रविवार, 24 नवंबर 2013

मानवेन्द्र सिंह का सरहदी क्षेत्र में परचम ,सरहद पार पर गूंजा नमो नमो












मानवेन्द्र सिंह का सरहदी क्षेत्र में परचम


लोगो का हुजूम उमड़ा ,सरहद पार पर गूंजा नमो नमो



बाड़मेर पाकिस्तान सर सटे बाड़मेर जिले के गडरा क्षेत्र में शिव से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने अपनी लोक प्रियता से परचम लहर दिया। उनकी सरहदी गाँवों में आयोजि जन सभाओ में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगो ने मानवेन्द्र ,वसुंधरा और मोदी के समर्थन में जोरदार नारे लगा कर तीन किलो मीटर दूर पाकिस्तान को सचेत कर दिया


मानवेन्द्र सिंह ने आज गडरा ,तामलोर ,जसिंधर भुनी ,जैसिंधर स्टेसन ,तिरमोही ,नौपत ,भुनी ,खड़ीं ,मालाना सहित दर्जन भर गाँवों का दौरा कर जन सभाओ का आयोजन किया ,गदरा में आयोजित जन सभाओ में छतीस कॉम के लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा लोग घरो कि छतो पर बैठकर मानवेन्द्र सिंह को देखने कि उत्सुकता को रोक नहीं पाये ,मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य गडरा रोड तक इंदिरा गांधी लिफ्ट केनाल का पानी लाना और रामसर तक नर्मदा पानी लाना ताकि सदियो से पेयजल संकट से जूझ रही जनता को निजात मिले। उन्होंने कहा कि शिव में इंदिरा गांधी नहर और नर्मदा का संगम उनका लक्ष्य हें ,इसके लिए भाजपा कि राज्य और केंद्र में सरकार आना जरुरी हें ,एक दिसंबर को इस उत्साह से मतदान भाजपा के पक्ष में करे ,उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्र का जीवन बहुत कठिन हें ,उन्होंने कहा कि मेरा जीवन आपकी सेवा और विकास के लिए हें ,उन्होंने कहा कि थार एक्सप्रेस का बाड़मेर में ठहराव ,नेशनल हाई वे के नियमो में बदलाव करना भी उनकी प्राथमिकता हें ,बाड़मेर के अल्पसंखयको सहित अन्य शरणार्थी परिवारो को इसका लाभ मिले।


इस अवसर पर मौलाना अलाना शाह ,मुराद अली मेहर ,हरी सिंह सोढा पूर्व विधायक ,दशरथ मेघवाल ,हिन्दू सिंह सोढा ,जुगत सिंह सोढा ,सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ थे। मानवेन्द्र सिंह कि सभाओ में लोगो का उत्साह छलक रहा था ,सभाओ में वसुंधरा राजे और नरेंन्द्र मोदी के जोर दार नारे लग रहे थे ,बाड़मेर जिले के अंतिम गाँव अकली में भी मानवेंद्र का जोरदार स्वागत हुआ। मुनाबाव ,सजनानी ,पिथाकर आदि छोटे छोटे गाँवो में मानवेन्द्र ने आम जन से संपर्क कर भाजपा को जितने कि अपील कि।

सहेली की मां ने कराया छात्रा का गैंगरेप

रेवाड़ी। छह लोगों ने एक स्कूली छात्रा को न सिर्फ गैंगरेप का शिकार बनाया बल्कि उसके अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। फोटो सार्जनिक कर देने की धमकी देकर वे उसे बार-बार बुलाते और सेक्स के लिए मजबूर करते।
यह सब घटित हुआ सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार इस सारे घटनाक्रम में आरोपियों के साथ उसकी सहेली की मां शामिल थी। पीडित छात्रा अकसर अपनी सहेली के घर आती-जाती थी। सहेली के घर पर ही उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। इसके बाद जब भी वह स्कूल जाने के लिए निकलती उसे धमकी देकर आरोपी सहेली के घर पर ही बुला लेते तथा दुराचार करते।

मामले का खुलासा तब हुआ जब वह दो सप्ताह तक स्कूल पहुंची। स्कूल संचालक ने छात्रा के अभिभावकों से छात्रा के स्कूल न आने का कारण पूछा। अभिभावकों को तब पता चला कि उनकी बेटी को कुछ लोगों ने अपने जाल में फांस रखा है। शुक्रवार को इस मामले में छात्रा की सहेली की मां और छह अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसी दिए धारूहेडा की महेश्वरी कॉलोनी में रहने वाली छात्रा की सहेली की मां मीना तथा गोयल कॉलोनी निवासी महेश उर्फ सुंडा को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के अन्य आरोपी गोयल कॉलोनी निवासी राहुल, मोहन, प्रदीप, मामचंद तथा निरंजन कॉलोनी निवासी रोहित फरार है।

धारूहेड़ा थाना पुलिस के अनुसार सहेली के घर पर ही सबसे पहले छात्रा के साथ आरोपियों ने दुरूकर्म किया और कुछ फोटो खींच लिए। फोटो के जरिए ही छात्रा को ब्लैकमेल किया जा रहा था। इस मामले के फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

थार कि राजनीती में युवाओ और बुजुर्गो का घालमेल

थार कि राजनीती में युवाओ और बुजुर्गो का घालमेल 


बाड़मेर। थार की राजनीति में बुढ़ापा और जवानी दोनों ही इस बार मैदान में उतरी है। बुढ़ापा दुहाई दे रहा है कि आखिरी चुनाव है, इस बार लाज रख लेना। जवान प्रत्याशी जोश के साथ यह कहते नजर आ रहे है कि बुढ़ापे को नकारकर नई पीढ़ी को आने दो। उम्र के ये दोनों पड़ाव अपने-अपने अंदाज में जुटे है।

कांग्रेस से शिव प्रत्याशी अमीन खां 72, बायतु से कर्नल सोनाराम चौधरी 67, बाड़मेर से मेवाराम 60 और गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी 66 साल के हो गए है। इनमें से अधिकांश की मतदाताओं से यही इल्तजा है कि उनकी उम्र हो गई, अब आखिरी चुनाव है बेड़ा पार लगा दीजौ सा। भाजपा से गुड़ामालानी से लादूराम विश्नोई,चौहटन से तरूणराय कागा व पचपदरा से अमराराम चौधरी 70 की उम्र के हो गए हैं।

जवान प्रत्याशी जोश में
शिव से भाजपा से मानवेन्द्रसिंह 50, हमीरसिंह 55, कैलाश चौधरी 30 व प्रियंका चौधरी 40 की उम्र की है। कांग्रेस से महंत निर्मलदास 47, मदन प्रजापत 37, पदमाराम भी साठ से कम उम्र के है। ऎसे मे इन प्रत्याशियों के प्रचार -प्रसार में जोश है।

अंदाज जुदा
गुड़ामालानी के लादूराम विश्नोई उम्रदराज जरूर हैं, लेकिन उनके प्रचार-प्रसार का पूरा तरीका हाइटेक है। हमेशा अपडेट रहने के साथ ही वे सोश्यल मीडिया का भी उपयोग कर रहे हैं।

हाइटेक पर देसी
शिव प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह की पढ़ाई विदेश में हुई है। पत्रकारिता, सेना और राजनीति तीनों क्षेत्र से जुड़े होने के बावजूद वे अपने क्षेत्र में सोश्यल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रहे है। परंपरागत वेशभूषा में रहने के साथ मारवाड़ी में भाषण दे रहे हैं।

दिमाग दो उम्रदराजों का
बाड़मेर में भाजपा में दो उम्रदराज नेताओं का दिमाग प्रत्याशियों के पीछे काम कर रहा है। बाड़मेर में प्रियंका चौधरी के दादा गंगाराम चौधरी व शिव में भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र के पिता जसवंतसिंह अपने तुजुर्बे का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कमान युवा को
कांग्रेस ने बाड़मेर क्षेत्र की कमान युवा सांसद हरीश चौधरी को दे रखी है, जो पूरी रणनीति पर समग्र ध्यान रख रहे है। भाजपा ने बाड़मेर जैसलमेर की कमान शिव प्रत्याशी मानवेन्द्र को सौंपी है।

विधानसभा क्षेत्र बायतु

कैलाश चौधरी भाजपा

आयु : 30 वर्ष
शिक्षा : बीए
पेशा: किसान
संतान : दो
पुलिस केस: बालोतरा हिस्ट्रीशीटर
राजनीति में अनुभव: दलीय राजनीति दस वर्ष

राजनीतिक कॅरियर: वर्तमान में जिला संगठन में महामंत्री। 2008 में बायतु से चुनाव लड़ा और हारे।
परिवार में कोई राजनीति में है/रहे हैं: पिता भाजपा संगठन से जुड़े हुए है
पिछले पांच साल अधिकतर कहां रहे: क्षेत्र में ही रहे
पार्टी के प्रति वफादारी : वफादार

क्या हैं जनता से वादे
बायतु में महाविद्यालय
क्षेत्र को नहरी पानी
ओद्यौगिक विकास करवाना
रिक्त पद व मूलभूत सुविधा

कर्नल सोनाराम कांग्रेस

आयु : 68 वर्ष
शिक्षा : बीई
पेशा: सेना से सेवानिवृत

संतान : एक बेटा
पुलिस केस: पारिवारिक संपत्ति विवाद
राजनीति में अनुभव: सत्रह साल से दलीय राजनीति में
राजनीतिक कॅरियर: वर्तमान में बायतु के विधायक। 1996, 1998 व 1999 में बाड़मेर सांसद रहे।
परिवार में कोई राजनीति में है/रहे हैं: पुत्र रमन चौधरी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व युवाध्यक्ष और वर्तमान में राजनीति में सक्रिय
पिछले पांच साल अधिकतर कहां रहे: क्षेत्र में ही रहे
पार्टी के प्रति वफादारी : वफादार

क्या हैं जनता से वादे
ओद्यौगिक विकास
किसानों की समस्या समाधान
गांव गांव में नहरी पानी
çचिकित्सा, शिक्षा की सुविधाएं



Next Story

14.16 लाख मतदाता कर सकेंगे मतदान

14.16 लाख मतदाता कर सकेंगे मतदान


बाडमेर। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया है। सूची के अनुसार जिले की सातों विधानसभा सीटों से 14 लाख 16 हजार से ज्यादा मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सर्वाधिक मतदाता चौहटन विधानसभा क्षेत्र में है जबकि कम मतदाता बायतु से है।

1 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर जिले के मतदाताओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। जिले में 1416 153 मतदाता है जिसमें से पुरूष्ा मतदाता 754649 हैं जबकि महिला मतदाता 661504 है। विधानसभा क्षेत्र चौहटन में 222358 मतदाता है जिसमें से पुरूष्ा मतदाता 118369 और महिला मतदाता 103989 हैं। शिव में 221218 मतदाता है। पुरूष्ा मतदाता 118142 व महिला मतदाता 103076, सिवाना में 204897 मतदाताओं में से 109918 पुरूष तथा 94979 महिला मतदाता है।

बाड़मेर में कुल मतदाता 201238 है। 107435 पुरूष व 93803 महिला मतदाता है। गुड़ामालानी में 191384 मतदाता है जिसमें से पुरूष मतदाता 101327 व महिला मतदाता 90057, पचपदरा में 191268 मतदाता है जिसमें से 101624 पुरूष्ा व 89644 महिला मतदाता है। बायतु में 183790 मतदाता है जिसमें पुरूष मतदाता 97834 व 85956 महिला मतदाता है।

कर्मचारी मतदाता 1118
जिले में कर्मचारी मतदाताओं की तादाद 1118 है। इसमें से 354 महिला मतदाता और 764 पुरूष कर्मचारी मतदाता है। बायतु और बाड़मेर में ढाई सौ अधिक कर्मचारी मतदाता है जबकि सिवाना व गुड़ामालानी में क्रमश: 87 व 85 कर्मचारी मतदाता है।

एनआरआई शून्य
जिले में एक भी मतदाता अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) नहीं है। यह बात अलग है कि जिले के कई गांवों के हजारों लोग खाड़ी देशों सहित अन्य देशों में रोजगार प्राप्त कर रहे है। सालों गुजारने के बावजूद वे आज भी भारतीय ही है। ऎसे में एनआरआई मतदाता एक भी नहीं है।



चौहटन विधानसभा क्षेत्र पसीने आ रहे हें कांग्रेस को इस बार

चौहटन विधानसभा क्षेत्र चुनावी रणक्षेत्र से

पसीने आ रहे हें कांग्रेस को इस बार 



बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी विधानसभा क्षेत्र चौहटन में इस बार कडा मुकाबला दिख रहा हें। गत बार बड़ी जीत के साथ विधायक बने पदमाराम मेघवाल के पसीने छूट रहे हें भाजपा के तरुण कागा का सामना करने में।

चौहटन विधान सभा क्षेत्र में जाट ,मुस्लिम और मेघवाल जाति के मतदाताओ कि संख्या सर्वाधिक हें ,यह तीनो परम्परागत रूप से कांग्रेस के मत मने जाते रहे हें ,चौहटन में गत चुनावो में परिसीमन के बाद पहली बार अनुसूचित जाती के लिए आरक्षित इस सीट पर कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल ने भाजपा के तरुण कागा को बहुत बड़े अंतर से एक तरफ़ मुकाबले में हराया था ,पदमाराम को चौहटन कि राजनीती के गौड फतर अब्दुल हादी परिवार का आशीर्वाद प्राप्त था उन्हें लोगो ने हाथो हाथ लिया और विधायक बना दिया। इस बार कांग्रेस ने उन पर फिर दांव खेला हें तो भाजपा ने गत चुनावो में हरे प्रत्यासी तरुण कागा को चुनाव मैदान में उतरा हें ,पांच साल विधायक रहते हुए पदमाराम मेघवाल के खाते में कोई ख़ास विकास कार्य नहीं हें ,उनकी छवि हादी परिवार के रबर स्टम्प कि रही ,उनके प्रति लोगो में कोई ख़ास उत्साह नहीं रहा ,तरुण कागा पहले पाक शरणार्थी हें जिन्हे भाजपा ने टिकट दिया ,तरुण कागा गत दो चुनाव हार चुके हें एक बार निर्दलीय तो दूसरी बार भाजपा से ,मगर इस बार तरुण कागा को देश भर में चल रही नरेंन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे कि हवा का लाभ मिला हें ,साथ ही कांग्रेस के परम्परागत मुस्लिम ,जाट और मेघवाल वोटो में बड़ी ,सेंधमारी कि तरुण कागा के पक्ष में अन्य जटिया लामबंद होने से सीधे सीधे फायदा मिल रहा हें ,तरुण कागा मिलनसार ,सामान्य परिवार से होने के कारन उन्हें जनता का समर्थन मिल रहा हें ,चौहटन में हमेशा निर्णायक रहे जाट समाज के उनके पक्ष में ध्रुवीकरण से भी पदमाराम के पसीने छूट रहे हें।


चौहटन में हादी परिवार कि अच्छी पकड़ हें मगर उनका इस बार चुनावो में ज्यादा सक्रीय ना होना कांग्रेस को सीधे सीधे नुकसान कि और धकेल रहा हें ,इस क्षेत्र में सुराज यात्रा के दौरान वसुंधरा राजे को जोरदार समर्थन मिला था। इसके बाद पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने चौहटन में कागा के पक्ष में सभा ली ,मगर कांग्रेस कि और से अभी तक कोई बड़ी सभा किसी स्तरीय नेता कि नहीं हुई ,चूँकि यह क्षेत्र गुजरात के कच्छ जिले से लगता हें गुजरात कि संस्कृति का सीधा प्रभाव हें तो यहाँ के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से भी क्षेत्र के लोग प्रभावित हें ,नमो का असर ठेठ अंतिम गांव तक साफ़ झलक रहा हें। जो कांग्रेस के लिए खतरे कि घंटी हें।


मुद्दो पर कोई बात नहीं भाजपा कांग्रेस चुनावी जंग में स्थानीय मुद्दो को भुला बेठी हें ,चौहटन में पेयजल संकट ,हस्तशिल्प बिक्री केंद्र ,बाखासर में नमक उत्पादन ,सड़क ,पानी ,बिजली ,कि उपलब्धता मुख्य मुद्दे हें जिनसे जनता त्रस्त हें। पांच साल पहले कांग्रेस भाजपा ने इन्ही मुद्दो पर चुनाव लड़ा था इन बार मुद्दे गौण हो गए।

--

शनिवार, 23 नवंबर 2013

प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल शिव क्षेत्र दो दिवसीय दौरे पर

प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल शिव क्षेत्र दो दिवसीय दौरे पर

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अर्जुन मेघवाल शिव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में 26 व 27 नवम्बर को
दो दिवसीय दोरे पर रहेंगे। इस दौरान शिव क्षेत्र मे विभ्भिन सभाए व जनसम्पर्क करेंगे।


कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क


भारतीय जनता पार्टी प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के समर्थन में शिव विधानसभा क्षेत्र के बिजड़ाड़ क्षेत्र के सोभाला, बिढांली, बिजयराली, सेलाऊ, आदि क्षेत्र में ईशराराम हूडा हमीरसिंह सेवाराम भी करणाराम भाभूं अखाराम ने जनसंर्पक किया। भलाराम पूर्व सरंपच विरमाराम डउकिया देवीचंद मेघवाल ने सेलाउ भभूते की ढाणी राणजी की गफन हुरो को तला आदि क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनाने की अपील की।


हरसाणी क्षेत्र के ताणू व गिराब क्षेत्र में चैन सिंह जामतसिंह, कुपंसिंह सकतसिंह ने भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में प्रचार किया।

भाजपा के पूर्व नेता हरीसिंह सोढा ने रामसर व गडरा क्षेत्र के विभ्भिन गांवो मे अपने समर्थको के साथ भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनाने की अपील कि वह कहा कि इस क्षेत्र की समस्याओं का समाधान ही भाजपा की प्रथम प्राथमिकता रहेेगी। दशरत मेघवाल ( प्र. अ. ज.) ने अनूसूचित जनजाती के लोगो से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के लिए गडरा रोड़ व बिजरार में समर्थन जूटाया। तेदाराम सूथार अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भेराराम सुथार, बाबूलाल डेडाणा, करणारामजी गडरा गेमरजी सुथार समाज के मोजूद लोगो ने सुथार समाज के हरसाणी, गिराब, जेसिन्धर क्षेत्र का दोरा कर कमल के फुल के लिए वोट मांगे। शिव मण्डल महामंत्री किशन तामलोरीया किशनजी सुधराई, छागनजी चांडक लीलमा ने रावतसर खानीयानी उतरबा लीलमा गडरारोड़ क्षेत्र मे भाजपा प्रत्यासी के लिए डोर टू डोर जाकर विजयी बनाने के लिए अपिल कि।

पूर्व प्रधान अमानत ने मांगे मानवेन्द्र के लिए शिव में वोट

पूर्व प्रधान अमानत ने मांगे मानवेन्द्र के लिए शिव में वोट

शिव
पूर्व प्रधान अमानज पुर्व विधायक जालमसिंह कि धर्म पत्नि सूमन कंवर आज सुशिला मेहता, द्रोप्दी शर्मा मानवेन्द्र सिंह की धर्म पत्नि चित्राजी माता कवंर श्री शीतल कंवर के नेतृत्व में भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के लिए अपने सम्बोधन में चित्रांिसह ने कहा कि इस क्षेत्र की मुख्य समस्या पिने का पानी इसके समाधान के लिए पूरा पर्यास रहेगा। पूर्व जालमसिंह की पत्नि सूमन कंवर ने कहा कि भ्रष्ट कांग्रेस का शासन हटाना है। शिव क्षेत्र से मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनाकर । राजस्थान की वसुन्धरा को मंत्री बनाना है। अतः आप से निवेदन है कि कमल के फुल पर 1 तारीख को बटनदबावें।
सुशिला मेहता ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पाटी्र है जो सुराज ला सकती है तथा भाजपा से ही ग्रामीण विकास संभव है। आप सभी से निवेदन है कि भाजपा प्रत्यासी श्री मानवेन्द्रसिंह को विजयी बनावें। इन महिला नेताओं ने युवा नेता रघुवीर सिंह, छुगंिसह व पदमाराम मेघवाल के साथ ग्रामीण क्षेत्र देरासर, हाथमा, आटा, सियाणी भद्रु, इन्दा्रई होली पत्रो की बस्ती डेडाणा क्षेत्र के ग्रामीण जनो से सिधा जन संपर्क कर भाजपा नेता मानवेन्द्रसिंह का विजयी बनाने की अपील की।


अल्पसंख्यक नेताओं ने मानवेन्द्र के पक्ष में शिव क्षेत्र में किया जनसंपर्क
शिवक्षेत्र के भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्रसिंह के लिए दिनू फकीर, मुराद अली मेहर के नेतृत्व मंे हाजी हसन, उसमान ,मोहम्द मूजा, इमाम जोरानाडा, के साथ कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेकना। कांग्रेस ने मूसलमानो का शोषण किया। कांग्रेस ने हमेशा मुसलीम विरोधी है ऐसी सरकार को उखाड़ कर भाजपा की सरकार लानी है आपसभी 1 तारीख को कमल के फुल पर बटन दबाकर विजयी बनावें । अल्पसंख्यको की सूरक्षा व उन्नती हो सकें। इन नेताओं ने लूणी ग्रामीण क्षेत्र भूण, मत्रो कीढाणी आरंग धारवी उण्डू के ग्रामीण क्षेत्र में विकास किया।

रूपाराम ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ किया जनसम्पर्क’’

रूपाराम ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ किया जनसम्पर्क’’


जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार श्री रूपाराम जन सम्पर्क के दौरान आज फिर भारी उत्साह देखने को मिला। आज अपने जनसम्पर्क की शुरूआत बरमसर से करते हुये चैधरिया, काठोड़ी, खिंवसर, मन्धा, खिंया, कबीर बस्ती, नगा, पारेवर, लीला पारेवर, मोकला, भादासर, लाणेला एवं रूपसी आदि गांवो, एवं इनसे लगती ढाणियो में जनसम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोष एवं खुषी की लहर छाई हुई थी। अब तक काग्रेस प्रत्याषी ने 126 गांव एवं 145 से ज्यादा ढाणियों में जनसम्पर्क पुरा कर लिया है। कांगे्रस प्रत्याषी के साथ पूर्व विधायक श्री गोरधन कल्ला, यूआईटी चैयनमेन श्री उम्मेदसिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री दिनेष पाल सिंह तेजमालता, प्रधान श्री मूलाराम चैधरी, पूर्व प्रधान श्री नागेषी, श्री राणजी चैधरी, श्री चन्दन सिंह पुरोहित, श्री रूपचन्द सोनी, श्री गोविन्द सिंह सोढ़ा, श्री धुड़ारामजी एवं श्री देषलारामजी आदि मुख्य पदाधिकारी थे। श्री रूपाराम की जन सम्पर्क में पर भीड साथ इन ग्रामों के स्थानीय कार्यकर्ताआंे का हूजूम था। गांवो में महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर कांगे्रस प्रत्याषी का स्वागत किया।

अमिन खान ने किया सघन दौरा। । कई सभाओ को किया सम्बोधित .कर्नल अमिन का करेंगे परचार

अमिन खान ने किया सघन दौरा। । कई सभाओ को किया सम्बोधित .कर्नल अमिन का करेंगे परचार 


बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी अमिन खान ने शनिवार को गगरिया ,देरासर ,हाथमा सहित दर्जन भर गाँवो का दौरा कर जन संपर्क सभाओ को सम्बोधित किया ,कई जगह उनका स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाहे फैलाने वाली पार्टी हें उस पर विश्वास न करे। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुस्लिमो को बरगला रहे हेह लोग उनके झांसे में ना आये ,अमिन खान के साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता थे


कर्नल अमिन का करेंगे परचार


बायतु विधायक और प्रत्यासी कर्नल सोनाराम चौधरी रविवार को अमिन खान के समर्थन में कई गाँवो में सभाओ को सम्बोधित करेंगे

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो युवको कि दरदनाक मौत

बाड़मेर सड़क दुर्घटना में दो युवको कि दरदनाक मौत

बाड़मेर बाड़मेर जिले के नागाणा थाना क्षेत्र में मोटर बाइक और ट्रेक्टर कि टक्कर में बाइक सवार दो युवको कि दरदनाक मौत हो गयी। सूत्रानुसार नागाणा थाना क्षेत्र में दो युवक मोटर बाइक पर बाड़मेर कि और आ ट्रेक्टर और टक्कर मार , भीषण टक्कर में दोनों युवको कि मौत हो गयी ,युवको कि पहचान गणेश मेघवाल निवासी महाबार और रमेश मेघवाल भीमड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी हें।

तीन साल तक आईएएस लूटता रहा अस्मत

नई दिल्ली। उत्तराखंड की रहने वाली एक युवती ने आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक सीनियर आईएएस बीते तीन साल से उसका यौन शोषण कर रहा था। युवती ने शनिवार को पांडव नगर थाने में दी गई शिकायत में कहा है कि उत्तराखंड में तैनात एक आईएएस अफसर ने उसकी अश्लील वीडियो सीडी भी बनाई और इसी सीडी को सबके सामने लाने के नाम पर उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
26 वर्षीय पीडित युवती ने बताया कि जब भी उसका विरोध करती तो वह कहता कि अगर शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी तो उस सीडी को इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। कई बार उसने जान से मारने की धमकी भी दी। मजबूरन वह उसकी हर बात को मानती रही। मौका देख कर वह उसके चंगुल से बचकर निकली और दिल्ली पहुंची। यहां आकर उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की हिम्मत जुटाई।

पीडिता ने बताया कि लगतार उसका शारीरिक उत्पीडन होता रहा, वह बोलता था कि मेरी शिकायत किससे करेगी। मैं बड़ा अफसर हूं तूझे सारी उमर जेल में सड़वा दूंगा। बीते रविवार को उसने मुझे अगवा करने का प्रयास भी किया। चूंकि उस समय वहां आस पास काफी पुलिस थी इसलिए वह ऎसा नहीं कर पाया। फिर बड़ी मुश्किल से वहां से बच कर निकली।

पांडव नगर थाना पुलिस ने केस की जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला अब उत्तराखंड ट्रांसफर किया जाएगा।

जयपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

जयपुर। जयपुर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। प्रताप नगर और सांगानेर थाना पुलिस ने सांगानेर एसीपी के नेतृत्व में अलग-अलग कार्रवाई कर कुल चार युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में एक महिला सहित तीन लोग दलाल हैं। जबकि जयपुर शहर में बाहर से वेश्यावृत्ती के लिए लड़कियां लाकर छोटे दलालों को सुपुर्द करने वाला कुख्यात दलाल फरार हो गया। पुलिस उसको तलाश रही है।

गेस्ट हाउस में पहुंचते ही पकड़ा
प्रताप नगर सेक्टर आठ स्थित खंडेलवाल गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ती के लिए युवती लेकर पहुंचे दलाल को पुलिस ने दबोचा लिया। यहां गिरफ्तार दलाल संजय सैनी (21) कोटपुतली हाल वाटिका निवासी है।

जबकि सपना विश्वास (19) कलकत्ता निवासी है। पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि वह तो रामविलास नाम के व्यक्ति के लिए प्रति माह दस हजार रूपए में काम करता है। रामविलास फोन कर लड़की को उसको साथ भेजता है।

वेश्यावृत्ती के बाद रामविलास के कहने पर लड़की को दूसरी जगह छोड़ता है। वह राजस्थान से बाहर की एक लड़की को पांच दिन के 8 हजार रूपए में लेकर आता है और एक ग्राहक से पांच हजार रूपए वसूलता है। रामविलास कहां रहता है किसी को पता नहीं है। उसने करीब 50-60 लड़कियां विभिन्न दलालों को लाकर दी है।

यहां भी कुख्यात दलाल ने भेजी लड़की
पुलिस ने बताया कि सांगानेर स्थित मारूति नगर में शुक्रवार रात को वेश्यावृत्ती के मामले में दलाल दम्पत्ती प्रीति (38) उसका पति रामलाल मीणा (30) और वेश्यावृत्ती के लिए बुलाई गई कलकत्ता निवासी सीमा (21), दिल्ली निवासी आसा (20) और ग्राहक विजनौर निवासी खालीद व उत्तर प्रदेश निवासी मो. उमर को गिरफ्तार किया।

दोनों ग्राहक जयपुर में मछली बेचने का काम करते हैं। कुख्यात दलाल रामविलास ने ही दम्पत्ती को युवतियां लाकर दी थीं, दम्पत्ती अपने ही घर में वेश्यावृत्ती कराते थे। पुलिस ने बताया कि प्रीति पंजाबी ने अपने से करीब आठ साल छोटी उम्र के रामलाल से लवमैरिज की थी।

अपना वोट उसे दो जो आपको विकास की मुख्य धारा से जोड़ सके: डा मृदुरेखा

अपना वोट उसे दो जो आपको विकास की मुख्य धारा से जोड़ सके: 

डा मृदुरेखा


बाड़मेर।जनता के वोट से जो नेता जीतता हैं उसकी जिम्मेदारी होती हैं कि वह पांच साल तक जनता के सुख दुख में साथ रहे और आपको विकास से जोड़ने के लिए सेतू का काम करे। आम आदमी वोट इस उम्मीद से देते हैं कि विकास से जुड़ सके । मगर आपका चुना हुआ जनप्रतिनिधि जीतने के बाद आपको ही भूल जाता हैं , क्या यही हैं आपकी वोट की कीमत। आप जिसे वोट दे रहे वह स्थानीय होना चाहिए ना कि कोई और। इसलिए आप जब मतदान केंद्र पर जाए तब अपना वोट सोच समझ कर उसे दे जो आपको विकास से जोड़ने में रूचि रखता हो। क्योंकि आपका सही वोट सही जनप्रतिनिधि को चुनकर सदन में भेेजेगा, और वही आपको विकास की मुख्य धारा से जोड़ सकता हैं। मै आपसे यही अपील कर रही हूं कि आप इस बार अपना वोट आरी के निषान पर देकर मुझे विजयी बनाए। यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही ।
षनिवार की रोज जसदेर तालाब जोगी बस्ती, लंगेरा, मकाणियों की ढ़ाणी लंगेरा, कुर्जा फांटा, महाबार, झेरड़ी नाडी, सोलंकियों की ढ़ाणी, मीठड़ा, गरल ओपनवेल, गरल, रामपुरा, रामदेवजी का मंदिर सहित दर्जनभर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसभाएं कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जहां स्थानीय मतदाताओं से रूबरू होते हुए डाॅ मृदुरेखा ने मतदान के दिन आरी के निषान पर सर्वाधिक मतदान कर जीत दिलाने का आहवान किया। 
जनसभाओं के दौरान खुमानसिंह राजपुरोहीत लंगेरा, हिन्दुसिंह कुर्जाफांटा, डालुराम, भीमसिंह, किषनसिंह, भीमसिंह महाबार, प्रतापसिंह मीठड़ा, भेरपुरी, नरसीराम महाबार गरल, विषनाराम, डुंगराराम नाई, भेराराम, रायमलराम महाबार सहित सेकड़ों की तादात में लोग मौजूद रहे।

छात्रषक्ति से मांगा सहयोग: 

घर की चैखट से निकलकर षिक्षा के मन्दिर में अपना भविश्य सुधारने के लिए कौसो दूर का सफर तय करने वाली छात्रषक्ति से सनावड़ा के पास राजमार्ग पर रूबरू होते हुए डाॅ मृदुरेखा ने कहा कि एक छात्र को षिक्षित होने के साथ साथ देष की राजनीति का भी ज्ञान हासिल करना चाहिए। क्योंकि परिवारवाद की भंेट चढ़ रही राजनीति को अगर रोका नहीं गया तो भविश्य में इस छात्रषक्ति को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। छात्रषक्ति अपने गांव ढ़ाणी में यह संदेष पहूंचाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं कि जिसे वोट दिया जा रहा हैं वह व्यक्ति जीत के बाद जनसेवा करेगा भी या नही ? डाॅ मृदुरेखा ने छात्रषक्ति से आहवान किया कि वह इस बार अपने परिजनों को आरी के निषान पर मतदान करने का कारण भी समझाए और अपने भविश्य को परिवारवाद की राजनीति के भेंट चढ़ने से बचाए। छात्रषक्ति ने भी डाॅ मृदुरेखा को आष्वस्त किया कि वे अपने परिवार के साथ साथ सहपाठीयों से को भी समझाएंगे कि परिवारवाद की राजनीति से बचे व सेवाभावी डाॅ मृदुरेखा को अपना वोट देकर जिताए। 

महिला दल ने मांगे विकास के लिए वोट:

चुनावी प्रचार को परवान चढ़ाने में महिला समर्थक इन दिनों अहम भूमिका निभा रही हैं। डाॅ मृदुरेखा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही महिला दल की महिलाओं ने घर घर जाकर महिला मतदाताओं को आरी के निषान पर बटन दबाकर डाॅ मृदुरेखा के पक्ष में सर्वाधिक मतदान करने की अपील की। इस दौरान पर्चे बांट कर निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी के चुनाव चिन्ह की जानकारी दी। महिला दल ने इस दौरान युवावर्ग से बात करते हुए कहा कि खासकर बुजुर्ग मतदाताओं से बात करते हुए कहा कि आपका एक एक वोट बेषकिमती हैं ।

आरी पर मतदान का संदेष दे रहा चुनाव रथ:

निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चोधरी के चुनावी प्रचार के लिए इन दिनों चुनाव प्रचार रथ दिन भर षहरी व ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर आरी के निषान पर मतदान करने का संदेष देते हुए डाॅ मृदुरेखा को सर्वाधिक मतों से जीताने की अपील कर रहा हैं। रथ प्रमुख हेमंत भाटी अपने साथीयों के साथ सवेरे जल्दी ही जनसम्पर्क के लिए निकल जाते हैं। तथा दिन भर दर्जनों स्थानों पर घूम कर चुनाव प्रचार कर रहा हैं। इस दौरान डाॅ मृदुरेखा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा हैं। भाटी ने बताया कि रथ के माध्यम से दिए जा रहे संदेष को सुनने के लिए आने वाली महिलाए काफी उत्साहित होकर कहती हैं कि म्हारी तो आ ई नेता हैं म्हे इणने ही जीतावां ला। 

रात्री चैपालों में मिल रहा जनसमर्थन:

डाॅ मृदुरेखा द्वारा षहरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए की जा रही जनसभाओं में स्थानीय मतदाताओं का लगातार समर्थन मिल रहा हैं। यही नहीं स्थानीय मतदाताओं में अपने अपने क्षेत्र में डाॅ चैधरी की जनसभा करवाने की भी होड सी लगी हैं। जहां 36कौम के मतदाताओं द्वारा समर्थन मिल रहा हैं। इसी क्रम में देषांतरीयों का वास, किसान केसरी स्कूल के पास, सांसीयों की बस्ती में जनसभाओं का आयोजन हुआ।

जनता के विष्वास पर खरी उतरूंगीः डा.प्रियंका

जनता के विष्वास पर खरी उतरूंगीः डा.प्रियंका

बाड़मेर‘जनता ने मेरे ऊपर जो विष्वास करके चुनाव में साथ दे रही है। मैं इसका कर्ज शहर व गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में व्याप्त समस्याआंे को दूर करके दूंगी। गांवों में पानी की भारी किल्लत है। आजादी के इतने साल बाद भी महिलाओं व बुजूर्गजनों को पानी जुटाने के लिए मषक्कत करनी पड़ती है। वहीं बिजली गुल होना तो आम बात हो गई है। भाजपा की सरकार आने पर योजनाबद्ध तरीके से गांवों को पेयजल सुविधा से जोड़ा जाएगा, वहीं 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएगी।’
यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने शनिवार को उण्डखा, राणीगांव, आटी, जसाई, परा में आयोजित जन सभा मेें कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी अस्पतालों में अच्छी सुविधाएं नहीं होने से चिकित्सक त्याग पत्र देने पर मजबूर है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में स्थित अस्पतालों में चिकित्सकों के भारी संख्या में रिक्त पद है। कांग्रेस की मुफ्त दवा की योजना को भी जनता ने सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण सरकारी अस्पतालों की उपेक्षा हो रही है। समाजसेवी तनसिंह चैहान ने कहा कि बाड़मेर के लोग सीधे-साधे व मिलनसार है। यहां पर छत्तीस कौम एकजुट होकर रहना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सरकार समाजों में फूट डालकर अपना वोट बैंक तैयार करने का प्रयास करती है, जबकि भाजपा जनता के दिल को जीतकर कमल का फूल खिलाना चाहती है। केप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस के राज में हमारी सीमाएं सुरक्षित नहीं है। आए दिन आतंकवाद व भारतीय सीमाओं में घूसपैठ होती रहती है, जबकि कांग्रेस इन ताकतांे को रोकने की बजाय चुप्पी साध लेती है। भाजपा की सरकार आने पर देष विरोधी असामाजिक तत्वांे को कड़ा जवाब दिया जाएंगा। एडवोकेट रूपसिंह राठौड़ ने कहा कि भाजपा जन-जन के मन की बात कहती और करती है, जबकि कांग्रेस जन-जन को एक दूसरे से दूर करती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का इससे अच्छा मौका कोई नहीं। इस दौरान महावीरसिंह चूली, टाउराम पूनड़, एडवोकेट गणेषाराम, मोतीसिंह मारूड़ी, दीपाराम अहम्पा जसाई, डा. राहुल बम्बाणिया, शैतानसिंह मीठड़ी, रणवीरसिंह भादू आदि ने संबोधित कर 1 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।


युवा नेता माली ने गांवों का दौरा कियाः
भाजपा युवा नेता गौतम माली ने गांव बाड़मेर आगोर, उतरलाई, कवास, षिवकर में माली समाज के मौजीज लोगांे से मिलकर भाजपा प्रत्याषी डा. प्रियंका चैधरी को अपना मत एवं समर्थन देने का आह्वान किया, जिसमें समाज के लोगों ने माली को विष्वास दिलाया कि 1 दिसंबर को भाजपा प्रत्याषी के पक्ष में अपना मत एवं समर्थन देंगे। इसमें चंपालाल माली, हंसराज, केवलाराम, धन्नाराम, जेताराम, कालूराम, जोगाराम, लाभूराम, रेवंताराम, किषनाराम

राजस्थानी भाषा का मुद्दा भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल ,समिति ने वसुंधरा राजे का जताया आभार


राजस्थानी भाषा का मुद्दा भाजपा के घोषणा पत्र में शामिल ,समिति ने वसुंधरा राजे का जताया आभार


बाड़मेर राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता कि मांग को लेकर लम्बे समय से आंदोलनरत संघर्ष समिति कि मांगो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पात्र में शमी किया हें। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के जोधपुर सम्भाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा घोषणा पात्र समिति के सदस्य ओंकार सिंह लखावत के प्रयासो से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता और संवर्धन ,तथा विकास के मुद्दो को प्राथमिकता दी हें। उन्होंने बताया कि भाजपा के घोषणा पात्र में राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति के संवर्धन के लिए स्थाई तंत्र विकसित करने ,राजस्थानी भाषा को संविधान की 8 वी अनुसूची में जोड़ने हेतु प्रयास ,राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति के उन्नयन हेतु परिणामजनक कदम उठाने . राज्य के गोरवशाली इतिहास एवं समृद्ध ग्रामीण परम्पराओ के योगदान को संगृहीत कर प्रकाशित करने हेतु समयबद्ध कार्य कियाजेन तथा वंशावली सँरक्सन अकादमीबनाने का मुद्दा घोषणा पात्र में शामिल किया गया हें ,उन्होंने बबताय कि समिति के सदस्यो ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का आभार जताया हें। ।