उदासीनता छोड़ कर करे पहले मतदान- जोशी
20 गांवो के ग्रामीण युवाओ की विषय आधारित कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर 20 नवम्बर। 1 दिसम्बर 2013 को उदासीनता छोड़ कर मतदान को प्राथमिकता देकर मतदान अवश्य करना है। मतदान से पहले आपको मतदाता पर्ची एवं मतदाता केन्द्र की पुरी जानकारी भी लेना आपके मतदान करने में उपयोगी रहेगी। जिला निर्वाचन स्वीप नेहरू युवा केन्द्र व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू नवयुवक मंडल बिशाला आगोर के सहयोग से आदर्श विशाला में विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस0एस0 जोशी ने युवाओ से मुखातिब होते हुऐ ये बात कही।
जोशी ने युवाओ से कहा कि उम्मीदवारो को परख कर समझ के साथ,बिना भय ,प्रलोभन, के स्वंय,पुरे परिवार एवं गांव के मतदाताओ को प्रेरित कर बुथ तक लाकर शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की। साथ ही उन्होने बताया कि मतदान र्इ0वी0एम0मशीन से होना है मतदान से पूर्व र्इ0वी0एम0 में हरी लार्इट को जरूर देख ले एवं बटन दबाने के बाद बीप की आवाज आने पर समझ ले कि आपका मतदान हो गया है।
डा0 माधव प्रकाश शर्मा ने युवाओ से लोकतंत्र के त्यौहार 1 दिसम्बर में शरीक होने के लिये घर घर जाकर पीले चावल देने का आहवान किया और कहा कि युवा शकित देश की शकित है। युवाओ को मतदान में बढोतरी करवा कर अपनी क्षमता का अहसास करवाना है। लाचार,असहाय,बुर्जग मतदाताओ का मददगार बन कर उन्हे बूथ तक लाकर मतदान करवाने में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
नेहरू नवयुवक मंडल बिशाला आगोर के अध्यक्ष ने कर्यशाला के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यशाला में नवयुवक मंडल तिरसंगड़ी ,देरासर, बोला, नांद ,सुरा, बिशाला, बिशाला आगोर, हापो की ढाणी, सेजुओ की बस्ती,सोनड़ी, सहित 20 गांवो के 80 युवा भाग लिया। इस अवसर पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित कर फुसाराम,मोरू बार्इ,बाबुखा,शोभदार,मांगीदान,इस्मार्इल, जेठाराम अमीन खा को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय कन्या उ0प्रा0वि0 की प्रधानाध्यापिका पुष्पा शर्मा, ए0एन0एम0 कुसम यादव,नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने भी युवाओ को सम्बोधित किया क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने उपसिथत युवाओ को निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान की शपथ दिलार्इ।
20 गांवो के ग्रामीण युवाओ की विषय आधारित कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर 20 नवम्बर। 1 दिसम्बर 2013 को उदासीनता छोड़ कर मतदान को प्राथमिकता देकर मतदान अवश्य करना है। मतदान से पहले आपको मतदाता पर्ची एवं मतदाता केन्द्र की पुरी जानकारी भी लेना आपके मतदान करने में उपयोगी रहेगी। जिला निर्वाचन स्वीप नेहरू युवा केन्द्र व भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नेहरू नवयुवक मंडल बिशाला आगोर के सहयोग से आदर्श विशाला में विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक एस0एस0 जोशी ने युवाओ से मुखातिब होते हुऐ ये बात कही।
जोशी ने युवाओ से कहा कि उम्मीदवारो को परख कर समझ के साथ,बिना भय ,प्रलोभन, के स्वंय,पुरे परिवार एवं गांव के मतदाताओ को प्रेरित कर बुथ तक लाकर शत प्रतिशत मतदान करवाने की अपील की। साथ ही उन्होने बताया कि मतदान र्इ0वी0एम0मशीन से होना है मतदान से पूर्व र्इ0वी0एम0 में हरी लार्इट को जरूर देख ले एवं बटन दबाने के बाद बीप की आवाज आने पर समझ ले कि आपका मतदान हो गया है।
डा0 माधव प्रकाश शर्मा ने युवाओ से लोकतंत्र के त्यौहार 1 दिसम्बर में शरीक होने के लिये घर घर जाकर पीले चावल देने का आहवान किया और कहा कि युवा शकित देश की शकित है। युवाओ को मतदान में बढोतरी करवा कर अपनी क्षमता का अहसास करवाना है। लाचार,असहाय,बुर्जग मतदाताओ का मददगार बन कर उन्हे बूथ तक लाकर मतदान करवाने में भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
नेहरू नवयुवक मंडल बिशाला आगोर के अध्यक्ष ने कर्यशाला के उदेश्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यशाला में नवयुवक मंडल तिरसंगड़ी ,देरासर, बोला, नांद ,सुरा, बिशाला, बिशाला आगोर, हापो की ढाणी, सेजुओ की बस्ती,सोनड़ी, सहित 20 गांवो के 80 युवा भाग लिया। इस अवसर पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित कर फुसाराम,मोरू बार्इ,बाबुखा,शोभदार,मांगीदान,इस्मार्इल, जेठाराम अमीन खा को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में राजकीय कन्या उ0प्रा0वि0 की प्रधानाध्यापिका पुष्पा शर्मा, ए0एन0एम0 कुसम यादव,नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने भी युवाओ को सम्बोधित किया क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी ने उपसिथत युवाओ को निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान की शपथ दिलार्इ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें