गुरुवार, 21 नवंबर 2013

सिपाही की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि नाकाबंदी पर बोलेरो ने कुचल दिया था

सिपाही की राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि

नाकाबंदी पर बोलेरो ने कुचल दिया था

 मौलासर



निकटवर्ती कीचक गांव में सोमवार अल सुबह नाकाबंदी के दौरान वाहनों की जांच करते वक्त बोलेरो की टक्कर से घायल मौलासर थाने के सिपाही प्रभुराम तेतरवाल की बुधवार अल सुबह अजमेर चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार उसके गांव राणासर में राजकीय सम्मान से किया गया।

थानाधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि सोमवार को सुबह चुनावों के दौरान वाहनों की जांच के लिए की जा रही नाकाबंदी के तहत मौलासर व कीचक के बीच वे तथा हैड कांस्टेबल दारा सिंह, कांस्टेबल प्रभुराम, सुरेश कुमार, हंसराज व चालक ताराचंद वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दरम्यान डीडवाना से कुचामन की ओर तेजी से जा रही बोलेरो ने नाकाबंदी को धता बताते हुए प्रभुराम को चपेट में ले लिया। बोलेरो उसे काफी दूर तक घसीटते ले गई। अनियंत्रित होने से बोलेरो एक पेड़ से टकरा कर रुक गई। उसका चालक वहीं से भाग गया। इस बीच नाकाबंदी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे और घायल प्रभुराम को संभाला। उसे पहले कुचामन ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर भेजा गया। वहां बुधवार सुबह मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों व पुलिस कर्मियों में शोक की लहर छा गई। गमगीन परिवार को सहारा देने लोग राणासर पहुंचे। सिपाही प्रभुराम तेतरवाल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया गया। राणासर गांव में नागौर से आई पुलिस टुकड़ी ने सम्मान में दो राउंड गोलियां चलाई व पुष्प चढ़ाकर सलामी दी। 


यह रहे मौजूद 

दो दिन पहले मौलासर व कीचक के बीच नाकाबंदी के दौरान हुआ था हादसा, प्राथमिक उपचार के बाद भेजा था अजमेर, वहां अस्पताल में हुई मौत 

इस मौके पर डीडवाना डिप्टी अर्जुन राम, कुचामन सीओ विमल नेहरा, मौलासर थानाधिकारी घनश्याम मीणा, डीडवाना रामेश्वर लाल, नावां के महावीर प्रसाद, कुचामन थानाधिकारी प्रकाश मीणा सहित पुलिसकर्मी व क्षेत्र के मौजीज लोग मौजूद थे। पुलिस जनों व ग्रामीणों ने पुष्प चढ़ाकर सिपाही प्रभुराम के प्रति सम्मान व्यक्त किया। हंसमुख व मिलनसार प्रभुराम की मौत की सूचना मिलते ही थानाधिकारी घनश्याम मीणा सहित पुलिसकर्मी हतप्रभ रह गए। पुलिसकर्मियों ने पूरे दिन खाना नहीं खाया। मेस बंद रही। 
> मौलासर. हैड कांस्टेबल प्रभूराम तेतरवाल के शव पर पुष्प अर्पित करता उनका पुत्र।

पोकरण बोलेरो पिकअप में बरामद हुए 1 लाख 11 हजार रुपए

बोलेरो पिकअप में बरामद हुए 1 लाख 11 हजार रुपए

पोकरण नोख. क्षेत्र के बीठे का गांव चौराहे पर बोलेरो पिकअप गाड़ी में से एसएसटी टीम ने दबिश देकर 1 लाख 11 हजार 500 रुपए बरामद किए। एसएसटी टीम के अधिकारी मुकेश कुमार बामणिया ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान जगह जगह लगाई गई चैकपोस्टों में चैकिंग के अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीठे का गांव चौराहे पर बोलेरो पिकअप गाड़ी में से 1 लाख 11 हजार रुपए बरामद किए। पुलिस ने वाहन चालक इलमदीन पुत्र लालदीन से इस संबंध में पूछताछ की जिस पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने रुपए और बोलेरो पिकअप को जब्त कर लिया।

प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया जैसलमेर का दौरा


जसवंतसिंह ने झिनझिनयाली में सभा को किया संबोधित

प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया जैसलमेर का दौरा




जैसलमेर



जिले में चुनाव प्रचार जोर पकडऩे लगा है। बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह जसोल जैसलमेर दौरे पर पहुंचे और झिनझिनयाली में जनसभा को संबोधित किया। जसोल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी एक दिसंबर तक दिन रात एक करते हुए एकजुट होकर भाजपा को जिताने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की लहर है और भाजपा सरकार बनाएगी। जैसलमेर से छोटूसिंह भाटी को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। जसवंतसिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में संबोधन दिया और अपने आप को जैसलमेर का रिश्तेदार बताते हुए वोट मांगे।

प्रवक्ता कंवराजसिंह चौहान ने बताया कि सभा को छोटूसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, जालमसिंह रावलोत व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वीरसिंह तेजमालता, गोरधनसिंह, आसूराम, तारेन्द्रसिंह, जूझारसिंह, भाखरसिंह, शंभूदान भेलानी, चुतराराम, आत्माराम, पालसिंह, ओंकारराम, दीन मोहम्मद, बींजाराम, शोभसिंह, फतेहसिंह, रिडमलसिंह, छगनसिंह आईंता व प्रेमाराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसी प्रकार प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी व सांगसिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं के साथ सोढ़ाकोर, चांधन, धायसर, भैरवा, मूलाना आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। महिला कार्यकर्ताओं ने गीता देवी व सम प्रधान लक्ष्मी कंवर के नेतृत्व में तथा कमल ओझा, चंद्रप्रकाश शारदा, भगवानदास गोपा, ओमसेवक, सुरेन्द्रसिंह व गजेन्द्रसिंह ने शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

कांग्रेस प्रत्याशीयों का दौरा
शहरी क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में जनसंपर्क कर वोट मांगे गए। बुधवार को गांधी कॉलोनी, भील बस्ती, आर.पी. कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी आदि इलकों में डोर टू डोर कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम मेघवाल के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया। जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली ने बताया कि जनसंपर्क करने वालों में अशोक तंवर, जगदीश चूरा, सिकंदर अली गाडीवान, उम्मेद आचार्य, मानसिंह देवड़ा, राधेश्याम कल्ला, फरीद खां, यारून खां, बाग अली, अरूणा देवड़ा, डॉ. सज्जन खां, जितेन्द्र केवलिया, रूस्तम बिस्सा आदि साथ थे।

बसपा प्रत्याशी ने भी किया जनसंपर्क

बसपा प्रत्याशी हुकमसिंह शेखावत ने चांधन, सोढ़ाकोर, डेलासर, धायसर सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उनके साथ प्रेम कुमार नगाणी, भैरसीराम, बलवीसिंह पूनिया, भगवानसिंह, आसूसिंह आदि भी थे। निर्दलिय प्रत्याषी ने किया जनसम्पर्क

इन्होंने किया प्रचार

जैसलमेर. विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याश्ी भागवानसिंह जोगा ने जनसम्पर्क कर मत व समर्थन देने की अपील की। उन्होंने रामगढ़ के अलाव भोजराज की ढ़ाणी, सेऊवा, रायमला, नगों की ढ़ाणी आदि में जन सम्पर्क कर समर्थन मांगा। जन सम्पर्क के दौरान गोपालसिंह, पूनमसिंह, बाबूसिंह, सुजानसिंह, दलपतसिंह, चन्दनसिंह, अमरसिंह, दीपसिंह, खेतसिंह आदि साथ में थे।

भाजपा उम्मीदवार ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
पोकरण. विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शैतानसिंह राठौड़ ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि राठौड़ ने बुधवार को दांतल, गडेली कुंआ, झलोडा भटियान, दलपतपुरा, जसवंतपुरा, जैमला, गुड्डी, मोडरडी, नानणियाई, रामपुरा, चौक सहित कई ढाणियों में जनसंपर्क कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास, गुलाबसिंह रावलोत, एडवोकेट उम्मेदसिंह, हरसा गांधी, कानाराम हींगड़ा, परसुराज जुईया, इलियास खां बांधेवा, रजाक खां, मालमसिंह सनावड़ा, उम्मेदसिंह झलोड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ग्रामीणों से की मतदान करने की अपील

पोकरण. विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने क्ेत्र में दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन कर मतदान करने की अपील की।

प्रवक्ता दुर्गागिरी गोस्वामी ने बताया कि प्रत्याशी गोमट, चाचा, ओढाणिया, चांदनी, दरशनगर, बेलदारों की ढाणी, नानणियाई व खेतोलाई आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर ओला पंचायत के पूर्व सरपंच कानदान, पूर्व जिला परिषद सदस्य खेतदान रतनू, भगवानसिंह, मेहराजसिंह, कैलाशदान खेलाणा ने भैंसड़ा, खेलाणा, बोनाड़ा, ओला आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं अब्दुला फकीर ने खामथल, करणीनगर, खुहड़ा, सदरासर, भैंसड़ा, लूणाकल्ला आदि गांवों का दौरा कर आमजन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

बुधवार, 20 नवंबर 2013

पृथ्वी की रिकॉर्ड पारी ने सचिन की यादें ताजा की, बनाए 546 रन



मुंबई: मुंबई के आजाद मैदान में हैरिस शील्ड अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को बल्लेबाज पृथ्वी पंकज शॉ ने रिकॉर्ड 546 रनों की पारी खेलकर देश को एक बार फिर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की यादें ताजा कर दीं. उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर भी इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विनोद कांबली के साथ तब रिकॉर्ड 664 रनों की साझेदारी कर चर्चा में आए थे.

पृथ्वी ने अपने स्कूल रिज्वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल, बांद्रा की तरफ से आजाद मैदान पर सेंट फ्रांसिस डी असीसी हाई स्कूल, बोरीवली के खिलाफ खेलते हुए बुधवार को यह कीर्तिमान रचा.

जानकारी के अनुसार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पृथ्वी की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं, और पृथ्वी को अभी से भविष्य का सितारा माना जाने लगा है.

मुंबई की मीडिया में 'पृथ्वी मिसाइल' के उपनाम से लोकप्रिय हो चुके पृथ्वी ने अंतर स्कूली प्रतियोगिता में अरमान जाफर द्वारा बनाए गए 498 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी से खुश पृथ्वी ने आजाद मैदान पर मैच के बीच आईएएनएस को बताया, "मैंने मंगलवार को बल्लेबाजी शुरू की और दिन का खेल समाप्त होने तक 166 गेंदों पर 257 रन बनाकर नाबाद लौटा. इसके बाद आज (बुधवार को) बल्लेबाजी जारी रखते हुए रिकॉर्ड पारी खेली."

पृथ्वी के पिता पंकज शॉ कपड़ों के स्थानीय कारोबारी हैं. पंकज पृथ्वी की रिकॉर्ड पारी पर खुशी से रो पड़े. उन्होंने बताया कि नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले पृथ्वी ने इस रिकॉर्ड पारी के साथ उनकी सारी उम्मीदें पार कर लीं.

पृथ्वी ने 330 गेंदों की अपनी रिकॉर्ड पारी में 85 चौके और पांच छक्के लगाए.

बैंसला बैठे कांग्रेस की गोद में, भाजपा को झटका

जयपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया कर्नल(सेनि.) किरोड़ी सिंह बैंसला ने बुधवार को कांग्रेस को समर्थन देने का एलन कर दिया। बैंसला का मानना है कि भाजपा की तुलना में कांग्रेस ने गुर्जर समाज के हित में अधिक काम किए हैं। उन्होंने गुर्जर समाज से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील भी की। बैंसला बैठे कांग्रेस की गोद में, भाजपा को झटका
पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बैंसला ने कहाकि उन्होंने भाजपा और कांग्रेस का तुलनात्मक अध्ययन किया और पाया कि कांग्रेस ने भाजपा की तुलना में समाज के लिए अधिक योजनाएं और विकास कार्य किए। कांग्रेस के काम को देखते हुए ही उन्होंने पार्टी को समर्थन का निर्णय किया।

बैंसला के निर्णय के बाद मत्स्याचंल एवं गुर्जर बाहुल्य सीटों पर चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। बैंसला का ये रूख अचानक ऎसे समय में सामने आया है जबकि बुधवार को ही भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण की समस्या सुलझाने का वादा किया है।

गौरतलब है कि बैंसला ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे दोनों से ही मुलाकात की थी। हालांकि तब उन्होंने ऎसे किसी इरादे को जाहिर नहीं किया था। इससे पहले 2009 के आम चुनावों में भाजपा के टिकट पर सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ चुके हैं।

कांग्रेस में "अवैध संबंध" का खेल

नई दिल्ली। लगता है कि विधानसभा चुनावों में प्रमुख राजनितिक दलों के पास अब मुद्दों का अकाल पड़ गया है। शायद इसीलिए सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्ष में बैठे भाजपा पुराने मामलों को उठा कर एक दूसरे की छवि धूमिल करने की राजनिति पर उतर आए हैं। इन सारे आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच लगता है कि जनता संबंधित मुद्दे पटल से गायब ही हो गए हैं।
जहां कांग्रेस ने महिला की कथित जासूसी के मामले पर भाजपा को घेर रखा है वहीं भाजपा जो अभी तक बचाव की मुद्रा में दिखाई दे रही थी अब आक्रामक हो चली है। बुधवार को भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने भी कहा कि अगर पार्टी ने गड़े मुर्दे उखाड़ने शुरू किए तो कांग्रेस को छिपने की जगह नहीं मिलेगी।

एक वेबसाइट के हवाले से यह खबर आई है कि 1986 में राजीव गांधी की सरकार में एक केन्द्रीय मंत्री की पत्नी ने लिखित शिकायत की थी।

महिला ने उस समय की गई अपनी शिकायत में अपने पति के महिला कांग्रेसी नेता के साथ अवैध संबंधों की जांच करने के साथ-साथ उन्हे पार्टी से निकाल बाहर किए जाने की भी सिफारिश की थी। मामले में शामिल दोनों कांग्रेसी नेता फिलहाल यूपीए सरकार में मंत्री हैं।

अगर इन नेताओं के नाम सामने आ गए तो मनमोहन सरकार के लिए भारी मुशकिल खड़ी हो सकती है।

भाजपा हालांकि अभी इस मामले पर ज्यादा जोर नहीं डाल रही है क्योंकि उसे डर है कि मामला उठाने पर उसे भारी पड़ सकता है। भाजपा के प्रवक्ताओं ने केवल इशारा ही देने की बात कही है। उनका कहना है कि बाकी का काम मीडिया को करने दिया जाए।

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने की थी हत्या


गोविंदगढ़। मण्डा-भिण्डा गांव में पेड़ से लटके मिले शव के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।

युवक की हत्या उसकी पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी। बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने वारदात से पर्दा हटा पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है।

हत्या का शिकार लालचंद मीणा (22) जोधपुरा गांव निवासी था। उसका शव 9 नवंबर को मण्डा-भिण्डा गांव में श्मशान में पेड़ से लटका मिला था। लालचंद की बुरहानपुरा-चंदवाजी निवासी पिंकी मीणा (20) के साथ वर्ष 2005 में विवाह हुआ था।

विवाह बाद पिंकी दो मर्तबा ही ससुराल आई। इस बीच वह पीहर में ही युवक रामकुंवार जाट से प्रेम करने लगी। दीपावली से कुछ दिन पहले पिंकी ससुराल आई थी। उस दौरान लालचंद को पत्नी के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। इस पर पिंकी और उसके प्रेमी ने लालचंद को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली।

पहली बार विफल रहे प्रयास
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पिंकी के पास एक मोबाइल था। जिसे वह छिपा कर रखती थी। उसने लालचंद को ठिकाने लगाने के लिए दीपावली से एक-दो दिन पहले का समय चुना, लेकिन अड़चन आने से साजिश विफल रही।

इसके बाद उन्होंने 8 नवम्बर का दिन चुना। लालचंद की रिश्तेदारी में समारोह था। ऎसे में परिवार के सभी लोग जोधपुरा गांव गए थे। लालचंद और पिंकी घर पर ही रूक गए। पिंकी ने रामकुंवार को बुला लिया।

गला दबाकर हत्या की
रात 11 बजे पिंकी शौच का बहाना बनाकर खुले में चली गई। देर तक नहीं लौटी तो लालचंद उसे तलाशने आया। यहां रामकुंवार मिला तो उनमें झगड़ा हो गया। इस पर रामकुंवार ने उसे वश में कर लिया।

पिंकी ने उसका गला दबाया तो रामकुंवार ने उसके मुंह व नाक को भींच दिया, जिससे तड़पते हुए उसकी जान निकल गई। बाद में उसके हाथों से अंगूठी निकाल हत्याकांड दर्शाने के लिए शव को पेड़ से बांध दिया।

निर्दोष को फंसा रही थी पिंकी
पिंकी 12वीं की छात्रा थी। जबकि रामकुंवार प्रथम वर्ष में अध्ययरत था। शुरूआती चरण में वह पुलिस को उलझाकर निर्दोष युवक के बारे में बताती रही। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और सारी सच्चाई बता दी।




भाजपा का 15 लाख को रोजगार का वादा

जयपुर। प्रदेश के युवा वोटरों को रिझाने के लिए बुधवार को जारी घोषणा पत्र में भाजपा ने कांग्रेस के पांच लाख के मुकाबले 15 लाख रोजगार देने का वादा किया है।
इसके अलावा किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण और पंजीकृत बेरोजगारों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर बीस लाख तक का कर्ज, बेरोजगारी भत्ता 1500 रूपए दिए जाने और 24 घंटे घरेलू बिजली का वादा भी किया है।

भाजपा ने भामाशाह योजना को बेहतर ढंग से लागू करने और नदियों को जोड़ने की योजना के क्रियान्वयन की बात भी घोषणा पत्र में कही है।

गुर्जरों सहित आठ जातियों को एसबीसी के तहत पांच फीसदी आरक्षण की कानूनी बाधाएं दूर कर इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने तथा आर्थिक पिछड़ों को 14 फीसदी आरक्षण के लिए सार्थक प्रयास का वादा किया है।

भाजपा ने 60 पेज के घोषणा-पत्र को सुराज संकल्प पत्र नाम दिया है। इसमें 27 क्षेत्रों के लिए 609 घोषणाएं की गई है।

जारी रहेंगी मौजूदा योजनाएं
भाजपा ने घोषणा-पत्र में साफ किया है कि मौजूदा सरकार की मुफ्त दवा-जांच और वृद्धावस्था पेंशन बंद नहीं की जाएंगी। समीक्षा कर इन्हें बेहतर ढंग से लागू किया जाएगा।

वृद्धावस्था पेंशन में भी बढ़ोतरी की जाएगी। भाजपा शासित राज्यों में हो रहे अच्छे कार्यो की समीक्षा कर उसे यहां बेहतर ढंग से लागू करने की बात भी कही गई है।

युवा, महिलाओं, किसान, व्यापारियों पर फोकस
घोषणा पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों और शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद के लिए स्थाई तंत्र स्थापित करने, फसल के नुकसान का आक लन ग्राम पंचायत से कराने, तारबंदी के लिए अनुदान, नई फसल बीमा नीति, खजूर तथा जैतून की खेती को बढ़ावा और कृषि क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने का वादा किया गया हैं।

स्वच्छ पेयजल, आठ घंटे थ्री फेज बिजली, टेट परीक्षाओं की बाधाओं को दूर करने, ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री धन्वंतरी योजना लागू करने, पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों की शिक्षा और नागरिकता के मामलों का समयबद्ध निस्तारण, गो संवर्घन के लिए गोपालन मंत्रालय बनाने, पंचायत राज संस्थाओं को मजबूत करने, सदस्यों का मानदेय बढ़ाने और प्रत्येक जिले में महिला प्रकरणों के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट की घोषणा भी की गई है।

कांग्रेस के प्रति जनता में गुस्सा है। आधारभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। पिछली बार की तरह हम घोषणा-पत्र को बजट में शामिल करेंगे। सभी वर्गो से संवाद कर घोषणा-पत्र तैयार किया है। ये वादे नहीं इरादे हैं, इन्हें मिशन के रूप में पूरा किया जाएगा।
वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा

30 हजार "टीचर्स" की नौकरी को खतरा !

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के फैसले के बाद प्रदेश में करीब 30 हजार अधिक स्कूल... विद्यार्थी मित्रों की नौकरी पर तलवार लटकती नजर आ रही है। दरअसल, होईकोर्ट ने राजस्थान में संविदा पर कार्यरत ऎसे विद्यार्थी मित्रों के पद को ही अवैध माना है।
उधर,मामले में कोर्ट का फैसला सुन दंग रहने वाले विद्यार्थी मित्र अब हाईकोर्ट की खंडपीठ में अपील की तैयारी में जुट गए हैं।

बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ की न्यायाधीश मनीष भंडारी की एकलीपीठ में बुधवार को मामले पर सुनवाई करते हुए प्रार्थी पक्ष की ओर दी गई इस दलील को आधार मानते हुए विद्यार्थी मित्रों की नियुक्ति को अवैध करार दिया। उल्लेखनीय है कि प्रार्थी पक्ष की दलील थी कि राजस्थान शिक्षा अधिनस्थ सेवा नियम जो कि पंचायती नियम हैं उसके आधार पर स्कूलों में विद्यार्थी मित्र लगाने का कोई विद्यान नहीं है।

प्रदेशभर के विद्यार्थी मित्रों में खलबली
प्रदेश में प्राथमिक स्तर के स्कूलों में 30 हजार से भी ज्यादा विद्यार्थी मित्र कार्यरत हैं। ऎसे में हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद उनमें खलबली मची हुई है। इसका असर आने वाल शैक्षणिक सत्र और स्कूली शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ने की आशंका है।

30 फीसदी बोनस अंक पर सवाल
कोर्ट की ओर से जब इन नियुक्तियों को ही अवैध करार दे दिया गया है तो विद्यार्थी मित्रों को मिले बोनस अंकों पर भी इसका असर पड़ सकता है। प्रदेशभर में हाल में की गई शिक्षा सहायकों के पद पर भर्ती में विद्यार्थी मित्रों को 30 फीसदी बोनस अंक दिए गए हैं। इस लिहाज से शिक्षा सहायक के पद के लिए बोनस अंक पर भी सवाल उठने के बाद और उन्हें इस फायदे से भी वंचित होना पड़ सकता है।

स्टार प्रचारकों में बाड़मेर जसवन्तसिंह और सांसद हरीश चौधरी भी शामिल



कांग्रेस, भाजपा व बसपा करेंगे कैम्पे
स्टार प्रचारकों में बाड़मेर जसवन्तसिंह और सांसद हरीश चौधरी भी शामिल
बाडमेर, 20 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी आदि अपने स्टार प्रचारकों के जरिए मतदाताओं को लुभाएगी। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में क्षेत्रीयच सांसद हरीश चौधरी को भी शामिल किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कांंग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जनरल सेक्रेट्री गुरूदास कामत, मुकुल वासनिक, डा. सी.पी. जोशी, केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रसिंह हूडा, कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष डा. चन्द्रभान, केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, कुमारी शैलजा, शीशराम ओला, डा. गिरीजा व्यास, श्रीमती चन्द्रेश कुमारी, नमोनारायण मीणा, सचिन पायलट, जितेन्द्रसिंह, लालचन्द कटारिया, अशोक तंवर, मिर्जा इरशाद बेग, श्रीमति प्रिया दत्त, बाडमेर सांसद हरीश चौघरी, ताराचन्द भागोरा, अश्वीनी शेखरी, श्रीमती मोहसीना किदवर्इ, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री केप्टन अमरेन्द्रसिंह , गुजरात के पूर्व सीएलपी लीडर श्री शकितसिंह गोहिल, सांसद राज बब्बर, अश्क अली टाक, श्रीमती प्रभा ठाकुर, नरेन्द्र बुढानिया, पूर्व सांसद जगमीत सिंह बरार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला, हरियाणा के मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, पीसीसी सदस्य वैभव गहलोत, सांसद एवं कार्यवाहक आरपीसीसी अध्यक्ष गोपालसिंह शेखावत, राजसीको सभापति सुनिल परिहार, कार्यवाहक आरपीसीसी अध्यक्ष श्री जुगल काबरा तथा आरपीसीसी के पूर्व जनरल सेकेट्री मुमताज मसीह शामिल है।

इसी तरह भाजपा के स्टार प्रचारकों में पूर्व उप प्रघानमंत्री लालकृष्ण आडवानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र भार्इ मोदी, श्रीमती सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे, गुलाब चन्द कटारिया, डा. मुरली मनोहर जोशी, एम. वैंकया नायडू,, नितिन गडकरी, सुश्री उमा भारती, श्रीमती स्मृति इरानी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, नवजोतसिंह सिद्धू, शाह नवाज हुसैन , अभिनैत्री श्रीमती हेमा मालिनी, पुरूषोतम भार्इ रूपाला, अजर्ुन मुण्डा, कप्तानसिंह सोलंकी, रविशंकर प्रसाद, जसवन्तसिंह, सतपाल मलिक, सह संगठन मंत्री श्योदानसिंह, पूर्व मंत्री राम नारायण डूडी, मुख्तार अब्बास नकवी, भूपेन्द्र यादव, रामलाल, रामसिंह कस्वां, सांसद दुष्यन्तसिंह, देवजी पटेल, अजर्ुन मेघवाल, वी.पी. सिंह, ओम प्रकाश माथुर, औंकारसिंह लखावत, रामचरण बोहरा, राजेन्द्र गहलोत, श्रीमती सुमन शर्मा, किरीट सौमेया, जर्नादन गहलोत तथा अजर्ुन मीणा शामिल है।

उन्होने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के स्टार प्रचारकों में उतर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु0 मायावती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजाराम, सतीश चन्द्र मिश्रा, स्वामी प्रसाद मौर्य, प्रदेश प्रभारी मुरारी सिंह, प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान भगवानसिंह, सालीम अंसारी, अन्नत मिश्रा, हरियाणा प्रदेश प्रभारी राजवीरसिंह, नरेश सारन, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी. बैरवा, राजस्थान प्रदेश महासचिव हरिसिंह तेनगुरिया, दौलतराम पेंसिया, राजेन्द्र प्रसाद बैरवा

अमरसिंह बंशीवाल, प्रेम बारूपाल, चरणसिंह नोनिया, राजवीरसिंह, करणसिंह भंडारी, भोजराज मेघवाल, सोरन सिंह दीनबंधु, डी.के. त्यागी, संजीव राणा, अनिल बिजवारी, भंवरलाल पुनावत, हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष चतरसिंह, जाकिर हुसैन, डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधानसभा चौ0 अकरम खान, हरियाणा प्रदेशे महासविच टेकचन्द शर्मा, गिर्राज शर्मा, सुशील शर्मा, हरियाणा प्रदेश महासचिव रामसिंह प्रजापत, नरेन्द्र वर्मा, रविन्द्र राणा, सुल्तान पाल, रणबीर पाल, अशोक मित्तल तथा प्रदेश महासविच डा. दिलबागसिंह शामिल है।

-0-

जसवंत सिंह कि रामसर में आम सभा गुरूवार को शुक्रवार को राजनाथ सिंह बाड़मेर में

जसवंत सिंह कि रामसर में आम सभा गुरूवार को शुक्रवार को राजनाथ सिंह बाड़मेर में




भाजपा के राष्ट्रय नेता और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह गुरूवार को शिव क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जन सभा को सम्बोधित करेंगे वाही बाड़मेर प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी के समर्थन में गुरूवार को ही सभा करेंगे ,जसवंत सिंह चौहटन ,धोरीमन्ना ,सिवाना और बालोततरा में भी आम सभाओ को सम्बोधित करेंगे ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह बाड़मेर में शुक्रवार दोपहर दो बजे गांधी चौक में आम सभा कर भाजपा प्रत्यासियो को जितने का आह्वान करेंगे

शिव में पेयजल ज्वलंत मुद्दा इसी का निराकरण मेरी प्राथमिकता। ं मानवेन्द्र सिंह

शिव में पेयजल ज्वलंत मुद्दा इसी का निराकरण मेरी प्राथमिकता। ं
मानवेन्द्र सिंह 


बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने बुधवार को देरासर ,हाथमा ,आंटा ,सियानी ,भदरू ,इंद्रोई ,जायडू।, हाले पौत्रो कि बस्ती ,देवड़ा कि बस्ती ,रेडाणा ,उतरी देर ,सहित दर्जन भर गाँवो में सभाओ को सम्बोधित किया। देरासर में आयोजित आम सभा में मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं शिव में सिर्फ और सिर्फ पेयजल को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रहा हूँ ,शिव विधानसभा क्षेत्र में पानी का संकट चला आ रहा हें ,उन्होंने कहा कि परम्परागत पेयजल स्रोत ग्रामीणो का साथ निभाता हें ,उन्होंने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र को इंदिरा गांधी नहर और नरमदा से जोड़ कर ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता हें ,उन्होंने काझा कि राज्य और केंद्र में भाजपा कि सरकार आते ही इस योजना पर काम शुरू होगा यह आपसे वादा हें ,इस अवसर पर स्वरुप सिंह राठोड ,स्वरुप सिंह खारा ,मौलवी अब्दुल करीम ,अब्दुल रहमान जायडू ,महावीर सिंह चुली ,गिरधर सिंह ,अयूब खान देरासर ,नारायण सिंह इंद्रोई ,सहित भाजपा के कई नेता साथ थे।

उदासीनता छोड़ कर करे पहले मतदान- जोशी

उदासीनता छोड़ कर करे पहले मतदान- जोशी

20 गांवो के ग्रामीण युवाओ की विषय आधारित कार्यशाला आयोजित

बाड़मेर 20 नवम्बर। 1 दिसम्बर 2013 को उदासीनता छोड़ कर मतदान को प्राथमिकता देकर मतदान अवश्य करना है। मतदान से पहले आपको मतदाता पर्ची एवं मतदाता केन्द्र की पुरी जानकारी भी लेना आपके मतदान करने में उपयोगी रहेगी। जिला निर्वाचन स्वीप नेहरू युवा केन्द्र व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू नवयुवक मंडल बिशाला आगोर के सहयोग से आदर्श विशाला में विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस0एस0 जोशी ने युवाओ से मुखातिब होते हुऐ ये बात कही।

जोशी ने युवाओ से कहा कि उम्मीदवारो को परख कर समझ के साथ,बिना भय ,प्रलोभन, के स्वंय,पुरे परिवार एवं गांव के मतदाताओ को प्रेरित कर बुथ तक लाकर शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की। साथ ही उन्होने बताया कि मतदान र्इ0वी0एम0मशीन से होना है मतदान से पूर्व र्इ0वी0एम0 में हरी लार्इट को जरूर देख ले एवं बटन दबाने के बाद बीप की आवाज आने पर समझ ले कि आपका मतदान हो गया है।

डा0 माधव प्रकाश शर्मा ने युवाओ से लोकतंत्र के त्यौहार 1 दिसम्बर में शरीक होने के लिये घर घर जाकर पीले चावल देने का आहवान किया और कहा कि युवा शकित देश की शकित है। युवाओ को मतदान में बढोतरी करवा कर अपनी क्षमता का अहसास करवाना है। लाचार,असहाय,बुर्जग मतदाताओ का मददगार बन कर उन्हे बूथ तक लाकर मतदान करवाने में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

नेहरू नवयुवक मंडल बिशाला आगोर के अध्यक्ष ने कर्यशाला के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यशाला में नवयुवक मंडल तिरसंगड़ी ,देरासर, बोला, नांद ,सुरा, बिशाला, बिशाला आगोर, हापो की ढाणी, सेजुओ की बस्ती,सोनड़ी, सहित 20 गांवो के 80 युवा भाग लिया। इस अवसर पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित कर फुसाराम,मोरू बार्इ,बाबुखा,शोभदार,मांगीदान,इस्मार्इल, जेठाराम अमीन खा को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में राजकीय कन्या उ0प्रा0वि0 की प्रधानाध्यापिका पुष्पा शर्मा, ए0एन0एम0 कुसम यादव,नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने भी युवाओ को सम्बोधित किया क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने उपसिथत युवाओ को निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान की शपथ दिलार्इ।

कौमी एकता से होगा देष मजबूत: डा. प्रियंका




कौमी एकता से होगा देष मजबूत: डा. प्रियंका

'कौमी एकता की भावना से एकजुट होकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। इससे देष मजबूत होगा। जिले में वर्तमान में चिकित्सा, पेयजल, षिक्षा में गुणवत्ता की भारी कमी है। कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में बंटाधार किया है। यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चौधरी ने बुधवार को भाजपा के ग्रामीण कार्यालय में आयोजित जन सभा मेेंं कही। डा. चौधरी ने बुधवार को सांसियों का तला में जन संपर्क किया, साथ ही कृषि मंडी में व्यापारियों की बैठक भी ली।

डा. प्रियंका ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगार्इ ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के मामले में कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की है। क्षेत्र के लोगों को फायदा न पहुंचे, इसलिए रिफाइनरी का स्थल यहां से बदल दिया। डा. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो नर्इ नीति बनार्इ कि आठवीं तक किसी को भी फेल नहीं करोगे। इससे षिक्षा की गुणवत्ता घट गर्इ। बच्चों की जब नींव ही कमजोर होगी तो वह कैसे आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीस कौम के विकास के लिए राजनीति में कदम रखा है। इनके सहयोग से ही बाड़मेर का महत्वपूर्ण विकास होगा। इस दौरान उन्होंने जनता के साथ रहकर उनकी मंषा अनुरूप जनहित में कार्य करने का वादा किया। इस दौरान लोगों ने पेयजल, बिजली, चिकित्सा सेवा, सड़क, षिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डा. प्रियंका से सहयोग मांगा। डा. प्रियंका ने विष्वास दिलाया कि जन भावनाओं के अनुरूप वे कार्य करेगी।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंंत्री तो मात्र कांग्र्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के इषारों पर ही काम करते है। कभी कुछ बोलते ही नहीं। जिस सरकार के ऐसे प्रधानमंत्री हो उस देष में बदलाव की महत्ती आवष्यकता है। उन्होंने राज्य और केन्द्र में भाजपा की सरकार लाने का आहवान किया। इनके साथ पूनमचंद कड़वासरा, टाउराम मेघवाल, सवार्इराम मेघवाल, नाथूसिंह पूर्व सरपंच, असरफ अली, गणेषाराम मेघवाल, मानाराम बेनीवाल, राजाराम भादू, मोबताराम नांद, रेखाराम सियाग, अचलाराम सियोल, हिंगोलसिंह सणाउ, हनीफ खां, विजयसिंह महाबार, महावीरसिंह चूली, टीकमाराम, जालूराम बेनीवाल, मदनसिंह आगोर, देवाराम सारण ने संबोधित कर भाजपा को और अधिक मजबूती देने का आहवान किया।

भारतीय जनता मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामसिंह बोथिया ने बीसूकल्ला, सांवतोणीयों की ढ़ाणी, पूषड़, सवार्इपूरा, पोषलिया का दौरा कर भाजपा प्रत्याषी श्री मानवेन्द्र सिंह के लिए वोट मांगे। बोथिया ने सभाओं में कहा कि देष में बदलाव की लहर चल रही है। जनता कांग्रेस की राज्य एवं केन्द्र सरकार के भष्ट्राचार, महंगार्इ से त्रस्त है इसलिए इस सरकार को बदलना है और षिव से मानवेन्द्र सिंह को जिताना है। बोथिया के साथ जेठूसिंह पुषड़, भंवरसिंह गिराब, बलवंत सिंह, नीम्बसिंह, कुषलसिंह बोथिया, शैतानसिंह पुषड़, धनसिंह बीसू, किस्तुरसिंह, कमलसिंह, भंवरसिंह, मानसिंह, गोविन्दसिंह एवं मालमसिंह राजपुरोहित उपसिथत रहे। बोथिया ने बताया कि षिव में मानवेन्द्र सिंह हजारों मतो से विजयी होकर विधानसभा पहुचेंगे।


डोर टू डोर किया सम्पर्क

भारतीय जनता पार्टी नगर प्रचार मंत्री रमेषसिंह र्इन्दा ने बताया कि शास्त्री नगर विष्णु कालोनी, महावीर नगर, अम्बेडकर कालोनी में किया डोर-टू डोर जन सम्पर्क किया गया। बाड़मेर विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी डा. प्रियंका चौधरी को जिताने के लिये घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गये। इस अवसर पर प्रदेष मंत्री अमरू विष्नोर्इ ने घर-घर जाकर महिलाओं को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की। और काग्रेंस के कुषासन को हटाना है और राजस्थान में सुराज लाना है। जनता से आहवान किया कि 1 दिसम्बर को ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

इस दौरान शहर महामंत्री रमेष गौड़, हरीसिंह राठौड़, रमेषसिंह र्इन्दा, लोकेन्द्रसिंह ढीमा, विनय प्रतापसिंह आगौर, महेन्द्र धारू पार्षद, भरत जागिड़, अषोकसिंह, हरीष सोनी, किषन रामावत, दिलीप आचार्य, मूलाराम प्रजापत, दौलतसिंह, रमेष माली, आदि कार्यकर्ता



बाड़मेर हाजियो को लेकर आरही कार पलटी सड़क हादसे में तीन कि मौत


बाड़मेर हाजियो को लेकर आरही कार पलटी सड़क हादसे में तीन कि मौत


न्यूज़ रिपोर्टर - श्रीराम ढाका धोरीमन्ना

बाड़मेर । सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में हाजियो को लेकर आ रही एक कर अनियंत्रतित होकर पलटी खा गई जिससे उसमे सवार तीन लोगो कि मौत हो है तीनो देवीकोट क्षेत्र के थे। .

धोरीमन्ना से बाडमेर एन एच 15 पर बिजलीघर के सामने अहमदाबाद से देवीकोट जा रही एक कार आज 4 बजे आर जे 07 सी ऎ 5923 एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चककर में अनियंत्रित होकर रोड के पास रखे बिजली के पोल से टकराकर पलट गई कार में सवार फेयजे खान पुत्र खेरे खान लालू खान पुत्र दिने खान नूरे खान पुत्र धोधे खान सभी निवासी अमरपुरा देवीकोट कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि लोले खान व् सुमार खान घायल हो गए घायलो को गुजरात रेफर किया गया कार चकनाचूर हो गई सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इनके साथ 16-17 कारो का काफिला चल रहा था ये लोग अहमदाबाद से हजयात्री को लेकर आ रहे थे मृतक आपस में रिशतेदार थे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कि शिनाख्त कर परिजनो को सोपा