शनिवार, 30 नवंबर 2013

काउण्ट डाउन शुरू, चुनाव कल

बाड़मेर। विधानसभा चुनाव को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है। एक दिन बाद होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना हुए। शनिवार को शेष्ा चार विधानसभा चुनावों के मतदान दल रवाना होंगे।
प्रशासनिक तैयारियों के बीच शुक्रवार को मतदान दल चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए रवाना हुए। इसको लेकर मतदान कर्मियो का गुरूवार रात से आना शुरू हो गया था। सिवाना, चौहटन, सिवाना, पचपदरा आदि क्षेत्र के कार्मिक सुबह नौ बजे प्रशिक्षण होने के चलते देर रात पहुंचे। निर्घारित समय नौ बजे से तीनों विधानसभाओं के कार्मिकों को अलग-अलग शामियाने में प्रशिक्षण आरम्भ किया गया। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भानुप्रकाश एटूरू, अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशिक्षण के बाद ईवीएम का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद निर्घारित बूथ की ईवीएम, आवश्यक कागजात सौंपे गए। इसके बाद मतदान दलों की दोपहर में निर्घारित स्थान के लिए रवानगी हुई।

व्यवस्थाएं बेहतर, कार्मिक खुश
इस बार चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में प्रशासन की व्यवस्था अच्छी नजर आई। अलग-अलग शामियाने लगाने के साथ ही ईवीएम मशीन के लिए भी अलग-अलग काउण्टर बनाए गए थे। एक और डाक मत पत्र के काउण्टर लगाए गए। ऎसे में कार्मिकों को ज्यादा इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा। ईवीएम के लिए काउण्टर पर कतारे लगी।
वाहन ही वाहन
कॉलेज परिसर मे जहां देखों वहां वाहन की वाहन नजर आए। बसों से लेकर जीप और रवानगी करने वाले कार्मिकों की मोटरसाइकिले नजर आई।
पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल तैनात
कॉलेज परिसर में पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल की अच्छी तादाद होने से जहां देखों वहां ये ही नजर आए।
कहां है अमुक केन्द्र
चुनावी डयूटी में लगे कार्मिक एक-दूसरे से अपने मतदान केन्द्र की जानकारी लेते दिखे। यह मतदान केन्द्र कहां है? यहां आसपास चाय- खाने का क्या प्रबंध है। मतदाता कैसे है ? यह जानकारी पूछ रहे थे।
साहब ड्यूटी निरस्त करो
चुनावी डयूटी में लगे कईकार्मिक इस जुगाड़ में लगे रहे कि येन-केन प्रकारेण उनकी डयूटी निरस्त करवाने की जुगत में थे। वे अधिकारियों से बीमारी का हवाला देते हुए डयूटी निरस्त करने की प्रार्थना करते दिखे।

बाड़मेर जैसलमेर कि सभी नौ सीटो पर टक्कर



प्रचार ख़त्म होते ही जूट जनसम्पर्क में पूरी ताकत के साथ 


बाड़मेर जैसलमेर कि सभी नौ सीटो पर टक्कर




बाड़मेर शुक्रवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का वक्त ख़त्म होते ही बाड़मेर जैसलमेर जिले कि सभी नौ विधानसभा सीटो के प्रत्यासी जनसम्पर्क में जुट गए हें। बाड़मेर से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी कांग्रेस के मेवाराम जैन के बीच टक्कर हें निर्दलीय मृदुरेखा चौधरी त्रिकोणीय स्थिति बनाने में जुटी हें शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के मानवेन्द्र सिंह और कांग्रेस से अमिन खान के बीच सीढ़ी टक्कर हें। कडा मुकाबला हें इस सीट पर। बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कर्नल सोनाराम और भाजपा के कैलाश चौधरी आमने सामने हें ,भाजपा ने कर्नल के लिए परेशानी कड़ी कर दी हें ,पचपदरा में भाजपा के अमराराम चौधरी के सामने कांग्रेस के मदन प्रजापत और बागी अब्दुल रहमान मैदान में हे जिससे भाजपा सुरक्षित हें , सिवाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के हमीर सिंह भायल का कांग्रेस के महंत निर्मलदास से सीढ़ी टक्कर हें यहाँ भाजपा भारी हें। गुड़ा मालानी में कांग्रेस के हेमाराम चौधरी आर भाजपा के लादूराम विश्नोई आमने सामने हे ,कांटे कि टक्कर में यह सीट किसी को भी जा सकती हें। चौहटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तरुण कागा कि कांग्रेस के पदमाराम से टकर हें इस सुरक्षित सीट पर भाजपा मस्ती में हें


जैसलमेर से भाजपा के छोटू सिंह भाटी और कांग्रेस के रूपाराम मेघवाल आमने सामने हें। शहर के मतदाताओ का मिज़ाज़ इनमे से किसी एक का भविष्य
संवरेगा पोकरण विधानसभा सीट पर कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह के बीच टकर हें पोकरण कि रंगत भगवामय हो जेन से कांग्रेस संकट में हें। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने सभा कर भाजपा कि राह आसान कर दी

बाड़मेर जहां लोग 60 साल से प्यासे हैं पर लोकतंत्र और राजनीति नहीं

भारत पाकिस्तान सरहद पर धर्म कि राजनीती। . आखिर किसने पनपाई 
बाड़मेर पाकिस्तान की सीमा से पांच किलोमीटर पहले राजस्थान के बाड़मेर के कैरकोरी गांव में रहनेवाले शरीफ़ को जितनी प्यास लगती है, वो उससे आधा पानी ही पीते हैं.

शरीफ़ कहते हैं कि पानी बचाना ज़रूरी है क्योंकि यहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, यहां कपड़े भी 20 दिन बाद धोए जाते हैं.



बारिश होती है तो गांव के कुंए में पानी भर जाता है बाकी समय घर की महिलाएं पांच किलोमीटर दूर पैदल चलकर जाती हैं और मटका भरकर पानी लाती हैं.
पानी ला दो...


हाथ जोड़कर मुझे कहते हैं, "कुछ भी करके पानी ला दो. हमें बस पानी चाहिए. इस बालू के बीच हमारा गला हमेशा सूखा रहता है और हमारे पशु मर जाते हैं."

उनके हाथ नीचे कर मैं कहती हूं कि मैं सरकार नहीं पत्रकार हूं. इस पर वो कहते हैं, "सरकार तो पांच साल में एक बार ही हमारे पास आती है और उसे चुनने का हक जताने के लिए भी हमें ही पांच किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है."
'सड़क नहीं'


बाड़मेर शहर से क़रीब 120 किलोमीटर दूर बसे कैरकोरी गांव में 30 से अधिक परिवार रहते हैं और 90 पंजीकृत वोटर हैं.


गांव के आसपास सात किलोमीटर तक कोई सड़क नहीं, सिर्फ बालू है. हमने ये रास्ता एक बड़ी गाड़ी में तय किया था. गांववाले रोज़ पैदल ही करते हैं.

गांव में बिजली के तार आए हैं लेकिन बिजली नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे पानी की पाइप लाइन और टंकी तो है पर सालों से टूटी हुई है.
चुनावी मौसम


एक बुज़ुर्ग महिला मुझे पास बुलाकर कान में कहती हैं, "बेटा उम्र बीत गई पानी का घड़ा ढोते-ढोते लेकिन पानी यहां नहीं आया."

जो यहां आई और रह गई, वो है उम्मीद. चुनाव से और चुनावी मौसम में एक बार दर्शन देने वाले नेताओं से.

हैरानी हुई ये जानकर कि मतदान के बारे में सबका मत एक है कि वोट तो ज़रूर डालना है. ये हक वो हताशा के आगे नहीं छोड़ना चाहते.
मतदाता पर्ची


हमारी मौजूदगी में ही वहां ब्लॉक लेवल अधिकारी आए और मतदान के लिए मतदाताओं को पर्चियां देने लगे.

अपनी पर्ची दिखाते हुए हुकुम सिंह बोले कि आखिरकार यहां स्कूल भी तो आ ही गया.


ये अलग बात है कि एक झोंपड़ी में दो अध्यापकों के साथ दो महीने पहले शुरू हुए इस स्कूल को कैरकोरी का रास्ता तय करने में आज़ादी के बाद भी छह दशक से ज़्यादा लग गए.
'धर्म की राजनीति'


जाते-जाते एक महिला से मैं पूछ बैठी कि कौन सी पार्टी पसंद है? वो बोलीं, "कांग्रेस, उसी को वोट दूंगी. हमारे विधायक कांग्रेस से हैं और मुसलमान हैं. हम भी मुसलमान हैं. बस इसलिए."

मेरा मुंह खुला का खुला रह गया. सोचने लगी कि जिस गांव में ना पानी पहुंचा, ना बिजली, ना सड़क का रास्ता, ना शिक्षा की बयार, वहां के लोगों को धर्म की राजनीति का पाठ किसने पढ़ा दिया?


साभार बीबीसी संवाददाता, बाड़मेर (राजस्थान) के कैरकोरी गांव से

शुक्रवार, 29 नवंबर 2013

जैसलमेर : सीसीटीवी की फुटेज से पकड़ा गया चोर



जैसलमेर : जैसलमेर में एक दुकान से करीब 26 हजार रुपये की नकदी चुराने वाले युवक को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया है.
clip
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल दुकान से नकदी चुराने वाले युवक कीगतिविधियां कैमरे में कैद हो गईं. सवाई सोनी नाम के इस युवक कोगिरफ्तार कर लिया गया है.

अशोक गहलोत का रोड शो, जनसंपर्क व शक्ति प्रदर्शन



जोधपुर।ढोल थाली मादल पर बजती लोक धुन और हर आधा किलोमीटर दूर हाथों से माला व साफे पहनाते सड़क के दोनों ओर खड़े पुरूष्ा व महिलाएं, हाथों में झंडियां लिए ये लोग जगह -जगह फूल बरसाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान छतों पर व बालकनियों में खड़ी महिलाओं ने भी अभिवादन किया।
अशोक गहलोत का रोड शो, जनसंपर्क  व शक्ति प्रदर्शन


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार सात घंटे तक रोड शो व जनसंपर्क कर अपना व पार्टी का शक्ति प्रदर्शन किया। गहलोत ने ऊबड़ रास्तों से रेतीली सड़कों पर 35 किलोमीटर का धूल भरा सफर तय किया।

यह सफर सुबह दस बजे शुरू हो कर शाम पांच बजे खत्म हुआ। गहलोेत ने सर्किट हाउस से रवाना हो कर गणेश मंदिर पहुंच कर दर्शन कर अपना दौरा आरंभ किया और महामंदिर पहुंच कर जनसंपर्क को विराम दिया। इस दौरान गहलोत पैदल चल कर डोर-टु-डोर जनसंपर्क करते हुए दिखाई दिए।

शो के दौरान कुछ लोग बाइक पर आगे चल रहे थे। उसके पीछे पुलिस और फिर मुख्यमंत्री कार्यालय के सुरक्षा स्टाफ की गाडियों के बीच गहलोत की गाड़ी थी। बीजेएस में जेठा प्याऊ के पास लोगों ने अच्छे शगुन के लिए उन्हें गुड़ खिलाया।

बीजेएस में वे सामुदायिक भवन पहुंचे, जहां काफी लोग एकत्र हुए। यहां शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुपारस भंडारी भी शरीक हुए। लौटते समय मदेरणा कॉलोनी में शरीफ की दुकान पर चाय पी और दस मिनट तक बुजुर्गो के साथ बैठ कर चर्चा की। महामंदिर सीता सदन के बाहर भी लोगों का हुजम लगा रहा।

धारासार में मानवेन्द्र के समर्थन में उमड़ा जनसमूह

धारासार में मानवेन्द्र के समर्थन में उमड़ा जनसमूह

बाड़मेर शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को धारासार में आयोजित जन सभा में अपर जन समूह उम्दा। मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में इस छोटे से गाँव में दस हज़ार लोगो ने खुल कर मानवेन्द्र का समर्थन कर उनके जीत कि नींव राखी। धारासार में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा किसानो कि हितेषी हें ,भाजपा के शासनकाल में किसानो को पुरे अधिकार दिए गए थे ,मानवेन्द्र ने कहा कि बिजराड क्षेत्र के गफणो के गाँवों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा साथ ही इस क्षेत्र को नर्मदा से जोड़ने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा ,उन्होंने कहा कि जाट राजपूतो का साथ होना कुछ लोगो को सुहा नहीं रहा। उन्होंने कहा आपका प्यार और स्नेह के बल पर भाजपा जीतेगी ,इस अवसर पर डॉ जालम सिंह रावलोत ,हरी सिंह सोढा ,रंजीत चौधरी ,पूनम चंद चौधरी सहित भाजपा के कई नेता शामिल थे

अमिन खान दलित विरोधी। …अर्जुन मेघवाल






अमिन खान दलित विरोधी। …अर्जुन मेघवाल


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि अमिन खान कभी दलितो के हितेषी नहीं रहे। वो दलित विरोधी हें। दलितो के साथ भेदभाव करते हें। अर्जुन मेघवाल शुक्रवार को शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वो बाड़मेर में मुख्यकार्यकारी अधिकारी पद पर रह कर गए हें उन्हें अमिन खान कि कार्यशैली अच्छी तरह ध्यान में हें ,वो दलितो के सबसे बड़े वारिधि हें ,उन्होंने कहा आरक्षण मंच ने उन्हें हारने के लिए अपील भी निकाली ,अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग के सरकारी कारिंदो के पदो में आरक्षण के मामले में अमिन खान ने विरोध किया जो दलित समाज के लोगो के विकास को रोकते हो उन्हें दलित हितेषी कैसे कह सकते हें ,उन्होंने अनुसूचित जाती के लोगो से प्रश्न किया कि अमिन खान चार बार विधायक और एक बार मंत्री बने दलितो कि भलाई का एक काम भी गिना दो। उन्होंने कहा कि अमिन खान दलितो को एवड़ ही समझते हें ,वो दलितो का शोषण करते हें। इस अवसर पर सिवाना के पूर्व विधायक टीकम चंद कान्त ने कहा कि भाजपा के शासन काल में दलित वर्ग के विकास कि कई योजनाओ पर काम हुआ ,भाजपा दलितो कि हितेषी हें ,सभा को मानवेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाती जनजाति के हितो का पूरा ख्याल रकलहा जाएगा ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितो को वोट बेंक मान उनका उपयोग सिर्फ वोट के लिए किये उनके विकास और सामाजित स्तर में बदलाव के बारे कभी नहीं सोचा। डॉ जालम सिंह ने कहा भाजपा ने दलितो को गले से लगाया ,जलम सिंह ने अनुसूचित जाती वर्ग के मतदाताओ से अपील कि कि मानवेन्द्र सिंह को भरपूर समर्थन देकर विजयी बनाये इतने अधिक वोटो से जिताये कि विरोधियो के होंसे हमेशा के लिए पस्त हो जाये। सभा को दशरथ मेघवाल ,आदूराम मेघवाल ,हरी सिंह सोढा आदि ने सम्बोधित किया।

-- 

मोदी ने सीएम को "घर" में ही घेरा

जोधपुर/पोकरण। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार की अपनी आखिरी सभा में मुख्यमंत्री को उनके "घर" में ही घेरा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भरोसे के लायक नहीं है। न न्यायालय ने भरोसा किया और ना ही उनकी राज्यपाल ने।

सोनिया प्रदेश की सरकार को अच्छा बता रही हैं लेकिन राहुल गांधी ने भी सरकार पर भरोसा नहीं किया और सरकार को बिना बताए दंगा प्रभावितों से मिलने आ गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इन दिनों घूमते रहते हैं, वे चिंता में है। इससे पहले जैसलमेर के पोकरण में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि इस समय देश में भाजपा की आंधी चल रही है जिससे कांग्रेस का बचना मुश्किल है।

जोधपुर में रावण का चबूतरा मैदान में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में मोदी ने अपने 50 मिनट के उद्बोधन में महंगाई, गरीबी, नौजवान, शिक्षा व बेरोजगारी पर फोकस रखा।

प्रचार का शोर समाप्त होने से ऎन पहले आयोजित सभा में उन्होंने जोधपुर पर कम और प्रदेश तथा देश के मुद्दों पर ज्यादा फोकस किया। कई बार मोदी ने राजस्थान की तुलना गुजरात से की और गुड गवर्नेस का नारा देते हुए गुजरात को बेहतर बताया।

उन्होंने देश को सुशासन देने के नाम पर मत मांगे। मोदी ने कहा कि कुशासन ने देश को खोखला कर दिया है। लोगों में निराशा और अविश्वास के भाव हैं, जो आक्रोश को जन्म दे रही है। अब देश को इससे निकालकर सुशासन की तरफ ले जाना होगा।

कई देश हमसे आगे निकल गए, लेकिन हमारी स्थिति बद से बदतर हो गई। इसका कारण है कि हमारे नेताओं ने स्वराज के बाद सुराज की तरफ ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने केवल जोड़-तोड़ की सरकारें चलाई है।

राजनीति में जन सेवा के लिए आर्इ हूं : डा. प्रियंका

राजनीति में जन सेवा के लिए आर्इ हूं : डा. प्रियंका

'मैंने राजनीति में जन सेवा के लिए ही कदम रखा है। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा ध्येय है। कौमी एकता की भावना से छत्तीस कौमों को और अधिक एकजुट रखने का लक्ष्य रहेगा। भाजपा के राज में बाड़मेर का मान सम्मान और अधिक गौरवानिवत होगा। क्षेत्र के लोग स्वाभिमानी व नेक है। इनके विकास के लिए हर दम तत्पर रहूंगी।

यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर शहर में पीपाजी मंदिर के सामने दर्जी समाज की बैठक, कोजाणियों की ढाणी लंगेरा, असाड़ा की बेरी, सर का पार, वार्ड संख्या 4,5,6, डोला डूंगरी सिथत सुथारों की बस्ती, बिसारणिया, प्रतापजी की प्रोल में आयोजित आम जन सभा मेेंं कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नि:षुल्क मुफत दवा योजना में दवा की क्वालिटी अच्छी नहीं है। इससे मरीज परेषान हो रहे है। भाजपा की सरकार आने पर दवा की क्वालिटी अच्छी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार चार वर्ष तक बांटो और राज करो की रणनीति अपनाती रही। अब चुनावी वर्ष में इनको गरीब याद आ गए। मैं कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहती हूं कि इन्होंने चार वर्ष में किन-किन गरीबों को अमीर बना दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की अनदेखी की वजह से रिफाइनरी व रिंग रोड जैसे बड़े प्रोजेक्ट हाथ से निकल गए।

समाजसेवी तनसिंह चौहान ने कहा कि छत्तीस कौम एकजुट रहकर भाजपा के पक्ष में मतदान करें। भाजपा के राज में विकास ही विकास होगा। वसुंधरा राजे इसके लिए कृत संकल्प है। दौरे में डा. प्रियंका के साथ एडवोकेट अमृतलाल जैन, पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री, पूर्व पार्षद जगदीष खत्री, पूर्व पार्षद किषनसिंह राठौड़, टाउराम, सवार्इराम मेघवाल, एडवोकेट गणेष कुमार, रामसिंह बोथिया, बालाराम मूढ, रणवीरसिंह भादू, फकीर उम्मेद अली, जालूराम बेनीवाल, भाजपा युवा नेता अषरफ अली, जवाहरलाल नेहरू, बाछड़ाउ के पूर्व सरपंच मानाराम बेनीवाल, जोगाराम जाखड़, लूणाराम बेनीवाल, पार्षद प्रकाष सर्राफ, पूर्व सरपंच मोबताराम, नीम्बाराम, चिमाराम कड़वासरा, चैनाराम बेनीवाल साथ रहे।

पूर्व पार्षद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की: शहर के वार्ड संख्या 20 के कांग्रेस के पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण खत्री ने गुरूवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ बाड़मेर विधानसभा के प्रत्येक समाज के करीबन 21 जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इनको पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी ने अपने आवास पर माल्यार्पण कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवार्इ।

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली

मतदाता जागरूकता को निकाली मोटरसाइकिल रैली
बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल रैली निकाली गर्इ। इस जागरूकता रैली का आयोजन निर्वाचन विभाग स्वीप, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, नेहरू युवा केन्द्र ,महावीर व्यायामशाला के पावर लिफिटिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम पुरोहित ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए सबको मिलकर प्रयास करना है,कोर्इ भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। मोटरसाइकिल रैली में शामिल युवा मतदाता जागरूकता के संदेश लिए बैनर, पोस्टर लिए हुए चल रहे थे। पोस्टराें के जरिए मतदान जरूरी है, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, एक दिसंबर को आवश्यक रूप से मतदान करें, के नारे लगाते हुए मतदान करने संदेश दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, मोहम्मद जरीफ खान, मोहम्मद आसिफ, रघुवीरसिंह चौधरी, कन्हैयालाल, दीपक जैलिया, सतीश धारू, सवार्इ माली समेत कर्इ लोग उपसिथत थे। युवाआें ने स्टेशन रोड़, कलेक्ट्रेट रोड,़ रायकालोनी, तनसिंह सर्किल, गांधीचौक समेत कर्इ स्थानाें पर मोटरसाइकिल रैली के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।



मतदान दिवस पर नरेगा श्रमिकों को अवैतनिक अवकाश

बाड़मेर। विधानसभा आम चुनाव 2013 के तहत मतदान दिवस 1 दिसंबर 2013 को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकाें का अवैतनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने निर्देश जारी किए है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों पर सभी श्रमिकाें का 1 दिसंबर को आवश्यक रूप से अवैतनिक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए है। इसके स्थान पर आगामी गुरूवार को कार्य दिवस रहेगा।

नरेद्र मोदी को मीडिया ने चढ़ाया है :भूपेंद्र सिंह हुडा

नरेद्र मोदी को मीडिया ने चढ़ाया है :भूपेंद्र सिंह हुडा 

 बाड़मेर -राजस्थान मे विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज बाड़मेर जिले मे कांग्रेस की सबसे महत्वपूर्ण सीट पर कांग्रेस ने अपनी ताकत झोकते हुए आज बायतु मे कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम चौधरी के पक्ष मे हरियाणा के मुख्यमंत्री भुपेद्रसिंह हुड्डा ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर राम के नाम पर राजनिति करने का आरोप लगाते हुए आम जनता से भाजपा के बहकावे मे नही आने की बात कही। 

वीओ-वही अपने आप को राम का पुजारी बताते हुए कहा की भाजपा अब तक यह नही बता पाई की कब तक राम का मंदिर बना पायेगी भाजपा को सिर्फ राम के नाम पर राजनिति करनी है। वही आप कांग्रेस को सत्ता मे लेकर आ जाओ हम वृद्धावस्था पेंशन एक हजार रुपए कराने का वादा करते है और गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री नरेद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की मोदी तीन बार मुख्यमंत्री बने है मगर पेंशन चार सौ रुपए ही है। जब की पेंशन पद्रह सौ रुपए होनी चाहिए। इस सभा मे कांग्रेस के सासंद हरीश चौधरी,जिला प्रमुख मदन कौर,चौहटन प्रत्याशी पदमाराम मेघवाल,गफूर अहमद डॉ.विरेद्र चौधरी सहित कई कांग्रेसी नेता व हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे। वही हरीश चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम चौधरी को जिताने की अपील की और भाजपा द्वारा अफवाहे फैलाई जा रही है उस अफवाहो पर ध्यान नही देने की बात कही।


शादी के तीन साल बाद हुआ पड़पोता!

लंदन। शादी के कुछ ही टाइम बाद घर में पड़पोता आ जाए तो कैसा लगेगा। सुनने में अजीब लगता है ना। यह मामला है इंग्लैंड के हर्टफॉर्डशायर शहर का। केली बेकर यहां अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनके साथ उनके तीन सौतेले बच्चे भी रहते हैं।
2010 में उन्होंने अपने से लगभग दोगुनी उम्र के शख्स से शादी की थी। कैली की उम्र 28 साल है और उनके पति की उम्र है 68 साल। इनके तीन बच्चे हैं जिनका आगे परिवार है। कहने का मतलब शादी के कुछ समय बाद ही इनके पोते के घर बेटा हुआ। कैली ने अपने पति के इस पड़पोते को अपने पड़पोते की तरह ही गले लगाया। केली और बॉब के नौ पोते-पोतियां और पड़पोते हैं।

जयपुरी रजाई के लिए अब्दुल रहुफ पुरस्कृत

नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों का प्रदर्शन करने वाले जयपुर के अब्दुल रहुफ को वर्ष 2013 के उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ युवा उद्यमी का अवार्ड प्रदान किया गया है। भारतीय व्यापार संवर्द्घन प्राधिकरण (आईटीपीओ) के सभागृह में आयोजित एक समारोह में रहुफ को यह सम्मान प्रदान किया गया।
राजस्थान मंडप में जयपुरी रजाईयों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया और हल्के वजन और गर्म मिजाज की खासियत के लिए जयपुरी रजाईयों की सराहना की गई। पुरस्कार सम्मान मिलने के बाद अब्दुल रहुफ ने बताया कि जयपुरी रजाईयॉं बनाना उनका वंशानुगत व्यवसाय है जिसे वे पिछली कई पीढियों से करते आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वे सर्दी के मौसम में घरेलू उपयोग में आने वाले सभी प्रकार के टेक्सटाईल उत्पादों को बनाते हैं, लेकिन रजाई बनाने में उन्हें विशेष योग्यता प्राप्त है। रहूफ ने बताया कि जयपुरी रजाई बनाने की इस विशेष कला के लिए उनके पिता को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि ग्राहकों को हमारे उत्पादनों से अधिकतम संतुष्टि प्राप्त हो।

वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस: मोदी

पोकरण/जैसलमेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने केन्द्र सरकार पर पाकिस्तान से डरने और सैनिकों के मकान हड़पने तथा लोगों को बांट कर राज करने की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस देश की रक्षा, रोजगार, विकास और शिक्षा नहीं दिला सकती है।

मोदी शुक्रवार को यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति के चलते जात पात के बीच झगडे करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है लेकिन हम देश को लूटने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से भेजे गए एक रूपए में से मात्र 15 पैसे ही गरीब तक पहुंचते थे और देश जानती है कि रूपए को घिसने वाला पंजा कौन सा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि देश को स्वाधीनता दिलाने के साथ ही इस पार्टी का काम पूरा हो गया है और अब इसे बिखेर देना चाहिए अत: कांग्रेस को नेस्तनाबूद करना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों के सिर काट कर ले जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को जयपुर में बिरयाानी परोस कर कांग्रेस ने सीमा प्रहरियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पाकिस्तान से डरती है इसलिए सैनिकों का सिर काटने के बाद भी पाकिस्तान का नाम नही लेती लेकिन इस मुद्दे पर सेना को भी सफाई देनी पडी।

पोकरण गुजरात में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल कच्छ और भरूच जिले में 12 साल पहले आए भूकम्प में सब कुछ तवाह हो गया था लेकिन दोनों ही जिले देश में विकास में आगे हैं। इसी तरह पतंग व्यवसाय से जुडे मुसलमान समुदाय के लोग भी खूब पैसा कमा रहे हैं।

राजस्थान की चर्चा करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने दस लाखलोगों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यहां के नौजवानों को अपने बूढे मां बाप को छोड कर रोजगार के लिए सूरत जाना पड़ता है। मोदी ने आरोप लगाया कि सीमावर्ती क्षेत्र में भूमिहीनों को कृषि भूमि आबंटित करने के लिए एक लाख फार्म भरवाए थे लेकिन जमीन मिलना तो दूर फाइलें ही गुम हो गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में फाइलें राजस्थान ही नही दिल्ली में भी गुम होती हैं अत: इस बार सरकार ही गुम हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा के सत्ता में आने के बाद 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी और देश तेजी से विकास करेगा।

पोकरण देश में भाजपा की आंधी, कांग्रेस का बचना मुश्किल : मोदी

पोकरण। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाकि देश में भाजपा की आंधी चल रही है। इस आंधी में कांग्रेस को बचना मुश्किल है। मोदी ने एनडीए सरकार के समय किए गए परमाणु परीक्षण को भी याद किया।

पोकरण देश की शक्ति भूमि
उन्होंने कहाकि पोकरण देश की शक्ति भूमि है। अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने यहां परमाणु परीक्षण किया। अमरीका जैसे बड़े-बड़े देशों ने परीक्षण नहीं करने को कहा। आर्थिक प्रतिबंध लगाकर डराने का प्रयास किया। लेकिन वे डरे नहीं। वहीं केन्द्र की कांग्रेस सरकार छोटी-छोटी बातों में विदेशों से मदद मांगती है।

देश में भाजपा की लहर
मोदी ने कहाकि देश में इस समय भाजपा की आंधी चल रही है। भाजपा की ऎसी आंधी पहले कभी नहीं देखी। इस आंधी में कांग्रेस का बचना मुश्किल है। कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के लिए ये आंधी देश के कोने-कोने में पहुंचेगी।