गुरुवार, 21 नवंबर 2013

प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया जैसलमेर का दौरा


जसवंतसिंह ने झिनझिनयाली में सभा को किया संबोधित

प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया तेज, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किया जैसलमेर का दौरा




जैसलमेर



जिले में चुनाव प्रचार जोर पकडऩे लगा है। बुधवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह जसोल जैसलमेर दौरे पर पहुंचे और झिनझिनयाली में जनसभा को संबोधित किया। जसोल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी एक दिसंबर तक दिन रात एक करते हुए एकजुट होकर भाजपा को जिताने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की लहर है और भाजपा सरकार बनाएगी। जैसलमेर से छोटूसिंह भाटी को जिताने की अपील करते हुए उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। जसवंतसिंह ने अपने चिर परिचित अंदाज में संबोधन दिया और अपने आप को जैसलमेर का रिश्तेदार बताते हुए वोट मांगे।

प्रवक्ता कंवराजसिंह चौहान ने बताया कि सभा को छोटूसिंह भाटी, सांगसिंह भाटी, जालमसिंह रावलोत व जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह हमीरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वीरसिंह तेजमालता, गोरधनसिंह, आसूराम, तारेन्द्रसिंह, जूझारसिंह, भाखरसिंह, शंभूदान भेलानी, चुतराराम, आत्माराम, पालसिंह, ओंकारराम, दीन मोहम्मद, बींजाराम, शोभसिंह, फतेहसिंह, रिडमलसिंह, छगनसिंह आईंता व प्रेमाराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इसी प्रकार प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी व सांगसिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं के साथ सोढ़ाकोर, चांधन, धायसर, भैरवा, मूलाना आदि गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया। महिला कार्यकर्ताओं ने गीता देवी व सम प्रधान लक्ष्मी कंवर के नेतृत्व में तथा कमल ओझा, चंद्रप्रकाश शारदा, भगवानदास गोपा, ओमसेवक, सुरेन्द्रसिंह व गजेन्द्रसिंह ने शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया।

कांग्रेस प्रत्याशीयों का दौरा
शहरी क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में जनसंपर्क कर वोट मांगे गए। बुधवार को गांधी कॉलोनी, भील बस्ती, आर.पी. कॉलोनी, रामनगर कॉलोनी आदि इलकों में डोर टू डोर कांग्रेस प्रत्याशी रूपाराम मेघवाल के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया। जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली ने बताया कि जनसंपर्क करने वालों में अशोक तंवर, जगदीश चूरा, सिकंदर अली गाडीवान, उम्मेद आचार्य, मानसिंह देवड़ा, राधेश्याम कल्ला, फरीद खां, यारून खां, बाग अली, अरूणा देवड़ा, डॉ. सज्जन खां, जितेन्द्र केवलिया, रूस्तम बिस्सा आदि साथ थे।

बसपा प्रत्याशी ने भी किया जनसंपर्क

बसपा प्रत्याशी हुकमसिंह शेखावत ने चांधन, सोढ़ाकोर, डेलासर, धायसर सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। उनके साथ प्रेम कुमार नगाणी, भैरसीराम, बलवीसिंह पूनिया, भगवानसिंह, आसूसिंह आदि भी थे। निर्दलिय प्रत्याषी ने किया जनसम्पर्क

इन्होंने किया प्रचार

जैसलमेर. विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याश्ी भागवानसिंह जोगा ने जनसम्पर्क कर मत व समर्थन देने की अपील की। उन्होंने रामगढ़ के अलाव भोजराज की ढ़ाणी, सेऊवा, रायमला, नगों की ढ़ाणी आदि में जन सम्पर्क कर समर्थन मांगा। जन सम्पर्क के दौरान गोपालसिंह, पूनमसिंह, बाबूसिंह, सुजानसिंह, दलपतसिंह, चन्दनसिंह, अमरसिंह, दीपसिंह, खेतसिंह आदि साथ में थे।

भाजपा उम्मीदवार ने किया ग्रामीण क्षेत्र का दौरा
पोकरण. विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शैतानसिंह राठौड़ ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

प्रवक्ता मदनसिंह राजमथाई ने बताया कि राठौड़ ने बुधवार को दांतल, गडेली कुंआ, झलोडा भटियान, दलपतपुरा, जसवंतपुरा, जैमला, गुड्डी, मोडरडी, नानणियाई, रामपुरा, चौक सहित कई ढाणियों में जनसंपर्क कर आमजन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास, गुलाबसिंह रावलोत, एडवोकेट उम्मेदसिंह, हरसा गांधी, कानाराम हींगड़ा, परसुराज जुईया, इलियास खां बांधेवा, रजाक खां, मालमसिंह सनावड़ा, उम्मेदसिंह झलोड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ग्रामीणों से की मतदान करने की अपील

पोकरण. विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शाले मोहम्मद व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने क्ेत्र में दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में समर्थन कर मतदान करने की अपील की।

प्रवक्ता दुर्गागिरी गोस्वामी ने बताया कि प्रत्याशी गोमट, चाचा, ओढाणिया, चांदनी, दरशनगर, बेलदारों की ढाणी, नानणियाई व खेतोलाई आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर ओला पंचायत के पूर्व सरपंच कानदान, पूर्व जिला परिषद सदस्य खेतदान रतनू, भगवानसिंह, मेहराजसिंह, कैलाशदान खेलाणा ने भैंसड़ा, खेलाणा, बोनाड़ा, ओला आदि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। वहीं अब्दुला फकीर ने खामथल, करणीनगर, खुहड़ा, सदरासर, भैंसड़ा, लूणाकल्ला आदि गांवों का दौरा कर आमजन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें