सोमवार, 18 नवंबर 2013

बच्चे के रोने से तंग मां-बाप ने OLX पर लगा दी बोली!



ब्रासीलिया: ब्राजील में एक अजीबोगरीब घटना के तहत एक कपल ने अपने बच्चे को ऑनलाइन वेबसाइट पर महज इसलिए सेल के लिए ऑफर कर दिया, क्योंकि वह बहुत रोता था और उन्हें सोने नहीं देता था।

पैरंट्स ने अपने बच्चे की कीमत 430 डॉलर रखी है। क्लासिफाइड ऐड की साइट olx.com पर डाले गए इस ऐड में दिखे इस बच्चे का स्नैपशॉट है और साथ में कैपशन लिखा है, 'यह बहुत रोता है और मुझे सोने नहीं देता और मुझे जिंदा रहने के लिए नौकरी करनी जरूरी है।'

इस ऐड को लेकर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर ने कहा कि वे उस व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, जिसने यह एड पोस्ट किया।उधर, कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों और कस्टमर के बीच अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है।
अब कंपनी ने इस ऐड को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।

और शीला को कहना पड़ा '10 मिनट राहुल गांधी को सुनकर जाइए'

नई दिल्लीrahul-rally

रविवार को साउथ दिल्ली में कांग्रेस की रैली में उस वक्त अजीब हालात पैदा हो गए जब लोग कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण के बीच में ही वहां से उठकर जाने लगे। रैली खत्म होने से पहले ही लोगों को उठकर जाता देख राहुल के साथ मौजूद दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित ने हालात को संभालने की कोशिश की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया, 'अभी मत जाइये, 10 मिनट राहुल गांधी को सुन कर जाइए।' लेकिन लोगों के ऊपर शीला की अपील का कोई असर नहीं पड़ा और उनके जाने का सिलसिला बना रहा।

राहुल गांधी की दिल्ली में दूसरी चुनावी रैली भी फीकी रही। दक्षिणपुरी की रैली में बमुश्किल मैदान में लगी कुर्सियां भर पाईं। इस रैली में राहुल ने अपना भाषण महज साढ़े छह मिनट में खत्म कर दिया। उनके भाषण में सिर्फ दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाने के अलावा कोई नई बात नजर नहीं आई। वह जब भाषण दे रहे थे, तभी लोगों ने उठकर जाना शुरू कर दिया। लोग जा ही नहीं रहे थे, बल्कि बीच में खड़े भी हो गए थे। शायद यह नजारा देखकर राहुल ने इतनी जल्दी अपनी बात खत्म कर दी।

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने हालांकि किसी भी आयोजक से अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया, लेकिन उनके चेहरे से नाराजगी साफ दिखाई दे रही थी। इससे पहले मंगोलपुरी में हुई रैली में भीड़ काफी कम थी और काफी लोग पीछे से उठकर चल दिए थे।

आयोजकों ने लोगों को सुबह 9 बजे से बुलाया हुआ था, लेकिन करीब पौने दो बजे के आसपास राहुल गांधी यहां पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष का इंतजार करते प्रदेश प्रभारी शकील अहमद, अध्यक्ष जेपी अग्रवाल और कभी मंच पर तो कभी नीचे खड़े होकर शीला दीक्षित भी नजर आईं। ग्राउंड पर तेज धूप के कारण भी लोग परेशान हो गए थे। राहुल गांधी के बोलने से पहले ही लोगों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। हालांकि, लंबे इंतजार के बाद राहुल का भाषण सिर्फ सात मिनट सुनने को मिला।

देह व्यापार में दो महिला समेत तीन गिरफ्तार

बीकानेर। श्रीगंगानगर बाईपास से आगे बीछवाल पुलिस ने कार में अनैतिक कारोबार कराने के आरोप में शनिवार शाम दिल्ली से बुलाई गई युवती समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास लग्जरी कार व पन्द्रह हजार रूपए भी जब्त किए गए हैं। इनके खिलाफ प्रीवेंशन आफ इम मोरल ट्रेफिकिंग पीटा में मामला दर्ज किया गया है।

बीछवाल एसएचओ इन्द्रकुमार ने बताया कि वृंदावन एन्कलेव में किराए के मकान में रह रही महिला विनोद चौधरी के बारे में अनैतिक कारोबार की सूचना मिली थी। तब टेलीफोन नंबर लेकर पुलिस का एक बोगस ग्राहक तैयार किया गया। सौदा चार हजार में तय होने पर पुलिस उप अधीक्षक सदर प्रेमदान चारण के नेतृत्व में कार को श्रीगंगानगर रोड पर रोक कर तलाशी ली गई।

कार में दिल्ली से बुलाई गई युवती हिना (20) व दलाल पाबूबारी निवासी कुन्दन और महिला विनोद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उल्लेखनीय है कि इसीतरह के कारोबार को लेकर बीछवाल पुलिस ने ही बीस सितंबर को कार्रवाई की थी और दिल्ली की मौना, बीकानेर की ज्योति, गंगाजल व विकास को गिरफ्तार किया था।

नाबालिग से दुष्कर्म
लूणकरनसर. यहां थाने में शनिवार को एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाने के सीआई गोविन्दराम ने बताया कि लूणकरनसर के वार्ड 32 निवासी चुन्नीलाल सुथार ने इसी वार्ड के आरोपी राजू स्वामी के खिलाफ अपने भाई की 12 वर्षीया नाबालिग लड़की के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है।

दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई कानाराम की पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी तथा इसके बाद कानाराम की दिमागी हालत खराब रहने लगी। 15 नवम्बर की शाम को 6 बजे उसके भाई की लड़की अकेली घर पर नहीं थी। इस दौरान वह अपने तीन पुत्रों साथ इधर-उधर तलाश करने पर भाई की लड़की वन विभाग एरिया की तरफ से रोती हुई आई। पूछने पर बताया कि राजू ने उसको सूनसान जगह पर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।

आरोप लगाया है कि आरोपी ने पहले भी लड़की के साथ दो-तीन बार दुष्कर्म किया है तथा उसके बाद धमकाने लगा। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजू स्वामी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने शनिवार को लड़की का मेडिकल मुआयना करवाया तथा गिरफ्तार आरोपी का रविवार को मुआयना करवाया जाएगा।

रविवार, 17 नवंबर 2013

बालोतरा भाजपा प्रत्याशी का तुफानी दौरा

भाजपा प्रत्याशी का तुफानी दौरा

जगदिश सैन पनावड़ा
बालोतरा रविवार 17नवम्बर बालोतरा के वार्ड नम्बर 32 शास्त्री नगर मेँ आज पचपदरा विधानसभा क्षैत्र से भाजपा के प्रत्याशी अमराराम चौधरी ने जनसभा कि जनसभा मेँ भारी भीड़ ने अपार जनसमर्थन दिया चौधरी का काफिला रात करिब 9बजे जनसभा स्थल पर जैसे हि रुका युवाओँ ने मोदी जिन्दाबाद भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद अमराराम चौधरी जिन्दाबाद के नारे लगाकर वातावरण को भाजपामय कर दिया।वार्ड अध्यक्ष रामाराम सैन वार्ड सदस्य मोहन लाल दर्जी जगदीश गोयल ओम पंवार मानाराम दर्जी भगवान दास कमलेश आर्य अशोक कुमार महेन्द्र सिँह मनोहर दास और क्षैत्रवासियोँ ने चोधरी और नगर पालिका चेयरमैन महेश बी चौहान और साथियोँ का स्वागत करके भारी मतो से विजय बनाकर जयपुर भेजने का वादा किया।सभा मेँ ओम पंवार द्धारा क्षैत्र मेँ लाइट पानी सड़क नाली मकानो के पट्टे और बाजार के लिए सिधे रास्ते कि मांग आदि समस्याओ से चेयरमैन और चौधरी को अवगत करवाया और सरकार बनने पर समाधान निकालने के लिए कहा।इस पर अमराराम चौधरी ने कहा कि पुरे देश मेँ मोदी कि लहर हैँ केन्द्र और प्रदेश मेँ हमारी सरकार आई तो मेरे उपर आपका जो प्यार रहा हैँ और पाँच साल आपसे दुरी रही वो आपके काम करके पुरी करुगा।आपका प्यार हमेशा से मेरे साथ रहा हैँ।मेँ आपका आभारी हुँ।इस दौरान समस्याओ को लेकर कुछ लोग नगरपालिका चेयरमैन का विरोध करने लगे। माहोल गर्म होता देख गाड़ियोँ का काफिला आगे निकल जाता हैँ।

छोटूसिंह ने किया ग्रामीण क्षेत्रें का दौरा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत


विभिन्न समाजों ने की भाजपा ज्वाईन

जैसलमेर विधायक एंव भाजपा उम्मीदवार छोटूसिंह ने भाटी ने आज ग्रामीण क्षेत्रें का दौरा किया, इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रें के ग्रामीणों द्वारा भाटी का भव्य स्वागत किया गया। जिला प्रवक्ता कंवराजसिंह ने बताया कि आज सुबह अमरसागर, पारेवर, पीटीएम, सुथारमण्डी होते हुए छोटूसिंह ख्याला मठ पहुंचे यहां पर गुरू गोरखनाथ जी का लेने के बाद आशिर्वाद भाटी बरना, तेजसी, धाणेली सहित सोढाण क्षेत्र् के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता भाटी के साथ उपस्थित रहे। दौरे के दौरान विधायक भाटी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जो किसान भाई भूमिहीन हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ भूमि का मालिक बनाया जायेगा। उन्होंन कहा कि पिछले कार्यकाल में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से वे अपने क्षेत्र् का पूरा विकास नहीं कर पाये लेनिक इस बार जनता के भारी समर्थन के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी और जैसलमेर जिला विकास के नये आयामों को छूएगा। इस अवसर पर विधायक भाटी के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य रणवीरसिंह सोढा, हमीरसिंह जाम, मोढसिंह पूनमनगर, कानसिंह जोगा, गोरधनसिंह जोगा, वीरसिंह तेजमालता, गिरधरसिंह म्याजलार एवं दीपसिंह सौलंकी भी साथ रहे।
 भाजपा में  शामिल हुए 

जैसलमेर. आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा चुनाव प्रचार की कडी में विभिन्न समाजों के गणमान्य लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड कर प्रदे६ा के विकास में अपनी भागीदारी निभाने के लिये आगे आ रहे हैं। इसी कडी में भाट समाज के प्रतिनिधि भंवरूराम भाट के नेतृत्व मे कई युवाओं ने भाजपा की सदस्यता गृहण की। इसी प्रकार ओबीसी नेता नारायणसिंह राठौड के नेतृत्व में कई युवाओ ने भाजपा की सदस्यता गृहण करते हुए जैसलमेर में भाजपा को जिताने का संकल्प लिया।
भाजपा के चुनाव प्रचार कार्यालय में कल साम युवाओं ने बडी संख्या में उपस्थित होकर युवा शक्ति के भाजपा को समर्थन देने की बात कही। युवाओं का नेतृत्व कर रहे नरेन्द्रसिंह सोढा बेरिसियाला इस अवसर पर भाजपा प्रत्या६ाी छोटूसिंह को आस्वत किया कि इस जिले का युवा भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलायेगा और प्रदे६ा व केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने की ओर अपना प्रयास करेगा।

फ्लाइंग स्कॉड ने एक लाख छह हज़ार रुपये बरामद किये

फ्लाइंग स्कॉड ने एक लाख छह हज़ार रुपये बरामद किये

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में चुनावी माहौल के बीच रविवार को चुनाव आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग स्कॉड ने एक लाख छह हज़ार रुपये बरामद किये

रिटर्निंग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शहर के आंबेडकर सर्किल के समीप एक वाहन में जांच के दौरान एक लाख छह हज़ार रुपये बरामद किये। आसंका हे यह प[ऐसा चुनाव कार्यो के लिए उपयोग लिया जाना था विस्तृत रिपोर्ट आने पर जानकारी दी जायेगी

वसुंधरा ने फूंका चुनावी शंखनाद

डूंगरपुर/सागवाड़ा/पीठ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने वागड़ क्षेत्र में चुनावी आगाज के बाद अपने पहले दौरे में रविवार को ओबरी, सीमलवाड़ा और डूंगरपुर में जन सभाओं को सम्बोधित किया। तीनों सभाओं में उमड़ी जन मैदिनी को देख राजे भावविभोर हो उठी और कहा कि अब कोई बात नहीं होगी, ना कोई वादे करूंगी। यह सब सुराज यात्रा के दौरान खूब हो लिया। अब तो पीले चावल रखने आई हूं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इन दिनों शादियों का उत्सव है तो लोकतंत्र का महोत्सव है। अपने नियत समय से एक घंटा देरी पर चल रही राजे ने करीब साढ़े पांच बजे ओबरी, सवा सात बजे सीमलवाड़ा और नौ बजे बाद डूंगरपुर में जन सभा को सम्बोधित किया।

राजे ने करीब बीस मिनट के भाषण में जनजाति क्षेत्र पर ही विशेष फोकस किया। उन्होंने बताया कि मुझे पता है कि इस क्षेत्र में विकास के लिए विशेष रणनीति की जरूरत है। यहां अब अलग से सर्विस केडर बनाना होगा और उसमें सभी वर्ग के लोगों के लिए नौकरी में समान अवसर मुहैया कराने होंगे। गांवों में विकास के लिए विकास अधिकारी की तरह ही पीडीओ अर्थात पंचायत डवलपमेन्ट ऑफिसर बना कर गांवों के विकास को गति दी जाएगी।

हाड़ी रानी बटालियन की तरह इस क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस बटालियन की जरूरत है। यहां सभी वर्ग के छोटे व मझलों कृषकों की कर्ज माफी की विशेष कार्य योजना की जरूरत है। टीएसपी क्षेत्र के सभी जिलों को मेगा हाइवे से और गांवों को शहरों से जोड़ने की कवायद की जरूरत है। यह सब हमारे ध्यान में है

पूर्णिमा हमें पूर्णता की ओर से जाती है। :- साध्वी प्रियरंजना


पूर्णिमा हमें पूर्णता की ओर से जाती है। :- साध्वी प्रियरंजना

बाडमेर:- 17 नवम्बर स्थानीय जिनकानितसागर श्री आराधना भवन में चातुर्मासिक विराजित साध्वीवर्या प्रखर व्याख्यात्री प्रियरंजनाश्री जी आदि ठाणा 3 के चतर्ुमास पुर्ण होने पर चातर्ुमास स्थान परिवर्तन आज प्रात मदनलाल सगतमल मालू परिवार के यहां किया।

स्थानीय जिनकानितसागर श्री आराधना भवन से प्रात 7 बजे बैन्ड बाजे ढोल ढमाके के साथ साध्वीवर्या प्रियरंजनाश्री जी आदि का जुलूस प्रताप जी की प्रोल से होता हुआ करमू जी गली से हमीरपुरा सिथत मदनलाल सगतमल मालु के यहां पहुचा यहा पहुचने पर साध्वीवर्या का रंगोली एंव अक्षत की गुहली के साथ सामैया से स्वागत किया गया बाद में मंगलाचरण से वहां पर धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें साध्वीवर्या ने आज कार्तिक पुर्णिमा के दिवस पर सिद्वाचल महान तीर्थ की भाव यात्रा के द्वारा श्रद्वालुओं को यात्रा करवाकर अनूठा आनन्द आया

साध्वीवर्या श्री प्रियरंजना श्री ने कहा कि आज कार्तिक पुर्णिमा का अत्यंत महत्व है। यह पूर्णिमा हमें पूर्णता की ओर से जाती है। आज के दिन शत्रुंजय तीर्थ पर दस करोड. मुनि मोक्ष पधारे। दूसरों की बढ.ती देखकर न जाने क्यों मन में र्इष्यों हो जाती है खास कर अपने निकट लोगों की प्रगति के समाचार तो बडें. ही दुख के साथ सुने जाते है। जी चाहता है काश वे मोहताज बने रहते ,उनकी खुशहाली में आग लग जाती और तरक्की रूक जाती ।अपनी एक आंख फोडकर पडोसी की दोनों आंखें फुडवा देने वालों की समाज में कब कमी रही है र्इष्र्या की बीमारी बडी खराब ही नशे के समान होती है। विज्ञान द्वारा सिद्व है र्इष्र्या शरीर में जहर का काम करती है। बडो बडों की मति मारी जाती है इससे दुसरों की बात जाने दीजिये ऋषभदेव भगवान के पौत्र द्रविड और वारिखिल भी इस बीमारी से बच न सके । वे एक दुसरे के वैभव को देख कर जलते थे। इसको लेकर 12 वर्ष तक आपस में युद्व चला । करोडों व्यकित मर गये। एक दिन संतो ंके सानिध्य में आयें। और सुना कि हिंसा मनुष्य को मनुष्य से विलग करती है क्रोध र्इष्या की सत्ता से जीवजगत अपना चैन भुल बैठा है। शांति अंर्तधान हो गर्इ है। वह र्इष्या इसांन को क्या प्राणीमात्र पर कब्जा कर उसे नचाती है। ऐसा सुनकर दोनों भार्इ दिक्षित हो गये। अंत में शंत्रुज्य पर 10 करोड मुनि अनशन करके आज के दिन मोक्ष पधारे। उसी के उपलक्ष्य में आज से नव्वाणु यात्रा प्रांरभ्भ भी करते है।

धर्म सभा के बाद में लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभावना दी गर्इ।

मजदूर वर्ग के लिए नहीं सोचती बड़ी पार्टीयां : डा मृदुरेखा चौधरी

मजदूर वर्ग के लिए नहीं सोचती बड़ी पार्टीयां : डा मृदुरेखा चौधरी

बाड़मेर।वंषवाद और अपने ही परिवार को सत्ता में देखने वाले परिवार ने जब यह देखा कि अवाम का साथ, सारे सर्वे और जन भावनाए मेरे साथ हैं तो इनसे रहा नहीं गया। पार्टी पर दबाव बना कर मेरा टिकट कटवाया। मेरे साथ छत्तीस कौम ने अपनी इच्छा जतार्इ और साफ षब्दों में परिवारवाद की राजनीति को नकार दिया। यह बात रविवार को निर्दलीय प्रत्याक्षी डा मृदुरेखा चौधरी ने कमठा मजदूर यूनियन संगठन के सम्मेलन में संबोधन के दौरान कही।


डा चौधरी ने कहा कि यूनियन से जुड़ा हर मजदूर अपने हक के लिए संघर्श करता हैं। कमरतोड़ महंगार्इ रसोर्इ पर भारी पड़ रही है। बतौर आपकी साथी इसे समझ सकती हूं। अब मजदूरों और किसानों को कमर कसनी होगी। परिणाम की चिन्ता किए बगैर जीत का जिम्मा ले। उन्होंने विष्वास दिलाया कि अगर वह जीत कर विधान सभा पहुंचती हैं तो भविश्य में कमठा मजदूरों के हित के लिए श्रम विभाग कार्यालय जिला मुख्यालय पर खुलवाएगी। जिससे मजदूर वर्ग की हर समस्या का समाधान होने के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।


इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा ने कहा कि देष की बड़ी पार्टीयों ने मजदूरों के हितो पर कुठाराघात किया हैं। मजदूरों का नेता जीत कर विधान सभा पहुंचेगा तो मजदूरों को मिलने वाला सहयोग दौगुना होगा। जिले में एक साथ तीन मजदूर नेता आज चुनाव मैदान मे हैं इनकी जीत मजदुरों के हाथ में हैं।


जाट महासभा अध्यक्ष कैलाष बेनिवाल ने कहा कि पार्टीयों ने जिन्हे टिकट दिये हैं वह घनाढय और वंषवाद के चलते गरीब को छलते आए हैं। पार्टी की सच्चे मन से सेवा करने वालों की पार्टी में कद्र नहीं रही इसी के चलते निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ना पड़ रहा है। बेनिवाल ने कहा कि आम मजदूर अगर चाहे तो वंषवाद की इस राजनीति को उखाड़ फेंक सकता हैं, इसके लिए मृदुरेखा को जीत दिलाना जरूरी हैं।


इस अवसर पर कमठा मजदूर यनियन के विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिला पदाधिकारीयों ने मृदुरेखा चौधरी को षाल औढ़ा कर अभिमान किया। यूनियन के अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, महांमंत्री नारायणसिंह दहिया, उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष बनाराम कुर्डिया, उपाध्यक्ष मुराद खां नोहड़ी, चुनार्इ वर्ग अध्यक्ष हाजीदीन मोहम्मद, अध्यक्ष घडार्इ वर्ग ओम प्रकाष गोंसार्इ, अध्यक्ष आरसीसी गंगाराम प्रजापत, आडिटर भोमाराम, अध्यक्ष प्लास्टर वर्ग गुलाबराम मेघवाल, टेड यूनियन अध्यक्ष भंवरलाल जेलिया, दलित श्रमिक ठेला सहकारी समिति अध्यक्ष रमेष वडेरा, सहित कर्इ पदाधिकारीयों और श्रमिको ने डा मृदुरेखा चौधरी, जाट महासभा अध्यक्ष कैलाष बेनिवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर भोमाराम गोंसार्इ ने डा मृदुरेखा चौधरी को चुनाव चिन्ह आरी भें

बुजुर्ग ससुर ने अपहरण कर चलती वैन में किया रेप

भोपाल। भोपाल शहर में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती ने अपने ससुर के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग ससुर ने अपहरण कर चलती वैन में किया रेप
पुलिस को दिये बयान में युवती ने कहा कि वह गत 2 सितंबर को अपनी मां के साथ भोपाल में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास खड़ी थी, तभी उसका ससुर रमेश राव अपने साले रामप्रसाद राव के साथ मारूति वैन लेकर वहां आया।

वहां पर उसके ससुर तथा मामा ससुर ने मिलकर जबरन उसका अपहरण कर लिया तथा भोपाल-इंदौर हाईवे पर ले गए, जहां चलती वैन में ससुर रमेश राव ने युवती से बलात्कार किया। बलात्कार के बाद दोनों उसे रास्ते में उतारकर चले गए। घटना के बाद युवती जैसे-तैसे उज्जैन पहुंची और तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से वहां एक अस्पताल में भर्ती रही।

युवती ने बताया कि इस घटना की शिकायत उसने उज्जैन के परामर्श केन्द्र पर की थी, उसके बाद उसने भोपाल वापिस लौट कर महिला पुलिस थाने में विधिवत रिपोर्ट दर्ज कराई। भोपाल पुलिस ने महिला के ससुर रमेश राव तथा मामा ससुर रामप्रसाद के खिलाफ अपहरण, बलात्कार एवं अन्य आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जेल में फांसी लगाकर की कैदी ने आत्महत्या

अजमेर। अजमेर केन्द्रीय कारागार में पत्नी की हत्या के आरोप में बंद फौजी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल अधीक्षक शंकर लाल ओझा ने बताया कि कैदी का नाम एम.युसूफराजा है तथा उस पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप था। मृतक युसूफराजा नसीराबाद छावनी में तैनात था ने जेल वार्ड के बाहर ही पेड पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। जेल प्रशासन को वारदात की जानकारी आज सवेरे लगी। जेल में फांसी लगाकर की कैदी ने आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलते ही उसे पेड से उतारा गया और चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन ने फौजी के आत्महत्या करने की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है। उल्लेखनीय है कि फौजी पर नसीराबाद छावनी में गत माह अपनी पत्नी की तार से गला घोंटकर मारने का आरोप था।

कांग्रेस राज में महिलाए सुरक्षित नहीं।चित्रा सिंह

कांग्रेस राज में महिलाए सुरक्षित नहीं।चित्रा सिंह


बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में रविवार को उनकी धर्म पत्नी चित्रा सिंह ने बिजराड सर्किल के ढोक ,बीजराड ,सुकालिया माते का तला देदुसर नवा तला, हुरो का तला ,
समेलो का तला और केलनोर में आम सभाओ का आयोजन कर क्षेत्र कि महिलाओ से भाजपा को वोट देकर भारी मतों से जितने कि अपील कि। चित्रा सिंह ने क्षेत्र में आयोजित सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में महिलाए सुरक्षित नहीं हें। उन्होंने कहा कि महिलाओ को आरक्षण तो दे दिया मगर उसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा। चित्रा सिंह ने कहा कि शिव विधानसभा के समुचित विकास के लिए मानवेन्द्र सिंह को भारी मतो से विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि शिव क्षेत्र में लोग आज भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित हें। उन्होंने वादा किया कि भाजपा सरकार आने पर शिव क्षेत्र में सड़क ,बिजली और पानी कि सुविधाओ का प्राथमिकता से विस्तार होगा। आम आदमी को फायदा होगा। उनके साथ पंचायत समिति सदस्य कंचन कंवर ,भाजपा नेत्री सुशीला मेहता ,रघुवीर सिंह तामलोर ,अजित सिंह राठोड ,चुग सिंह गिराब ,हमीर सिंह केलनोर ,नांजा राम सरपंच ,कमल सिंह ,भवानी सिंह नेपाल सिंह आदि थे।

बेटी बन कर क्षेत्र के लोगो कि सेवा करुँगी। । प्रियंका चौधरी

बेटी बन कर क्षेत्र के लोगो कि सेवा करुँगी। । प्रियंका चौधरी


बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि वो बेटी बनकर क्षेत्र के लोगो कि सेवा करने के उद्देश्य से राजनीती में आई हूँ ,उन्होंने विशवास दिलाते हुए कहा कि लोग भ्रम फेला रहे हें कि प्रियंका जीत के जयपुर चली जायेगी यह गलत हें मैं बाड़मेर रहकर आप लोगो कि सेवा बिना किसी भेदभाव के करुँगी ,उन्होंने कहा कि क्षेत्र कि मीटिंगो में अपार जनसमर्थन से मुझे बल मिला हें ,मैं क्षेत्र के विकास के लिए जी जान एक कर दूंगी ,उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समस्याए खूब हें उन पर भी चर्चा कर जानकारी जुटा रही हूँ ,उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मीठा पानी उपलब्ध करने के वाडे कांग्रेस ने किये थे मगर पांच साल में नालो में पानी आने ही बंद हो गए उन्होंने कहा क्षेत्र कि मुभूत सुविधाये बहाल करने पर जोर दिया जाएगा ,उन्होंने कांग्रेस सरकार कि सरकारी योजनाओ में फेले भार्स्ताचार पर कड़े प्रहार कर उनकी विफलताई गिनाई। इस वासर पर भाजपा उपाध्यक्ष पहाड़ सिंह ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा के प्रति लोगो सकारातमक रुख शकुन देने वाला हें ,उन्होंने काहा कि इस रुख को अपने वोट डालने तक बनाए रखे ,इस अवसर पर अशरफ अली खिलजी ने कहा कि कांग्रेस शासन में विधायक कि द्वेष भावना के मुस्लिन समाज शिकार हुए चाहे वो मारूड़ी हत्या कांड हो या सांजटा प्रकरण हो पर अत्याचार किये गए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कम्पनियो कि मनमानी को ख़त्म कर किसानो को वाजिब हक़ दिलाना हमारी प्राथमिकता हें। इस वासर पर राम सिंह बोथिया ,जालूराम बेनीवाल ,बलवंत सिंह भाटी ,हाज़ी रहमतुलः खान ,महावीर सिंह चुली ,शेषकरण ,अखेदान भादरेश ,शयाम खान ,जायरू खान ,हरी सिंह राठोड ,गिरिराज जोशी ,पूसा राम ,शौकत खान ,रहीम खान ,पृथ्वी सिंह लुणु ,सती दान सिंह सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ,प्रियंका चौधरी ने रविवार को हरसाणी फांटा ,चुली ,भादरेश ,विशाला ,सोनाड़ी ,कुटिया ,नांद ,डूडा बेरी ,मालवा ,सम्मो कि धनि आदि गाँवो का दौरा कर सभाओ को सम्बोधित किया ,क्षेत्र कि सभी सभाओ में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा ,जगह जगह प्रियंका का ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया।

डी एन पी मुद्दे का समाधान हमारी प्राथमिकता मानवेन्द्र सिंह

डी एन पी मुद्दे का समाधान हमारी प्राथमिकता मानवेन्द्र सिंह




बाड़मेर शिव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह जसोल ने कहा कि शिव विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता हें ,उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राष्ट्रिय मरू उद्यान क्षेत्र के कारण विकास में रुकावट आ रही हें उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी प्राथमिकता डी एन पी क्षेत्र कि समस्या का समाधान करना ,उन्होंने कहा कि सांसद रहते हुए इस मुद्दे पर काफी कार्य किया अब समय आ गया हें इसका पूर्ण समाधान किया जाए ,उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के कुशासन के कारण आज आम आदमी सुरक्षित नहीं हें महंगाई बढ़ गयी हें,बेरोजगारो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा हें उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने भरतिया तो खूब निकाली मगर कि नहीं उनके ही आदमी मामले को कोर्ट कचहरियों में अटकते रहे ,उन्होंने कहा कि शिव क्षेत्र में पेयजल संकट के समाधान के लिए इंदिरा गांधी नहर का पानी शिव और नर्मदा का पानी रामसर तक लाने के पुरजोर प्रयास किये जायेंगे ,इस अवसर पर पूर्व विधायक और चुनाव अभियान के संयोजक डॉ जालम सिंह रावलोत ने कहा कि कांग्रेस को अब जड़ से उखाड़ने का समय आ गया हें उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में शिव क्षेत्र का जो विकास हुआ उसके बाद कोई कार्य नहीं हुआ , योजनाओ का लाभ आम आदमी को नहीं मिला ,जलम सिंह के लोगो से अपील कि कि एक दिसंबर को कांग्रेस का तख्ता पलट कर भाजपा का सुशान लाये वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाये। मानवेन्द्र सिंह ने आज निम्बला ,निम्बासर ,शिव ,अगोरिया ,रावत का गांव ,तालसर ,शुआला ,लिकड़ी,मुंगेरिया ,झनकाली ,बीबाड़ा ,लक्ष्मीपुरा ,करणीनगर ,रासो का टला सहित कई गांव ढाणियो में आम सभाओ को सम्बोधित किया। मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह भव्य स्वागत ग्रामीणो द्वारा किया गया उनके साथ बलराम प्रजापत ,गिरधर सिंह ,देवीलाल कुमावत ,पूर्ण सिंह राजपुरोहित सहित भाजपा के कई नेता थे।

कांग्रेस ने करा 5 लाख को नौकरी का वादा

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की ओर से रविवार को यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के प्रभारी गुरूदास कामत की उपस्थिति में 109 सूत्रीय लोक लुभावन घोषणा पत्र जारी किया।
कांग्रेसने अपने घोषणा पत्र में युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए पुन: सत्ता में आने पर पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया है,वही किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की पुख्ता व्यवस्था करने का वादा किया है। कस्बों तथा कॉलोनियों में थड़ी एवं ठेला लगाने वालों के लिए जगह चिन्हित की जाएगी। व्यावसायिक पाठयक्रम पूरा करने वाले युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

गहलोत ने बताया कि पिछले पांच साल में प्रदेश में एक लाख सात हजार युवाओं को नौकरी दी गई, वहीं करीब एक लाख लोगों को भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है।

गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद घोषणापत्र को कैबिनेट में पारित कराने के बाद मुख्यसचिव से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों को भेजती है ताकि गांव और गरीब के लिए योजनाए बनाते समय चुनाव में जनता से किए गए वादों को ध्यान में रखा जा सके। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों को कृषिकार्य के लिए सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराएगी तथा आधुनिक कृषि उपकरणों की खरीद के लिए अनुदान योजना शुरू की जाएगी।

इसबगोल, कैर, सूखी सब्जी, मेंहदी, संतरा, किन्नू, अमरूद, अनार और सीताफल आदि के प्रभावी विपणन एवं निर्यात प्रोत्साहन दिया जाएगा। पशुपालन एवं डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त पशुधन एवं डेयरी विकास नीति तैयार कर युवाओं को विशेष प्रोत्साहन देेकर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर दुधारू पशु खरीदने के लिए सस्ती दर पर ऋण अनुदान देने का वादा किया है वहीं गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए प्रभावी कदम उठाने और गौवंश की सेवा करने वालों को प्रोत्साहन एवं सम्मानित करने तथा गौशालाओं का अनुदान जारी रखने का वादा किया है।

किसानों को लुभाने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अनाज खरीद, भण्डारण, गोदामों के प्रबंधन एवं वितरण की जिम्मेदारी सहकारी समितियों को देने का वादा किया है, वहीं राजस्व रिकार्ड एवं भू अभिलेखों का कम्प्यूटीकरण कर सभी आलेख प्रलेखों को 2015 तक आन लाइन कराने की बात कही है