जयपुर। जयपुर में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। प्रताप नगर और सांगानेर थाना पुलिस ने सांगानेर एसीपी के नेतृत्व में अलग-अलग कार्रवाई कर कुल चार युवतियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में एक महिला सहित तीन लोग दलाल हैं। जबकि जयपुर शहर में बाहर से वेश्यावृत्ती के लिए लड़कियां लाकर छोटे दलालों को सुपुर्द करने वाला कुख्यात दलाल फरार हो गया। पुलिस उसको तलाश रही है।
गेस्ट हाउस में पहुंचते ही पकड़ा
प्रताप नगर सेक्टर आठ स्थित खंडेलवाल गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ती के लिए युवती लेकर पहुंचे दलाल को पुलिस ने दबोचा लिया। यहां गिरफ्तार दलाल संजय सैनी (21) कोटपुतली हाल वाटिका निवासी है।
जबकि सपना विश्वास (19) कलकत्ता निवासी है। पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि वह तो रामविलास नाम के व्यक्ति के लिए प्रति माह दस हजार रूपए में काम करता है। रामविलास फोन कर लड़की को उसको साथ भेजता है।
वेश्यावृत्ती के बाद रामविलास के कहने पर लड़की को दूसरी जगह छोड़ता है। वह राजस्थान से बाहर की एक लड़की को पांच दिन के 8 हजार रूपए में लेकर आता है और एक ग्राहक से पांच हजार रूपए वसूलता है। रामविलास कहां रहता है किसी को पता नहीं है। उसने करीब 50-60 लड़कियां विभिन्न दलालों को लाकर दी है।
यहां भी कुख्यात दलाल ने भेजी लड़की
पुलिस ने बताया कि सांगानेर स्थित मारूति नगर में शुक्रवार रात को वेश्यावृत्ती के मामले में दलाल दम्पत्ती प्रीति (38) उसका पति रामलाल मीणा (30) और वेश्यावृत्ती के लिए बुलाई गई कलकत्ता निवासी सीमा (21), दिल्ली निवासी आसा (20) और ग्राहक विजनौर निवासी खालीद व उत्तर प्रदेश निवासी मो. उमर को गिरफ्तार किया।
दोनों ग्राहक जयपुर में मछली बेचने का काम करते हैं। कुख्यात दलाल रामविलास ने ही दम्पत्ती को युवतियां लाकर दी थीं, दम्पत्ती अपने ही घर में वेश्यावृत्ती कराते थे। पुलिस ने बताया कि प्रीति पंजाबी ने अपने से करीब आठ साल छोटी उम्र के रामलाल से लवमैरिज की थी।
गिरफ्तार लोगों में एक महिला सहित तीन लोग दलाल हैं। जबकि जयपुर शहर में बाहर से वेश्यावृत्ती के लिए लड़कियां लाकर छोटे दलालों को सुपुर्द करने वाला कुख्यात दलाल फरार हो गया। पुलिस उसको तलाश रही है।
गेस्ट हाउस में पहुंचते ही पकड़ा
प्रताप नगर सेक्टर आठ स्थित खंडेलवाल गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ती के लिए युवती लेकर पहुंचे दलाल को पुलिस ने दबोचा लिया। यहां गिरफ्तार दलाल संजय सैनी (21) कोटपुतली हाल वाटिका निवासी है।
जबकि सपना विश्वास (19) कलकत्ता निवासी है। पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि वह तो रामविलास नाम के व्यक्ति के लिए प्रति माह दस हजार रूपए में काम करता है। रामविलास फोन कर लड़की को उसको साथ भेजता है।
वेश्यावृत्ती के बाद रामविलास के कहने पर लड़की को दूसरी जगह छोड़ता है। वह राजस्थान से बाहर की एक लड़की को पांच दिन के 8 हजार रूपए में लेकर आता है और एक ग्राहक से पांच हजार रूपए वसूलता है। रामविलास कहां रहता है किसी को पता नहीं है। उसने करीब 50-60 लड़कियां विभिन्न दलालों को लाकर दी है।
यहां भी कुख्यात दलाल ने भेजी लड़की
पुलिस ने बताया कि सांगानेर स्थित मारूति नगर में शुक्रवार रात को वेश्यावृत्ती के मामले में दलाल दम्पत्ती प्रीति (38) उसका पति रामलाल मीणा (30) और वेश्यावृत्ती के लिए बुलाई गई कलकत्ता निवासी सीमा (21), दिल्ली निवासी आसा (20) और ग्राहक विजनौर निवासी खालीद व उत्तर प्रदेश निवासी मो. उमर को गिरफ्तार किया।
दोनों ग्राहक जयपुर में मछली बेचने का काम करते हैं। कुख्यात दलाल रामविलास ने ही दम्पत्ती को युवतियां लाकर दी थीं, दम्पत्ती अपने ही घर में वेश्यावृत्ती कराते थे। पुलिस ने बताया कि प्रीति पंजाबी ने अपने से करीब आठ साल छोटी उम्र के रामलाल से लवमैरिज की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें