शुक्रवार, 13 दिसंबर 2013

राजे आज लेंगी शपथ,1 लाख लोग होंगे शामिल

जयपुर। भाजपा विधायक दल की नेता वसुंधरा राजे शुक्रवार को अकेले शपथ लेंगी। शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के मुख्य द्वार पर होगा। जनपथ पर जनता इस शपथ ग्रहण समारोह को देख सकेगी।
सूत्रों के मुताबिक पहले चर्चा थी कि 4-5 विधायक राजे के साथ शपथ लेंगे, लेकिन हाईकमान ने यह निर्णय किया है कि तीनों राज्यों में फिलहाल विधायक दल के नेता ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण धार्मिक गुरूओं की मौजूदगी में होगा। इनके बैठने के लिए मुख्य मंच के साथ ही लगता अलग मंच बनाया जाएगा। बताया जाता है कि भावी मुख्यमंत्री वसंुधरा राजे के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है। इस मंच पर सभी धर्मो के गुरू उपस्थित होंगे।

सुराज संकल्प यात्रा के शुभारम्भ समारोह में भी धार्मिक गुरू मौजूद थे। समारोह में मुख्य मंच के दूसरी तरफ अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए मंच बनाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार मुख्य मंच पर बहुत कम लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस कारण यह मंच दूसरे दोनों मंचों की तुलना में लम्बाई के मामले में आधा होगा। मंच के नीचे सांसद व विधायकों, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आमंत्रित आला अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था होगी।

14 को बन सकता है मंत्रिमण्डल
वसुंधरा राजे शुक्रवार को भले ही अकेले शपथ ग्रहण कर रही हों, लेकिन उनके मंत्रियों को भी ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार शनिवार को करीब एक दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलवा सकती हैं।

चूरू के चुनाव में फंसे राजेन्द्र राठौड़ को शुक्रवार को मतदान खत्म होते ही जयपुर बुलाया गया है और माना जा रहा है कि शनिवार को शाम तक मंत्रियों को शपथ दिलवाई जा सकती है। इसके अलावा इसके बाद मलमास शुरू हो रहा है, जिसके दौरान एक माह तक शुभ कार्य नहीं होते।

कौन-कौन होगा शामिल
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे के राज्य की मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के विशिष्ट ओर राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। जिसमें लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, रमण सिंह, शिवराज सिंह, राजीव प्रताप रूढ़ी, अरूण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन, अमित शाह, गोपीनाथ मुण्डे, नितिन गडकरी, सुशील मोदी, उमा भारती, हेमी मालिनी, उधव ठाकरे, राज ठाकरे शामिल होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
शपथ ग्रहण समारोह समारोह के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर ऎहतियात के तौर पर विधानसभा परिसर में शुक्रवार को बैग, झोला अथवा बस्ता लेकर जाने पर पाबंदी रहेगी।

समारोह स्थल पर प्रवेश पास द्वारा ही दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अति विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी आमंत्रित व्यक्ति जो विधानसभा परिसर के अंदर जाने के लिए आमंत्रित है वे अपने वाहन एसएमएस स्टेडियम के दक्षिणी द्वार के अंदर बने पार्किग स्थल पर पार्क कर पैदल ही विधानसभा के उत्तर पूर्वी गेट नं.1 पर पास दिखाने के पश्चात ही प्रविष्ठ हो सकेगें।

एसएमएस स्टेडियम में पार्किग हेतु वाहन पर अधिकृत पास चिपका होने पर ही प्रवेश दिया जायेगा।

25 हजार की व्यवस्था
समारोह में मंच के नीचे 25 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जनपथ पर कुर्सियां लगाई जाएंगी। मंच का नजारा हर लोगों तक पहुंच सके, इसके लिए दोनों तरफ थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी।

अस्थायी कनेक्शन
जयपुर डिस्कॉम प्रशासन बिजली व्यवस्था के लिए तीन अस्थायी कनेक्शन जारी करेगा। पीडब्ल्यूडी ने 50-50 किलोवाट के अस्थाई कनेक्शन के लिए आवेदन किया है, जिसके साथ ही बिजली अभियंताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद्र कटारिया, भूपेन्द्र यादव ने अतिरिक्तमुख्य सामान्य प्रशासन सचिव राकेश श्रीवास्तव के साथ मीटिंग कर समारोह की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें