बुधवार, 20 नवंबर 2013

बैंसला बैठे कांग्रेस की गोद में, भाजपा को झटका

जयपुर। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मुखिया कर्नल(सेनि.) किरोड़ी सिंह बैंसला ने बुधवार को कांग्रेस को समर्थन देने का एलन कर दिया। बैंसला का मानना है कि भाजपा की तुलना में कांग्रेस ने गुर्जर समाज के हित में अधिक काम किए हैं। उन्होंने गुर्जर समाज से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील भी की। बैंसला बैठे कांग्रेस की गोद में, भाजपा को झटका
पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बैंसला ने कहाकि उन्होंने भाजपा और कांग्रेस का तुलनात्मक अध्ययन किया और पाया कि कांग्रेस ने भाजपा की तुलना में समाज के लिए अधिक योजनाएं और विकास कार्य किए। कांग्रेस के काम को देखते हुए ही उन्होंने पार्टी को समर्थन का निर्णय किया।

बैंसला के निर्णय के बाद मत्स्याचंल एवं गुर्जर बाहुल्य सीटों पर चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। बैंसला का ये रूख अचानक ऎसे समय में सामने आया है जबकि बुधवार को ही भाजपा ने अपने घोषणा-पत्र में गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण की समस्या सुलझाने का वादा किया है।

गौरतलब है कि बैंसला ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे दोनों से ही मुलाकात की थी। हालांकि तब उन्होंने ऎसे किसी इरादे को जाहिर नहीं किया था। इससे पहले 2009 के आम चुनावों में भाजपा के टिकट पर सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें