मुंबई: मुंबई के आजाद मैदान में हैरिस शील्ड अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को बल्लेबाज पृथ्वी पंकज शॉ ने रिकॉर्ड 546 रनों की पारी खेलकर देश को एक बार फिर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की यादें ताजा कर दीं. उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर भी इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विनोद कांबली के साथ तब रिकॉर्ड 664 रनों की साझेदारी कर चर्चा में आए थे.
पृथ्वी ने अपने स्कूल रिज्वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल, बांद्रा की तरफ से आजाद मैदान पर सेंट फ्रांसिस डी असीसी हाई स्कूल, बोरीवली के खिलाफ खेलते हुए बुधवार को यह कीर्तिमान रचा.
जानकारी के अनुसार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पृथ्वी की प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं, और पृथ्वी को अभी से भविष्य का सितारा माना जाने लगा है.
मुंबई की मीडिया में 'पृथ्वी मिसाइल' के उपनाम से लोकप्रिय हो चुके पृथ्वी ने अंतर स्कूली प्रतियोगिता में अरमान जाफर द्वारा बनाए गए 498 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
अपनी रिकॉर्डतोड़ पारी से खुश पृथ्वी ने आजाद मैदान पर मैच के बीच आईएएनएस को बताया, "मैंने मंगलवार को बल्लेबाजी शुरू की और दिन का खेल समाप्त होने तक 166 गेंदों पर 257 रन बनाकर नाबाद लौटा. इसके बाद आज (बुधवार को) बल्लेबाजी जारी रखते हुए रिकॉर्ड पारी खेली."
पृथ्वी के पिता पंकज शॉ कपड़ों के स्थानीय कारोबारी हैं. पंकज पृथ्वी की रिकॉर्ड पारी पर खुशी से रो पड़े. उन्होंने बताया कि नौंवी कक्षा में पढ़ने वाले पृथ्वी ने इस रिकॉर्ड पारी के साथ उनकी सारी उम्मीदें पार कर लीं.
पृथ्वी ने 330 गेंदों की अपनी रिकॉर्ड पारी में 85 चौके और पांच छक्के लगाए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें