के साथ भी मिलकर सरकार बनाने की बात से इंकार कर चुका है।

वैसे बाबा रामदेव और अरविंद केजरीवाल की पूर्व सहयोगी किरण बेदी भी उनसे कह चुकी हैं कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में सरकार बनानी चाहिए।

इसी बीच यह खबर है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने गुरूवार को दिल्ली के राज्यपाल से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग सरकार बनाने को लेेकर भाजपा का पक्ष जानना चाहते हैं।