थार कि राजनीती में युवाओ और बुजुर्गो का घालमेल
बाड़मेर। थार की राजनीति में बुढ़ापा और जवानी दोनों ही इस बार मैदान में उतरी है। बुढ़ापा दुहाई दे रहा है कि आखिरी चुनाव है, इस बार लाज रख लेना। जवान प्रत्याशी जोश के साथ यह कहते नजर आ रहे है कि बुढ़ापे को नकारकर नई पीढ़ी को आने दो। उम्र के ये दोनों पड़ाव अपने-अपने अंदाज में जुटे है।
कांग्रेस से शिव प्रत्याशी अमीन खां 72, बायतु से कर्नल सोनाराम चौधरी 67, बाड़मेर से मेवाराम 60 और गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी 66 साल के हो गए है। इनमें से अधिकांश की मतदाताओं से यही इल्तजा है कि उनकी उम्र हो गई, अब आखिरी चुनाव है बेड़ा पार लगा दीजौ सा। भाजपा से गुड़ामालानी से लादूराम विश्नोई,चौहटन से तरूणराय कागा व पचपदरा से अमराराम चौधरी 70 की उम्र के हो गए हैं।
जवान प्रत्याशी जोश में
शिव से भाजपा से मानवेन्द्रसिंह 50, हमीरसिंह 55, कैलाश चौधरी 30 व प्रियंका चौधरी 40 की उम्र की है। कांग्रेस से महंत निर्मलदास 47, मदन प्रजापत 37, पदमाराम भी साठ से कम उम्र के है। ऎसे मे इन प्रत्याशियों के प्रचार -प्रसार में जोश है।
अंदाज जुदा
गुड़ामालानी के लादूराम विश्नोई उम्रदराज जरूर हैं, लेकिन उनके प्रचार-प्रसार का पूरा तरीका हाइटेक है। हमेशा अपडेट रहने के साथ ही वे सोश्यल मीडिया का भी उपयोग कर रहे हैं।
हाइटेक पर देसी
शिव प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह की पढ़ाई विदेश में हुई है। पत्रकारिता, सेना और राजनीति तीनों क्षेत्र से जुड़े होने के बावजूद वे अपने क्षेत्र में सोश्यल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रहे है। परंपरागत वेशभूषा में रहने के साथ मारवाड़ी में भाषण दे रहे हैं।
दिमाग दो उम्रदराजों का
बाड़मेर में भाजपा में दो उम्रदराज नेताओं का दिमाग प्रत्याशियों के पीछे काम कर रहा है। बाड़मेर में प्रियंका चौधरी के दादा गंगाराम चौधरी व शिव में भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र के पिता जसवंतसिंह अपने तुजुर्बे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कमान युवा को
कांग्रेस ने बाड़मेर क्षेत्र की कमान युवा सांसद हरीश चौधरी को दे रखी है, जो पूरी रणनीति पर समग्र ध्यान रख रहे है। भाजपा ने बाड़मेर जैसलमेर की कमान शिव प्रत्याशी मानवेन्द्र को सौंपी है।
विधानसभा क्षेत्र बायतु
कैलाश चौधरी भाजपा
आयु : 30 वर्ष
शिक्षा : बीए
पेशा: किसान
संतान : दो
पुलिस केस: बालोतरा हिस्ट्रीशीटर
राजनीति में अनुभव: दलीय राजनीति दस वर्ष
राजनीतिक कॅरियर: वर्तमान में जिला संगठन में महामंत्री। 2008 में बायतु से चुनाव लड़ा और हारे।
परिवार में कोई राजनीति में है/रहे हैं: पिता भाजपा संगठन से जुड़े हुए है
पिछले पांच साल अधिकतर कहां रहे: क्षेत्र में ही रहे
पार्टी के प्रति वफादारी : वफादार
क्या हैं जनता से वादे
बायतु में महाविद्यालय
क्षेत्र को नहरी पानी
ओद्यौगिक विकास करवाना
रिक्त पद व मूलभूत सुविधा
कर्नल सोनाराम कांग्रेस
आयु : 68 वर्ष
शिक्षा : बीई
पेशा: सेना से सेवानिवृत
संतान : एक बेटा
पुलिस केस: पारिवारिक संपत्ति विवाद
राजनीति में अनुभव: सत्रह साल से दलीय राजनीति में
राजनीतिक कॅरियर: वर्तमान में बायतु के विधायक। 1996, 1998 व 1999 में बाड़मेर सांसद रहे।
परिवार में कोई राजनीति में है/रहे हैं: पुत्र रमन चौधरी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व युवाध्यक्ष और वर्तमान में राजनीति में सक्रिय
पिछले पांच साल अधिकतर कहां रहे: क्षेत्र में ही रहे
पार्टी के प्रति वफादारी : वफादार
क्या हैं जनता से वादे
ओद्यौगिक विकास
किसानों की समस्या समाधान
गांव गांव में नहरी पानी
çचिकित्सा, शिक्षा की सुविधाएं
Next Story
कांग्रेस से शिव प्रत्याशी अमीन खां 72, बायतु से कर्नल सोनाराम चौधरी 67, बाड़मेर से मेवाराम 60 और गुड़ामालानी से हेमाराम चौधरी 66 साल के हो गए है। इनमें से अधिकांश की मतदाताओं से यही इल्तजा है कि उनकी उम्र हो गई, अब आखिरी चुनाव है बेड़ा पार लगा दीजौ सा। भाजपा से गुड़ामालानी से लादूराम विश्नोई,चौहटन से तरूणराय कागा व पचपदरा से अमराराम चौधरी 70 की उम्र के हो गए हैं।
जवान प्रत्याशी जोश में
शिव से भाजपा से मानवेन्द्रसिंह 50, हमीरसिंह 55, कैलाश चौधरी 30 व प्रियंका चौधरी 40 की उम्र की है। कांग्रेस से महंत निर्मलदास 47, मदन प्रजापत 37, पदमाराम भी साठ से कम उम्र के है। ऎसे मे इन प्रत्याशियों के प्रचार -प्रसार में जोश है।
अंदाज जुदा
गुड़ामालानी के लादूराम विश्नोई उम्रदराज जरूर हैं, लेकिन उनके प्रचार-प्रसार का पूरा तरीका हाइटेक है। हमेशा अपडेट रहने के साथ ही वे सोश्यल मीडिया का भी उपयोग कर रहे हैं।
हाइटेक पर देसी
शिव प्रत्याशी मानवेन्द्रसिंह की पढ़ाई विदेश में हुई है। पत्रकारिता, सेना और राजनीति तीनों क्षेत्र से जुड़े होने के बावजूद वे अपने क्षेत्र में सोश्यल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रहे है। परंपरागत वेशभूषा में रहने के साथ मारवाड़ी में भाषण दे रहे हैं।
दिमाग दो उम्रदराजों का
बाड़मेर में भाजपा में दो उम्रदराज नेताओं का दिमाग प्रत्याशियों के पीछे काम कर रहा है। बाड़मेर में प्रियंका चौधरी के दादा गंगाराम चौधरी व शिव में भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र के पिता जसवंतसिंह अपने तुजुर्बे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कमान युवा को
कांग्रेस ने बाड़मेर क्षेत्र की कमान युवा सांसद हरीश चौधरी को दे रखी है, जो पूरी रणनीति पर समग्र ध्यान रख रहे है। भाजपा ने बाड़मेर जैसलमेर की कमान शिव प्रत्याशी मानवेन्द्र को सौंपी है।
विधानसभा क्षेत्र बायतु
कैलाश चौधरी भाजपा
आयु : 30 वर्ष
शिक्षा : बीए
पेशा: किसान
संतान : दो
पुलिस केस: बालोतरा हिस्ट्रीशीटर
राजनीति में अनुभव: दलीय राजनीति दस वर्ष
राजनीतिक कॅरियर: वर्तमान में जिला संगठन में महामंत्री। 2008 में बायतु से चुनाव लड़ा और हारे।
परिवार में कोई राजनीति में है/रहे हैं: पिता भाजपा संगठन से जुड़े हुए है
पिछले पांच साल अधिकतर कहां रहे: क्षेत्र में ही रहे
पार्टी के प्रति वफादारी : वफादार
क्या हैं जनता से वादे
बायतु में महाविद्यालय
क्षेत्र को नहरी पानी
ओद्यौगिक विकास करवाना
रिक्त पद व मूलभूत सुविधा
कर्नल सोनाराम कांग्रेस
आयु : 68 वर्ष
शिक्षा : बीई
पेशा: सेना से सेवानिवृत
संतान : एक बेटा
पुलिस केस: पारिवारिक संपत्ति विवाद
राजनीति में अनुभव: सत्रह साल से दलीय राजनीति में
राजनीतिक कॅरियर: वर्तमान में बायतु के विधायक। 1996, 1998 व 1999 में बाड़मेर सांसद रहे।
परिवार में कोई राजनीति में है/रहे हैं: पुत्र रमन चौधरी बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व युवाध्यक्ष और वर्तमान में राजनीति में सक्रिय
पिछले पांच साल अधिकतर कहां रहे: क्षेत्र में ही रहे
पार्टी के प्रति वफादारी : वफादार
क्या हैं जनता से वादे
ओद्यौगिक विकास
किसानों की समस्या समाधान
गांव गांव में नहरी पानी
çचिकित्सा, शिक्षा की सुविधाएं
Next Story
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें